हाजीपुर प्रखंड के 12 दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण समाहरणालय परिसर में किया गया। ट्राई साइकिल पाकर सभी दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग वैशाली के द्वारा किया गया।
महनार के वासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड सं. 2 में बिजली के शाट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग . एक दमकल से नहीं हो सका आग पर काबू , और दमकल को आग पर काबू पाने केलिए बुलाया जा रहा है . दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास
सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ॥
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
आप सभी महनार विधानसभा क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका
बी.के . सिंह
( भाजपा नेता महनार विधानसभा क्षेत्र)
[सेवानिवृत्त आरक्षी उपाधीक्षक बिहार पुलिस]
Press Conference X Mp Vaishali Rama Kishore Singh Live
महनार के वासुदेवपुर चंदेल दुर्गा स्थान परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, महनार के पूर्व विधायक स्व . मुनेश्वर प्रसाद सिंह का दसवां पुण्यतिथि मनाया गया . इस दौरान महनार के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया .
महनार के वासुदेवपुर चंदेल दुर्गा स्थान परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, महनार के पूर्व विधायक स्व . मुनेश्वर प्रसाद सिंह का दसवां पुण्यतिथि मनाया गया . इस दौरान महनार के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया .
BPSC शिक्षक नियुक्ति मामला: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का आलम देखिए कि बिहार के करोड़ो बच्चे बाहर जाकर कंधों पर बोरा ढोएंगे और UP-MP के बच्चे बिहार आकर बनेंगे शिक्षक
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर कंधों पर बोरा ढोएंगे और गुजरात-यूपी के बच्चे यहां आकर हम लोगों को पढ़ाएंगे। हजारों की संख्या में UP के और दूसरे राज्यों के बच्चे यहां शिक्षक बनकर पढ़ाएंगे तो हम लोग क्या करेंगे। बिहार वो राज्य है जहां पूरी दुनिया के लोग पढ़ने के लिए आते थे और आज देखिए नीतीश कुमार के राज में पूरे बिहार को अनपढ़ बना दिया गया। ये नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का आलम है कि हमारे बच्चे दूसरे राज्य में ठेला लगाएंगे और वहां के बच्चे यहां आकर
महनार नगर परिषद के पूर्व पार्षद, सभापति उपसभापति पति प्रमोद कुमार सिंह उर्फ डान सिंह के असामयिक निधन के बाद उनके अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब. पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह भी अंतिम यात्रा में सामिल होकर दिए श्रद्धांजलि. नगर परिषद कार्यालय में वर्तमान मुख्यपार्षद रमेश राय , उप मुख्य पार्षद लैला देवी , पूर्व पार्षदो समेत सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओ ने पूष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि.
महनार महानवमी के अवसर पर नवयुवक काली पूजा समिति देशराजपुर सुलहुलपुर में आयोजित भक्ति जागरण कृतन का हुआ आयोजन.
महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन के उपरांत. बच्चों ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया . उक्त आयोजन महनार नगर के देशराजपुर सुलहुलपुर स्थित नव युवक काली पूजा समिति के द्वारा आयोजित नव दिवसीय काली पूजा के दौरान किया गया . जिसमें स्थानीय बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
महनार नवरात्रि के प्रथम दिन विभिन्न मंदिरों में माता के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री का हुआ पूजा अर्चना. सुलहुलपुर टोला देशराजपुर वार्ड 21 अंतर्गत नव युवक काली पूजा समिति में भी नवरात्रि के प्रथम दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप का भक्तों ने किया उपासना.
लोक शिकायत से आदेश के बाद भी बिजली का कनेक्शन नही जुड़ने के बाद लाचार दंपती ने आत्मदाह करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन.
महनार के चमरहरा निवासी भरत भूषण प्रसाद ने बिजली का कनेक्शन केलिए छ: माह पूर्व आवेदन दिया लेकिन विभाग द्वारा कनेक्शन नही दिया गया जिसकी शिकायत इन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से किया शिकायत की सुनवाई के उपरांत जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कनेक्शन लगवाने का आदेश दिया लेकिन उसके बावजूद अभी तक बिजली का कनेक्शन आवेदक को नहीं दिया गया है. वहीं बिजली विभाग के अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि वहां जमीन का आपसी मामला था जिस कारण कनेक्शन नही दिया गया था अब लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कनेक्शन लगाने का आदेश आया है महनार थाना की पुलिस को विधि व्यवस्था को लेकर लिखा गया .
महनार प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना .
महनार मोहिउद्दीनगर मुख्य पथ के पटेल चौक से देशराजपुर बजरंगबली चौक तक सड़क बेहद जर्जर. पैदल चलना भी हुआ मुश्किल. जिम्मेवार बने मुकदर्शक.
भगवान विष्णु को समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी महनार नगर व प्रखंड के विभिन्न गांवों में मनाया गया धूमधाम से, अधिकांश मंदिरों में विधि विधान से किया गया पूजा अर्चना
महनार भगवान विष्णु को समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी महनार नगर व प्रखंड क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया, युवक और युवतियों ने उपवास रखकर कलश पर अष्टदल कमल की तरह बने बर्तन में कुश के समान निर्मित अनंत की स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किया, पूजा के बाद अनंत सूत्र को बाजू में बांधा गया, वहीं विद्वान पंडितों ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत हुई, यह भगवान विष्णु का दिन माना जाता है, अनंत भगवान ने सृष्टि के आरंभ में 14 लोकों तल, अतल ,वितल, सुतल, रसातन, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप,सत्य, मह की रचना की थी, इन लोगों का पालन और रक्षा करने के लिए वह स्वयं ही 14 रूपों मे
महनार में आज यानी 28 सितंबर 2023 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ईद-ए-मिलाद तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है।
इस अवसर पर महनार के अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने थाना मोड़ स्थित खाकी बाबा के मजार के पास आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही लोगों को गंगा जमुनी तहज़ीब पर प्रकाश डाला।
महनार भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह छात्राओं के आंदोलन पर लाइव ..............
महनार बैंक आफ बड़ौदा बिल्डिंग से बाईक चोरी . चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद .
हम क्यूं नहीं पढ़ेंगे, 9वीं की छात्रा ने सरकार और सिस्टम से की मांग . छात्राओं की मार्मिक मांग "हम क्यूं नहीं पढ़ेंगे"
महनार मदन चौक पर बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं का प्रदर्शन.
महनार छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान दो छात्रा हुई बेहोश . आनन फानन में पास के निजी क्लीनिक पर चल रहा ईलाज . बालिका उच्च विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था से नाराज़ हैं छात्र . शिक्षकों के उकसावे पर छात्रा उतरी सड़क पर . मदन चौक से पटेल चौक तक जाम .
छात्राओं का भड़का और आक्रोश पटेल चौक से प्रदर्शन करते हुए छात्राओं का हुजूम महनार मदन चौक पहुंची . मदन चौक जाम कर छात्राएं कर रही प्रदर्शन. आवागमन पुरी तरह से हुआ ठप.
महनार बाबा गणिनाथ मेला उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा अभी धर्म युद्ध चल रहा है कुछ लोगो को भगवान धर्म नहीं दिखता है .
महनार बाजार बाबा गणिनाथ मेले में दो अध्यक्षों के विवाद के बाद बैरंग लौटे विशिष्ट अतिथि. मुख्य अतिथि का नहीं है अता पता. अभी तक नहीं हुआ मेले का उद्घाटन .
महनार के हसनपुर पलवैया स्थित बाबा गणिनाथ मेले का हुआ उद्घाटन
महनार के हसनपुर पलवैया स्थित बाबा गणिनाथ मेले का उद्घाटन वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह, महनार विधायक बीना सिंह, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, राधाचरण सेठ, केदार गुप्ता, महनार नगर परिषद सभापति रमेश राय व अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर मेरे का उद्घाटन किया. इस दौरान गणिनाथ बाबा के जीवनी पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन संयुक्त रूप से किया .
महनार अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सहदेई प्रखंड के रामपुर बघेल में सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक स्व विन्देश्वरी पाठक के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन. उनके पैतृक गांव रामपुर के कला मंच पर शोक सभा का यह आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखकर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
महनार अंबेडकर चौक से उत्तर मुरौवतपुर में बिजली के खंभे और तार में शाटसर्किट से लगी भीषण आग से मची अफरातफरी. लोगों ने बिजली विभाग को दी सूचना.