Indo nepal news

Indo nepal news निर्भीकता हमारी पहचान
(2)

भारत और नेपाल से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, घटनाओं का विवरण, फोटो, वीडियो, प्रेस रिलीज व्हाट्सएप 9934769934 पर भेजिये। बिहार की सीमा से लगे नेपाल के प्रदेश संख्या:- 02 के सिरहा, धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही, रौतहट, सप्तरी, सुनसरी, बारा और पर्सा जिले से जुड़ी सभी जानकारियां, प्रेस कॉन्फ्रेंस, इंडो-नेपाल मीटिंग की जानकारी भेजें। साथ ही, बिहार के मधुबनी जिला के सभी प्रखण्डों के अतिरिक्त दरभंगा, सीतामढ़ी, सु

पौल जिले की खबरों के लिए जुड़ें रहे हमारे साथ। :- सुरेश कुमार गुप्ता(इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में दो दशकों का वृहत अनुभव) सम्पर्क और व्हाट्सएप:- 9934769934

खोया-पाया सूचना...गुमशुदा बालक की तलाश, दिखने पर संपर्क करें।नाम- चंदन कुमारपिता का नाम- कमलेश गोहितमान(यादव)गाँव- इनरवा...
21/12/2024

खोया-पाया सूचना...
गुमशुदा बालक की तलाश, दिखने पर संपर्क करें।
नाम- चंदन कुमार
पिता का नाम- कमलेश गोहितमान(यादव)
गाँव- इनरवा, वार्ड(वडा) संख्या- 01, जिला- धनुषा, मधेश प्रदेश(नेपाल)
उम्र- 16 वर्ष
घर से दो दिनों से लापता है।
Mob.- +91 9006281096, +91 8271649853.
Indo nepal news : - 9934769934

21/12/2024

पुस्तकालय

21/12/2024

*💁‍♂️आवश्यक सूचना*

*D.B College Jainagar*

*Admission Last Date* *:- 23/12/2024*

3rd Semester (2023-27) में जीतने भी Students Admission नहीं लिए है वो जल्द से जल्द अपना Admission Complete करे।

21/12/2024

जीविका दीदी के द्वारा बच्चों के साथ निकाली प्रभात फेरी एवं बच्चों सहित लिया गया शपथ

21/12/2024

नेपाल के खजूरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा सहित महादेव, बजरंग बली सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा विराजमान ,खजुराहो की तरह किया गया है मन्दिर परिसर में ।तांत्रिक क्रियाओं से द्वारा की गई है स्थापना और बहुत प्राचीन है यह मंदिर

21/12/2024

जयनगर में मानव श्रृंखला का सुंदर वीडियो ,बंग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी एवं बनाया गया मानव श्रृंखला

21/12/2024

मधुबनी के राजद विधायक समीर महासेठ को मधुबनी स्टेडियम का नाम अपने पिताजी के नाम पर चाहिए, भले ही स्टेडियम की कितनी भी दुर्दशा बनी रहे। उन्हें स्टेडियम की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त करने में रुचि नहीं है, खंडहर जैसी स्थिति में दिख रहे स्टेडियम के जीर्णोद्धार से कोई मतलब नहीं है लेकिन स्टेडियम का नाम राजकुमार महासेठ के नाम पर ही चाहिए।

इन्हें स्टेडियम का नाम माँ जानकी, मिथिला केसरी बाबू जानकी नंदन सिंह, कवि विद्यापति, राजा सलहेस या मिथिला की अन्य विभूतियों जैसे वेद की महान विख्याता मैत्रेयी, महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बिहुला, गार्गी वाचक्नवी, विद्योत्तमा, लखी माँ देवी, विदुषी भारती इत्यादि हस्तियों से महान थे/हैं राजकुमार महासेठ ? एक मधुबनी जिला में महान विभूतियों का अकाल पड़ गया है?

इतना ही नहीं, वे(समीर महासेठ) स्वयं को यदि समाजवादी कहते हैं तो राम मनोहर लोहिया के नाम पर स्टेडियम का नाम रखने की माँग करते, न कि अपने बाप के नाम पर ही सबकुछ सार्वजानिक संस्थान चाहिए इन्हें। और वे यदि बनिया समाज के भी हितैषी होते तो राम मनोहर लोहिया भी बनिया समाज से ही थे। समीर महासेठ को कम-से-कम पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव से ही सीख लेना चाहिए था कि उन्होंने फुलपरास स्थित अपने भव्य कार्यालय का नामकरण समाजवादी राम मनोहर लोहिया के नाम पर किया है। उदाहरण उनके सामने है। मधुबनी की बात छोड़ दीजिये, इन्हें अपने बनिया समाज से भी कोई मतलब नहीं है, मतलब होता तो राम मनोहर लोहिया उनके वैचारिकी और जाति-समाज दोनों में फिट बैठते थे लेकिन उन्हें अपने पिता के अलावा और कोई नहीं दिखा। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके इस नामकरण प्रस्ताव को अस्वीकार कर अच्छा किया या बुरा यह मधुबनी जिला की जनता को तय करना है। इतना ही नहीं, इन्हें अपने पार्टी राजद से भी लगाव होता तो स्टेडियम का नाम पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के नाम पर नामकरण का प्रस्ताव रखते लेकिन इन्हें तो बस परिवारवाद की रोटी खानी है।

बहुजन की राजनीति के नाम पर ये विधायक और मंत्री बनते हैं तो खेल की दुनिया में महान नाम कुशवाहा/माली समाज से आने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम स्टेडियम नामकरण का प्रस्ताव रखते।

स्टेडियम की स्थिति क्या है, यह किसी से छुपा नहीं है और स्टेडियम की जमीन पर किस पार्टी के किस विधायक, किस सांसद का अवैध कब्जा है, उसके विरुद्ध तो ये माननीय कभी नहीं बोलते? ये महाशय कभी भी भूमाफिया के विरुद्ध नहीं बोलते तो विधायकी की शक्ति का प्रयोग कहाँ करते हैं? स्टेडियम का नाम अपने पिताजी का नाम पर करवाने में? आश्चर्य है कि जिले के अन्य विधायकों ने इसके प्रस्ताव का विरोध क्यों नहीं किया और आम जनता इसपर चर्चा क्यों नहीं कर रही? इन्हें अपने क्षेत्र की जनता, कार्यकर्ता, पार्टी के हित से भी मतलब है या केवल सारा ध्यान सम्पूर्ण जिले का नामकरण अपने बाप के नाम पर ही करने में व्यस्त रहते हैं?

48वीं वहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को दबोचा ।दिनांक 20/12/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा...
21/12/2024

48वीं वहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को दबोचा ।

दिनांक 20/12/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के जवानों को सीमा पर बड़ी सफलता भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौनाह के जिम्मेवारी के इलाके में मिली है । दिनांक 20/12/2024 को एसएसबी को आसूचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल (बुलट काला रंग) जिस पर रजि॰ नंबर अंकित नहीं से खाजी डीह से भारत नेपाल सीमा होते हुए कुछ नशीला मादक पदार्थ लेकर जयनगर जाने की फिराक में है । आसूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी की एक टीम का गठन किया गया । जो भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 268/15 के समीप विशेष नाका लगाकर बैठी थी । एसएसबी टीम को लगभग दोपहर 01 बजे एक काले रंग की मोटरसाईकिल (रॉयल इनफील्ड बुलट) आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे । कार्यवाही करते हुए एसएसबी की टीम द्वारा उसको चारों ओर से घेर लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पालिथीन में पीले रंग का गीला पदार्थ मिला जो ब्राउन शुगर था जिसका वजन 53 ग्राम हुआ । इसके अतिरिक्त 5,850 भारतीय मुद्रा एवं 17,700 नेपाली मुद्रा व दो मोबाईल फोन बरामद हुए । पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा अपना नाम व पता इस प्रकार बताया 01. मनोज कुमार दास (35 वर्ष) पुत्र जीवछ दास, ग्राम- बेतौनाह, वार्ड नंबर – 08, एवं रवि कुमार (23 वर्ष) पिता राजीव कुमार, निवासी जयनगर । पकड़ी गयी 53 ग्राम ब्राउन शुगर, मोटरसाईकिल एवं नगदी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जयनगर के सुपुर्द कर दिया गया है lभारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है।

मधुबनी पुलिस एवं S.S.B द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 02 तस्कर को 53 ग्राम ब्राउन सुगर, 5,800/-भारतीय रूपया, 17...
21/12/2024

मधुबनी पुलिस एवं S.S.B द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 02 तस्कर को 53 ग्राम ब्राउन सुगर, 5,800/-भारतीय रूपया, 17,700 नेपाली रूपया, 01 मोटरसाईकिल एवं 02 मोबाईल के साथ जयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अंबेडकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की माकपा लोकल कमिटी जयनगर ने निंदा की...जयनगर(मधुबनी); 21-12...
21/12/2024

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अंबेडकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की माकपा लोकल कमिटी जयनगर ने निंदा की...

