10/03/2024
*खिताबी फाइनल मुकाबला सुमित लल्ला फ्रेंड्स क्लब ने अपने नाम किया*
*सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में चौका मारकर जीत दर्ज की*
*पत्रकार शिवम चौरसिया*
महाराजपुर// पंडित जवाहरलाल नेहरू खेल मैदान में 1 मार्च को महाराजपुर प्रीमियम लीग मैच का भब्य शुभारंभ हुआ था। 9 मार्च दिन शनिवार को गंजू नाइट राइडर बनाम सुमित लल्ला फ्रेंड्स क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौगांव नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय दौलत तिवारी का महेंद्र चौरसिया,मनीष चौरसिया,अमित चौरसिया,रिंकू अवस्थी,राहुल चौरसिया ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया फाइनल की दोनों टीमों के स्पॉन्सर टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आज के शानदार मुकाबला की निर्णायक अंपायर विवेक चौरसिया एवं दयाशंकर चौरसिया शिक्षक ने अहम भूमिका निभाई खेल को खेल के डिसिप्लिन से अंतिम निर्णय के साथ खेल खिलाया एक-एक बॉल का अपडेट देने वाले कॉमेंटेटर राहुल चौरसिया ने पूरे मैच में दर्शकों को कंमेंट्री से हँसा डाला दर्शक लौटपॉट हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंजू नाइट राइडर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर के मैच में नाइट राइडर ने पहले खेलते हुए 138 रन का लक्ष्य सुमित लल्ला फ्रेंड्स क्लब के समक्ष रखा जवाब में उतरी लल्ला फ्रेंड्स क्लब के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का मन मोह लिया हजारों की संख्या में लोगों की निगाहें सिर्फ खेल की ओर डटी हुई थी लल्ला फ्रेंड्स क्लब के जितेंद्र चौरसिया बाहुबली के जैसे ही बल्ले से चौके और छक्के की बरसात हुई दशकों में एक तरफा उत्साह बढ़ गया नाइट राइडर के छक्के छूट गए आखिरकार इस मुकाबले में अंतिम जोड़ी बल्लेबाज राहुल वरार,राकेश प्रजापति ने 20 रनों की पार्टनरशिप निभाई और लास्ट ओवर के चौथी बॉल पर चौका लगाकर यह खिताबी फाइनल मुकाबला जीत लिया पंडित जवाहरलाल खेल ग्राउंड पर पटाखे फोड़कर ढोल नगाड़ों पर जमकर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच आशुतोष चौरसिया उर्फ छोटू ने अपने नाम किया तो वही नौ दिनों तक चलने वाले सीजन 3 का खिताबी मुकाबले में शानदार बैटिंग बल्कि खिलाड़ियों के विकेट चटकाए ऐसे खिलाड़ी नितिन चौरसिया उर्फ बंटी माल्या को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। सीजन 3 के कमेटी की ओर से विजेता टीम को 21000 की राशि प्रदान की गई उपविजेता को ₹11000 की राशि प्रदान की गई रोमांचक मुकाबले मैं पांच हजार से अधिक दर्शकों की भीड़ पंडित जवाहरलाल खेल खेल मैदान में उपस्थित रही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का करतल ध्वनी से स्वागत किया।