Archana jha official

Archana jha official Life is a race.�dont give up �.2pal ki jindagi h khul ke jio ��jai mithila � jai methli ���

 #किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है ।❤️___ जो नहीं मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है ।💛____ कितने खड़े हैं राहों पे फिर...
24/12/2024

#किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है ।
❤️___ जो नहीं मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है ।
💛____ कितने खड़े हैं राहों पे फिर भी दिल को
💚__ उसी की चाहत क्यों है .....!!!??

23/12/2024

dilog

सबसे ज़्यादा इंटरैक्ट करने और हफ़्ते की मेरी एंगेजमेंट लिस्ट में जगह बनाने के लिए धन्यवाद! 🎉 Nagendra Kumar, Rupesh Nepa...
22/12/2024

सबसे ज़्यादा इंटरैक्ट करने और हफ़्ते की मेरी एंगेजमेंट लिस्ट में जगह बनाने के लिए धन्यवाद! 🎉 Nagendra Kumar, Rupesh Nepali, Ganga Poddar, चौधरी आनन्द, Vimlesh Editing, Dibakar Jha

हारेंगे नहीं इस बात की तसल्ली रखिए, यूँ मिटना होता तो कब के मिट गए होते, Archana jha official ❤️
21/12/2024

हारेंगे नहीं इस बात की तसल्ली रखिए,

यूँ मिटना होता तो कब के मिट गए होते, Archana jha official ❤️

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला!कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चली!जब, कुछ ख्वाहिशें दिल में रह जाती हैं कुछ बिन मांगे मिल ज...
12/12/2024

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला!
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चली!

जब, कुछ ख्वाहिशें दिल में रह जाती हैं
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं !

कुछ छोड़ कर चले गये!
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफ़र में !

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं!
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं!!

कुछ मुझे मिल के भूल गये!
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं!!

कुछ शायद अनजान हैं!
कुछ बहुत परेशान हैं!!

कुछ को मेरा इंतजार है !
कुछ का मुझे इंतजार है!!

कुछ सही है, कुछ गलत भी है !

कोई गलती हो तो माफ कीजिये 🙏
और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये !!
Archana jha official ❤️🙏

10/12/2024

सभी को नमस्ते! 🌟 आप स्टार भेजकर मुझे सपोर्ट कर सकते हैं - उनसे मुझे पैसा कमाने में मदद मिलती है, ताकि मैं आपका पसंदीदा कंटेंट बनाता रहूँ.

जब भी आपको स्टार वाला आइकन दिखे, आप मुझे स्टार भेज सकती हैं!

ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलतें,सब किरायेदार हैं, घर बदलते रहते हैं,मुस्कुराहट, अपनापन, स्वभावये सब अपने है जनाब,...
10/12/2024

ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलतें,
सब किरायेदार हैं, घर बदलते रहते हैं,

मुस्कुराहट, अपनापन, स्वभाव
ये सब अपने है जनाब, इनसे ही हम सब
फलते फूलते है,,,,,,,,, jha official ❤️

लोग क्या कहेंगे ये क्यों सोचना है,मेरी ज़िंदगी मेरी है. अपने हिसाब से जीना है🤗🤗  jha
08/12/2024

लोग क्या कहेंगे ये क्यों सोचना है,
मेरी ज़िंदगी मेरी है. अपने हिसाब से जीना है🤗🤗
jha

07/12/2024

सुंदरता किसी मर्द को बांध कर नहीं रख सकती
वफादार मर्द खुबसूरती के मोहताज नहीं होते...❤️💯am l right nalayako 😜😁😁 good night🤗 💐

04/12/2024

🌹जैसे जरुरी हैं💞
दिन के बाद रात होना
वैसे ही मेरे लिए
खुशी का मतलब है आपका
साथ होना❤...........अर्चना झा _गुड नाईट 🙏
🌅 💞

Aap savi ka dil se Dhaniyabad 🙏 my fb femily ❤️💐🙏
29/11/2024

Aap savi ka dil se Dhaniyabad 🙏 my fb femily ❤️💐🙏

25/11/2024

आज मन कर रहा था कोई गहरी बात लिखूं •
फिर 😴सोचा कोई डूब गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे!😇🤗 good morning night my fb femily Archana jha official ❤️🙏

____  दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं .....!!______  पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं .....!!________  हमारी दोस्ती...
23/11/2024

____ दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं .....!!
______ पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं .....!!
________ हमारी दोस्ती इस बात पर कायम है ......!!
___________ क्योंकि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं .....!! Archana jha official

21/11/2024

अर्चना झा, ❤️_____ # शरीर का ब्लड ग्रुप कोई भी हो लेकिन....
___🌹❤️_____ दिल और दिमाग हमेशा B+ Positive....
___________ ही होना चाहिए ......!!!क्यु सच कहा ना दोस्तो अब पढ़ ख्या रहे हो जवाब दो 😊😊

_____  जब से लोगों को सीरियस लेना छोड़ दिये है_______  तब से जिंदगी में सुकून ही सुकून है 😍😎ओर आप की ???.....पढ़ ख्या रह...
12/11/2024

_____ जब से लोगों को सीरियस लेना छोड़ दिये है
_______ तब से जिंदगी में सुकून ही सुकून है 😍😎ओर आप की ???.....पढ़ ख्या रहे हो पुछ रही हे अर्चना झा 🤣🙏

आपके गीत बजते तो ही छठ का उल्लास जागता . छठ की दो स्थायीस्मृतियां हैं पानी में खड़ी वृद्धा नानी, और आदरणीया शारदा सिन्हा...
06/11/2024

आपके गीत बजते तो ही छठ का उल्लास जागता . छठ की दो स्थायी

स्मृतियां हैं पानी में खड़ी वृद्धा नानी, और आदरणीया शारदा सिन्हा के गीत कुछ साल हुए नानी नहीं रही.

आज शारदा सिन्हा विदा हो गईं.

आपकी आवाज, आपके गीत यहीं रहेंगे अपनी जुड़ाव, अपनी मिठास

अपनी देवीय चमत्कार के साथ जब भी छठ का पर्व आएगा

जब भी नदी तालाब के घाट सजेंगे, जब भी व्रती अर्घ देंगे आपके गीत ही उन्हें पूर्ण करेंगे. आप यहीं रहेंगी अपने स्वरों के साथ .

इस बार छठी मैया के गीत बजेंगे तो बहुत जोड़ी आंखें गीली होंगी🙏🙏 नमन श्रद्धांजलि 💐( शारदा सिन्हा)
जी अब हम लोगो के बीच नही रही 🥲🥹

____  वक्त से छीन लाएंगे हम अपने हिस्से की जीत_______  वो दौर ही क्या जो हमारा ना हो .....!! good night friends 💐🙏
05/11/2024

____ वक्त से छीन लाएंगे हम अपने हिस्से की जीत
_______ वो दौर ही क्या जो हमारा ना हो .....!! good night friends 💐🙏

मिथिला के शुप्रशिध गाएका जुली झा!
02/11/2024

मिथिला के शुप्रशिध गाएका जुली झा!

Address

Madhubani
847230

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Archana jha official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Archana jha official:

Videos

Share