City news jaynagar

City news jaynagar लोकेशन - जयनगर
जिला - मधुबनी
बिहार (भारत) 847226 भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी (बिहार) 847226

21/12/2024

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक को संबोधित करते विधायक अरुण शंकर प्रसाद ।
पंचायत समिति की बैठक में अंचल, अस्पताल और शिक्षा से संबंधित मामला उठाया गया।

जयनगर ।
जयनगर प्रखंड कार्यालय के समीप टीपीसी भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, थाना एसआई फहीम खान, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, पशु चिकित्सक डॉ पिंटू कुमार, पीओ कृष्ण कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अश्वनी प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमार रोनित, पीएचसी प्रभारी डॉ रवि भुषण प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु, सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार, बीपीएम रंजीत कुमार, उप प्रमुख विनोद यादव, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, एमएलसी प्रतिनिधि जामुन चौधरी,
मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर यादव, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जियाउद्दीन, संतोष कुमार मंडल, पंसस मो. अकबर, मोहन मांझी, जियाउल राईन, प्रेम चंद्र झा समेत अन्य मौजूद थें।
बैठक की कार्यवाही से पूर्व संबोधित करते हुए विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि कई योजनाएं जन उपयोगी होता है। जो गांव और पंचायत तक ही नहीं बल्कि देश स्तर से जुड़ता है। कोई ऐसी योजना जो किसी विभाग से जुड़ा नहीं है। ऐसी योजनाओं को पंचायत स्तर के प्रतिनिधि या विधायक स्तर से काम कराया जा सकता है। हम सब को चाहिए कि अपने अपने पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने के लिए काम करें।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने कहा कि कोरहिया व कमलावाड़ी उप स्वास्थ्य छोड़ कहीं भी चिकित्सक नहीं रहते। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक प्राईवेट नर्सिंग होम चला रहे हैं। मुखिया संतोष मंडल ने कहा कि नया कानून बनने पर किसी भी आवेदक को आवेदन काॅपि देना है। लेकिन नहीं दिया जाता है। उप प्रमुख विनोद यादव ने कहा कि अंचल कार्यालय संबंधित कार्य बिना बिचौलिए के नहीं हो रहा है। मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर यादव ने कहा कि अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की जगह जानवर देखा जा रहा है। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक खर्राटे लेते हैं और चतुर्थ वर्गीय कर्मी चिकित्सक का काम करते हैं। बिचौलिया अंचल कार्यालय को अपने गिरफ्त में ले रखा है। पटवन के समय नहर में पानी की आवश्यकता है। इसके अलावे अन्य जन प्रतिनिधियों से कई समस्याएं रखी। बीडीओ ने विधायक व प्रमुख के हाथों सभी जन प्रतिनिधियों को योजना संबंधित पुस्तक दिया गया ।

पुलिस द्वारा जब्त शराब लदे वाहन ।देवधा थाना पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त किया। जयनगर ।देवधा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना ...
21/12/2024

पुलिस द्वारा जब्त शराब लदे वाहन ।

देवधा थाना पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त किया।

जयनगर ।
देवधा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के उसराही कमला नहर के समीप से शराब लदे वाहन को जब्त किया। थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर शराब का खेप नेपाल के रास्तें भारतीय सीमा में प्रवेश करने जा रहा है। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से चिंतित स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र के उसराही गांव के एनएच 227 की समीप एक वाहन को आते देख पुलिस ने रोकने को कहा।
वाहन में शराब लदा होने के कारण तस्कर ने शराब लदे चार चक्का वाहन स्कार्पियो बीआर 07पीसी 5998
को छोड़कर फरार होने में सफल रहा ।पुलिस गश्ती दल के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे शराब भरा बोरा पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन में दस बोरी में 1970 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया।

19/12/2024

अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव जन सुराज अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है।

