Madhubani Awaz

Madhubani Awaz मधुबनी जिला और इसके आसपास का समाचार व्हाट्सएप्प नंबर 9430624903 पर भेजिये।

मधुबनी जिला अंतर्गत सभी थानों में रामनवमी जुलूस सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया ।
31/03/2023

मधुबनी जिला अंतर्गत सभी थानों में रामनवमी जुलूस सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया ।

31/03/2023

मुझें पुत्र कि प्राप्ति हुई हैं, जिसका नाम करण हो गया है। नाम-जिग्यानशु कुमार रखा है।

पूर्वानुमान फिर बदलेगा मौसम का मिजाजआज से तीन दिन आंधी और बारिश का अलर्ट।सूबे में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्र...
31/03/2023

पूर्वानुमान फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
आज से तीन दिन आंधी और बारिश का अलर्ट।

सूबे में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रामनवमी के दिन से तीन दिनों तक तेज हवा, मेघगर्जन और ओला के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक दक्षिण-पश्चिम के 14 जिलों में ओला वृष्टि की आशंका है। वहीं, दो अप्रैल से मौसम सामान्य होगा। पूर्वानुमान के बाद आपदा और कृषि विभाग ने किसानों को सचेत करते हुए अलर्ट जारी किया है। मार्च माह में ही दूसरी बार मौसम खराब होने से किसान सहमे हुए हैं। इस बेमौसम बारिश से रबी के साथ आम-लीची की फसल पर एकबार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि राज्य के ज्यादातर जगहों पर तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर (10 से 50 एमएम) की बारिश होने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और कृषि विभाग ने किसानों को सचेत रहने की सलाह दी है। साथ ही पक चुकी रबी फसल की कटाई कर लेने और उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की नसीहत दी गई है।

सहमे किसान, फसल क्षति बढ़ने की आशंका

प्रदेश का बदलता मौसम किसानों को फिर से डराने लगा है। पहले आई आंधी-बारिश में किसानों को भारी क्षति हो चुकी है। अब मौसम खराब होने पर नुकसान बढ़ सकता है। कारण प्रदेश के सभी जिलों में फसल कटनी शुरू हो चुकी है। इसलिए किसान सहमे हुए हैं।

क्षति का कृषि विभाग करा रहा आकलन

कृषि विभाग एक पखवाड़ा पहले हुई बारिश से फसल क्षति के आकलन में जुटा हुआ है। जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि चूंकि कई दिनों तक रुक-रुककर आंधी-बारिश होती रही, इसलिए आकलन में देर हो रही है।

इसी माह ओलावृष्टि से हो चुका है भारी नुकसान

एक पखवाड़ा पहले भी आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के चलते रबी फसल को भारी क्षति हुई थी। उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ज्यादा नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से रबी फसल के अलावा आम-लीची को भी नुकसान पहुंचा है।

रामनवमी के अवसर पर जयनगर शहर के बजरंग अखाड़ा समेत अन्य कई जगहों से निकाली गई भव्य जुलूस।जयनगर में चैत्र नवरात्रि के 9 वें...
30/03/2023

