Shivam media news

Shivam media news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shivam media news, Media/News Company, bus stand menrod maharajpur, Maharajpur.

10/03/2024

*खिताबी फाइनल मुकाबला सुमित लल्ला फ्रेंड्स क्लब ने अपने नाम किया*

*सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में चौका मारकर जीत दर्ज की*

*पत्रकार शिवम चौरसिया*

महाराजपुर// पंडित जवाहरलाल नेहरू खेल मैदान में 1 मार्च को महाराजपुर प्रीमियम लीग मैच का भब्य शुभारंभ हुआ था। 9 मार्च दिन शनिवार को गंजू नाइट राइडर बनाम सुमित लल्ला फ्रेंड्स क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौगांव नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय दौलत तिवारी का महेंद्र चौरसिया,मनीष चौरसिया,अमित चौरसिया,रिंकू अवस्थी,राहुल चौरसिया ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया फाइनल की दोनों टीमों के स्पॉन्सर टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आज के शानदार मुकाबला की निर्णायक अंपायर विवेक चौरसिया एवं दयाशंकर चौरसिया शिक्षक ने अहम भूमिका निभाई खेल को खेल के डिसिप्लिन से अंतिम निर्णय के साथ खेल खिलाया एक-एक बॉल का अपडेट देने वाले कॉमेंटेटर राहुल चौरसिया ने पूरे मैच में दर्शकों को कंमेंट्री से हँसा डाला दर्शक लौटपॉट हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंजू नाइट राइडर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर के मैच में नाइट राइडर ने पहले खेलते हुए 138 रन का लक्ष्य सुमित लल्ला फ्रेंड्स क्लब के समक्ष रखा जवाब में उतरी लल्ला फ्रेंड्स क्लब के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का मन मोह लिया हजारों की संख्या में लोगों की निगाहें सिर्फ खेल की ओर डटी हुई थी लल्ला फ्रेंड्स क्लब के जितेंद्र चौरसिया बाहुबली के जैसे ही बल्ले से चौके और छक्के की बरसात हुई दशकों में एक तरफा उत्साह बढ़ गया नाइट राइडर के छक्के छूट गए आखिरकार इस मुकाबले में अंतिम जोड़ी बल्लेबाज राहुल वरार,राकेश प्रजापति ने 20 रनों की पार्टनरशिप निभाई और लास्ट ओवर के चौथी बॉल पर चौका लगाकर यह खिताबी फाइनल मुकाबला जीत लिया पंडित जवाहरलाल खेल ग्राउंड पर पटाखे फोड़कर ढोल नगाड़ों पर जमकर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच आशुतोष चौरसिया उर्फ छोटू ने अपने नाम किया तो वही नौ दिनों तक चलने वाले सीजन 3 का खिताबी मुकाबले में शानदार बैटिंग बल्कि खिलाड़ियों के विकेट चटकाए ऐसे खिलाड़ी नितिन चौरसिया उर्फ बंटी माल्या को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। सीजन 3 के कमेटी की ओर से विजेता टीम को 21000 की राशि प्रदान की गई उपविजेता को ₹11000 की राशि प्रदान की गई रोमांचक मुकाबले मैं पांच हजार से अधिक दर्शकों की भीड़ पंडित जवाहरलाल खेल खेल मैदान में उपस्थित रही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का करतल ध्वनी से स्वागत किया।

*अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण  प्रतिष्ठा की उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाल कर आमंत्रण पत्र वितरित किए गए* शिवम चौरसिया...
15/01/2024

*अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाल कर आमंत्रण पत्र वितरित किए गए*

शिवम चौरसिया महाराजपुर

महाराजपुर// 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी संपूर्ण भारत में मनाने की तैयारी चल रही है इसी तारतम में महाराजपुर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छात्र-छात्रा स्कूल स्टाफ टीचरों ने विद्यालय स्थल से घोष बजाकर एक प्रभात फेरी निकली गई। साथ में सर पर कलश रखके महाराजपुर नगर की प्रमुख मार्ग बस स्टैंड बरिया तिगेला हनुमानठीक जिमीदारी खंडिया मुहाल होते हुए नगर भ्रमण के दौरान अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्र वितरित किए साथ ही नगर के लोगों से अपील की गई 22 जनवरी 2024 को हर प्रत्येक घर में दीपक जलाएं अपने घर तथा मोहल्ले में स्थित राम मंदिर को अयोध्या समझकर सुंदरकांड भजन कीर्तन जय श्री राम के नारे अवश्य लगाए हालांकि अपने अपने घर की छत पर भगवा ध्वज फहराये दिवाली की तरह अपने घर में दिवाली जरूर मनाए जाने को लेकर जागरूक किया गया नगर भ्रमण पश्चात पुनः स्कूल स्थल में रैली का समापन किया गया।

अन्य त्यागी महर्षि गुरु गोकुलदास महाराज की जयंती पर बंशकार समाज ने किया आयोजन
07/01/2024

अन्य त्यागी महर्षि गुरु गोकुलदास महाराज की जयंती पर बंशकार समाज ने किया आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची महाराजपुर लोगों को बताई गई केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं
07/01/2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची महाराजपुर लोगों को बताई गई केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं

06/01/2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक ने गिनाई सरकार की योजनाएं

छोटी बड़ी खबर को पहले देखना तो फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

06/01/2024

बसोर समाज ने महाराजपुर में मनाई गुरु गोकुलदास महाराज की जयंती
सबसे पहले खबरों को देखना तो फेसबुक पेज को अभी फॉलो करो

हैसियत ना होने के बाद भी निशुल्क शिक्षा,पेन-पैंसिल, कॉपी-किताबें भी कराते हैं उपलब्ध ✍️ शिवम चौरसिया पत्रकारछतरपुर जिले ...
04/01/2024

हैसियत ना होने के बाद भी निशुल्क शिक्षा,पेन-पैंसिल, कॉपी-किताबें भी कराते हैं उपलब्ध

✍️ शिवम चौरसिया पत्रकार

छतरपुर जिले के महाराजपुर कस्बे वार्ड नंबर 5 में निवाशरत है गरीब घर मैं पला बड़ा एक ऐसा शिक्षक जो अपनी छोटी सी उम्र में खुद पैरों पर खड़ा हुआ वर्तमान में सरस्वती शिशुमंदिर महाराजपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है सोच बड़ी रखने का जज्बा और जनमानस को एक साथ शिक्षा के क्षेत्र में पिरोने का कार्य करने की चाह में निरंतर गरीब आदिवासी एरिया के दो दर्जन से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा अभिषेक चौरसिया जिसकी उम्र महज 25 साल के करीब होगी यह टीचर आदिवासी बच्चों को विद्यालय की सामग्री पेनकॉपी निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है।

मीडिया से बात करते हुए अभिषेक चौरसिया पिता महेशचंद चौरसिया ने बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता हालांकि मेरे इस दान से हो सकता और शिक्षक वर्ग से जुडे लोग भी प्रभावित होकर यह सेवाएं जरूर आशाहाय गरीब तबके के बच्चों को देने का काम करें इस तरह के परिवार के बच्चों तक पहुंचकर निशुल्क शिक्षा प्रदान करके गुरुकर्तव्य अपनाये गरीब जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निशुल्क कोचिंग का संचालन कर रहे हैं इन कोचिंगों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की कॉपी-किताबें, पेन, पैंसिल का खर्चा भी युवा शिक्षक अभिषेक चौरसिया स्वयं ही उठा रहे हैं। वर्तमान में शहर के वार्ड क्रमांक 5 के एक दर्जन से अधिक बच्चों को सेवा प्रदान कर रहे है कहाजाय तो वर्तमान युवा पीढ़ी सामाजिक कार्यों में रुचि दिखा रही है,जिसके तहत वे बिना किसी सरकारी मदद के निजी सहयोग से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं।अभिषेक चौरासिया बताते है आर्थिक स्थिति से गुजरने समय मन में ठान लिया था वह संकल्प को हाथ लिए चल रहे है हाल ही में अनुसूचित जनजाति छात्रावास में एक वर्ष से सेवाएं प्रदान कर रहे आठ माह से आदिवासी इलाके के रहने वाले बच्चों को सेवा दे रहे है।

03/01/2024

*शादी विवाह एनिवर्सरी रिफेक्शन बर्थडे पार्टी में पान काउंटर उपलब्ध है*
*रजनीश पान💚काउंटर* मो,9644157020,8109105015

31/12/2023
30/12/2023

पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक टॉवर पर चढ़ गया, 4 घंटे किया हंगामा
हर बड़ी खबर को पहले देखने के लिए फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

29/12/2023

300 करोड़ विदेशी फंडिंग मामले में दिल्ली इनकम टैक्स की टीम का छापा
हर छोटी बड़ी खबर को पहले देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

27/12/2023

बागेश्वर धाम पर यह सेवा समिति निशुल्क देती है हर्बल चाय...
हर छोटी बड़ी खबर को पहले देखने के लिए फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

*चौरसिया के सामान्य परिवार से लेकर प्रोफेसर, लेफ्टीनेंट और डॉक्टर बनने तक का सफर तय किया,मार्गदर्शक बने दादाजी धर्मपाल च...
25/12/2023

*चौरसिया के सामान्य परिवार से लेकर प्रोफेसर, लेफ्टीनेंट और डॉक्टर बनने तक का सफर तय किया,मार्गदर्शक बने दादाजी धर्मपाल चौरसिया हडा*

*बुंदेलखंड के महाराजपुर से संघर्ष का सफर*

*पत्रकार शिवम चौरसिया*

*स्टोरी* छतरपुर जिले के महाराजपुर में वार्ड क्रमांक 6 के निवासी लेफ्टिनेंट डॉक्टर रामकुमार चौरसिया (आर्य) पिता आनंद कुमार चौरसिया उर्फ (नंन्दू हडा) माता जी श्रीमती उर्मिला देवी चौरसिया भाई कृष्णकांत किसनू (केके फर्नीचर) संदीप चौरसिया कुल पांच लोगों का परिवार में जन्म लिया जिन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे से सर्व समाज को एहसास दिलाया हर इंसान मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर रामकुमार आर.ए ने कहा मैं एक बहुत ही सामान्य परिवार से हूं और मेरी पढ़ाई एक से पांचवी तक महाराजपुर शहर के शासकीय नजरबाग स्कूल से और आर्यसमाज महाराजपुर से की है तथा मेरा परिवार आर्यसमाज पद्धति से जुड़ा हुआ था जब मेरी शैक्षणिक पढ़ाई नजरबाग स्कूल से पांचवी का रिजल्ट आया तो मे अपने परम पूजनीय दादाजी धर्मपाल चौरसिया (हांडा) जी के पैर छुए दादा ने सिर पर हाथ फेरते हुए आशीर्वाद दिया