जयनगर(मधुबनी); 21-12-2024...

भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में संविधान की 75वीं वर्षगाँठ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के ऊपर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की जयनगर लोकल कमिटी ने निंदा की है। माकपा के जयनगर सचिव अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने इस कथित अपमानजनक टिप्पणी पर अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी ने पूरे देश के लोगों की भावनाओं को आहत किया है और अम्बेडकर पर यह टिप्पणी उनकी मनुवादी सोच को उजागर करती है। पार्टी के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमित शाह का बचाव करना अनुचित है और अमित शाह को गृहमंत्री रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

आवश्यक सूचना  : - सूचना  , सूचना जयनगर के मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में रोटी बैंक जयनगर  / जयनगर महिला विकास मंच के सं...
20/12/2024

आवश्यक सूचना : - सूचना , सूचना

जयनगर के मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में रोटी बैंक जयनगर / जयनगर महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में मेडिसिन विभाग, हड्डी नस विभाग ,मूत्र रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, आंख रोग विभाग से सम्बंधित डॉक्टर आ रहे है।
आंख विभाग के डॉक्टर के द्वारा आंख जांच के बाद आयुष्मान कार्ड धारी का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
ऐसे इच्छुक व्यक्ति इस मेडिकल कैंप का लाभ उठा सकते है ।
23 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को दिन के 10:00 बजे मारवाड़ी विवाह भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सदर हॉस्पिटल मधुबनी के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।

नोट - विशेष जानकारी एवं आस पास की खबरों की जानकारी के लिए 099347 69934 पर सम्पर्क

सुन्दरपुरभिति पंचायत, रहिका प्रखंड, मधुबनी में जरूरतमंद लाभुकों के बीच  आशीष अमन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी क...
20/12/2024

सुन्दरपुरभिति पंचायत, रहिका प्रखंड, मधुबनी में जरूरतमंद लाभुकों के बीच आशीष अमन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया। बढ़ती ठंड एवम गिरते तापमान को देखते हुए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभिन्न स्थलों पर जाकर जरूरतमंद असहाय लाभुकों के बीच कंबल वितरित किया जाना है।समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत मधुबनी में ठंड के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए गरीब, निसहाय, भिक्षुक एवम जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी कई प्रमुख स्थलों पर कंबल का वितरण किया जाएगा।

घर में घुसकर तोड़फोड़, जातिसूचक गाली और मारपीट मामले में चार नामजद पर केस दर्ज...बाबूबरही(मधुबनी); 20-12-2024...मधुबनी ज...
20/12/2024

घर में घुसकर तोड़फोड़, जातिसूचक गाली और मारपीट मामले में चार नामजद पर केस दर्ज...

बाबूबरही(मधुबनी); 20-12-2024...

मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के छौड़ही/छौरही गाँव में घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और जातिसूचक गाली देने के मामले में चार नामजद के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छौड़ही गाँव निवासी जगदीश पासवान ने गाँव के ही विनय यादव, आशुतोष यादव, राहुल यादव और आलोक यादव के विरुद्ध उपरोक्त मामले में एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले में केस संख्या 502/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मामला पिछले महीने के 15 नवंबर 2024 का है जिसमें पीड़ित छौड़ही निवासी स्व. जलधारी पासवान के 73 वर्षीय पुत्र जगदीश यादव ने गाँव के ही वार्ड संख्या- 10 निवासी रामनारायण यादव के 55 वर्षीय पुत्र विनय यादव, शिव यादव के 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष यादव, राहुल यादव और विनय यादव के 27 वर्षीय पुत्र आलोक यादव के विरुद्ध दिये आवेदन पत्र में लिखा है कि वो 15 नवंबर को केला बागान में काम कर रहे थे तो उपरोक्त लोगों ने जातिसूचक गाली देते हुए जान से मार देने और जमीन में गाड़ देने की धमकी दी, इस बात पर जगदीश पासवान ने आपत्ति दर्ज की तो लाठी, डंडा, फरसा लेकर मारने दौड़ा और जब वे जान बचाने घर की ओर भागा तो घर में घुसकर तोड़फोड़ किया और जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट किया जिसमें पीड़ित की उँगली कट गई। लड़ाई की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाया अन्यथा जान चली जाती। उनलोगों ने घर से 40 हजार रुपये भी निकाल लिया। घायल होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल बाबूबरही में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले पर उन्होंने विस्तार से अपने आवेदन में लिखा है।

इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने केस संख्या 502/24 दर्ज किया है। वहीं इस मामले में सब इंस्पेक्टर लालबाबू राय को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के 08 और एससी-एसटी एक्ट की 03 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभाग, डा प्रभात दास फाउंडेशन तथा ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान द्वारा द्वि- दिवसीय अंतरराष्ट्री...
20/12/2024

मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभाग, डा प्रभात दास फाउंडेशन तथा ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान द्वारा द्वि- दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम उद्धाटित ।

अशोक के अभिलेखों की भाषा और लिपि का विश्लेषण' विषयक सिंपोजियम में 120 से अधिक शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने की सहभागिता

मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभाग, डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा तथा ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वावधान में "अशोक के अभिलेखों की भाषा और लिपि का विश्लेषण" विषय पर द्वि- दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ कुमारी कविता की अध्यक्षता में मारवाड़ी कॉलेज के भाषा- प्रयोगशाला में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बौद्ध एवं पालि विश्वविद्यालय, श्रीलंका के वरीय आचार्य डॉ कंदेगम दीप वंसालंकार थेरो, सम्मानित अतिथि के रूप में डीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ सूरज नायक तथा विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर आर एन चौरसिया विशिष्ट अतिथि, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद बैठा वक्ता, बर्सर डॉ अवधेश यादव रिपोर्ट लेखक, ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान, पटना के निदेशक डॉ राजनाथ झा स्वागत कर्ता, संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ विकास सिंह संचालक तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा धन्यवाद कर्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किये। वहीं संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन संस्थान, जेएनयू, नई दिल्ली के प्रोफेसर सी उपेन्द्र राव ऑनलाइन मुख्य वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम में डॉ राम नारायण राय, डॉ रवि कुमार राम, डॉ वीर सनातन पूर्णेन्दु, डॉ सुधीर कुमार दास, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुभाष कुमार सुमन, डॉ विष्णुदेव मोची, उमेश राय, बालकृष्ण कुमार सिंह सहित 120 से अधिक व्यक्ति शामिल थे। अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, फाइल, मोमेंटो तथा पुष्प पौधों से हुआ। सनातन वैदिक गुरुकुल दीप, झंझारपुर के ब्रह्मचारियों ने वैदिक एवं लौकिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ कुमारी कविता ने कहा कि यह सिंपोजियम हमें अशोक कालीन भाषा और लिपि को जानने का अवसर प्रदान कर रहा है। ये अभिलेख अशोक की शासन शैली का दर्पण है। अशोक की करुणा, अहिंसा, धम्म एवं जन- कल्याणकारी नीति सार्वभौमिक हैं जो सामाजिक सद्भाव की स्थापना में मददगार भी हैं। उन्होंने कहा कि अशोक की ब्राह्मी लिपि भारतीय भाषाओं की नींव हैं जो शिलाओं, धातु- प्लेटों, ताड़ के पत्तों आदि पर लिखे जाते थे।
मुख्य अतिथि डॉ थेरो ने कहा कि अशोक श्रीलंका और भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के आरंभ कर्ता थे, जिनके पुत्र और पुत्री ने हमें धम्म की शिक्षा दी, जिसे हम आज तक संजोकर रखे हैं। अशोक के अभिलेख प्राचीन भारतीय इतिहास का एक अद्वितीय स्रोत है। ब्राह्मी लिपि एवं प्राकृत भाषा में लिखे अशोक के अभिलेख हमें बताते हैं कि कैसे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में संवाद स्थापित किया गया था?
मुख्य वक्ता प्रो सी उपेन्द्र राव ने कहा कि सम्राट अशोक के अभिलेख काफी संख्या में मिले हैं, जिनमें ज्यादातर ब्राह्मी लिपि में लिखे गए हैं। इनसे अशोक के जीवन में आंतरिक परिवर्तन, अहिंसा के प्रयोग, उनकी शासन व्यवस्था आदि के बारे में काफी जानकारियां मिलती हैं। अशोक की लोकप्रियता के कारण ही उन्हें 'देवानां प्रियो' तथा 'प्रियदर्शी' कहा गया था। उन्होंने कहा कि प्राचीन लिपियों का अध्ययन प्राचीन इतिहास तथा भारतीय संस्कृति को जानने का महत्वपूर्ण प्रयास है। सम्मानित अतिथि डॉ सूरज नायक ने कहा कि 'डिकोडिंग' शब्द यह बताता है कि आज विद्वान उन लिपियों और भाषाओं को आधुनिक साधनों- डिजिटल फॉरेंसिक एवं भाषाई विश्लेषण के द्वारा पुनः जीवन्त करने की दिशा में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कलिंग युद्ध के बाद अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और वह बौद्ध धर्म को स्वीकार कर अहिंसा का प्रसार किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि राजतंत्र का कालखंड होते हुए भी अशोक बेहतरीन प्रजा पालक एवं जनकल्याणकारी शासक थे, जिनसे आज के शासकों को भी सीख लेने की जरूरत है। अशोक ने प्रजा कल्याणार्थ ही सड़क, अस्पताल, पेयजल, सराय आदि की व्यवस्था की थी। उन्होंने कहा कि अशोक की प्रमुख लिपि ब्राह्मी सभी भारतीय लिपियों की जननी कही जाती है जो प्राचीन भारत की प्रशासनिक, धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक आदि व्यवस्थाओं की जानकारी का मुख्य स्रोत है। डॉ बिनोद बैठा ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों एवं शिक्षकों को काफी लाभ होगा, क्योंकि अशोक की लिपियों की जानकारी से उनके कल्याणकारी कार्यों को हम अधिक जान पाएंगे। डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि सिंपोजियम का विषय काफी उपयोगी एवं रोचक है। शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को इस आयोजन से अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
संचालन करते हुए संयोजक डॉ विकास सिंह ने कहा कि हमेशा ज्ञान में रत रहने के कारण ही पहले भारत विश्वगुरु था और ज्ञान के बल पर ही पुनः 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। इस क्षेत्र में आगे भी और अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि दो दिनों में कई तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं अतिथियों का स्वागत ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने कहा कि इस विषय पर और कई व्याख्यान कराने की जरूरत है। आगे भी फाउंडेशन ऐसे कार्यक्रमों में हर तरह से मदद करेगा।

