इं• क्षितिज मिश्रा

इं• क्षितिज मिश्रा राष्ट्र सर्वोपरि | हिंदु

16/09/2024

शर्म आनी चाहिए
01/07/2024

शर्म आनी चाहिए

घटिया राजनीति के कारण कुछ लोगों को ससमय सम्मान नहीं मिल पाता। चाहे स्वामीनाथन जी हों, नरसिंह राव या (एक तरह से) आडवाणी ज...
09/02/2024

घटिया राजनीति के कारण कुछ लोगों को ससमय सम्मान नहीं मिल पाता। चाहे स्वामीनाथन जी हों, नरसिंह राव या (एक तरह से) आडवाणी जी भी।

मैं, वस्तुतः, चौधरी चरण सिंह के योगदान को अधिक नहीं जानता इस कारण टिप्पणी नहीं करूँगा। स्वामीनाथन जी हरित क्रांति के जनक थे, नरसिंह राव उदारीकरण के शिल्पकार। भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने का श्रेय कॉन्ग्रेस वित्त मंत्री मनमोहन को देती है, परंतु अभी यदि उन्हें जीडीपी आदि पर किसी को गाली देना होता है तो वो PM मोदी होते हैं।

कॉन्ग्रेस (में सोनिया) को नरसिंह राव से वैयक्तिक घृणा थी। इस कारण वो मृत्यु में भी उपेक्षित रहे। आज पीएम ने उन्हें यह सम्मान दे कर यह सुनिश्चित किया है कि रेनकोट पहन कर नहाना समझदारी नहीं होती।

मनमोहन का आइकॉनिफिकेशन लगभग गाँधी की एक नियंत्रित छवि गढ़ने जैसा ही है। सारे तंत्रों के प्रयोग से एक व्यक्ति को इतना बढ़ाया गया कि तत्कालीन पीएम ही उसके बोझ तले दब कर चर्चा से लुप्त हो गया।

समय परिवर्तित होता है। हालाँकि, मैं मरणोपरांत भारत रत्न देने की परंपरा के विरोध में हूँ यदि वह एक निश्चित समयसीमा के दायरे में न हो, फिर भी यदि देना ही है तो सावरकर समेत कई पुरोधा हैं जो इस सम्मान की आभा बढ़ा सकते हैं।

किश्तों में यह कार्य करने से अच्छा हो कि एक बार सूची बना कर वैसे हर व्यक्ति को ‘रेट्रोस्पेक्टिवली’ भारत रत्न दे दिया जाए।

08/02/2024
भारत के रत्न को भारत रत्न ! आज यदि हिंदुओं को पांच सौ साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सौ...
03/02/2024

भारत के रत्न को भारत रत्न !

आज यदि हिंदुओं को पांच सौ साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला है, तो इसका मुख्य श्रेय आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जाता है।
साथ ही आज यदि भारतीय जनता पार्टी फल फूल रही है और केंद्र/राज्य में सत्ता में है, तो इसका श्रेय भी प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से आडवाणी जी को जाता है।
कांग्रेस के रंग में रंगी संपूर्ण भारतीय राजनीति का रंग उतारकर उसे भगवा रंग में आडवाणी जी ने ही रंगा है।
आडवाणी जी के समानांतर भारतीय राजनीति में गिने चुने लोग हैं ।
वे पार्टी अध्यक्ष रहने के अलावा चार बार राज्यसभा और सात बार लोकसभा के सांसद रहे।
उनकी विशेषताओं को मैं चंद पंक्तियों में व्यक्त करना चाहूंगा :
वे बात के धनी हैं और उन्होंने जीवन में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।
उनका राजनीतिक जीवन बेदाग रहा।

यदि वे राम मंदिर के लिए रथ यात्रा नहीं निकालते, तो आज भी शायद रामलला टेंट में होते।
आडवाणी जी का हिंदी और अंग्रेजी पर अद्भुत नियंत्रण है और उन्होंने जितनी पुस्तकों का अध्ययन और मनन किया है उतना शायद ही किसी राजनीतिज्ञ ने किया होगा।
लालकृष्ण आडवाणी भारत पाक विभाजन के उस दर्द के प्रमाण हैं जो लाखों हिंदुओं, विशेष कर सिंधी भाइयों ने पाकिस्तान से पलायन के बाद भोगा और अपने परिवार के सदस्यों तथा सारे संसाधनों की हानि के बाद उन्होंने भारत में आकर एक-एक तिनका फिर से जोड़कर अपने लिए घरौंदे, मकान और व्यापार खड़े किए।
भारत के अद्भुत रन को भारत रत्न से अलंकृत करने पर कृतज्ञ राष्ट्र उनका एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन करता है।
्री_राम‌‌ 🙏🚩