*शिक्षा संघर्ष और सफलता*

आर्यसमाज महाराजपुर के सहयोग से माता पिता और दादा चौरसिया धर्मपाल हडा ने आर्ष गुरुकुल होशंगाबाद भेजने का निर्णय मन में बना लिया था लेफ्टिनेंट डॉक्टर रामकुमार चौरसिया (आर्य) की उस समय आयु 8 वर्ष की थी तब दादाजी ने नाती की उंगली पड़कर रास्ता दिखाया और बेटे के अनपढ़ होने के बावजूद नाती को गुरुकुल होशंगाबाद लेकर पहुंचे वहाँ गुरुकुल होशंगाबाद में दाखिला करवा के भेज आये।
ब्रह्म मुहुर्त से शुरू हो जाती है दिनचर्या गुरुकुल में शैक्षणिक शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुकुल में ब्रह्मचारियों की दिनचर्या सुबह ब्रह्ममुहुर्त से ही शुरू हो जाती है। दैनिक दिनचर्या से निवृत्त होने के बाद सुबह 4.30 बजे से ब्रह्मचारियों को योग, कुश्ती, मलखंब, लाठी चलाना, कराटे और अनुशासन का कठिन अभ्यास कराया जाता है। सुबह 6.30 बजे से हवन कराया जाता है। ब्रह्चारियों की दिनचर्या को गुरुकुल प्रबंधन ने 22 कालखंडों में बांट दिया है। विद्यार्थियों को संस्कृत की शिक्षा के साथ ही पशुपालन, उद्यानिकी और कृषि का भी ज्ञान दिया जाता है।वक्ताओं द्वारा ऋग्वेदादि भाष्यभूमिका, सत्यार्थ प्रकाश के महत्व के बारे में जानकारी समय-समय पर देते रहते थे। गुरुकुल की शैक्षणिक शिक्षा प्राप्त करने के आर्य वीर दल शिविर प्रवक्ता के तौर पर के पूरे भारत का भ्रमण किया। इससे आगे का सफर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा से वैदिक, उपनिषद, छः दर्शन का ज्ञान प्राप्त किया।

*पढ़ाई के साथ-2 पैसों के अभाव में काम के लिए भटकते रहे*

इतना सफ़र तय करने के बाद कोई ठौर ठिकाना भी नहीं जमा था ना हीं कोई पैसों का स्रोत पैदा हुआ बल्कि घर परिवार में गरीबी का आलम था तो घर में धन अभाव था तो कहीं काम की तलाश में निकल पड़े इस दौरान इंडियन इंस्टीटयुट ऑफ होटल मैनेजमेंट भोपाल से कुक का डिप्लोमा प्राप्त किया बडे स्तर के नमचीन होटल में छोटी सी नौकरी, और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में जीवन को आगे ढकेला गया। आखिरकार यह सफर यही तक चला हालांकि समय निकाल ही रहा था तो इसी के साथ साथ मेहनत का जज्बा भी साथ खड़ा था तो केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली भोपाल कैंपस से B.A B.Ed डिग्री भी प्राप्त कर ली अभी भी यह सफर खत्म नहीं हुआ और 2014 में दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से संस्कृत से M.A किया इसमें भी सफलता की विजय प्राप्त की और सफल को आगे लेते गए। श्री लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से नाट्यशास्त्र से एमफिल किया इसमें भी सफलता का परचम लहराया बल्कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल विश्वविद्यालय नई दिल्ली स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज से डबल M.A. संस्कृत एंड लिंग्विस्टिक से किया साथ मे संस्कृत, फ़्रेन्च, हिंदी, अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान लिया और (जे एन यू) से ही पीएचडी उपाधि प्राप्त कर डॉक्टर बने।

जवाहरलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शिक्षा के दौरान राजनीति से जुड़ गए और सक्रिय रहे 2016 जेएनयू में जब देश विरोधी नारे वामपंथियों के द्वारा लगाए गए तब से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ परिवार से जुड़ गए और लगातार वामपंथियों के सवालों पर भारतीय संस्कृति के मुखर होकर जवाब देते रहे वामपंथियों में एक अलग ही भय नजर आने लगा था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद में अनेक दायित्वों का भी किया साथ में वामपंथियों के द्वारा झूठे आरोपों से परेशान किया।

*चौरसिया का कठिन संघर्ष से लेफ्टिनेंट एवं प्रोफेसर डॉक्टर बनने का सफर*

एमपीपीएससी 2018 में भारत का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू से पीएचडी के दौरान मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की प्रोफेसर बने प्रथम जॉइनिंग छतरपुर के सबसे प्रतिष्ठित छत्रसाल महाराजा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद ग्रहण किया फिर भी संघर्ष जारी रहा और तीन माह की कठिन आर्मी की ट्रेनिंग ऑफीसर ट्रेनिग एकेडमी कामटी नागपुर से ली आखिरकार इस संघर्ष ने एक तोहफा दे ही दिया और लेफ्टिनेंट प्रोफेसर की उपाधि प्राप्त करली वर्तमान में नौगांव के शासकीय बापू डिग्री कॉलेज में एनसीसी ऑफिसर तथा संस्कृत के प्रोफेसर पद पर शासकीय सेवाओ के छात्रों को आर्मी की ट्रेनिंग के उनको मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं जिससे पिछले तीन वर्षों में एक छात्रा को विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल और 25 से 30 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय सेवाओं में सफलता प्राप्त हुई है।

