Madhubani Ladania Live

Madhubani Ladania Live लदनियाँ प्रखंड के आस-पास खबर एवं विज्ञापन के लिये संपर्क करे ।

 #मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने शनिवार 04 जनवरी 2025 को बाबूबरही, लौकहा और लदनियाँ थाना के कांडों का घटनास्...
06/01/2025

#मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने शनिवार 04 जनवरी 2025 को बाबूबरही, लौकहा और लदनियाँ थाना के कांडों का घटनास्थल पर जाकर भौतिक रूप से निरीक्षण किया एवं कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

■ डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों...
06/01/2025

■ डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।*

*सभी विभाग के सभी इंडिकेटरो में दिखनी चाहिए प्रगति-डीएम।* --------------------------------- *जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत बन रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश।* ।----------*• *सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन के दिए निर्देश.**
--------------------------------------
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कल शनिवार देर शाम में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।*
समीक्षा के क्रम में कहा कि सभी विभागों के सभी इंडिकेटरो में अनिवार्य रूप से प्रगति दिखनी चाहिए। आगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि डीपीओ आईसीडीएस यह सुनिश्चित करे कि सभी बीडीओ,सीओ एवं सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर प्रत्येक सप्ताह अचूक रूप से बैठक करे। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचड़ा प्रीसेसिंग इकाई का निर्माण,कचरा प्रबंधन सामग्रियों का क्रय, कचरा का उठाव, यूजर चार्ज की वसूली,वर्मी कंपोस्ट का निर्माण,प्लास्टिक कचड़ा की विक्री,स्चच्छता कर्मियों का भुगतान ,ओडीएफ प्लस आदि का समीक्षा किया। उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करे कि स्वच्छता कर्मियों के लंबित भुगतान समय हो। उन्होंने निर्देश दिया कि यूजर चार्ज के रूप में वसूली गई शत प्रतिशत राशि खाते में अनिवार्य रूप से जमा हो। पंचायतों में कचरा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलाने हेतु मासिक शुल्क के रूप में तीस रुपया प्रतिमाह की वसूली हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों में नियमित रूप से सभी घरों से कचरा का उठाव हर हाल में सुनिश्चित करें, साथ ही शत प्रतिशत शेष बचे पंचायतों में कचरा प्रबंधन सामग्रियों का क्रय एक सप्ताह के अंदर हर हाल में करें. . जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत बन रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिए। उन्होंने डीपीआरओ को।निर्देश दिया कि सभी पंचायत स्तरीय कर्मी पंचायत सरकार भवन में बाइमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने सीडब्लूजेसी, एमजेसी के पेंडिंग मामले को गंभीरता से लेकर ससमय प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया। उन्होंने जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में सोख्ता का निर्माण, कुओं के जीर्णोद्धार, पोखरे के जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्त्वपूर्ण जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर उनकी सक्रिय भागीदारी के द्वारा ही जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बना सकते है। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित योजनाओं का विस्तृत समीक्षा भी किया. समीक्षा के क्रम में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल सहित सभी पेंशन योजनाओं में लंबित आवेदनों को लेकर समीक्षा कर को कई निर्देश भी दिये। उन्होंने कार्यालय कार्य-संस्कृति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की भी बात कही। पंजियों के रख-रखाव एवं संधारण को लेकर भी कई निर्देश दिए। उन्होंने लॉग बुक का संधारण अनिवार्य रूप से करने एवं नियमित रूप से लॉग बुक की जाँच करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित कार्यालय में अपनी अनिवार्य उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें.

इसके अतिरिक्त लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, हर घर नल-जल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राशन कार्ड के लंबित मामलों सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई.डीएम ,ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता देते हुए सभी महादलित टोलों के योग्य लाभुकों की पहचान की जाए ताकि योजना को समय से लागू किया जा सके. समीक्षा के क्रम आरटीपीएस के तहत् प्राप्त आवेदनों को हर हाल में निर्धारित समय सीमा में निष्पादित करने का निर्देश दिया.

उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम शैलेश कुमार,एडीएम आपदा संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, राकेश कुमार,प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, आदि उपस्थित थे।. ------------------------------ -----------------------------------------------------------------------

02/01/2025
   #विज्ञापन :----पदमा चौक पर  #नेहा_ज्वेलर्स पर सभी प्रकार के फैन्सी ज़ेवर एवं मनपसंद डिजाइन से ज्वेलरी किफायती दामों पर...
14/12/2024

#विज्ञापन :----
पदमा चौक पर #नेहा_ज्वेलर्स पर सभी प्रकार के फैन्सी ज़ेवर एवं मनपसंद डिजाइन से ज्वेलरी किफायती दामों पर खरीदारी करें।
इनके यहाँ होलमार्क 91.6 मार्क क़ा ज़ेवर मिलता है।

#नोट:- गहना ज्वेलर्स (सोनापट्टी जयनगर ) 👇
नेहा ज्वेलर्स (पदमा चौक ) हटिया के सामने 👈
#सम्पर्क_नंबर:- 📲9304862126

 #मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष लदनियाँ प्रखंड के पद्मा गाँव निवासी श्री नवल किशोर झा जी ने अपने पूज्यनीय...
06/12/2024

#मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष लदनियाँ प्रखंड के पद्मा गाँव निवासी श्री नवल किशोर झा जी ने अपने पूज्यनीय माता जी स्व• महालक्ष्मी देवी जी के #पुण्यतिथि पर अपने पैतृक निवास पर जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल वितरण किये।

02/12/2024

#लदनियाँ:- एकहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव यादव 300 मत से विजय प्राप्त किये।
मिनी शॉपिंग मॉल पद्मा (पतंजलि स्टोर ) के तरफ से विजय हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई संग शुभकामनायें 💐🌹

21/11/2024
  : सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा की गोली मारकर हत्या, अप...
20/11/2024

: सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने रीगा थाना के रामनगरा के पास मारी पांच गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा।

मधुबनी मे छठ पूजा की झलकियां 🚩
07/11/2024

मधुबनी मे छठ पूजा की झलकियां 🚩

Address

Ladania
Madhubani
847232

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Ladania Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share