News Line Madhupur

News Line Madhupur This is official page of News Line Madhupur.
(9)

01/07/2024
मधुपुर शहर के पत्थरचपटी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा जुलूस निकाला गया इसके बादथाना मोड से गांधी चौक में ...
28/06/2024

मधुपुर शहर के पत्थरचपटी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा जुलूस निकाला गया इसके बादथाना मोड से गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन अंसारी ने माल्यार्पण किया उसके बाद डालमिया कूप होते हुए भगत सिंह चौक चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद शिबू सोरेन जिंदाबाद. चंपई सोरेन जिंदाबाद.हफीजुल हसन जिंदाबाद.हाजी हुसैन अंसारी अमर रहे नारा भी लगाया मौके पर मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन अंसारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, जिला परिषद सदस्य फारुख अंसारी, जिला सचिव दिनेश किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद नौशाद आलम, नसीम, शाहिद आलमगीर,सोहेल, कमर शेख, मुरारी पांडेय, समीर आलम, अजय कुमार,गंगा दास,कलाम शेख. नसरुल शेख. टीपू शेख.मुख़्तार अंसारी, समीर अंसारी खलील. उमर बंटी. परवेज. तौकीर. मंतज अंसारी.चन्दन दास.रामु झा अजित दास. विजय दास. विजय रवानी.शाहनवाज अंसारी.अमित मंडल मोहम्मद ताज. सरफराज अहमद रामप्रवेश यादव
आदि लोग मौजूद थे।




झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार जमानत मिल गई. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने शुक्रवार ...
28/06/2024

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार जमानत मिल गई. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने शुक्रवार (28 जून) को जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को जमानत दी. झामुमो नेता हेमंत सोरेन को 50 हजार रुपए के 2 मुचलके पर जमानत दी गई है. 31 जनवरी 2024 की रात को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

बड़गाईं में 8.5 एकड़ जमीन के कथित घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के वकील लगातार जमानत के लिए कोर्ट में अर्जियां लगा रहे थे. मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में जमानत की अर्जी दी, लेकिन बार-बार उनकी जमानत अर्जी खारिज हो जा रही थी. आखिरकार आज उनको झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली.




रांची: विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले चम्पाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो रहा है। आलमगीर आलम के त्यागपत्र देने के ...
27/06/2024

रांची: विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले चम्पाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो रहा है। आलमगीर आलम के त्यागपत्र देने के बाद से कांग्रेस कोटे के खाली मंत्री पद को भरा जाएगा। वहीं इस बार 12वें मंत्री का पद भी भरा जाएगा। इस तरह झारखंड को दो नए मंत्री मिलेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाम भी लगभग फाइनल हो गया है। शुक्रवार की शाम चम्पाई कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, चंपाई सरकार में जो दो नए मंत्री शपथ लेंगे उसमें एक कांग्रेस और दूसरा झामुमो कोटे से होगा। जेएमएम कोटे से दलित चेहरे बैद्यनाथ राम के नाम को लेकर चर्चा है। वहीं कांग्रेस कोटे से मुस्लिम चेहरे इरफान अंसारी को मंत्री बनाया जा सकता है।

डॉ इरफान अंसारी : जामताड़ा से विधायक डॉ इरफान अंसारी को मंत्री बनाने के पीछे की वजह अल्पसंख्यक कोटे को बैलेंस करना है। इससे पहले अल्पसंख्यक कोटे के मंत्री आलमगीर आलम संथाल परगना से आते थे, इरफान भी उसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दुमका लोकसभा में जेएमएम उम्मीदवार नलिन सोरेन को जामताड़ा से लगभग 50 हजार वोट मिले थे। इसके पीछे भी इरफान अंसारी ही हैं।





 #धनबाद सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को धनबादवासियों को कई सौगातें दीं. उन्होंने 383 करोड़ से अधिक का तोहफा दिया. करीब 313...
26/06/2024

