20/06/2024
#विश्वविद्यालय के द्वारा मधुपुर कॉलेज में खोला गया CSP छात्र हित के लिए है सही कदम।
कैप्शन: इस CSP का जो बाहरी कैफे वाले करेंगे विरोध,उनसे पुरजोर तरीके से लड़ेगा ABVP
#मधुपुरकॉलेज का एक मामला सामने आया है कैफे कॉमन सर्विस का , जो यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉलेज कैंपस में खोला गया है, जो बहुत ही जरूरी है, क्युकी छात्र छात्राओं को सुरक्षा को देखते हुए जरूरी था। मधुपुर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सुविधा के लिए ऑनलाइन कैफे खोला गया है ,मधुपुर महाविद्यालय में ऑनलाइन कैफे होने से सभी छात्र-छात्राओं को बहुत सुविधा होता है, और बाहर के कैफे वाले अपना मन मानी रूप से सभी छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन करने का पैसा लेते हैं, और बात रही ऑनलाइन करने का तो विद्यार्थियों के मन के ऊपर निर्भर करता है, विद्यार्थियों को जहां सुविधा मिलता है वहां ऑनलाइन करवाता है, किसी भी विद्यार्थी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया जाता है, ऑनलाइन करवाने के लिए, विद्यार्थी लोग को जहां ऑनलाइन करवाने का मन करता है वहां ऑनलाइन करवाता है, क्योंकि सभी कोई स्वतंत्र है, और कॉलेज द्वारा पहले से नोटिस भी जारी किया गया है, सभी विद्यार्थी कोई स्वतंत्र है, जिसको जहां मन करता है, वहां ऑनलाइन करवा सकते है। कॉलेज में कैफे होने से महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को सुविधा बहुत होता है, और आज के समय कॉलेज कैंपस में सभी विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराया गया है तो बाहर के कैफे वाले को परेशानी हो रही है जो गलत है, इसका विरोध कॉलेज स्टाफ और प्रिंसिपल के के नाम पर किया जा रहा है ,विद्यार्थी परिषद इसकी निंदा करती है, छात्र की सत्य का समाधान सबसे पहले और अन्य लोगो की कमाई बाद में।