मुझें पुत्र कि प्राप्ति हुई हैं, जिसका नाम करण हो गया है। नाम-जिग्यानशु कुमार रखा है।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और समस्त हिन्दू समाज द्वारा आयोजित जयनगर का ये ऐतिहासिक श्री राम नवमी शोभा यात्रा।
मधुबनी जिले के छपरधी कुआढ़ के परिसर में चैती दुर्गा पूजा अर्चना के अवसर पर भव्य मेला का लाइव कवरेज।
मधुबनी जिले के जयनगर में आज राम नवमी को लेकर जुलूस का पहला झलक।
मधुबनी जिले के पवित्र कमला नदी #जयनगर में चैती छठ पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती छठ व्रती।
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमला में कमांडेन्ट आई एस पनमई के निर्देशानुसार द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर द्वारा जरूरतमंद सीमावर्ती किसानों के बीच सोलर लाइट, बीज,पेड़ का किया वितरण।
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर के अंतर्गत कमला में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमला के कंपनी कमांडर अविनाश कुमार के नेतृत्व द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर के मौजूदगी में शिविक एक्सन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद किसानों के बीच निःशुल्क सोलर लाइट, बीज,पेड़ वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद किसानों के बीच द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर के द्वारा सोलर लाइट, बीज, आम,अमरूद, कटहल, निम्बू, आंवला समेत
डी बी कॉलेज परिसर में सात दिवसीय विशेष शिविर
के चतुर्थ दिन *विचार गोष्ठी का आयोजन*
*स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है- डॉ संजय कुमार पासवान*
*गांव को जागरूक किए बगैर स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत की सार्थकता अधूरा रहेगा - डॉ शैलेश कुमार सिंह*
*गांव को पूर्ण रुप से स्वच्छ किए बगैर स्वच्छ भारत की कल्पना असंभव है - डॉ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव*
डी० बी० कॉलेज, जयनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम के चतुर्थ दिन स्वयंसेवकों द्वारा कुवाढ़ गांव के रामजानकी मंदिर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए *डॉ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव* ने कहा कि, गांव को पूर्ण रुप से स्वच्छ किए बगैर स्वच्छ भारत की कल्पना असंभव है।
स्वयंसेवकों को उद्बोधित करते हुवे *डॉ शैलेश कुमार सिंह* ने कहा कि, गांव क
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमला में कमांडेन्ट आई एस पनमई के निर्देशानुसार द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर द्वारा जरूरतमंद सीमावर्ती किसानों के बीच सोलर लाइट, बीज, एवं फलदार पेड़ का किया वितरण।
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर के अंतर्गत कमला में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमला के कंपनी कमांडर अविनाश कुमार के नेतृत्व द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर के मौजूदगी में शिविक एक्सन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद किसानों के बीच निःशुल्क सोलर लाइट, बीज,पेड़ वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद किसानों के बीच द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर के द्वारा सोलर लाइट, बीज, आम,अमरूद, कटहल, निम्बू, आ
48 वीं वाहिनी एस एस बी ने ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए दिया गया निःशुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण हुई पूर्ण, प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन देकर किया सम्पन्न।
48 वीं वाहिनी एस एस बी ने महिला उत्थान एवं जागरूकता को एक शशक्त पहल किया। एस एस बी ने निःशुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर शुरू किया था।
मधुबनी जिले के जयनगर स्थित 48 वीं वाहिनी एस एस बी ने महिलाओं एवं युवतियों को आत्म निर्भर एवं स्वयं को अपने पैर पर खरे होने के लिए निःशुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण शुरू किया था। जो अब प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है, और 26 प्रशिक्षणार्थियों को द्वितीय कमान संभाले अधिकारी चंद्रशेखर ने निःशुल्क सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी एस एस बी के अधिकारियों पदाधिकारियों, एवं इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाली माता एवं बहनें को संबोधित करते हुए कहा कि ग
भारत- नेपाल कमांडेन्ट स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई आयोजित।
भारत के 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर के अंतर्गत "ए" समवाय मधवापुर परिसर में आयोजित बैठक में मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण,मादक पदार्थो की तस्करी, नो मेंस क्षेत्र में अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़ सहित कई विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा।
भारत नेपाल संबंध सदियों से प्रगाढ़ -: आई एस पनमई कमांडेन्ट 48 बटालियन जयनगर।
48 वीं बटालियन एस एस बी जयनगर के कमांडेन्ट आई एस पनमई के नेतृत्व में ए" समवाय मधवापुर परिसर में आयोजित आयोजित "भारत नेपाल कमांडेन्ट स्तरीय सीमा समन्वय समिति" की बैठक में शामिल होने पंहुचा।
अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा हुई। जिनमें मानव त
बिहार दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को भी वॉटसन स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल। कृषि विभाग ने कृषि में आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीक को लेकर दी अपनी शानदार प्रस्तुती। आज भी विभिन्न विभागों के स्टॉल में उमड़ी लोगो की भीड़। आपदा प्रबंधन विभाग ने लू(हीट वेव) से बचने को लेकर लोगो को जागरूक किया,साथ बचाव से संबधित फोल्डर एवं पम्पलेट का भी किया वितरण।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा के दुष्प्रभाव से सबंधित फोल्डर का वितरण किया गया।
बिहार स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम का कुछ झलकियां।
18 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय राजनगर परिसर में इंटर बटालियन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन।
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय राजनगर स्थित राज परिसर में आयोजित दो दिवसीय इंटर बटालियन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन कमांडेन्ट अरविंद वर्मा के द्वरा विधिवत रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता में दो टीमें ने भाग लिया जिसमें पहला मुकाबला 18 वीं बटालियन एस एस बी राजनगर एवं 48 वीं बटालियन एस एस बी जयनगर के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में 18 वीं बटालियन राजनगर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में 18 वीं बटालियन मुख्यालय राजनगर के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 63 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जबाब में 48 वीं वाहिनी जयनगर के टीम ने लक्ष्य क
18 वीं बॉटल एस एस बी मुख्यालय राजनगर से क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव कवरेज।
18 वीं बटालियन मुख्यालय राजनगर परिसर आज से आयोजित हो तीन दिवसीय इंटर बटालियन टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण आपलोगों के बीच आँखों देखा हाल देखने के लिए जुड़े रहे मधुबनी आवाज का फेस बुक पेज से।