Nisha Prahari

Nisha Prahari हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र

17/07/2023
17/07/2023

भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट

17/07/2023

मूलभूत सुविधाओं से वंचित

16/07/2023

शालिनी सिंह पटेल

12/07/2023

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई जयंती दिल्ली । भारतीय बोद्ध संघ द्वारा कंस्टीट्यूइन क्लब दिल्ली में संघ के राष्ट्रीय अध...
08/07/2023

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई जयंती
दिल्ली । भारतीय बोद्ध संघ द्वारा कंस्टीट्यूइन क्लब दिल्ली में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघप्रिय श्री राहुल भन्ते जी की अध्यक्षता में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष्य में समरसता सम्मान समारोह मनाया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नकवी जी ,राष्ट्रीय सदस्य संसदीय दल एवं चुनाव समिति भाजपा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया जी ,विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना जी ,पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा आदेश गुप्ता जी ,संरक्षक समता सैनिक दल एवं भारतीय बौद्ध एआर जोशी जी आदि रहे । सभी ने डॉ श्यामा मुखर्जी के बारे में बताया ।उनका सपना साकार करने में मोदी जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी ।आज मोदी जी ने कश्मीर से 370 हटाकर वहाँ का रास्ता आसान कर दिया ।श्री राहुल भंते जी ने कुछ लोगो को जिसमें कुछ अधिवक्ता भी शामिल थे उनके समाज के लिए किए कार्य को देखकर उनको शील्ड देकर सम्मानित किया ।
भंते जी समाज के किसी भी कार्य करने से पीछे नहीं हटते है ।उनके अंदर सामाजिक कार्य करने के लिए एनर्जी देखने को मिलती है ।
मंच का संचालन अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संगीत तलवार एवम् प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सोनकर ने की ।
संगीता तलवार ने श्याम प्रसाद मुखर्जी व अतिथिगण के बारे में विस्तार से बताया ।महामंत्री राम मोहन जी ने कविता पाठ किया ।मुख्य कार्यकर्ता राहुल गोतम अधिवक्ता प्रभारी ,राजीव झुलझुली संघटन महामंत्री ,शालिनी मिश्रा जी ,राजकुमार जी। ,लेखकुमार जी ,देवपाल जी अधिवक्ता ,विमल उपाध्याय ,रामप्रासाद जी व अन्य कार्यकृताओं में जोश देखने को मिल रहा था ।हॉल कार्यकृताओं से खचाखच भरा हुआ था ।
लगभग 17 लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें संगीत तलवार ,राम मोहन ,सुनीता उपाध्याय ,अमन त्यागी ,अपर्णा विशाल ,ख़ुशवंत सबरवाल ,अकांशा जैन ,पुरशोत्तम प्रसाद ,ललित ,शकुन्तला ,राजीव झुलझुली ,ममता मेहरा ,रमवाती ,पूनम प्रधान ,डॉ अर्चना ,मीनाक्षी सूद ,त्रिवेणी जालोन आदि उपस्थित रहे ।

08/07/2023

A Biblical free India movement || युवा जनकल्याण समिति ने पॉलीथिन के खिलाफ छेड़ा आंदोलन

महराजगंज में महिला अधिकारों का हनन महाराजगंज (निशा प्रहरी)। निचलौल विकासखंड में महिला रोजगार सेवको व पंचायत सहायकों के अ...
08/07/2023