#धनबाद
सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को धनबादवासियों को कई सौगातें दीं. उन्होंने 383 करोड़ से अधिक का तोहफा दिया. करीब 313 करोड़ 96 लाख रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. 23540 लाभुकों के बीच करीब 69 करोड़ 73 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की जाएगी. इसमें 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा. विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जल्द नीति बनाएगी. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्था की हर कड़ी मजबूत की जा रही है. अगले तीन महीने में 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी

गांव और प्रखंडों के स्कूलों में भी मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रखंडों में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं, जहां बच्चों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी. कोई भी बच्चा-बच्ची पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना इजाफा के साथ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना संचालित है. उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बने, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. यहां के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ने का पूरा खर्च सरकार दे रही है. यहां के गरीब बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और अफसर बनें, उन्हें कोचिंग और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है.

योजनाओं का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जनता की भावनाओं और उम्मीदों के अनुरूप सरकारी योजनाएं बना रही है. योजनाओं का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. हर व्यक्ति के हितों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए आपकी समस्याओं को जाना और उसे दूर करने के साथ वैसी योजनाओं को लेकर आपके बीच आए, जिससे यहां की जनता सशक्त हो रही है.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा एवं जिले के उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.





रांची:झारखंड सरकार राज्य के लोगों के लिए नयी योजना की शुरूआत करने जा रही है. इसके तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित राशन कार्ड...
26/06/2024

रांची:झारखंड सरकार राज्य के लोगों के लिए नयी योजना की शुरूआत करने जा रही है. इसके तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित राशन कार्डधारियों को 15 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी. सीएम चंपाई सोरेन ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरु करने के लिए जल्द जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी करें.

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। चुनाव के समय जनता से जो वादा किया ग...
24/06/2024

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया है उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है।

मंत्री हसन ने कहा कि सड़क परिवहन को लाइफ लाइन कहा जाता है जो मानव जीवन को गति प्रदान करता है विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है।

लगभग 10 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत मधुपुर विधानसभा के वर्धभूरा से महुआटांड भाया टीटीचापर आईटीआई कॉलेज तक
(2)फुलकारी से हुसैनाबाद तिलौना से फुलकरी तक
(3)जमुआ से दरंगा तक
(4)गिरिडीह मधुपुर एन एच डाक बंगला से श्यामपुर तक कुल 14.60 किलोमीटर लंबी चार सड़कों का विशेष मरम्मति कार्य



 #देवघरनीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात ह...
22/06/2024

#देवघर
नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार सभी आरोपी देवीपुर थाना क्षेत्र के किराए के मकान से पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में बिहार के नालंदा जिला के रहने वाले पंकु कुमार, परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू, चिंटू उर्फ बलदेव कुमार, काजू उर्फ प्रशांत कुमार, अजीत कुमार और राजू कुमार उर्फ कारू का नाम शामिल है। बताया गया है कि छह आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है।




मदर इंटरनेशनल अकादमी परिसर में प्रभात खबरप्रतिभा सम्मान समारोह का मंत्री हफीजुल ने किया उद्घाटनमधुपुर शहर के मदर इंटरनेश...
21/06/2024

मदर इंटरनेशनल अकादमी परिसर में प्रभात खबर
प्रतिभा सम्मान समारोह का मंत्री हफीजुल ने किया उद्घाटन

मधुपुर शहर के मदर इंटरनेशनल अकादमी परिसर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर माननीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी साहब ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर हसन ने देवघर जिला के विभिन्न विद्यालय के सीबीएससी, जैक आदि के 10वी, 12 वी के छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया उन्होंने छात्रों को इस मोबाइल युग में मोबाइल से दूर रहते हुए शिक्षा को अपनाना है ताकि वह उज्जवल भविष्य प्राप्त कर सकें बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की बच्चों से पढ़ाई के संबंध में किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो, उसमें सहयोग करने के लिए हम तैयार है।

