27/11/2025
मधुपुर के लिए गौरव का क्षण |
दिनांक 26नवंबर2025 को मधुपुर के कालीपुरटाउन निवासी डॉ सुदिप्त मुखर्जी को कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी के कर-कमलों से पीएचडी की उपाधि प्रदान कि गयी। यह मधुपुर लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण रहा। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षकों, अपने माता, पत्नी तथा भाईयो का आभार व्यक्त किया हैं l वर्तमान में डॉ. सुदिप्त मुखर्जी दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं l