Indo nepal news

Indo nepal news निर्भीकता हमारी पहचान
(21)

भारत और नेपाल से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, घटनाओं का विवरण, फोटो, वीडियो, प्रेस रिलीज व्हाट्सएप 9934769934 पर भेजिये। बिहार की सीमा से लगे नेपाल के प्रदेश संख्या:- 02 के सिरहा, धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही, रौतहट, सप्तरी, सुनसरी, बारा और पर्सा जिले से जुड़ी सभी जानकारियां, प्रेस कॉन्फ्रेंस, इंडो-नेपाल मीटिंग की जानकारी भेजें। साथ ही, बिहार के मधुबनी जिला के सभी प्रखण्डों के अतिरिक्त दरभंगा, सीतामढ़ी, सु

पौल जिले की खबरों के लिए जुड़ें रहे हमारे साथ। :- सुरेश कुमार गुप्ता(इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में दो दशकों का वृहत अनुभव) सम्पर्क और व्हाट्सएप:- 9934769934

सावधान!  साइबर अपराधी आपकी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तस्वीरों का उपयोग कर नकली फेसबुक  अकाउंट बना कर आपके द...
18/11/2024

सावधान! साइबर अपराधी आपकी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तस्वीरों का उपयोग कर नकली फेसबुक अकाउंट बना कर आपके दोस्तों से पैसे को मांग कर के साइबर ठगी कर सकता हैं।

17/11/2024
17/11/2024

जयनगर

17/11/2024

पूर्वोत्तर रेलवे के चौरा चौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य
ऑटोमैटिक सिगनलिंग चालू करने हेतु एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

समस्तीपुर: 17.11.2024

रेलवे द्वारा उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के चौरा चौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग चालू करने हेतु एन आई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है तथा कुछ ट्रेनों का चौरा चौरी तथा गौरी बाजार स्टेशनों पर दिया गया ठहराव समाप्त किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

दिनाक 18 एवं 19 नवंबर, 2024 को परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें -
1. गाड़ी सं. 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 05095/05096 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल
3. गाड़ी सं. 05039/05040 नरकटियागंज-बढ़नी-नरकटियागंज स्पेशल
4. गाड़ी सं. 05449/05450 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल
5. गाड़ी सं. 05498 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल
इसके साथ ही दिनांक 19 एवं 20 नवंबर, 2024 को गाड़ी सं. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट का परिचालन रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सिवान के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 18.11.2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल
2. दिनांक 18.11.2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन
3. दिनांक 19.11.2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
4. दिनांक 18.11.2024 को लालगढ़़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
5. दिनांक 18.11.2024 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल
6. दिनांक 19.11.2024 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05737 गोमतीनगर-कटिहार स्पेशल
7. दिनांक 18.11.2024 को उदयपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस
8. दिनांक 18.11.2024 को सरहिंद से खुलने वाली गाड़ी सं. 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल

सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 19.11.2024 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरंभगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
2. दिनांक 19.11.2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
3. दिनांक 18.11.2024 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
4. दिनांक 18.11.2024 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
5. दिनांक 18.11.2024 एवं 19.11.2024 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
6. दिनांक 18.11.2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल
7. दिनांक 18.11.2024 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 05738 कटिहार-गोमतीनगर स्पेशल
8. दिनांक 19.11.2024 को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
9. दिनांक 19.11.2024 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

18 एवं 19 नवंबर को चौरी चौरा स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव समाप्त किया गया है -

1. गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
3. गाड़ी सं. 15027 सम्बरलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
4. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-सम्बरलपुर मौर्य एक्सप्रेस
5. गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
6. गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस

18 एवं 19 नवंबर को गौरी बाजार स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव समाप्त किया गया है -

1. गाड़ी सं. 15027 सम्बरलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-सम्बरलपुर मौर्य एक्सप्रेस
3. गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

17/11/2024

कोरहिया पंचायत क्षेत्र से पैक्स अध्यक्ष उमीदवार सौकत अली ।

#पैक्सचुनाव #कोरहिया #सामाजिककार्यकर्ता

#सोशल मीडिया पर प्रचार करवाने हेतु हमारे कॉलिंग / व्हाट्सएप्प नम्बर - 099347 69934 पर सम्पर्क करें

