वकीलों ने उल्टे पुलिस के ही हेलमेट और कागजात जांचे
वकीलों ने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
वकील का बिना हेलमेट चालान कटने से नाराज थे साथी अधिवक्ता
बिना हेलमेट बाइक से जा रहे सिपाहियों को रोका
सड़क जाम कर वकीलों ने जताई नाराजगी
कुलपहाड़ कोतवाली कस्बा का मामला
कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मुढारी निवासी भगवानदास उर्फ़ कल्लू यादव पुत्र सुल्तान सिंह यादव उम्र 45 वर्ष की मुढारी टिकरिया मार्ग पर सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जिसकी सूचना आसपास के लोगों को तब मिली जब वह सुबह शौचक्रिया एवं पास में लगे हैंडपम्प से पानी भरने के लिए जा रहे थे। अतः इस दुर्घटना से लोगों में चर्चा यह व्याप्त थी की मृतक व्यक्ति बाहरी है। लेकिन जब भगवानदास के छोटे लड़के मकरेन्द्र यादव उर्फ़ छोटू यादव ने अपने पापा के पूरी रात घर पर ना आने पर तलाश की तो लोगों ने उसे बताया की टिकरिया निवासी महेन्द्र यादव को छोड़ने के लिए रात में टिकरिया गए थे।जब छोटू ने टिकरिया जाकर महेन्द्र से पूछताछ की तो उसने बताया की भगवानदास रात में ही मुढारी चले गए थे। तभी छोटू वापिस गांव रास्ते में तलाश करते हुए चला आया और उसकी नजर गाड़ी पर अचानक पड़ी और द
पुत्र वधू से आहत होकर क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ को दी तहरीर
गालियां देकर जान से मारने की धमकी
खून मांगती खस्ता हाल सड़क
ग्राम पंचायत मुढ़ारी की एक खून मांगती खस्ता हाल सड़क
बागेश्वर धाम का दिब्य दरवार
बागेश्वर धाम का दिब्य दरवार