जयनगर।
बीते दिनों पटना में जन सुराज कोर कमिटी की पहली बैठक में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती के अलावे पूरे प्रदेश के कोर कमिटी के सभी सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला महासचिव भाग लिया।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा कई तरह के सुझाव और कोर कमेटी में पारित प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को जयनगर में मधुबनी जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों से अलग रुप रेखा के तहत चुनाव लड़ा जाएगा। जन सुराज का मुख्य उद्देश्य बिहार की बदहाली, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों के बल पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोर कमिटी की बैठक में कई प्रस्ताव को पारित किया गया। जिसमें 125 सदस्यीय कोर कमिटी से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद् का गठन किया गया। संगठनात्मक चुनाव, नामांकन और उसकी प्रक्रिया का निर्धारण करना,
प्रदेश स्तर पर 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 प्रवक्ता और 5 सचिव का चयन,
जन सुराज के झंडा और लोगो पर सहमति,
जन सुराज के संविधान पर चर्चा और संवाद,
11 सदस्यीय प्रचार समिति, विधानसभा प्रभारियों और जिला पर्यवेक्षकों का चयन,
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को कार्यक्रम की परियोजना,
प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 25 सौ से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन, युवाओं के नेतृत्व में राज्य व्यापी बाइक यात्रा का आयोजन एवं बिहार विधानसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

डाॅ शैलेश सिंह को सम्मानित करते हुए। डीबी कॉलेज के शिक्षक डॉ. शैलेश सिंह शौर्य को कलकत्ता में मिला भोजपुरी आलोचना सम्मान...
18/12/2024

डाॅ शैलेश सिंह को सम्मानित करते हुए।

डीबी कॉलेज के शिक्षक डॉ. शैलेश सिंह शौर्य को कलकत्ता में मिला भोजपुरी आलोचना सम्मान।

जयनगर।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की अंगीभूत इकाई डीबी कॉलेज जयनगर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष युवा शिक्षाविद् डाॅ शैलेश कुमार सिंह शौर्य को भोजपुरी आलोचना सम्मान से नवाजा गया। डॉ शौर्य को यह सम्मान पश्चिम बंगाल स्थित प्रगति शोध फाउंडेशन व भोजपुरी साहित्य विकास मंच कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में समसामयिक विषय लोक साहित्य में मानवीय चिंतन और प्रतिरोध के स्वर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र उन्हें मुख्य अतिथि विजय किशोर पांडेय नेपाल, विशिष्ट अतिथि भोजपुरी साहित्य के ध्वजवाहक प्रो डॉ गुरुचरण सिंह की उपस्थिति में दिया गया। यह सम्मान साहित्य के प्रखर आलोचक स्व नामवर सिंह को समर्पित है। इस दौरान अतिथिद्वय द्वारा उनकी पुस्तक साहित्य में समसामयिक बदलाव का लोकार्पण भी किया गया।
मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामानुज द्विवेदी, डॉ जमील हसन अंसारी, डॉ विद्यासागर उपाध्याय, डॉ रिंकी उपाध्याय, भोजपुरी साहित्य विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विमलेश त्रिपाठी, डॉ रेखा त्रिपाठी, भोजपुरी सम्राट लाखन सिंह, महासचिव प्रकाश प्रियांशु, लोक गायक गुड्डू गुलशन यदुवंशी, गजेन्द्र ओझा, प्रिया श्रीवास्तव, विनोद यादव समेत विभिन्न प्रांतों के कवि, लेखक व साहित्यकार मौजूद थें । डॉ शैलेश सिंह शौर्य को उनकी कृति मेरे राम के साथ साथ साहित्यिक रुचि, रचनाधर्मिता और उनकी कृति मेरे राम के लिए यह पुरस्कार मिला है। इससे पूर्व भी डाॅ शैलेश सिंह विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ अनंतेश्वर यादव, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ श्याम कृष्ण, डॉ आनंद राज, डॉ मधुरंजन समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।

18/12/2024

मारपीट में घायल युवक का ईलाज करते स्वास्थ्य कर्मी।

जयनगर में आपसी रंजिश में युवक पर हमला।

जयनगर ।
जयनगर थाना क्षेत्र के युनियन टोला में
मंगलवार की शाम आपसी रंजिश में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजनों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के युनियन टोला निवासी मो. इबरान (22) पिता स्व मो. अकबर के रूप में किया गया है।
स्वजनों के अनुसार जयनगर के रेलवे स्टेशन चौक पर गांव के एक व्यक्ति के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी होने के बाद मामला शांत हो गया।
घायल युवक शाम को नेपाली रेलवे गुमती के रास्ते अपने घर जा रहा था।
इसी क्रम में गांव के ही कुछ युवक के द्वारा घायल युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

18/12/2024

अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण हमसफ़र एक्सप्रेस का परिचालन 19 दिनों तक रद्द।

