दिनांक 21.11.2023
“यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु उठाये गये विभिन्न कदम”
समस्तीपुर मंडल ने छठ महापर्व के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आवागमन करने वाले अपने यात्रिओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा आदि पर “May I Help” बूथ लगाया है जहाँ वाणिज्य, चिकित्सा एवं आरपीएफ बिभाग के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो यात्रियों को उनके आवश्यकतानुसार गाड़ियों की जानकारी, सुरक्षा से सम्बंधित एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएँगे | इसके अतिरिक्त यात्रियों हेतु
• सेर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रीगण अपने गाड़ी की प्रतीक्षा में यही आराम कर सकें|
• पंडालों में बैठने हेतु कुर्सी, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है|
• सर्कुलेटिंग एरिया में बने पंडाल में गाड़ियों के आवागमन की जानका
दिनांक 21.11.2023
“यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु उठाये गये विभिन्न कदम”
समस्तीपुर मंडल ने छठ महापर्व के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आवागमन करने वाले अपने यात्रिओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा आदि पर “May I Help” बूथ लगाया है जहाँ वाणिज्य, चिकित्सा एवं आरपीएफ बिभाग के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो यात्रियों को उनके आवश्यकतानुसार गाड़ियों की जानकारी, सुरक्षा से सम्बंधित एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएँगे | इसके अतिरिक्त यात्रियों हेतु
• सेर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रीगण अपने गाड़ी की प्रतीक्षा में यही आराम कर सकें|
• पंडालों में बैठने हेतु कुर्सी, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है|
• सर्कुलेटिंग एरिया में बने पंडाल में गाड़ियों के आवागमन की जानका
मधुबनी
1 दिसम्बर 2023 को पूरे उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में जिला स्थापना दिवस का होगा आयोजन।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्थापना दिवस 2023 के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति 01 दिसंबर 2023 को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर सभी संबधित पदाधिकारी अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे।
*बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 दिसम्बर को प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकाली जाए, जिसमे मतदाता जागरूकता , वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने, मजबूत लोकतंत्र,सशक्त भागीदारी आदि मूल भावना को प्रश्रय देने का प्रयास किया जाए। इसमें जिले के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ता
जयनगर में धूम धाम से मनाया गया छठ महापर्व ,नहा खाय,खरना,सन्ध्या अर्घ्य डूबते हुते सूर्य देवता को और उगते हुए सूर्य देवता को ,अद्भुत ,मनोरम,सुंदर,रमणिक पल
चार दिवसीय छठ पूजा ,आज उगते सूर्य देव को छठ व्रती देंगे अर्घ्य
जयनगर कमला नदी परिसर से सुबह का सुंदर मनमोहक दृश्य छठ पर्व
जयनगर कमला नदी ऊगते सूर्य को अर्घ्य
डूबते सूर्य को अर्घ्य देते छठ व्रती
चार दिनों तक चलने बाली लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व ,मिथिलांचल सहित भारत एवं नेपाल सहित विदेशों में भी मनाया जाता है धूमधाम से छठ पर्व
लोक आस्था का महापर्व ,आज संध्या अर्घ्य देंगे छठ व्रती
जयनगर कमला नदी परिसर क्षेत्र में छठ पूजा आज सन्ध्या अर्घ्य
वास्तुशास्त्र ज्ञाता डॉ0 सुमित्रा अग्रवाल से जानिए छठ पूजा के सम्बंध में
छठ पूजा को लेकर जानिए डॉ0 सुमित्रा अग्रवाल जी से
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व
जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर का सुंदर दृश्य,पोलियो दलकर्मी की ड्यूटी एवं रेलवे परिसर स्थित दुकान में रेलवे नीर पानी की जगह बेसलरी ,बेली पानी उपलब्ध वो भी प्रिंट दर से ज्यादा दामो में
Jaynagar Live धर्मेन्द्र उर्फ बौआ झा #csmadhubani #phcjaynagar #Drmsamastipur
नेपाल से भारत आई डीएमयू ट्रेन
प्रखण्ड क्षेत्र जयनगर के किस क्षेत्र का है यह वीडियो
दोस्तो जयनगर के किस क्षेत्र का है यह वीडियो कमेंट बॉक्स में अवश्य जानकारी दे
जयनगर बाबा पोखर में घाट की सफाई पूर्ण ,रामजानकी मन्दिर परिसर स्थित है बाबा पोखर का इतिहास अलग है ।
छठ पर्व में घरेलू गैस की खाली सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर सड़क पर इंतजार करती बच्ची ।
छठ पर्व को लेकर जयनगर बाजार में बढ़ी भीड़ इस तरह
जिला परिषद सदस्य अंजली कुमार जयनगर ,मधुबनी जिला द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर जयनगर, मधुबनी ,सीमांचल क्षेत्र सहित देशवासियो को बधाई एवं शुभकामना
छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित रखें- जिलाधिकारी
गया।, कार्तिक छठ महापर्व 2023 के अवसर पर सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में केंदुई घाट, पोलटेकनिक घाट एव झारखंडी घाट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर केंदुई घाट में ब्रीफिंग की गई है ।इस दौरान निर्देश दिया गया कि बाईपास से केंदुई घाट के आगे तक निरंतर मोटरसाइकिल से पुलिस पदाधिकारी की गस्ती रखेंगे साथ ही पैदल गस्ती भी रखा जाएगा। बाईपास घुघडी ताड़ के पास जाम नहीं रहे इस सुनिश्चित करवाये। आज से अगले चार दिनों तक महत्वपूर्ण सभी छठ घाटों पर पुलिस लगातार मूवमेंट रखें। इसके अलावा बाजार एवं हाट वाले क्षेत्
नगर आयुक्त ने सभी तैयारी की लोगो को बधाई दी
लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर गया नगर निगम द्वारा किये गए व्यापक तैयारियां के संबंध में शहर वासियों को बताते हुए सभी को छठ पूजा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा देवधा के नुनिया चौक के पास धूमधाम से मनाया जा रहा है गायक जीवेश मिश्रा सहित गायिका एवं नृत्यांगना की रहेगी उपस्थिति लगेगा चार चांद