Breaking News Mahnar

Breaking News Mahnar महनार अनुमंडल क्षेत्र और आस पास की हर छोटी बड़ी खबर
(1)

22/12/2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर महनार के पहाड़पुर विशुनपुर में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निर्माणाधीन औधौगिक प्रशिक्षण कालेज का किया निरीक्षण।

महनार में 28 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान महनार विधान सभा क्षेत्र को करोड़ो की योजनाओं की सौगात देंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महनार के पहाड़पुर विशनपुर स्थित सुरहा गांव में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही यही से महनार एवं जन्दाहा प्रखण्ड,महनार नगर परिषद एवं जन्दाहा नगर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्याश करेंगे।इस सम्बंध में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री महनार प्रखण्ड के अंतर्गत पहाड़पुर में आईटीआई कॉलेज,नगर परिषद महनार क्षेत्र में प्रखण्ड परिसर में निर्मित सम्राट अशोक भवन,कस्तूरबा आवासीय विद्यालय,पानापुर सिलौथर,जंदाहा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय +2 भवन,रसलपुर,जंदाहा आदि का उद्घाटन करेंगे।साथ ही महनार नगर परिषद अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय महनार से सुखलाही पोखर तक एक करोड़ 68 लाख रुपये से बनने बाले नाला निर्माण कार्य,महनार नगर परिषद अंतर्गत संगत से अनुमंडल कार्यालय महनार तक तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य,नगर पंचायत जंदाहा क्षेत्र में वार्ड संख्या 11 में अवस्थित अरनियां पोखर का जल जीवन हरियाली अंतर्गत एक करोड़ 81 लाख 9 हजार 500 रुपये की लागत से सौन्दर्गीकरण कार्य,नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 8 में नीम चौक से सर्वोदय मैदान होते हुए प्रेम गुप्ता के घर तक एक करोड़ 13 लाख 7 हजार 600 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कार्य,नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 06 में गांधी चौक से मुनेश्वर चौक तक 93 लाख 55 हजार 500 रुपये की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण कार्य एवं प्रखण्ड महनार क्षेत्र में महनार एवं जन्दाहा के बड़े भू-भाग (चंवर) में जल जमाव से प्रभावित कृषि योग्य भूखंड को बचाने हेतु जल निस्सरण नाला (नहर) निर्माण,प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर के चहारदीवारी एवं पदाधिकारी,कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण,प्रखण्ड महनार अंतर्गत ग्राम पंचायत करनौती में खेल मैदान का निर्माण,जन्दाहा प्रखण्ड में बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर को पर्यटन स्थल में शामिल करने हेतु,बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य,बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर में पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य,बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर में विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य,प्रखण्ड जंदाहा के ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण,विकास खेल मैदान हुदहुदपुर,खेल मैदान चकफ़तह इत्यादि का कार्य,जन्दाहा के ग्राम पंचायत गराही मे औद्योगिक पार्क का निर्माण कार्य इसके लिए भू-अर्जन का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी से विभाग को भेजा गया है,प्रखण्ड कार्यालय भवन एवं पदाधिकारीकर्मियों के आवासीय भवन का नव निर्माण कार्य का शिलान्याश किया जाना है।

चमरहरा जगदीश उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेल मैदान कार्य का हुआ शिलान्यास महनार प्रखंड के आठ विभिन्न पंचायतों में ख...
21/12/2024

चमरहरा जगदीश उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेल मैदान कार्य का हुआ शिलान्यास

महनार प्रखंड के आठ विभिन्न पंचायतों में खेल मैदान का शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। जिन पंचायतों में खेल मैदान का शिलान्यास किया गया है‌, उसमें ग्राम पंचायत चमरहरा, करनौति, डेढ़पुरा, सरमस्तपुर, पहाड़पुर विशनपुर, लावापुर नारायण, और हसनपुर उत्तरी पंचायत शामिल हैं। सभी खेल मैदान मनरेगा योजना से बनाया जाएगा। मनरेगा महनार के कार्यक्रम पदाधिकारी रतन लाल ने बताया कि खेल मैदान के लिए जगह चिह्नित कर शिलान्यास का बोर्ड लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करने के बाद उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 638 करोड़ 37 लाख की लागत से 6659 खेल मैदान के निर्माण का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण विकास विभाग 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करेगा। उक्त योजना के अंतर्गत बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और दौड़ ट्रैक आदि का निर्माण होना है। राम लाल ने यह भी बताया कि जमीन की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग खेल की सुविधाएं मैदान में विकसित की जाएंगी। उक्त योजना की शुरुआत होने से खेल प्रेमियों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई है।

पंचायत सरकार भवन निर्माण केलिए पंचायतों का एसडीओ ने किया दौड़ा , जल्द बनेगा पंचायत सरकार भवन.महनार प्रखण्ड के विभिन्न पं...
21/12/2024

पंचायत सरकार भवन निर्माण केलिए पंचायतों का एसडीओ ने किया दौड़ा , जल्द बनेगा पंचायत सरकार भवन.