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने सीमावर्ती गाँव दुहबी बाजार में लगाया निशुल्क मानव चिकत्सा शिविर ।आज दिनांक 20/12...
20/12/2024

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने सीमावर्ती गाँव दुहबी बाजार में लगाया निशुल्क मानव चिकत्सा शिविर ।

आज दिनांक 20/12/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाह्य सीमा चौकी जानकीनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाँव – दुहबी बाजार में श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार डॉक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) की मौजूदगी में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान 48वीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों द्वारा दुहबी बाजार एवं उसके आस-पास के गांवों के लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण किया एवं सीमावर्ती लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी ।इस चिकित्सा शिविर में कुल 85 स्थानीय लोगो ने भाग लिया, जिसमे पुरुष – 26, महिलाये -44 एवं बच्चे- 15 लाभान्वित हुए । डाक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगो को खान पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक जांच करवाते रहने का भी सुझाव दिया ।

खजौली बीआरसी परिसर का सुंदर तस्वीर
20/12/2024

खजौली बीआरसी परिसर का सुंदर तस्वीर

खजौली अंचल कार्यालय ,कमेन्ट कर बतालाये की इस अंचल कार्यालय या इस क्षेत्र में कौन कौन गया है ।
20/12/2024

खजौली अंचल कार्यालय ,
कमेन्ट कर बतालाये की इस अंचल कार्यालय या इस क्षेत्र में कौन कौन गया है ।

Address

Ward 9
Madhubani
847226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indo nepal news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indo nepal news:

Share