17/11/2024

मोटरसाइकिल बना रक्सा ,पैसा तो पाई पाई का हिसाब वसूला जाता है बाइक से
कमेन्ट करें ।
099347 69934 Indo nepal news Jaynagar Live Jainagar News Tak Jaynagar Live News Jaynagar Aaj Tak Rail Darshan

सभी राशनकार्डधारी परिवार के सभी शेष बचे हुए सदस्यों एवं 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दि...
17/11/2024

सभी राशनकार्डधारी परिवार के सभी शेष बचे हुए सदस्यों एवं 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक 20.11.2024 से10.12.2024 तक चलेगा विशेष अभियान।

विशेष अभियान की सफलता को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक कर दिए कई निर्देश।

विशेष अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुबह 11 बजे से सभी डिजिटल काउंटर को सक्रिय कर आयुष्मानकार्ड काउंटर बनाया जाएगा ।जिलांतर्गत सभी राशनकार्डधारी परिवार के सभी शेष बचे हुए सदस्यों एवं 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक 20.11.2024 से 10.12.2024 तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान की सफलता को लेकर ज़िला पदाधिकारी ने किया समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश ।*
समीक्षात्मक बैठक में ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी पीडीएस दुकान/पंचायत सरकार भवन/प्रखंड मुख्यालय/अनुमंडल मुख्यालय/समाहरणालय एवं सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों (PHC/CHC/SDH/DH)पर CSC के VLE के अलावे पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, जीविका के कैडर/कर्मी, आईसीडीएस के LS/अन्य तथा आशा /फैसिलिटेटर को भी अविलंब टैग करें एवं आयुष्मान भारत मोबाइल एप्लीकेशन /पोर्टल के माध्यम से self registration/operator ID की सुविधा के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत करवायें ताकि ज़िला के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
सभी अधीक्षक /उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया विशेष अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुबह 11 बजे से सभी डिजिटल काउंटर को सक्रिय करना सुनिश्चित करें एवं आमजनों के जानकारी के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक प्रचार प्रसार की व्यवस्था करें ताकि लोगों को पता चले कि यहाँ आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समर्पित आयुष्मान भारत का काउंटर है ।आज के समीक्षात्मक बैठक में निदेश दिया गया कि सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायती राज प्रतिनिधि, आशा, जीविका,आईसीडीएस एवं विकास मित्र उन्हें प्रेरित कर पीडीएस एवं चिह्नित शिविर स्थल पर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ भेजेंगे।
निदेश दिया गया कि विशेष अभियान से संबंधित पत्र /आदेशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का तत्परता से पालन करें ।आशा के द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निदेश दिया गया, जिसके लिए उनका ऑपरेटर आईडी बनवाने एवं आवश्यक प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया की सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों को उनका एवं उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करवायें ।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया की सोमवार तक सभी संबंधित के साथ समन्वय बैठक का आयोजन कर माइक्रोप्लान तैयार करें एवं आमजन को इसकी सूचना अवश्य दें ।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया की पंचायत में कार्यरत सभी पंचायत कार्यपाल सहायक का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ऑपरेटर आईडी जिला क्रियान्वयन इकाई (आयुष्मान भारत), मधुबनी से समन्वय बनाते हुए आईडी बनवाना सुनिश्चित करें, जिला कार्यक्रम समन्वयक को निदेश दिया गया की पंचायत कार्यपालक सहायक का ऑपरेटर आईडी बनाने हेतु आवश्यक स्टेप्स की जानकारी देते हुए आईडी बनवाना सुनिश्चित करें ।सभी MOs को निदेश दिया गया की पीडीएस के दुकान पर राशन कार्ड धारी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करवायें एवं शिविर के दौरान ऑपरेटर के बैठने एवं लाभार्थियों को पंक्तिबद्ध करवाना सुनिश्चित करें । सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से BOcW के पंजीकृत मजदूरों को शिविर स्थल पर भेजने का प्रयास करें । ज़िला आईटी प्रबंधक को निदेश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों/ऑपरेटरों/कैडर को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें एवं संबंधित वीडियो क्लिप को सभी संबंधित whatsapp group में साझा करना सुनिश्चित करें ।
सीएससी के प्रबंधक एवं समन्वयक को निदेश दिया गया कि प्रखंडवार VLE की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ साझा करें ।उक्त बैठक में सिविल सर्जन,जिला शिक्षा पदाधिकारी,ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी, ज़िला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,ज़िला कल्याण पदाधिकारी, डीएसओ,DPO -ICDS, जिला कार्यक्रम प्रबंधक DHS,ज़िला कार्यक्रम समन्वयन(आयुष्मान भारत),जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं ज़िला प्रबंधक/ज़िला समन्वयन CSC तथा
अनुमण्डल/प्रखण्ड स्तर से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, CDPO, प्रखंड परियोजना प्रबंधक VC के माध्यम से भाग लिया