महनार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जहां अभी तक पंचायत सरकार भवन नही बन पाया है, वहां पर शीघ्र सरकार पंचायत भवन के निर्माण के के लिए भूमि का चयन आदि कार्य हेतु गुरुवार को महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में सम्बंधित सभी अधिकारियों का काफिला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। एसडीओ नीरज कुमार द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि से सम्बंधित सभी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस सम्बंध में महनार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नारायणपुर डेढ़पुरा, महिन्द्वरा, सरमस्तपुर आदि पंचायतों में सरकार पंचायत भवन बनाने के लिए स्थल जांच की गई है। इस दौरान एसडीओ नीरज कुमार के साथ डीसीएलआर, बीडीओ मुकेश कुमार , सीओ रत्नेश मोहन आदि लोग उपस्थित थे।

20/12/2024

जन्दाहा के गाँधी चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब पर दिए गए बयान के विरोध में किया प्रदर्शन.

राम शरण राय महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामप्रीत राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन  महनार प्रखंड स्थित राम शरण राय महाविद...
19/12/2024

राम शरण राय महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामप्रीत राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन

महनार प्रखंड स्थित राम शरण राय महाविद्यालय पानापुर-मक्कनपुर के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद रामप्रीत राय के निधन से महाविद्यालय एवं आस-पास के लोगों में शोक की लहर व्याप्त है। बुधवार को रामशरण राय महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को विपदा सहन करने की शक्ति देने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा रामप्रीत राय की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव सह महाविद्यालय के निदेशक संजय राय ने कहा कि वे अपने पूर्वज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए दृढसंकल्पित है। राम शरण राय बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने स्वर्गीय रामप्रीत बाबू को एक कर्मठ, मिलनसार, दयालु एवं शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व का स्वामी बताया। उन्होंने कहा कि उनका जाना महाविद्यालय परिवार की अपूरणीय क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। इस मौके पर निदेशक संजय कुमार राय, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य प्रो प्रवीन कुमार, फॉर्मेसी विभाग के प्राचार्य प्रो विजय कुमार, नवीन कुमार, लालबहादुर राय आदि उपस्थित थे।

महनार एसडीओ ने भूमि विवाद निराकरण को लेकर सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ किया समीक्षा बैठक.महनार अनुमंडल कार्याल...
18/12/2024

महनार एसडीओ ने भूमि विवाद निराकरण को लेकर सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ किया समीक्षा बैठक.

महनार अनुमंडल कार्यालय स्थित महनार एसडीओ के कार्यालय कक्ष में भूमि विवाद को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में एसडीओ के साथ एसडीपीओ महनार,महनार,सहदेई बूजुर्ग एवं देसरी के अंचलाधिकारी,महनार,सहदेई,देशरी,चंदपुरा के थानाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद महनार के साथ महनार अनुमंडल अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।बैठक में एसडीओ ने उपस्थित सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।एसडीओ ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों को पूरी गम्भीरता के साथ लेते हुय विवाद का निपटारा किया जाय।

बाबा सत्यानन्द स्मृति संस्थान बारहगामा, डेढ़पुरा के प्रांगन में वार्षिकोत्सव के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ का हुआ आयोजन महनार ...
17/12/2024

बाबा सत्यानन्द स्मृति संस्थान बारहगामा, डेढ़पुरा के प्रांगन में वार्षिकोत्सव के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ का हुआ आयोजन

महनार बाबा सत्यानन्द स्मृति संस्थान बारहगामा, डेढ़पुरा के प्रांगन में वार्षिकोत्सव के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ का भव्य समापन हुआ। आयोजन को लेकर संस्थान के अध्यक्ष संजय राय ने बताया कि दो दिनों से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा। बाबा सत्यानंद स्वामी के नाम के जयघोष के साथ यज्ञ की शुरुआत महनार स्टेशन जंदाहा मार्ग पर योगी बाबा स्थान से यज्ञ स्थल के लिए 551 कन्याएं माथे पर गंगाजल से भरी कलश लेकर कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा के साथ भारी संख्या में स्थानीय महिला-पुरूष के साथ-साथ बैंड बाजे व घोड़े आदि भी शामिल थे। यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं द्वारा पूरे यात्रा के दौरान बाबा सत्यनान्द स्वामी के नाम की जयघोष लगाते रहे। उसके बाद बाबा सत्यनान्द स्वामी स्मृति संस्थान परिसर में 24 घंटे का अष्ट्याम यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। संजय कुमार राय ने बताया की बाराहगांवा के लोगों के साथ- साथ दूर-दूर तक के लोगों में बाबा सत्यानन्द स्वामी के प्रति अपार आस्था है लोग हर तरह की मनौती एवं पंचायत को लेकर यहां आते है और बाबा सबों की मनोकामना पूरी करते है। उन्होंने कहा कि बाबा की वर्षगांठ प्रति वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है और बाबा सत्यानन्द स्मृति संस्थान के द्वारा कई तरह की सामाजिक व अन्य विकास कार्यों को भी सम्पन्न कराने में यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका वर्षो से निभाती आ रही है। उक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह, राजद प्रदेश महासचिव संजय राय, धीरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ धीरू भाई, राजीव कुमार राय, अरविंद कुमार उर्फ दिल्लू, अरुण राय, शोभानंद राय, लालबहादुर राय, उपेंद्र राय, राजकुमार पंडित आदि लोग भाड़ी संख्या में शामिल हुए।

