Niranjan Gupta Editor

Niranjan Gupta Editor Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Niranjan Gupta Editor, Digital creator, Maharashtra.

07/10/2024
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। लूटपाट के अलावा हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और हि...
05/08/2024

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। लूटपाट के अलावा हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। लेकिन हिंदुओं पर हो रहे इस बड़े अत्याचार पर पूरी दुनिया खामोश है।

भारत के जो हिंदू बांग्लादेश में तख्तापलट से खुश हैं, वे हिंदू नहीं बल्कि हिंदू के वेश में राक्षस हैं।



जो होटलों पर नाम लिखने का विरोध कर रहें थे उन दोगलों को ये एकबार जरूर देखना चाहिए ...हिमालया कंपनी की अपनी हलाल नीति को ...
02/08/2024

जो होटलों पर नाम लिखने का विरोध कर रहें थे उन दोगलों को ये एकबार जरूर देखना चाहिए ...

हिमालया कंपनी की अपनी हलाल नीति को आंखे खोलकर देख लो - हिमालया कंपनी पूरी तरह से इस्लामिक और शरिया कानूनों का पालन करती है।

पतंजलि से नफरत और हिमालया से प्यार की वजह समझो ...पतंजलि प्रोडक्ट खरीदने से देश मजबूत होगा और हिमालया प्रोडक्ट खरीदने से मजहबी

आंदोलन या प्रोटेस्ट की सबसे पहली जरूरत है कि उसमें हिंसा न हो। अगर प्रोटेस्ट हिंसात्मक हुआ तो पूरा का पूरा मकसद खत्म हो ...
30/07/2024

आंदोलन या प्रोटेस्ट की सबसे पहली जरूरत है कि उसमें हिंसा न हो। अगर प्रोटेस्ट हिंसात्मक हुआ तो पूरा का पूरा मकसद खत्म हो जाएगा। यदि आप किसी के घर के सामने प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो हिंसा न हो इसका ध्यान रखें, क्योंकि सामने वाले की सुरक्षा करना भी राज्य का दायित्व है। यदि आंदोलनरत छात्र हिंसक हुए तो पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाठीचार्ज करने को बाध्य हो जाएगी। आपको CSAT मूवमेंट याद होगा, हिंसा करने वाले छात्र भाग निकले लेकिन जो छात्र अपने अपने कमरों में सो रहे थे, पुलिस उनके कमरे में आँसू गैस के गोले डालकर बाहर निकाल निकाल कर मार रही थी। हिंसा किसी भी सूरत में जायज नहीं है। आप आईएएस बनने की तैयारी में गांधी को विस्तार से पढ़े हैं। गांधी को अनुसरण करें, शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करें।

20/07/2024

नाम बदलकर खाना खिलाओ !

नाम बदलकर चक्कर चलाओ !

नाम बदल कर रिश्ते जोड़ो !

गेरुआ पहनकर धन जोड़ो !

कलावा पहनकर बम फोड़ो !

फिर कोई ज्ञान का कलाकन्द आएगा और कहेगा - जी, नाम में क्या रखा है!

: हितेश शंकर, संपादक, पाञ्चजन्य

बेरोजगारी
04/07/2024

बेरोजगारी

Rahul Gandhi vs ADGPI - Indian Army सेना को सफाई देनी पड़े और राहुल गांधी लगातार सेना पर झूठ बोलकर अराजकता फैलाने की कोश...
04/07/2024

Rahul Gandhi vs ADGPI - Indian Army

सेना को सफाई देनी पड़े और राहुल गांधी लगातार सेना पर झूठ बोलकर अराजकता फैलाने की कोशिश करते रहें। इससे किसे लाभ पहुँचाना चाह रहे हैं, यह प्रश्न हर भारतीय के मन में आना चाहिए।

राम राम
03/07/2024

राम राम

02/07/2024

हाय ये जलन!

ओवैसी जी की मेन शिकायत ये नहीं है कि मुसलमान कम चुनकर आ रहे हैं. उनकी शिकायत ये है कि मुसलमान ओबीसी से भी पीछे रह गए! उनको शिकायत है कि ओबीसी अब आगे बढ़कर सवर्णों के बराबर क्यों हो गए!

सामाजिक मनोविज्ञान का एक सिद्धांत है कि ऊपर वाला दो थप्पड़ मार दे तो कम तकलीफ होती है, पर अपने से नीचे वाला आंख उठाकर देख ले तो भी तकलीफ होती है. इसी लिए सच्चर और रंगनाथ के समय ये कहा गया कि हाय, मुसलमान तो दलितों से भी पीछे रह गया!

ओवैसी साहब, मुसलमान 1980 के दशक के बाद से जीतने के लिए वोट कहां डाल रहा है. वह तो सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को हराने के लिए वोट डालता है. मुसलमान नेल्ली, भागलपुर, मुंबई, मुरादाबाद, हाशिमपुरा, मलियाना यानी कांग्रेस के सब पाप भूल चुका है क्योंकि इसे बीजेपी को हराना है.

आज स्थिति ये है कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव अगर एक भी मुसलमान कैंडिडेट न दें तो भी मुसलमान बीजेपी को हराने के लिए इनकी पार्टी को ही वोट डालेगा.

अगर इन दलों की सरकारें मुसलमानों को एक नौकरी न दे तो भी मुसलमान धार्मिक कारण से इन्हीं दलों को वोट देगा.

मुसलमान राजनीतिक आधार पर नहीं, जातीय आधार पर नहीं, सिर्फ धार्मिक आधार पर वोट डाल रहा है. वह वोट नहीं डालता, धर्मयुद्ध लड़ता है. ये सोच ही गलत है. अलोकतांत्रिक है.

अगले पांच साल में कांग्रेस और अन्य सेक्युलर पार्टियों में मुसलमान वोट को हड़पने के लिए बहुत बड़ा घमासान होगा.

मुसलमानों की राजनीतिक हिस्सेदारी इस क्रम में 4% से भी कम हो जाएगी. आप देखते रहिए.

“गर्व से कहो हम हिंदू है”
01/07/2024

“गर्व से कहो हम हिंदू है”

गर्व से कहो हम हिंदू है । अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च:।अर्थात- अहिंसा ही परम धर्म है! धर्मरक्षा के लिए कि गयी धर...
01/07/2024

गर्व से कहो हम हिंदू है ।

अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च:।
अर्थात- अहिंसा ही परम धर्म है! धर्मरक्षा के लिए कि गयी धर्म हिंसा उससे उत्तम धर्म है!
हर हर महादेव

Nalanda University -Destroyed by Bakhityar Khilji-Rebuilt by Narendra Modi
18/06/2024

Nalanda University
-Destroyed by Bakhityar Khilji
-Rebuilt by Narendra Modi

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।ध...
12/06/2024

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥

Address

Maharashtra

Telephone

+19004678251

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niranjan Gupta Editor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niranjan Gupta Editor:

Videos

Share