JH15 News

JH15 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JH15 News, Media/News Company, 52 Bigha, Madhupur.

04/09/2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐलान अब 18-21 साल के बेटी-बहनों को भी मिलेगा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाभ।
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के अंतर्गत अब 18-20 वर्ष की बेटी-बहनों को भी योजना से जोड़ा जाएगा।

फ्रेश बैच के लिए नामांकन जारी है....पिछले 10 सालों से संचालित, अभी तक 3500 से भी अधिक स्टूडेंट्स ले चुके है लाभ।👉 उम्र क...
02/09/2024

फ्रेश बैच के लिए नामांकन जारी है....
पिछले 10 सालों से संचालित, अभी तक 3500 से भी अधिक स्टूडेंट्स ले चुके है लाभ।
👉 उम्र की कोई सीमा नही
👉 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स
👉 ऑनलाइन रिजल्ट
👉 ऑनलाइन स्टूडेंट पोर्टल
👉 सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट
केवल रेजिस्ट्रेशन फ़ीस ₹500 देना है,कोर्स बिल्कुल फ्री में सीखे।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क करें:
पता: ज़ीनत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,
52 बीघा,रामकृष्ण मिशन में बगल गली में, मधुपुर
☎️ 06438-356445 | 08092497727

18/08/2024

चम्पई सोरेन जी को भरोसे के साथ हेमंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री बनाया था,फिर हेमंत सोरेन जेल से वापस आकर मुख्यमंत्री बन गए।
फिर इतना दुख-दर्द क्यों??
आपको पहले से पता था कि हेमंत सोरेन जेल से वापस आने के बाद दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।

17/07/2024
16/07/2024

मधुपुर में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रहा है।

झारखंड की नई मंत्रिमंडल
08/07/2024

झारखंड की नई मंत्रिमंडल

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ली मंत्रिपद की शपथ
08/07/2024

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ली मंत्रिपद की शपथ

07/07/2024

जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी कल लेंगे मंत्रिपद की शपथ. कल होगा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

देवघर: सीता होटल के पास बड़ा हादसा, मकान का एक हिस्सा गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंकारविवार की सुबह देवघर के नगर थाना...
07/07/2024

देवघर: सीता होटल के पास बड़ा हादसा, मकान का एक हिस्सा गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

रविवार की सुबह देवघर के नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास बड़ा हादसा हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सीता होटल के पास स्थित हँसकुप का बगल वाला भवन अहले सुबह भरभराकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मकान में कई लोग रहते थे, जिनके दबे होने की आशंका है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची। इस वक्त मकान के मलबे को हटाया जा रहा है।

मधुपुर Laopala फैक्ट्री आज ने अनिश्चितकालीन बन्द
07/07/2024

मधुपुर Laopala फैक्ट्री आज ने अनिश्चितकालीन बन्द

 भारतीय टीम को T20 वर्ल्डकप की जीत की बहुत बहुत बधाई
30/06/2024


भारतीय टीम को T20 वर्ल्डकप की जीत की बहुत बहुत बधाई

22/06/2024

झारखंड से जुड़े नीट पेपर लीक के तार, बिहार EOU की टीम ने देवघर से 6 लोगों को हिरासत में लिया

बिहार के 4 शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट की स्वीकृतिमुजफ्फरपुर, गया,दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलाने की प्रोजेक्ट की स्वी...
21/06/2024

बिहार के 4 शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट की स्वीकृति
मुजफ्फरपुर, गया,दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलाने की प्रोजेक्ट की स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है,बहुत ही जल्द बिहार के इन 4 शहरों में प्रोजेक्ट का काम स्टार्ट हो जाएगा।

मधुपुर : शहर के मदर इंटरनेशनल अकादमी परिसर में प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का मंत्री हफीजुल हसन ने दीप ...
21/06/2024

मधुपुर : शहर के मदर इंटरनेशनल अकादमी परिसर में प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का मंत्री हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पे देवघर जिला के विभिन्न विद्यालय के सीबीएससी, जैक आदि के 10वी, 12 वी के छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया
मौके पे मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि छात्रों को इस मोबाइल युग में मोबाइल से दूर रहते हुए शिक्षा को अपनाना है ताकि वह उज्जवल भविष्य प्राप्त कर सकें । बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बच्चों से पढ़ाई के संबंध में किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो तो वो हर सम्भव प्रयास करेंगे और मदद करेंगे।




Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand Jmm Jharkhand

पिछले 10 सालों से संचालित...अब 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स सीखे बिल्कुल फ्री में।मात्र रेजिस्ट्रेशन फीस आपको देना है ₹500👉...
21/06/2024