हमारी सरकार बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ रही है।

इस योजना के तहत आठवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाली बच्चियों के बैंक खातों में हर साल प्रोत्साहन राशि भेजी जाती है तथा 18/19 वर्ष की उम्र में, उन्हें एकमुश्त रकम दी जाती है, जिसका उपयोग वे आगे की पढ़ाई अथवा विवाह हेतु कर सकती हैं।






 #विश्वविद्यालय के द्वारा मधुपुर कॉलेज में खोला गया CSP छात्र हित के लिए है सही कदम।कैप्शन: इस  CSP का जो बाहरी कैफे वाल...
20/06/2024

#विश्वविद्यालय के द्वारा मधुपुर कॉलेज में खोला गया CSP छात्र हित के लिए है सही कदम।

कैप्शन: इस CSP का जो बाहरी कैफे वाले करेंगे विरोध,उनसे पुरजोर तरीके से लड़ेगा ABVP

#मधुपुरकॉलेज का एक मामला सामने आया है कैफे कॉमन सर्विस का , जो यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉलेज कैंपस में खोला गया है, जो बहुत ही जरूरी है, क्युकी छात्र छात्राओं को सुरक्षा को देखते हुए जरूरी था। मधुपुर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सुविधा के लिए ऑनलाइन कैफे खोला गया है ,मधुपुर महाविद्यालय में ऑनलाइन कैफे होने से सभी छात्र-छात्राओं को बहुत सुविधा होता है, और बाहर के कैफे वाले अपना मन मानी रूप से सभी छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन करने का पैसा लेते हैं, और बात रही ऑनलाइन करने का तो विद्यार्थियों के मन के ऊपर निर्भर करता है, विद्यार्थियों को जहां सुविधा मिलता है वहां ऑनलाइन करवाता है, किसी भी विद्यार्थी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया जाता है, ऑनलाइन करवाने के लिए, विद्यार्थी लोग को जहां ऑनलाइन करवाने का मन करता है वहां ऑनलाइन करवाता है, क्योंकि सभी कोई स्वतंत्र है, और कॉलेज द्वारा पहले से नोटिस भी जारी किया गया है, सभी विद्यार्थी कोई स्वतंत्र है, जिसको जहां मन करता है, वहां ऑनलाइन करवा सकते है। कॉलेज में कैफे होने से महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को सुविधा बहुत होता है, और आज के समय कॉलेज कैंपस में सभी विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराया गया है तो बाहर के कैफे वाले को परेशानी हो रही है जो गलत है, इसका विरोध कॉलेज स्टाफ और प्रिंसिपल के के नाम पर किया जा रहा है ,विद्यार्थी परिषद इसकी निंदा करती है, छात्र की सत्य का समाधान सबसे पहले और अन्य लोगो की कमाई बाद में।





मधुपुर: सपाहा स्थित बासुकीनाथ इंडेन गैस एजेन्सी में बीती रात अपराधियों ने डाका डाला. बताया जा रहा है कि 6 से ज्यादा अपरा...
17/06/2024

मधुपुर: सपाहा स्थित बासुकीनाथ इंडेन गैस एजेन्सी में बीती रात अपराधियों ने डाका डाला. बताया जा रहा है कि 6 से ज्यादा अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर एजेंसी के दोनों नाइट गार्ड के साथ डकैतों ने मारपीट भी की. अपराधियों ने नकद चालीस हजार कैश लूट लिए और फरार हो गए.

पीड़ित गार्ड ने बताया कि सात आठ की संख्या में हथियार से लैश अपराधी रात डेढ़ बजे प्रतिष्ठान में घुस आए,गार्ड के साथ मारपीट की और लूटपाट कर फरार हो गए. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.




पश्चिम बंगाल एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. राज्य के दार्जिलिंग जिले में हुए इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी क...
17/06/2024

पश्चिम बंगाल एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. राज्य के दार्जिलिंग जिले में हुए इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर होने की खबर है. यह हादसा दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के तहत आने वाले रंगपानी स्टेशन के पास रुइधासा में हुआ. हादसे में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने और 25-30 लोगों के जख्मी होने की खबर है. एक्सिडेंट के बारे में और जानकारी मिलने पर पता चलेगा कि इसमें दरअसल जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. राहत और बचाव का काम करने के लिए टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.