रामनवमी के अवसर पर जयनगर शहर के बजरंग अखाड़ा समेत अन्य कई जगहों से निकाली गई भव्य जुलूस।
जयनगर में चैत्र नवरात्रि के 9 वें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक पुराणों के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम ने जन्म लिया था। इस दिन हिंदू धर्म के माननेवाले सभी घरों में कलश स्थापना कर प्रभु श्रीराम की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई है। जिससे घर में खुशहाली आती है। धन वैभव की वृद्धि होती है। वही अलग अलग जगहों पर भगवान की प्रतिमा के साथ भव्य जुलूस भी आज निकाला गया है और जय श्रीराम का उदघोष भी किया गया। पंडित अरविंद तिवारी ने बताया कि रामनवमी के दिन पूजा के दौरान एक कटोरी में गंगा जल रखकर उसके सामने रामरक्षा मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नम का जप किया जाता है। इसके बाद जल को घर के हर कोने छत पर छिड़क दिया जाता है। ऐसा करने से घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।
वही रामनवमी को लेकर बुधवार को शहर के सभी घाटों पर शाम को लोग पहुंच गंगा स्नान करते है जिसके पश्चात मिट्टी के कलश में गंगाजल भरकर और उसपर आम का पल्लव रख लोग घरों में लेजाकर स्थापित करते है। इसको लेकर जयनगर के पवित्र कमला नदी आदि स्थानों पर स्नान करने और कलश में गंगाजल भरने को लेकर काफी भीड़ जुटी हुई थी। कलश घर में ले जाकर पूजा स्थान पर रख दिया जाता है। जिसके बाद देर रात में महिलाएं नहा धो कर पकवान बनाती है और भगवान का पूजन करती है।
वही शिलानाथ धाम मंदिर के पंडा जीवन झा ने बताया कि राम नवमी का दिन भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विष्णु जी के अवतार प्रभु श्री राम की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। भक्तों के जीवन से सभी कष्ट कट जाते हैं। इसके अलावा इस दिन नवरात्रि का समापन भी होता है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन को महानवमी कहते हैं इस दिन पूजा अर्चना करने से राम जी के साथ आदिशक्ति मां जगदम्बा की कृपा भी प्राप्त होती है। वही जयनगर में इस बार पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार के द्वारा बैठक कर जुलूस को लेकर काफी सख्ती बरतने को कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के करीब तीन जगहों से भव्य जुलूस निकालने को लेकर लाइसेंस निर्गत किया गया है। जयनगर अखाड़ा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मिट्टी की मूर्ति को सजाकर रथ पर सवार किया गया था । जहा से समिति के अध्यक्ष जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया था।

30/03/2023

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और समस्त हिन्दू समाज द्वारा आयोजित जयनगर का ये ऐतिहासिक श्री राम नवमी शोभा यात्रा।

30/03/2023

मधुबनी जिले के छपरधी कुआढ़ के परिसर में चैती दुर्गा पूजा अर्चना के अवसर पर भव्य मेला का लाइव कवरेज।

30/03/2023
समस्त देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।निवेदक अशोक मंडल मुखिया सिधपकला पंचायत लदनियां मधुबनी।
30/03/2023

समस्त देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
निवेदक अशोक मंडल मुखिया सिधपकला पंचायत
लदनियां मधुबनी।

समस्त देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
30/03/2023

समस्त देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

गर्मी के मौसम एवं तेज हवा को देखते हुए अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी।आपदा नही होगी भारी, यदि ...
30/03/2023

गर्मी के मौसम एवं तेज हवा को देखते हुए अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी।आपदा नही होगी भारी, यदि पूरी है तैयारी।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने की जारी की अपील।
अगलगी से सुरक्षा एवम बचाव को लेकर जिले में आयोजित किये जा रहे है,जागरूकता कार्यक्रम। आपातकालीन सेवा का फोन नंबर 101 एवम जिला नियंत्रण कक्ष(आपदा) के नंबर 06276-222576 अपने पास अवश्य रखें ।*

#जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में गर्मी के मौसम* *एवं चल रही तेज हवाओं के कारण अग्निकांडो में वृद्धि की संभावना को देखते हुए लोगों से* *सचेत रहने की अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी चूक से अग्नि कांड होने की संभावना बनी रहती है* *और जानमाल की क्षति होती है। ऐसे में आम लोगों को सचेत रहने खेत, खलिहान* *एवं घरों में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जानकारी* *एवम पूर्व तैयारी हो तो आपदा के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है।* उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि खलिहान को हमेशा गांवों की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगाएं।

थ्रेसर का उपयोग करते समय डीजल इंजन या ट्रैक्टर के साइलेंसर को लंबे पाइप के द्वारा ऊंचाई पर रखें ।
*थ्रेसर के उपयोग करते समय पास में कम से कम 200 लीटर पानी भरकर अवश्य रखें। *खलिहान के आसपास छोटी-छोटी बाल्टियों में बालू भरकर रखें ।
*रोशनी के लिए सोलर लैंप, टॉर्च, इमरजेंसी लाइट इत्यादि बैटरी वाले यंत्र का ही प्रयोग करें।
* एक खलिहान से दूसरे खलिहान की दूरी 20 फीट से कम ना रखें ।
*खलिहान वैसे जगह लगाएं जहां अग्निशमन वाहन आसानी से पहुंच सके।
* खलिहान वैसी जगह हो जहां जल स्रोत नजदीक हो ,जैसे नदी, तालाब ,पैन ,बोरिंग ।
*खलिहान में कच्ची फसलों का बड़ा टाल ना लगाया जाए। *खलिहान के आसपास अलाव ना जलाएं,यदि बहुत आवश्यक हो तो पानी भरी बाल्टीया अवश्य पास में रखें।
* बिजली की नंगी तारों के नीचे खलिहान नहीं बनाया जाए। *खलिहान में पूजा में उपयोग किए जाने वाले वस्तु यथा अगरबत्ती ,धूप ,दीपक इत्यादि पर नजर रखें ,जब तक कि वह पूरी तरह बुझ न जाए।
* खलिहान के आसपास किसी भी उत्सव के दौरान आतिशबाजी का प्रयोग ना तो स्वयं करें नहीं दूसरे को करने दें।
* बांस के खंबे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में ना रखें। *खेतों के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि ना पिए तथा ना ही किसी को पीने दे ।
*कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग ना लगाएं।
**रसोईघर को यथासंभव अग्नि रोधक बनाने के लिए उसे चारों तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दे।* फूस के घरों में भी मिट्टी का लेप लगाएं।
* *देहाती क्षेत्रों में खासकर फूस एवं खपरैल मकानों के निवासी खाना सुबह 8:00 बजे से पहले और शाम 5:00 से 6:00 के बीच* (सूर्यास्त से पूर्व) बना लें।
* दीप,लालटेन,ढिबरी आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें ।
*रसोई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ना रखें जैसे मिट्टी तेल, सिंथेटिक कपड़े इत्यादि।
* ढीले और सिंथेटिक कपड़े ना पहने और बालों को खुला न रखें। रसोईघर से बच्चों को दूर रखें। *तेज हवा में खुली जगह पर खाना ना बनाएं यदि संभव हो तो चूल्हे को चारों तरफ से घेर कर रखें ।
*किसी भी जलते पदार्थ को बुझा कर ही सोएं।
* घर में हमेशा अग्निशामक पदार्थ जैसे कि पानी ,बालू, सूखी मिट्टी ,धूल इत्यादि जमा कर रखें।
* हरे पेड़ जैसे केला में अग्नि ताप को कम करने की क्षमता होती है अतः इसे अपने घर के चारों ओर लगाएं ।
*सभी लोगों को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए सभी *लोग आपातकालीन सेवा का फोन नंबर 101 एवम जिला नियंत्रण कक्ष (आपदा) के नंबर 06276-222576 अपने पास अवश्य रखें ।*
*जलती हुई बीड़ी सिगरेट और माचिस की काठी के खेत खलियान में ना फेंके।
* आग बुझाने के लिए पानी, बालू और सुखी मिटटी, धूल का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगलगी से सुरक्षा एवम बचाव को लेकर जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। मॉक ड्रील का आयोजन कर आग पर कैसे काबू पाया जाय इसके विभिन्न तरीकों को बताया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अग्निकांडो की सूचना अग्निशमन पदाधिकारी तक शीघ्र पहुंचाएं ताकि अग्निशमन वाहनों को त्वरित कार्रवाई हेतु भेजा जा सके। अग्निकांड की सूचना अनुमंडल वार अग्निशमन पदाधिकारी के निम्न दूरभाष संख्या पर दी जा सकती है।।

सदर अनुमंडल, 7485805832,7485805833
रहिका थाना-8935898622
बाबुबड़हि थाना-9798058185, 7782963474
कलुआही थाना :-6200195012

जयनगर अनुमंडल, 7485805838, 7485805839
लदनियां थाना:- 8860931741

झंझारपुर अनुमंडल, 7485805882, 06273295101
मधेपुर थाना:- 9431822752
भेजा थाना- 9431822759
रुद्रपुर थाना-9470001400

बेनीपट्टी अनुमंडल 7485805834, 7485805835
मधवापुर थाना:-8757625103
बिस्फी थाना-9431822735
साहरघाट-9504408005
अरेर थाना-9572906795
फुलपरास अनुमंडल, 7485805836, 7485805837
खुटौना थाना:- 7542840898
लौकही थाना:- 7481064414
आंध्रामठ थाना:-7717789845

 # जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समस्त जिलेवासियों को रामनवमी पर्व की दी बधाई।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समस्...
30/03/2023

# जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समस्त जिलेवासियों को रामनवमी पर्व की दी बधाई।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समस्त जिलेवासियों को रामनवमी पर्व के अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सद्भाव के साथ रामनवमी का पर्व मनाएं। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व समस्त जिलेवासियों के जीवन मे सुख, शांति एवम खुशहाली लेकर आए।

रामनवमी पर शहर के शहीद चौक से निकलेगी भव्य जुलूस, रामजानकी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना चैत्र नवरात्रि के 9 व...
30/03/2023

रामनवमी पर शहर के शहीद चौक से निकलेगी भव्य जुलूस, रामजानकी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना

चैत्र नवरात्रि के 9 वें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक पुराणों के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम ने जन्म लिया था। इस दिन हिंदू धर्म के माननेवाले सभी घरों में कलश स्थापना कर प्रभु श्रीराम की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। जिससे घर में खुशहाली आती है। धन वैभव की वृद्धि होती है। वही अलग अलग जगहों पर भगवान की प्रतिमा के साथ भव्य जुलूस भी निकाला जाता है और जय श्रीराम का उदघोष भी किया जाता है। पंडितो का मानना है कि रामनवमी के दिन पूजा के दौरान एक कटोरी में गंगा जल रखकर उसके सामने रामरक्षा मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नम का जप किया जाता है। इसके बाद जल को घर के हर कोने छत पर छिड़क दिया जाता है। ऐसा करने से घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।
वही रामनवमी को लेकर बुधवार को शहर के सभी गंगा घाटों पर शाम को लोग पहुंच गंगा स्नान करते है जिसके पश्चात मिट्टी के कलश में गंगाजल भरकर और उसपर आम का पल्लव रख लोग घरों में लेजाकर स्थापित करते है। इसको लेकर नगर के नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, सती घाट आदि स्थानों पर स्नान करने और कलश में गंगाजल भरने को लेकर काफी भीड़ जुटी हुई थी। कलश घर में ले जाकर पूजा स्थान पर रख दिया जाता है। जिसके बाद देर रात में महिलाएं नहा धो कर पकवान बनाती है और भगवान का पूजन करती है।
वही अरविंद तिवारी ने बताया कि राम नवमी का दिन भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विष्णु जी के अवतार प्रभु श्री राम की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। भक्तों के जीवन से सभी कष्ट कट जाते हैं। इसके अलावा इस दिन नवरात्रि का समापन भी होता है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन को महानवमी कहते हैं इस दिन पूजा अर्चना करने से राम जी के साथ आदिशक्ति मां जगदम्बा की कृपा भी प्राप्त होती है। वही नगर में इस बार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक कर जुलूस को लेकर काफी सख्ती बरतने को कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शहीद चौक से भव्य जुलूस निकालने को लेकर लाइसेंस निर्गत किया गया है।
आज के निकलने वाले जुलूस का कुछ तस्वीर मैं आपलोगों के बीच साझा करने जा रहे हैं।

30/03/2023

मधुबनी जिले के जयनगर में आज राम नवमी को लेकर जुलूस का पहला झलक।

मधुबनी जिले के लौकही के पास एन.एच.-104 पर हुई सड़क दुर्घटना में हुयी तीन लोगों की मौत से माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar...
29/03/2023

मधुबनी जिले के लौकही के पास एन.एच.-104 पर हुई सड़क दुर्घटना में हुयी तीन लोगों की मौत से माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar मर्माहत, मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की l

तमिलनाडु पुलिस के ट्रांजिड रिमांड पर यूटूबर मनीष कश्यप... तमिलनाडु  पुलिस मनीष को अपने साथ ले गई... एयरपोर्ट पर मनीष बोल...
29/03/2023

तमिलनाडु पुलिस के ट्रांजिड रिमांड पर यूटूबर मनीष कश्यप... तमिलनाडु पुलिस मनीष को अपने साथ ले गई... एयरपोर्ट पर मनीष बोले- मुझे पुलिस पर भरोसा है, बिहार के नेताओं पर नहीं।

मधुबनी पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार के नेतृत्व में रामनवमी पर्व एवं रमजान माह के अवसर पर विधि-व्यवस्था, शांति-व्यवस्था एवं...
29/03/2023

मधुबनी पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार के नेतृत्व में रामनवमी पर्व एवं रमजान माह के अवसर पर विधि-व्यवस्था, शांति-व्यवस्था एवं साम्प्रादायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जयनगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मधुबनी पुलिस द्वारा जिला के सभी थानों में एक साथ अपराधिक दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की गई। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक दिन सभ...
29/03/2023

मधुबनी पुलिस द्वारा जिला के सभी थानों में एक साथ अपराधिक दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की गई। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक दिन सभी थानों में एक साथ आपराधिक दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की जाती है।

वैशाली पुलिस एवं ALTF की  संयुक्त छापामारी में पातेपुर थानान्तर्गत 01 कंटेनर पर लदा 808.92 लीटर अंग्रेजी शराब  जप्त।01 श...
29/03/2023

वैशाली पुलिस एवं ALTF की संयुक्त छापामारी में पातेपुर थानान्तर्गत 01 कंटेनर पर लदा 808.92 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त।
01 शराब तस्कर पोरखा राम (बाड़मेर,राजस्थान ) गिरफ्तार।

डीएम-एसपी ने शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधा...
29/03/2023

डीएम-एसपी ने शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 257 स्थानो पर 514 दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को* *किया प्रतिनियुक्ति ।*

*आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंः डीएम*

*असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखें, लोक शांति एवं व्यवस्था के हित में दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई करेंः*

*विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, सभी संबद्ध पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम*
पल-पल की गतिविधियों पर जिला नियंत्रण कक्ष की रहेगी नजर।* डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिलेवासियों को रामनवमी तथा चैती दुर्गापूजा की दी शुभकामनाएं। *जिला पदाधिकारी,अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा के अवसर पर* *विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त* *जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।*

डीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी उपायों को ध्यान में रखकर प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु *लगभग 257 स्थानों पर 514 से अधिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को* प्रतिनियुक्त किया गया है,साथ ही सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के द्वारा किसी भी कार्य को बखूबी निभाया जा सकता है। उन्होंने नियंत्रण कक्षों को सतत क्रियाशील रखने का निर्देश दिया।

*डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) एवं क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम(क्यूएमआरटी)तैनात रखें।*

डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्पॉट ब्रीफिंग सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करेंगे। कॉम्युनिकेशन प्लान के अनुसार सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ सार्थक संवाद एवं सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखेंगे। शरारती तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तथा बंध पत्र भरवाने की कार्रवाई करेंगे। पूर्व की घटनाओं में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगे। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध *लोक शांति एवं व्यवस्था के हित में दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं-107, 116 एवं 151 के अर्न्तगत कार्रवाई करें* । पूजा *पंडालों तथा जुलूस में गतिविधियों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाए।* *किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना, कार्टून एवं झाँकी का प्रदर्शन प्रतिबंधित है इसे सुनिश्चित कराएं* । *डीएम ने कहा कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153 के अन्तर्गत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दण्ड देने का समुचित प्रावधान है।* ये धाराएं अब संज्ञेय और गैरजमानती है। सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर एवं व्हाट्सऐप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।


डीएम ने निदेश दिया कि सभी जुलूस के लिए लाईसेंस निर्गत रहनी चाहिए। बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकलेगा। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ गृह (विशेष) विभाग के प्रावधानों एवं नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ जुलूस के मार्ग का शत-प्रतिशत सत्यापन करें। साथ ही, अनुज्ञप्ति में अंकित जुलूस के निर्धारित मार्ग एवं समय का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आवश्यकता पड़ने पर जुलूस को नियंत्रित करने में गृह विभाग के प्रावधानों, पुलिस ऐक्ट की धारा 30/32 एवं सीआरपीसी की धारा-144 की सहायता ली जाय। प्रत्येक विसर्जन जुलूस/रामनवमी जुलूसों के साथ पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करें।डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर तथा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने स्थान में पर्व के पूर्व शांति समिति की सार्थक बैठक करेंगे एवं कार्यवाही अंकित करते हुए इलाके के सक्रिय व्यक्तियों से समन्वय रखेंगे।ज़िला अग्निशाम पदाधिकारी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड एवं यूनिट तैनात रखेंगे। डीएम ने कहा है कि 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 06276-224425 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी प्राधिकारी के रूप में नरेश झा,अपर समाहर्ता मधुबनी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रभाकर तिवारी की प्रतिनियुक्ति की गई है
*डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिलेवासियों को रामनवमी तथा चैती दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये त्योहार आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं प्रेम का प्रतीक हैं। हम सभी इन त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं आपसी बंधुत्व की भावना से मनाएं।

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रौआही गांव स्थित बेला टोल के बाघार में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी। मध...
29/03/2023

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रौआही गांव स्थित बेला टोल के बाघार में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी। मधुबनी जिले के अधरामंठ थाना क्षेत्र की घटना।

 #न्यूनतम  #तापमान और  #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से  #बिहार जिलों से।
29/03/2023

#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से।

28/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे...
28/03/2023

28/03/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी। बिहार कैबिनेट ने वैशाली में हेरिटेज सेंटर बनाने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी है। यह सेंटर 300 एकड़ एरिया में फैला होगा। इसके अलावा पटना में हाईकोर्ट स्टाफ के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया गया है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में विभिन्न बोर्ड एवं निगम द्वारा 130.53 करोड़ रुपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपी गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का द्विवार्षिक / उप निर्वाचन के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने उक्त निर्वाचन को सफलतापूर्वक ससमय संपन्न कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में खसरा-रूबैला उन्मूलन एवं टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि खसरा-रूबैला से बचाव हेतु बच्चों को एमआर- 01 एवं एमआर- 02 दोनों टीका लेना अनिवार्य है।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में लंबित वादपत्रों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित वादपत्रों के शीघ्र ही निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी विभागों से जुड़े योजनाओं के क्रियान्यवन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी रामनवमी एवं माह-ए-रमजान को लेकर वारिसलीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की लोगों से अपील की।

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर एन एच 104 सड़क पर धबही चौक के निकट हाईवा और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन बाइक सव...
28/03/2023

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर एन एच 104 सड़क पर धबही चौक के निकट हाईवा और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन बाइक सवार की मौत की खबर आ रही है। मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र की घटनाएं।

18 वीं वाहिनी एस एस बी ने गरीब, निःसहाय एवं जरूरत मंद लोगों के बीच किया निःशुल्क सोलर लाइट एवं कंबल वितरण।18 वीं वाहिनी ...
28/03/2023

18 वीं वाहिनी एस एस बी ने गरीब, निःसहाय एवं जरूरत मंद लोगों के बीच किया निःशुल्क सोलर लाइट एवं कंबल वितरण।

18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार "सी" कंपनी पिपराही के कंपनी कमांडर निरीक्षक अश्वर मोहन लाल के द्वारा जरूरतमंद सीमावर्ती किसानों के बीच सोलर लाइट एवं कंबल का किया वितरण।

मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18 वीं वाहिनी एस एस बी के "सी" कंपनी पिपराही में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराही के कंपनी कमांडर निरीक्षक अश्वर मोहन लाल के नेतृत्व में नालिनी रोही उप निरीक्षक,राकेश कुमार सहायक उप निरीक्षक, मुरारी लाल सहायक उप निरीक्षक एवं सिपाही समान्य गौरव मिश्रा के मौजूदगी में शिविक एक्सन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद किसानों के बीच निःशुल्क कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद किसानों के बीच निरीक्षक अश्वर मोहन लाल के द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस निःशुल्क वितरण शिविर में 40 किसानों के बीच कंबल एवं 30 किसानों के बिच सोलर लाइट वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, पदाधिकारियों,गण्यमान्यों एवं अन्न दाता किसानों समेत सभी को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि एस एस बी का हमेशा से मोटो रहा है"सेवा,सुरक्षा और बंधुत्व"।
इस मोटो के पालन करते हुए मैं अश्वर मोहन लाल 18 वीं वाहिनी एस एस बी आप लोगो की सेवा में" तन समर्पित, मन समर्पित और सीमावर्ती क्षेत्रों में जीवन यपान कर रहे सभी जनताओं के लिए रहेंगे हम हर दिन समर्पित"। इस अवसर 18 वीं बटालियन एस एस बी के "सी" कंपनी के कंपनी कमांडर निरीक्षक अश्वर लाल स्थानीय अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता श्री सुवोमोय मित्रा द्वारा आज नवनिर्मित हसनपुर रोड-बिथान (11 किमी) रेलखं...
28/03/2023

संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता श्री सुवोमोय मित्रा द्वारा आज नवनिर्मित हसनपुर रोड-बिथान (11 किमी) रेलखंड का निरीक्षण एवं विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया ।

 #डीएम-एसपी ने रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्थ...
28/03/2023

#डीएम-एसपी ने रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर* *पूजा आयोजन समितियों के साथ किया बैठक । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर पूजा आयोजकों के साथ जिला स्तरीय बैठक किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सभी त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाए जाने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला प्रबुद्ध नागरिकों का जिला है और यहां के लोग शांतिप्रिय होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी त्योहार के दौरान सभी आयोजन शांति और सद्भाव के वातावरण में संपन्न किए जाएंगे।

बैठक में उपस्थित आयोजकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा के आयोजन समिति को लाइसेंस रखना अनिवार्य है। उन्होंने डीजे के इस्तेमाल को विवाद का प्रमुख कारण मानते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का इस्तेमाल मान्य नहीं होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसी भी आयोजक द्वारा पंडाल में किसी प्रकार की न तो विवादित झांकी लगाई जाएगी और न ही विवादित नारे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी आयोजक अपने अपने समिति के लिए वोलेंटियर्स की सूची बनाकर संबंधित थानों में समर्पित करें साथ ही उन्हें परिचय पत्र भी निर्गत करें। उन्होंने कहा कि तय किए गए वोलेंटियर्स को ही आयोजन संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी दें। ताकि, असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा सके।

उन्होंने चैती छठ, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी सदभाव का पालन करने की अपील की है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आयोजकों से मूर्ति विसर्जन के लिए तयशुदा रूट का ही अनुसरण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विशेष तौर पर साउंड सिस्टम पर अनाउंस करने की जिम्मेवारी किसी जबावदेह व्यक्ति को सौंपे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भक्तिमय गाने के बजाय किसी भड़काऊ गाने को न बजाया जाए। इसका पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न देने तथा हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी प्रशासन को अविलंब देने की अपील की।

बैठक के दौरान उपस्थित आयोजकों द्वारा जहां डीजे के इस्तेमाल न करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। वहीं, आपसी समन्वय से सारे आयोजन संपन्न करने का संकल्प व्यक्त किया गया।

उक्त बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर, आशीष आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, प्रभात कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अरुण कुमार सिंह तथा आयोजकों में कैलाश पासवान, मो मुमताज अंसारी, चुलहाई कामत, मो इदरीस मंसूरी, मो सबाउद्दीन, राजेन पासवान, अरविंद तिवारी, अवधेश प्रसाद, महंथ रत्नेश्वर दास, मो एजाज, बेचन कुमार महतो, मनोज साहू, अमानुलाह खान, बिंदेश्वर मुखिया, सचिन सिंह, सुनील कुमार मंडल, शंभू प्रसाद, आदित्य कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Address

Near Collectorate Office
Madhubani
847211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Madhubani media companies

Show All