डूबे हुए व्यक्ति को पानी से निकाल कर तत्काल प्राथमिक उपचार करेंकिसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज...
17/11/2024

डूबे हुए व्यक्ति को पानी से निकाल कर तत्काल प्राथमिक उपचार करें

किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070,जिला नियंत्रण कक्ष आपदा के दूरभाष नंबर 06276-222576

NEW PRODIGY CENTRAL SCHOOL Near Om Dairy ,Power Grid Jaynagar Class :- Play ,Nur to 10thDirector : - Anand Kumar (B. Tea...
17/11/2024

NEW PRODIGY CENTRAL SCHOOL

Near Om Dairy ,Power Grid Jaynagar

Class :- Play ,Nur to 10th

Director : - Anand Kumar

(B. Teach - CSE , Ex - Corporate emp , STET - CS ,Gate Qualified ,TET +TRE Math Expert )

Mob : - +91 8541941232 , +91 9263747571

Note : - बच्चों के लिए खेलकूद , प्रतियोगिता का आयोजन एवं बिहार दर्शन की विशेष व्यवस्था ।
एक बार सेवा का मौका अवश्य दे ।

17/11/2024

मधुबनी पुलिस कप्तान सुशील कुमार पहुँचे जयनगर ,विधिवत फीता काटकर किया उद्घाटन

17/11/2024

जयनगर कमलापुल परिसर का सुंदर एवं मनमोहक दृश्य

17/11/2024

जयनगर रेलवे स्टेशन का सुंदर वीडियो

17/11/2024

मधुबनी रेलवे स्टेशन का सुंदर वीडियो

17/11/2024

मटकोर की धूम कमेन्ट कर बतालाये की यह जयनगर के किस जगह की सुंदर वीडियो है

17/11/2024

पशु प्रेमी

सेल & सर्विस ********************* #मोबाइल ,  #मोबाइल कॉभर , #ब्लूटूथ एयरवर्थ ,  #मोबाइल ग्लास ,  #मोबाइल चार्जर ,  #हेड...
16/11/2024

सेल & सर्विस
*********************
#मोबाइल , #मोबाइल कॉभर , #ब्लूटूथ एयरवर्थ , #मोबाइल ग्लास , #मोबाइल चार्जर , #हेडफोन , #स्पीकर सहित #मोबाईल से सम्बंधित सभी समान उपलब्ध ।

नोट : - #यहाँ सभी प्रकार के #मोबाइल रिपेयर , #ऐसेसिरीज उचित मूल्य पर मिलता है ।

दुकान : - #थाना के आसपास

प्रो0 : - #मोहमद शमशाद

: - 7368881823

#एक बार सेवा का मौका अवश्य दे ।
#ग्राहक की संतुष्टि हमारी सन्तुष्टि

आशिर्वाद मोबाइल & रिपेयरिंग सेंटर               सेल एंड सर्विस   /   Phone ,  Mobile    Mobile Unloking Software ,Hardwa...
16/11/2024

आशिर्वाद मोबाइल & रिपेयरिंग सेंटर
सेल एंड सर्विस

/ Phone , Mobile Mobile Unloking Software ,Hardware , Available Hare .

#नोट : - हमारे यहां सभी कम्पनी के मोबाईल एसोसिरीज उचित मूल्य पर उपलब्ध है ।

#पता : - शहीद चौक जयनगर

#प्रो0 रामचन्द्र जी

: - +919122258113 / +917493939328

सीतामढ़ी
16/11/2024

सीतामढ़ी

Address

Ward 9
Madhubani
847226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indo nepal news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indo nepal news:

Videos

Share