22/12/2023

एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए हो रहे नुक्कड़ नाटक

हर छोटी बड़ी खबर को पहले देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

12/12/2023

*मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का ऐलान हुआ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी,कराया मुंह मीठा*

छतरपुर जिले के महाराजपुर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर फोड़े पटाखे भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,राजेश शुक्ला को मंत्रिमंडल में लिया गया नए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज शाम को किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनेंद्र पटेरिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराजपुर बस स्टैंड पर जमकर आतिशबाजी की बल्कि आपस में कार्यकर्ता मुंह मीठा कराते नजर आए और जमकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।

12/12/2023

*छोटे से गांव से साइकिल से चारों धाम तीर्थयात्रा का सफर तय किया लक्ष्य पूरा करने चल पड़े गोकुल और रामप्रसाद कुशवाहा*

*चार बच्चियों दो पुत्रों की शादी से हुए मुक्त तो चल पड़े साइकिल से चारों धाम तीर्थ यात्रा के लिए*

*✍️पत्रकार शिवम चौरसिया*

महाराजपुर//छतरपुर जिले के महाराजपुर तहसील क्षेत्र एक छोटे से गांव से चारों धाम साइकिल से सफर तय करने निकले दो लोग पहले भी दो बार बद्रीनाथ रामेश्वरम का सफर साइकिल से कर चुके ऐसे ही एक सक्स के बारे में बताने वाले हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराजपुर से 6 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम दिलनिया निवासी गोकुल कुशवाहा जानकारी देते हुए बताया है कि आज 11 दिसंबर को निज निवास दिलनिया से सर्वप्रथम गांव के देवी देवस्थान से मंदिरों में चरणवंदना की माथा टेका और आशीर्वाद लिया इसके पश्चात साइकिल का पैदल मारा और दिलनिया गांव की जनता जनार्दन बुडे बुजुर्ग महिलाओ से गले मिलकर आशीर्वाद लिया और अपने लक्ष्य को पूरा करने चल पड़े गोकुल कुशवाहा ने बताया कि मेरा परिवार कुल आठ लोगों का था चार बच्चीयों की शादी की और दो पुत्र की शादी की मेरा बड़ा पुत्र खेमचंद कुशवाहा,छोटा पुत्र नंदी कुशवाहा,दोनो पुत्रो की शादी करदी और बेटी मालती देवी,गीता देवी,काशीबाई,भुमानी बाई चार बच्चियों दो पुत्रों की सादी से मुक्त हुए 18 वर्ष पहले मेरी पत्नी का देहांत हो गया था लेकिन मुझे इश्वर से इस तरह प्रेरणा मिली और मेरी आत्मा चारोधाम तीर्थ जाने के लिए ललायत हो गई और हिम्मत जुटाई साइकिल से जाने का यह सफर तय कर लिया तो दो बार बद्रीनाथ रामेश्वरम की यात्रा सफल रही यह यात्रा तीसरी बार चारों धाम के लिए रवाना हुई साथ में खाने-पीने की व्यवस्था भी साथ लेकर चल रहे हैं यह सफर तकरीबन 6 माह में तय कर लेते हैं पिछली बार की यात्रा से प्रेरित हुए एक साथी मिल गया इस बार हमारे साथ पुस्तक लेखक रामप्रसाद कुशवाहा भी मेरे साथ चलने के लिए तैयार हो गए गोकुल और रामप्रसाद की जोड़ी चारों धाम यात्रा के लिए साइकिल से रवाना हो गई।

*राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नेहरू स्कूल के पांच खिलाड़ी का हुआ चयन*  *सागर संभागीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर...
01/12/2023

*राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नेहरू स्कूल के पांच खिलाड़ी का हुआ चयन*


*सागर संभागीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आये नेहरू स्कूल के पांच खिलाड़ी*

*शिवम चौरसिया महाराजपुर*

महाराजपुर//शासकीय नेहरू उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर के पांच खिलाड़ियों ने सागरसंभाग में मारी बाजी तो राज्यस्तरीय एथलेटिक्स से कीड़े प्रतियोगिता में हुआ चयन जानकारी के मुताबिक शासकीय विद्यालय के पांच खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ आपको बता दे की सागर संभागीय आयोजित एथलेटिक्स कीड़ा प्रतियोगिता खुरई सागर में दिनांक 24 नंबर से 26 नंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में शासकीय नेहरू स्कूल महाराजपुर के पीटीआई घासीराम चौरसिया ने बताया कि संस्था से 800 मीटर दौड़ में कुंवारी रोहिणी कुशवाहा कक्षा ग्यारहवीं A 19 वर्षीय तथा सूरज अहिरवार ऊंची कूद, धीरेंद्र यादव 110 मीटर भागा दौड़,रचना अनुरागी 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रही, अजय वर्मा हैमर फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे,शासकीय नेहरू स्कूल महाराजपुर से पांच खिलाडी प्रथम स्थान पर रहे तो वही दूसरे स्थान पर 10 खिलाड़ी एवं तीसरे स्थान पर तीन खिलाड़ी रहे।
खेल में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने तनमन मेहनत की एवं खेल की तरह खेलकर भावनाओं से खेल और अच्छा प्रदर्शन कर छतरपुर जिले को दूसरा स्थान दिलाया बेहतर प्रदर्शन की उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य यू.सी पटेरिया एवं वरिष्ठ वियाख्याता एम.के शर्मा के इलावा समस्त स्कूल स्टाफ ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं प्रेषित किया।

26/11/2023

Ballon decoration maharajpur
sampark mo.9644157020

24/11/2023

खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर महाराजपुर में रही धूम
हर खबर को पहले देखना तो फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

23/11/2023

कुएं में उतराती मिली पिता पुत्र की लाश,शरीर पर लिपटा था विद्युत तार*

हर छोटी बड़ी खबर पहले देखना तो फेसबुक पेज को अभी फॉलो करें

16/11/2023

*जिले के मतदाता बिना किसी डर भय के निर्भीक होकर मतदान करें*

*राष्ट्रीय स्वयंसेविका ने वीडियो वायरल कर मतदाताओं को मतदान करने की अपील की*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 कराए जा रहे हैं। जिसको लेकर मतदाताओं को जागरुक कर रही राष्ट्रीय स्वयंसेविका समाजसेवी अस्मिता चौरसिया ने वीडियो वायरल किया जिसमें समस्त मतदाताओं से अपील की कल 17 नवंबर को मतदान अवश्य करे
चुनाव में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। मतदाताओं से कहा है कि स्वतंत्र, शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं हैं। मतदाता बिना किसी डर के निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करें।

*पेप्टेक टाइम M.P-C.G*
*शिवम चौरसिया महाराजपुर*

14/11/2023

महाराजपुर में जनता भाजपा के स्टार प्रचारक का इंतजार करते ही रह गई

13/11/2023

सामंतवाद राजाशाही ने लुटिया डुबाने में नहीं छोड़ी कसर गंभीर आरोप लगाएं अवीनेंद्र पटैरिया भाजपा नेता

जनता को एक बार पूरा सुनना जरूरी

Address

Bus Stand Menrod Maharajpur
Maharajpur
471501

Telephone

+919617002525

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivam media news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivam media news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Maharajpur

  • news

    news

    Garhi Malhara
Show All