महनार आर० पी० एस० कॉलेज चकेयाज में रक्तदान शिविर का प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अमित कुमार ने किया उद्घाटन ।महनार आर० पी० एस० ...
13/12/2024

महनार आर० पी० एस० कॉलेज चकेयाज में रक्तदान शिविर का प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अमित कुमार ने किया उद्घाटन ।

महनार आर० पी० एस० कॉलेज चकेयाज, महनार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत HDFC बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अमित कुमार ने किया। इस इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अमित ने कहा कि "रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई और दान नहीं है। उन्होंने ने कहा कि रक्त दान से जीवन की सुरक्षा होती है। उक्त कार्यक्रम में NSS के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० संजय कुमार के द्वारा भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही HDFC बैंक के प्रबंधक ने भी रक्तदान के लिए छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। इस अवसर पर आर० पी० एस० कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा रक्तदान किया गया। डॉ० स्मृति अन्नु, डॉ० अर्चना कुमारी, डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, डॉ० रितेश पासवान, डॉ० बेनाम कुमार, डॉ० राजेश्वर पांडे, डॉ० रामानंद एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी अशोक कुमार, राजीव कुमार, सोनल गौरव एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से रक्तदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

महनार शाहपुर ठाकुरबारी श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्री विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ में पूजन एवं संबोधन करने का अवस...
13/12/2024

महनार शाहपुर ठाकुरबारी श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्री विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ में पूजन एवं संबोधन करने का अवसर प्राप्त हुई। इस कलियुग में अधिकांश लोग अपने संस्कार एवं पूजा आदि से दूर हो रहे हैं आज इन ही साधु संत व पंडितों के कारण भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण है सनातन संस्कृति व पौराणीक पद्धति राम लीला रासलीला के माध्यम से अपने संस्कृति को याद करते है यज्ञ के आयोजन कर्ता समस्त ग्रामवासी शाहपुर,लाल बाबा,मुरारी जी महाराज , नित्यानंद सिंह,रमेश सिंह , विंदेश्वर सिंह, शिवनाथ सिंह,छोटे लाल, जयकांत कुमार ,अमन सिंह,सौरभ सिंह,कारू सिंह, रत्नेश सिंह, प्रिंस सिंह ,रॉबिन सिंह ,सुनील,अंकित सिंह रवि सिंह शिवम् सिंह ये सभी लोग के भागीरथी प्रयास से यज्ञ का भवय आयोजन हो रहा है भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मुझे भी इस यज्ञ में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिए समस्त शाहपुर वासियों एवं आयोजको को दिल से आभार व्यक्त किया है

12/12/2024

ये वायरल वीडियो बघरा, मोहनपुर (समस्तीपुर) निवासी भारतीय वायु सेना के जवान आलोक जी का है . आज इन्होंने अपना वीडियो स्वयं ब्रेकिंग न्यूज़ महनार के साथ शेयर करने के लिए साझा किया है . आप भी देखें और सूने...........

12/12/2024

हादसे का इंतजार कर रहा बिजली विभाग, बीच सड़क पर बांस के सहारे क्षतिग्रस्त पोल .

नगर परिषद महनार क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड सं 27 में नगर परिषद और अल्लीपुर हट्टा पंचायत के चकेशो सीमान के पास बिजली का पोल टूट कर एक माह से बीच सड़क पर झूल रहा है।सूचना के वावजूद भी अभी तक क्षतिग्रस्त बिजली पोल को बदला नही गया है।ऐसे में स्थानीय लोग किसी हादसे की आशंका से सहमे हुय है।बताया गया की नगर के वार्ड संख्या 27 में नगर परिषद और महनार प्रखण्ड के अल्लीपुर हट्टा पंचायत के चकेशो सीमान के पास बिजली का पोल टूट कर कई दिनों से बीच सड़क पर झूल रहा है।स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक बांस बल्ला लगाकर पोल को गिरने से रोक कर रखा है।हर रोज इस रास्ते से दर्जनों स्कूली बस और हजारों लोग गुजरते हैं।स्थानीय लोगों ने बताया की लगभग एक माह से यह स्थिति बनी हुई है।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने कहा कई बार लाईन मैन और बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर के सूचना दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है।इस बढ़ में बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जल्द क्षतिग्रस्त पोल को हटा कर नया पोल लगा दिया जाएगा।

08/12/2024

महनार के करनौती पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बिपिन ठाकुर के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पंचायत वासियों और समर्थकों ने किया अभिनंदन.
पंचायत वासियों और समर्थकों ने फुल माला पहनाकर जीत का दिया बधाई.
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बिपिन ठाकुर ने कहा पैक्स गोदाम और राइस मिल स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता.
अधिक से अधिक किसानों को पैक्स से जोड़ने और नौकरी पेशा और बाहर रहने वाले फर्जी किसानों को पैक्स से बाहर हटाने की कही बात .
महनार प्रखंड की पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा नेत्री कल्याणी देवी ने भी अपने पति से प्रेरणा लेकर राजनीति में आने की कही बात . दोनों मिलकर करेंगे विकास.

07/12/2024
05/12/2024

महनार स्टेशन रोड स्थित अवर निबंधन कार्यालय के पास स्थित होटल संगम रेस्टोरेंट का महुआ विधायक डाँ. मुकेश रौशन और महनार नगर सभापति रमेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया उद्घाटन. इस दौरान संगम ग्रुप आफ होटल , विवाह भवन सह रेस्टोरेंट संचालक भोला राय ने आगंतुक अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में अभय राय , अमरेश कुमार राय , धर्मेंद्र सिंह, परमानंद राय , सुबोध सिंह कुशवाहा, समेत बड़े संख्या में लोग उपस्थित थे. महनार अवर निबंधन कार्यालय के पास भोला राय द्वारा आवासीय होटल संगम , संगम विवाह भवन पहले से संचालित था जिसका अब विस्तार करते हुए संचालक भोला राय ने अवर निबंधन कार्यालय से सटे पश्चिम दिशा में संगम रेस्टोरेंट का भी आज महुआ विधायक मुकेश रौशन ने शुभारम्भ कर दिया है . संगम रेस्टोरेंट में इंडियन , चाईनीज समेत तमाम तरह के स्वादिष्ट पकवान उपलब्ध है .

03/12/2024

1.पैक्समोहमदपुर पंचायत प्राथमिक कृषि साख समिति सविरोध निर्भय राय

2 पैक्सअल्लीपुर हट्टा प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध उपेन्द्र सिंह

3 पैक्सकरनौती प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध बीपीन ठाकुर

4 पैक्सगोरीगामा पंचायत प्राथमिक कृषि साख समिति सविरोध मंटू शर्मा

5 पैक्सचमरहारा प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध अशोक सिंह पूर्व मुखिया

6 पैक्सडेढ़पुरा प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध सुजीत कुमार राय

7 पैक्सपहाड़पुर विशनपुर प्राथमिक कृषि साख समिति मतदान नहींहुआ

8 पैक्सबासदेवपुर चन्देल समिति
सविरोध चुन्नू सिंह

9 पैक्सलावापुर नारायण प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध कमलेश राय

10 पैक्सलावापुर महनार पंचायत प्राथमिक कृषि साख
समिति सविरोध जितेन्द्र राय

11 पैक्ससरमसपुर प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध संजय राय

12 पैक्सहसनपुर दक्षिणी प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध कार्तिक सिंह

13 पैक्सहसनपुर उतरी प्राथमिक कृषि साख समिति
सविरोध रविन्द्र कुमार सिंह कारा सिंह

गोरीगामा पैक्स चुनाव के दौरान अंचलाधिकारी रत्नेश मोहन ने हरपुर फटिकवारा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
03/12/2024

गोरीगामा पैक्स चुनाव के दौरान अंचलाधिकारी रत्नेश मोहन ने हरपुर फटिकवारा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

महनार अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे पैक्स चुनाव के मतदान के दौरान किसी भी अफवाह पर बगैर पुष्टि के नहीं दे ध्यान, मैसेज को न...
03/12/2024

महनार अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे पैक्स चुनाव के मतदान के दौरान किसी भी अफवाह पर बगैर पुष्टि के नहीं दे ध्यान, मैसेज को नहीं करें शेयर . किसी तरह की सूचना , समस्या या शिकायत को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी से आप मतदान अवधि के दौरान संपर्क कर सकते हैं .

01/12/2024

सहदेई के बिहजादी स्थित राजीव प्रताप मेमोरियल वल्ड स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने किया उद्घाटन. बच्चों ने विभिन्न तरह की विज्ञान प्रदर्शनी में अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित कर विज्ञान और विज्ञान से जुड़े सिद्धांतो का किया प्रदर्शन.

Address

Station Road Mahnar
Mahnar
844506

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Mahnar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share