महराजगंज में महिला अधिकारों का हनन

महाराजगंज (निशा प्रहरी)। निचलौल विकासखंड में महिला रोजगार सेवको व पंचायत सहायकों के अधिकारो का हनन हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र से करीब 20 महिलाएं रोजगार सेवक के पद पर तैनात हैं और लगभग 30 ग्राम सभाओ में ड्यूटी दे रही है जो सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है ।उनके पद पर या तो पति द्वारा पद संभाला जा रहा है या फिर किसी परिजन द्वारा प्रदेश और केंद्र सरकार महिला उत्थान व सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं बना रही हैं। परंतु निचलौल ब्लाक में आज भी महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार मात्र 4 महिलाएं ऐसी हैं जो ब्लॉक में जाती हैं और अपने पद का प्रयोग करती हैं। क्या सचिव व खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं बनती की अन्य महिला रोजगार सेवकों का कार्य कौन देख रहा है आखिर पद पर महिला का चयन हुआ है तो फिर उन महिलाओं के अधिकार का दुरुपयोग करते हुए पतियों/ परिजनों द्वारा कार्य कराया जा रहा है क्या महिला रोजगार सेवक सिर्फ चूल्हा चौका करने के लिए हैं ? निचलौल ब्लाक में महिला रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों के अधिकार की उपेक्षा हो रही है बताते चलें कि प्रदेश सरकार महिलाओं को समान अधिकार देने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है फिर भी महिलाओं की उपेक्षा क्यों? आखिर पतियों/ परिजनों द्वारा किया जा रहा महिलाओं के अधिकारों का हनन कब तक?कब तक पुरुष वर्ग महिलाओं पर जमाता रहेगा धौंस कब मिलेगा महिलाओं को समान अधिकार?

सूत्रों की माने तो महाराजगंज जनपद का इकलौता ब्लॉक निचलौल जहां इलेक्शन से चुनकर आए पतियों की भरमार देखने को मिलती ही है वहीं सिलेक्शन से भी आए दर्जनों महिलाओं रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों के पतियों/ परिजनों ने महिला अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण जैसे कानून को ताक पर रखकर पत्नियों के पद को अपने प्रयोग में लाकर बड़े गर्व के साथ भौकाल बनाते नजर आते हैं ।
मजे की बात तो यह है कि आपने प्रधान पतियों के बारे में सुना होगा लेकिन निचलौल ब्लाक में रोजगार सेवक व पंचायत सहायक पतियों/परिजनों का ट्रेंड चल रहा है जो बेहद शर्मनाक है

केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को समान भागीदारी के लिए तत्काल तमाम योजनाएं संचालित की ताकि हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके और महिलाओं का उत्थान हो सके लेकिन यहां तो कुछ और ही है ग्राम सभाओं में कार्यरत पदों पर महिलाओं की जगह उनके पतियों/ परिजनों के द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए विभागीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए जाते हैं वहीं विभागीय कर्मचारियों द्वारा न तो जांच किया जाता है और न ही कोई कार्यवाही की जाती है। अब ऐसे में राज्य सरकार व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्या हाल होगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

जय यादव शुभी शर्मा और यामिनी सिंह की फिल्म "सुंदरी" का फर्स्ट पोस्टर बहोत जल्द होगा रिलीज।"भोजपुरी जगत की अब तक की सबसे ...
08/07/2023

जय यादव शुभी शर्मा और यामिनी सिंह की फिल्म "सुंदरी" का फर्स्ट पोस्टर बहोत जल्द होगा रिलीज।
"भोजपुरी जगत की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म है सुंदरी" ।
जी हां सुंदरी फिल्म के प्रोड्यूसर महेश उपाध्याय ने आधिकारिक जानकारी दी है की "सुंदरी" बहोत जल्द फिल्म का फर्स्ट लुक enter10 चैनल से रिलीज किया जाएगा जो की अब तक की भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में बहुत बड़े पैमाने पर वी एफ एक्स का काम किया गया है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर है महेश उपाध्याय, फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रवीन कुमार गुडुरी ने फिल्म के राइटर है सभा वर्मा और फिल्म में म्यूजिक दिया है विष्णु मिश्रा ने।
इस फिल्म में जय यादव, शुभी शर्मा,यामिनी सिंह के अलावा कलाकार है आकाश यादव, सोनिया मिश्रा, ललित
उपाध्याय, बबलू खान, शिव कुमार, युगांत पांडे, बिरेंद्र झा, देवेंद्र पाठक, सुजीत सार्थक,मयंक कौशल,उमाकांत राय,पल्लवी सिंह, इत्यादि।
तो हमे बेसब्री से इंतजार है सुंदरी फिल्म का फर्स्ट लुक।

Address

Maharajganj
273303

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nisha Prahari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nisha Prahari:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Maharajganj

Show All