पिछले 10 सालों से संचालित...
अब 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स सीखे बिल्कुल फ्री में।
मात्र रेजिस्ट्रेशन फीस आपको देना है ₹500
👉पूरी तरह से ऑनलाइन नामांकन
👉 प्रोजेक्टर के माध्यम से थ्योरी क्लास की
सुविधा
👉 मान्यता प्राप्त सरकारी सर्टिफिकेट पाएँ
👉 ऑनलाइन रिजल्ट
👉 ऑनलाइन स्टूडेंट लॉगिन
👉 ट्रस्ट एक्ट,नीति आयोग, व MSME द्वारा
मान्यता प्राप्त संस्थान
👉 ISO 9001-2015 सर्टिफाइड सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन लिंक👇👇👇
http://zectrust.org/EnrollmentNow.aspx

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:8092497727
Visit : www.zectrust.org


मंत्री हफीजुल हसन ने किया रेडक्रॉस के तोरणद्वार का शिलान्यास:भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर परिसर में गुरुवार को सू...
20/06/2024

मंत्री हफीजुल हसन ने किया रेडक्रॉस के तोरणद्वार का शिलान्यास:

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधुपुर परिसर में गुरुवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने ला-ओपाला द्वारा निर्मित होने वाले तोरणद्वार द्वार और गेट का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा के लिए ला-ओपाला प्रबंधन तोरणद्वार का निर्माण करा रही है। इसके लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा का चुनाव जल्द होना चाहिए। जनता को सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधा मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। समस्या और गड़बड़ी के निदान के लिए 22 जून को नगरपालिका में उपयुक्त के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करूंगा। कहीं गड़बड़ी हो रही है या कोई जरूरत हो तो मुझे सीधे अवगत कराएं।

दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति मामले में कार्रवाई होगी

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति मामले में गड़बड़ी की जानकारी पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह से मिली है। दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति, जमीन कहां-कहां है ? किस हालत में है। इसकी जानकारी लेकर अनुमंडल पदाधिकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।पत्थरचपटी से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र को रेडक्रॉस परिसर में जनहित में चालू कराया गया लेकिन यहां डॉक्टर और नर्स भी नहीं है। सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दिया हूं। अनुमंडल पदाधिकारी भी समस्या का समाधान करें। कोई भी अपने काम में कोताही नहीं करें। क्षेत्र के लिए जितना हो सके, उतना कम कर रहा हूं। पर्यटन विभाग से 40 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। जल्दी इसका टेंडर होगा। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क बना शुरू हो गया है आज सड़क का टेंडर कल हुआ है, फिर होगा। अच्छा मधुपुर बनाने के लिए सभी का आशीर्वाद हिम्मत और मार्गदर्शन चाहिए। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र मॉडल विधानसभा क्षेत्र की ओर अग्रसर है। मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, सीडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा, अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख बंसी सिंह, ला-ओपाला के पीआरओ हेमंत नारायण सिंह, सचिव महेंद्र घोष, कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू, शाहिद अलीमी विद्युत विभाग प्रतिनिधि अजय सिंह. अबू तालिब अंसारी देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम. तहरीम आलम.मुमताज आलम. उमर बंटी आदि लोग मौजूद रहे!


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है। उन्हें एक लाख...
20/06/2024

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है। उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर ये राहत मिली है।

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए थे। ईडी ने उन्हें इसमें आरोपी बनाया गया था और शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।

इसके पहले दिल्ली सीएम को मई में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की छूट मिली थी, और इसके बाद चुनाव खत्म होते ही उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। अब उन्हें रेगुलर बेल मिल गई है। इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी में भी खुशी का माहौल है।

Ranchi Updates

रक्तदान महादान कैम्पआयोजनकर्ता-मारवाड़ी युवा मंच,मधुपुरदिनांक: 22/06/2024 शनिवार
18/06/2024

रक्तदान महादान कैम्प
आयोजनकर्ता-मारवाड़ी युवा मंच,मधुपुर
दिनांक: 22/06/2024 शनिवार

16/06/2024

झारखंड के 25-49 साल के सभी महिलाओं को ₹1000 मिलेगा प्रतिमाह।
-मुख्यमंत्री झारखंड-

16/06/2024

झारखंड में अब 125 यूनिट फ्री बिजली की जगह अब 200 यूनिट तक बिजली फ्री
मुख्यमंत्री-चम्पई सोरेन

इनकम टैक्स,जीएसटी,बैलेंस शीट,प्रोजेक्ट रिपोर्ट,कंपनी रजिस्ट्रेशन,एनजीओ रजिस्ट्रेशन,नीति आयोग रजिस्ट्रेशन,12a,80g इत्यादि...
11/06/2024