जयनगर ।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया तो कई ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है। जिसमें समस्तीपुर मंडल के
जिनमें समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से खुलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं।
पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर जयनगर हमसफर एक्सप्रेस को 18 दिसम्बर से 5 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 04651 जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन 20 दिसम्बर से 7 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। जबकि ट्रेन नंबर 14650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन करते हुए 18 दिसम्बर से 6 जनवरी तक बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्तें चलाई जाएगी।

आपके साथ हर पर city news jaynagarविज्ञापन व समाचार के लिए।Mob :9430447170,
15/12/2024

आपके साथ हर पर
city news jaynagar
विज्ञापन व समाचार के लिए।
Mob :9430447170,

15/12/2024

केन्द्र की मोदी सरकार में भ्रष्टाचारियों को बचाया जा रहा है। जयनगर में प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने कहा।

15/12/2024

जयनगर ।
केन्द्र की मोदी सरकार में भ्रष्टाचारियों को बचाया जा रहा है। जयनगर में प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने कहा।

*भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की  बैठक अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में  हुई आयोजित।------------------ ---...
14/12/2024

*भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई आयोजित।------------------ ---------* *-------------------------------- *मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण,मादक पदार्थो की तस्करी, नो मेंस क्षेत्र में अतिक्रमण, सूचनाओं का आदान-प्रदान,जाली नोटों पर अंकुश, नेपाली सिम का दुरुपयोग,अपराधियों की धड़पकड़ सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से की गई द्विपक्षीय चर्चा।------------------------बॉर्डर क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर* *दोनों देशों द्वारा संयुक्त अभियान चलाने पर हुई चर्चा।------।* --------------------------*
भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ,मधुबनी की सभा कक्ष में में अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण मेंआयोजित हुई।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं सीडीओ धनुषा रामु राज कादरिया की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई,जिसमे दोनों पक्षो के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षो के अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से द्विपक्षीय चर्चा की गई।बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से फेक करेंसी के आवागमन पर रोक लगाने पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई । बैठक में दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बल* दिया । दोनों पक्षो के सदस्यों ने बारी-बारी से मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बिहार में शराब बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग,बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़ असामाजिक तत्वों द्वारा खुली सीमा का दुरुपयोग, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग,सूचनाओं का आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर व्यापक चर्चा हुई,एवं संबधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सर्वप्रथम नेपाली प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात विस्तार से रखी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरी तरह से सजग होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं।दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का सम्बंध है। दोनों ही देशो के नागरिकों के बीच आपसी प्रेम एवं सौहाद्र बनी रहे,इसको लेकर भी भी हम निरन्तर प्रयासरत है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि हमेशा से ही दोनों पक्ष विभिन्न मुद्दों पर आपसी बातचीत से सभी बातों का हल निकालते आये है।उन्होंने बॉर्डर क्षेत्र अतिक्रमण को लेकर दोनों ही देश का संयुक्त अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाना, मानव तस्करी को रोकना, नो मैन्स लैंड अतिक्रमण, शराब के धंधेबाजों के धड़पकड़,सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित कई विषयो पर दोनों पक्षो के संबधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखी,जिसमे कई विषयों पर आपसी सहमति भी जताई गई है। उन्होंने कहा कि हमे आपसी तालमेल बनाकर पूरी सजगता के साथ कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने नेपाली पक्ष के साथ हुई चर्चा के आलोक में कस्टम ऑफिसर को भी अगली बैठक से भाग लेने की बात कही।उन्होंने बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदाई बताया।बैठक की संयुक्त अध्यक्षता कर रहे सीडीओ धनुषा ने भी कहा कि दोनों ही देश के बीच मे सदियों से बेटी-रोटी का संबंध है। उन्होंने कहा कि यह बैठक न केवल हमारे दोनों देशों के बीच सद्भाव और मित्रता का प्रतीक है, बल्कि सीमा क्षेत्र में शांति, सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची आदान-प्रदान करने सहित कई विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपराधियो की धर-पकड़,सूचनाओं का
आदान-प्रदान, नेपाल में शराब की बिक्री पर नजर रखने,अवैध शराब एवं शराबियों पर कड़ी नजर ,नेपाली नंबर के वाहनों के भारतीय सीमा में प्रवेश,नेपाली सिम का दुरुपयोग आदि विषयों पर अपनी बातें रखी।इसके पूर्व दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ बैठक की शुरुआत हुई।

