22/12/2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर महनार के पहाड़पुर विशुनपुर में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निर्माणाधीन औधौगिक प्रशिक्षण कालेज का किया निरीक्षण।
महनार में 28 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान महनार विधान सभा क्षेत्र को करोड़ो की योजनाओं की सौगात देंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महनार के पहाड़पुर विशनपुर स्थित सुरहा गांव में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही यही से महनार एवं जन्दाहा प्रखण्ड,महनार नगर परिषद एवं जन्दाहा नगर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्याश करेंगे।इस सम्बंध में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री महनार प्रखण्ड के अंतर्गत पहाड़पुर में आईटीआई कॉलेज,नगर परिषद महनार क्षेत्र में प्रखण्ड परिसर में निर्मित सम्राट अशोक भवन,कस्तूरबा आवासीय विद्यालय,पानापुर सिलौथर,जंदाहा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय +2 भवन,रसलपुर,जंदाहा आदि का उद्घाटन करेंगे।साथ ही महनार नगर परिषद अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय महनार से सुखलाही पोखर तक एक करोड़ 68 लाख रुपये से बनने बाले नाला निर्माण कार्य,महनार नगर परिषद अंतर्गत संगत से अनुमंडल कार्यालय महनार तक तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य,नगर पंचायत जंदाहा क्षेत्र में वार्ड संख्या 11 में अवस्थित अरनियां पोखर का जल जीवन हरियाली अंतर्गत एक करोड़ 81 लाख 9 हजार 500 रुपये की लागत से सौन्दर्गीकरण कार्य,नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 8 में नीम चौक से सर्वोदय मैदान होते हुए प्रेम गुप्ता के घर तक एक करोड़ 13 लाख 7 हजार 600 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कार्य,नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 06 में गांधी चौक से मुनेश्वर चौक तक 93 लाख 55 हजार 500 रुपये की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण कार्य एवं प्रखण्ड महनार क्षेत्र में महनार एवं जन्दाहा के बड़े भू-भाग (चंवर) में जल जमाव से प्रभावित कृषि योग्य भूखंड को बचाने हेतु जल निस्सरण नाला (नहर) निर्माण,प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर के चहारदीवारी एवं पदाधिकारी,कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण,प्रखण्ड महनार अंतर्गत ग्राम पंचायत करनौती में खेल मैदान का निर्माण,जन्दाहा प्रखण्ड में बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर को पर्यटन स्थल में शामिल करने हेतु,बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य,बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर में पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य,बाबा बटेश्वरनाथ स्थान,पानापुर में विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य,प्रखण्ड जंदाहा के ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण,विकास खेल मैदान हुदहुदपुर,खेल मैदान चकफ़तह इत्यादि का कार्य,जन्दाहा के ग्राम पंचायत गराही मे औद्योगिक पार्क का निर्माण कार्य इसके लिए भू-अर्जन का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी से विभाग को भेजा गया है,प्रखण्ड कार्यालय भवन एवं पदाधिकारीकर्मियों के आवासीय भवन का नव निर्माण कार्य का शिलान्याश किया जाना है।