31/01/2024

ज्ञानवापी मामले में बहुत बड़ी खबर

- कोर्ट ने तहखाने में पूजा की इजाजत दी

आदरणीय Pushpendra Kulshrestha जी की पूज्य माता जी का स्वर्गवास आज दिनांक 30-01-2024 को हो गया प्रभु अपने श्री चरणों में ...
30/01/2024

आदरणीय Pushpendra Kulshrestha जी की पूज्य माता जी का स्वर्गवास आज दिनांक 30-01-2024 को हो गया
प्रभु अपने श्री चरणों में माता जी को स्थान दे परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे🙏🌹ॐ शांति 🌹🙏😭

30/01/2024

ऐसा आरक्षण किस काम का...!! 👷🏻‍♂️
26/01/2024

ऐसा आरक्षण किस काम का...!!

👷🏻‍♂️

22/01/2024

!! भावुक हूँ, आनन्दित हूँ,
मर्यादित हूँ, शरणागत हूँ,
संतुष्ट हूँ, निःशब्द हूँ !!
!! मैं बस ‘राममय’ हूँ !🙏🙏

तिरपाल में बिताकर दशकों,
प्रभु श्रीराम पधारे अवध को।


#आया_राम_राज्य
#राम_का_भव्य_धाम
ीताराम

हमारे आराध्य भगवान श्री राम के चरण....🙏
22/01/2024

हमारे आराध्य भगवान श्री राम के चरण....🙏

प्रभु श्रीराम की पहली तस्वीररामलला विराजमान हुये.....सियावर रामचंद्र की जय🙏🚩
18/01/2024

प्रभु श्रीराम की पहली तस्वीर
रामलला विराजमान हुये.....सियावर रामचंद्र की जय🙏🚩

03/12/2023

छत्तीसगढ़ मे भाजपा आवत हे.... बधाई

सनातन धर्म को खत्म करने का अधूरा सपना देखने वाले देख लोगर्व से कहो हम हिंदू हैं जय श्री राम 💐🙏Rishi Sunak
11/09/2023

सनातन धर्म को खत्म करने का अधूरा सपना देखने वाले देख लो
गर्व से कहो हम हिंदू हैं जय श्री राम 💐🙏

Rishi Sunak

AI द्वारा निर्मित 'उन दोनों' का छायाचित्र 🥴
14/04/2023

AI द्वारा निर्मित 'उन दोनों' का छायाचित्र 🥴

14/04/2023

बागेश्वर धाम सरकार

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जब कायर्वाही होगी तब आपिये चिल्ला चिल्ला के रोयेंगे उससे पहले ये जान ले2015 में SC की एक रूलिंग आयी थी कि अगर अपने राज्य...
03/04/2023

जब कायर्वाही होगी तब आपिये चिल्ला चिल्ला के रोयेंगे उससे पहले ये जान ले

2015 में SC की एक रूलिंग आयी थी कि अगर अपने राज्य से बाहर कोई पार्टी विज्ञापन देती है तो उसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या चीफ़ जस्टिस की फ़ोटो होनी जरुरी है क्योंकि वो पैसा आपके अपने राज्य की जनता के हैं!

फ़्रॉडवाल ने देश के 11 राज्यों में 11 भाषाओं में विज्ञापन दिये! इसपर दिल्ली-सरकार के एक विभाग "डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन & पब्लिसिटी" ने 12 जनवरी 2023 को आम आदमी पार्टी को एक नोटिस भेजा और 163.62 करोड़ का जुर्माना भरने का आदेश दिया!

ये भी कहा कि अगर आप 11 दिनों में ये फाइन नहीं भरते तो आपका दिल्ली-ऑफिस कुर्क करके जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने आजतक ना उस नोटिस का संज्ञान लिया है ना ही जुर्माना भरा!

इसलिए अब किसी भी दिन दिल्ली की DI&P इस जलसाज की पार्टी-ऑफिस कुर्क कर सकती है!

बागेश्वर धाम सरकार पूर्ण समर्थन
22/01/2023

बागेश्वर धाम सरकार

पूर्ण समर्थन

06/12/2022

I've received 2,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

Address

Mahasamund

Telephone

+919616651193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इं• क्षितिज मिश्रा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इं• क्षितिज मिश्रा:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Mahasamund

Show All