उक्त बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने किया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,कॉन्सुल सीजीआई,बीरगंज,मनीष दास,अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर,बीरेंद्र कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी कुमारी मनीषा, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार,एसडीसी मयंक सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, विप्लव कुमार,,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, सुधीर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, नीतीश कांत भारती, एसएसबी 48वीं वाहिनी के कमांडेंट, जीएस भंडारी, एसएसबी 18वीं वाहिनी के कमांडेंट,दामोदर प्रसाद मीणा, उत्पाद अधीक्षक, विजय कांत ठाकुर, सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं, नेपाल के दल का नेतृत्व सीडीओ धनुषा, रामु राज कादरिया ने किया। उनके साथ सीडीओ, महोतरी लाल बाबू कबारी,सीडीओ सप्तरी, भोला दहल, सीडीओ सिरहा, बासुदेव दहल, असिस्टेंट सीडीओ,महोत्तरी,उपेंद्र नुपाने, असिटेंट सीडीओ धनुषा विजय राज सुबेदि,,सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, महोत्तरी नकुल पोखरेल, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, सप्तरी,धकेन्द्र ख़ातिवाद, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिरहा एवं धनुषा,आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम नेपाल के ऑफिसर सहित नेपाल प्रशासन के अन्य अधिकारी भी शामिल थे। ------------------------------ -------------------------------------------------------------------* ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*

14/12/2024

मधुबनी में जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के नेतृत्व में दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने मधुबनी के लिए प्रस्थान किया।

14/12/2024

अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ समेत अन्य जन प्रतिनिधि।

अनुश्रवण समिति की बैठक में जयनगर एसएफसी गोदाम निर्माण की मांग।

जयनगर ।
जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व माले सचिव भूषण सिंह ने जयनगर में एसएफसी गोदाम का निर्माण अविलंब कराने की बात रखी। सीपीएम सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने पीडीएस दुकान पर लाभुकों का फिंगर मशीन पर फिंगर अपलोड नहीं होने की बात कहते हुए आपूर्ति पदाधिकारी से इस मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर अपने स्तर से अविलंब कारवाई की मांग की।
एमएलसी प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह, भाजपा अध्यक्ष उद्धव कुंवर, कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि रेलवे के वाशिंग पीट से निकलने वाला गंदा पानी पूरे क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। बस्ती पंचायत के अंतर्गत करीब सौ एकङ खेती योग्य जमीन रेलवे के पानी से प्रभावित हो रहा है। आसपास के क्षेत्रों में ट्रेन डिब्बा धुलाई के पानी से पूरा खेत प्रभावित हो रहा है।
एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल के बासोपट्टी में 95 प्रतिशत, जयनगर में 92 एवं लदनियां में 92 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है। नये राशन कार्ड हेतु प्राप्त 783 आवेदन में 586 लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। एसडीओ ने कहा कि सभी लाभुकों को केवाईसी कराना अनिवार्य है। कोई भी लाभुक किसी अन्य शहर में काम करते हैं तो उसे वहीं पीडीएस विक्रेता के पास ईकेवासी कराना होगा। अन्यथा राशन से वंचित रह जाएंगे। जिला स्तरीय बैठक में जयनगर एसएफसी गोदाम निर्माण का मुद्दा उठाया जाता है। गोदाम निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है।बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु, लदनियां आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, बासोपट्टी प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, बीएसपी नेता मो. साबीर अली, भाजपा अध्यक्ष उद्धव कुंवर, एमएलसी प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह, सीपीएम अंचल मंत्री कुमार राणा प्रताप सिंह माले सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों समेत अन्य मौजूद थें। बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे।

11/12/2024

जयनगर पुलिस ने कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर लाखों रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

11/12/2024

उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर में अधिकारियों के समक्ष उपभोक्ता।

बिजली बिल सुधार को लेकर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाया गया।

जयनगर।
जयनगर के विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल के
सहायक अभियंता कार्यालय में बुधवार को
उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम दरभंगा के तत्वावधान में उपभोक्ताओं के शिकायतों का निवारण करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया

Address

भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी बिहार
Madhubani
847226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news jaynagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share