इनकम टैक्स,जीएसटी,बैलेंस शीट,प्रोजेक्ट रिपोर्ट,कंपनी रजिस्ट्रेशन,एनजीओ रजिस्ट्रेशन,नीति आयोग रजिस्ट्रेशन,12a,80g इत्यादि के लिए आज ही संपर्क करें:8092497727

मंत्री के चुनाव के परिणाम के बाद कि समीक्षा बैठक:मधुपुर शहर के पथलचपटी स्थिति माननीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी साहब के आव...
10/06/2024

मंत्री के चुनाव के परिणाम के बाद कि समीक्षा बैठक:
मधुपुर शहर के पथलचपटी स्थिति माननीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी साहब के आवास परिसर में झामुमो पार्टी के मधुपुर विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी साहब ने समीक्षा बैठक किया। और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ में देवघर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा जी मौजूद रहे।

09/06/2024

तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने ली शपथ.....

नामांकन जारी है,पाएँ 100% तक का स्कॉलरशिपसत्र 2023-25/ 2024-26 के लिए,सबसे कम फ़ीस में करे अब देवघर,दुमका,गिरिडीह व रांची...
07/06/2024

नामांकन जारी है,पाएँ 100% तक का स्कॉलरशिप
सत्र 2023-25/ 2024-26 के लिए,सबसे कम फ़ीस में करे अब देवघर,दुमका,गिरिडीह व रांची से।
मेडिकल सेक्टर में जॉब पाने की सबसे ज्यादा संभावनाएं है,अपना कीमती समय बर्बाद होने से बचाए,और आज ही संपर्क करें:08092497727

पर्यावरण बचाने का लिया गया सामूहिक संकल्प:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भेड़वा स्थिति एक सभागार में कोचिंग एसोसिएशन ऑफ म...
05/06/2024

पर्यावरण बचाने का लिया गया सामूहिक संकल्प:
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भेड़वा स्थिति एक सभागार में कोचिंग एसोसिएशन ऑफ मधुपुर कैम के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार व पर्यावरणविद डॉ उत्तम पीयूष उपस्थित थे। इस अवसर पर
पर्यावरण पर चर्चा हुई तथा पर्यावरण जागरूकता संबंधी पोस्टर्स भी जारी किए गये। पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिए गए। मौके पर पर्यावरणविद डॉ उत्तम पीयूष ने कहा कि प्रकृति से बदसलूकी ने दुनिया को बेरंग कर दिया है। पृथ्वी की धड़कन हैं पर्यावरण। धरती जो लगभग साढ़े चार करोड़ वर्षों से तमाम सभ्यताओं की परवरिश करती रही है। इस मुनाफाखोर संस्कृति ने प्रकृति के साथ यूज़ एंड थ्रो जैसा व्यवहार किया है। यह भविष्य के लिए ख़तरनाक है।
इस अवसर पर कैम के अध्यक्ष मो माजिद ने कहा कि प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण के प्रति हमारी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और हम सबों को इसके संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। इस अवसर पर कैम के सदस्यों तथा मुख्य अतिथि द्वारा पौधा रोपण हुआ तथा साथ ही सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच फलदार पेड़ जैसे आम, अमरूद, जामुन, कटहल, नीम, नींबू आदि के पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्रों को सामूहिक रूप से पेड़ लगाने और प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मन्नू सर ने किया। मौके कैम के सचिव अरविन्द मिश्रा, उपाध्यक्ष सफदर इमाम, सह सचिव पुरुषोत्तम मिश्रा, कोषाध्यक्ष भुमन्यु सौरभ, सतीश शर्मा, बॉबी सर, मौकिम अंसारी,मो शाहिद, दसरथ राणा, अंकित शरण, मो आफताब, मो आवेश आदि सदस्य उपस्थित थे।

पीएम नरेंद्र मोदी के वारणसी में 611439 वोट मिले. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय से 152355 मतों से चुना...
04/06/2024

पीएम नरेंद्र मोदी के वारणसी में 611439 वोट मिले. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय से 152355 मतों से चुनाव जीत गये. अजय राय को 459084 वोट मिले. राहुल गांधी को रायबरेली में 684261 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 388615 वोट से हराया.

गांडेय उपचुनाव में कल्पना मुर्मू सोरेन ने 26000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल किया है। भाजपा के दिलीप वर्मा दूसरे स्थान प...
04/06/2024

गांडेय उपचुनाव में कल्पना मुर्मू सोरेन ने 26000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल किया है। भाजपा के दिलीप वर्मा दूसरे स्थान पर रहे।

Address

52 Bigha
Madhupur
815353

Telephone

+918092497727

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JH15 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JH15 News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Madhupur

Show All