इंडियन रेलवे ने इस हादसे में पीड़ितों और उनके परिजनों की सहायता और सूचनाएं देने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं 033-235-08-794 और 033-238-33-326. मौके पर पहुंचे दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई और 25-30 लोग घायल हो गए हैं. रॉय ने कहा कि मौके पर स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही है.



कांग्रेस कोटे से झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद अब मंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गइ है. माना जा र...
16/06/2024

कांग्रेस कोटे से झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद अब मंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गइ है. माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर ही मंत्री पद किसे देना है, इसपर फैसला हो जायेगा. मंत्री पद की रेस में इस वक्त जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सबसे आगे चर रहे हैं. उनके नाम के आगे होने की वजह है अल्पसंख्यक कोटा. दरअसल आलमगीर आलम अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री थे. ऐसे में तय माना जा रहा है कि कांग्रेस इसी कोटे से अपना अगला मंत्री देगा. यही वजह है कि इस रेस में इरफान अंसारी का नाम सबसे आगे चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पहलूओं से आलाकमान को वाकिफ करवा दिया है. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी आज झारखंड आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है वह सीएम चंपाई सारेन से मुलाकत कर पार्टी की भावना से उन्हें अवगत करवायेंगे.




देवघर : सावन से पहले देवघरवासियों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। देवघर से वाराणसी के लिए वंदे भारत ए...
15/06/2024

देवघर : सावन से पहले देवघरवासियों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। देवघर से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी सावन से पहले दिखाई जाएगी। ये ट्रेन वाया गया होकर चलेगी।

इस ट्रेन के मिलने से कम वक्त में यात्री बैधनाथधाम से विश्वनाथधाम तक की यात्रा तय कर सकेंगे। खासकर श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
इस बात की जानकारी देते हुए गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा “बैद्यनाथ से विश्वनाथ के लिए भाया गया सावन के पहले। मोदी गारंटी,जो कहा वही सत्य,शिव व सुंदर है।”





 #रांची में दिनदहाड़े एक जेवर दुकान को अपराधियों ने लूट लिया है. पंडरा थाना क्षेत्र के बाजरा में अपराधियों ने दुस्साहस द...
13/06/2024

#रांची में दिनदहाड़े एक जेवर दुकान को अपराधियों ने लूट लिया है. पंडरा थाना क्षेत्र के बाजरा में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए इस कांड को अंजाम दिया है.

#पंचवटीज्वेलर्स में लूट
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे और दुकानदार को अपने कब्जे में लेकर लाखों के गहने लूट कर फरार हो गए. तीनों अपराधी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने दुकान के मालिक को अपने कब्जे में लिया और दुकान में जो भी गहने नजर आए उसे लूट कर फरार हो गए. जेवर दुकानदार के अनुसार लाखों के गहनों की लूट हुई है, स्टॉक मिलाने के बाद ही कितना जेवर अपराधी ले गए यह पता चल पाएगा.

#जांच में जुटी पुलिस
पंडरा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि वह गवाही देने के लिए राजधानी से बाहर आए हुए हैं, लूट की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पंचवटी जेवलर्स दुकान में तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.



बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव के सम...
11/06/2024

बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित कार के सड़क किनारे पलट जाने से उसपर सवार सभी तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सभी मृतक पटना के गर्दनीबाग मुहल्ले के निवासी बताए जाते हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची एवं तीनों को कार से बाहर निकालकर चकाई रेफरल अस्पताल लेकर आई. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मोबाइल के माध्यम से परिजनों को दी गई है. परिजन पटना से चकाई के लिए निकल पड़े हैं. परिजनों के पहुंचने के बाद ही मृतकों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी....

Address

Thana Road
Madhupur
815353

Telephone

+917004042956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Line Madhupur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Line Madhupur:

Share


Other Media/News Companies in Madhupur

Show All

You may also like