Apna Jaynagar City Live

Apna Jaynagar City Live Social Media News Portal

17/04/2024
माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तत्वाधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 26 रक्तविरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान...
15/04/2024

माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तत्वाधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 26 रक्तविरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

जयनगर

मधुबनी जिले के जयनगर के पटना गद्दी रोड अवस्तिथ माँ अन्नपूर्णा सिलाई केंद्र कार्यालय के सभागार में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक, जयनगर के तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 26 रक्तविरों ने दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। सर्वप्रथम वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के बीच आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील राउत ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय एवं प्रशशनीय कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। बीते दो साल में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर लोगों की जिंदगी बचाने का नेक और पुनीत कार्य किया है।
वहीं, मौके पर वक्ताओं ने एक सुर में बताया की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की कीर्ति मधुबनी जिले में ही नहीं देश कर हर कोने में फ़ैल चुकी है। अब तो देश ही नहीं विदेशों में भी इस संस्था के फॉलोअर मौजूद हैं, जो इस संस्था से जुड़ चुके है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने बताया की पिछले लगभग दो वर्षो से जयनगर के अलावा बिहार मे कहीं के भी मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाया जाता है। अभी तक 640 से ज्यादा जिंदगीयों को बचाया जा चूका है। इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है। भूखे लोगों को पिछले रेलवे स्टेशन एवं पुराना नगर पंचायत परिसर में लगभग चार वर्षो से रोज लंगर लगा कर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा भर पेट गर्म एवं पौष्टीक खाना खिलाना, बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत, मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामनी साह,पप्पू पूर्वे,विवेक पूर्वे,इंजीनियर आंनद कुमार,हर्ष कुमार समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
वहीं, इस रक्तदान शिविर को शुक्ला ब्लड बैंक, दरभंगा के सहयोग से किया गया।
इस मौके पर कुल 26 लोगों ने अपना रक्तदान किया।
बता दें कि जो भी लोग रक्तदान किये, उन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

आवश्यक सूचना...जय माँ अन्नपूर्णाआप समस्त रक्तवीर  को कोटि-कोटि नमन एवं आभार 🙏* मौक़ा मिला है रक्तदान का इसे यूँ न गँवाइए...
14/04/2024

आवश्यक सूचना...

जय माँ अन्नपूर्णा

आप समस्त रक्तवीर को कोटि-कोटि नमन एवं आभार 🙏

* मौक़ा मिला है रक्तदान का इसे यूँ न गँवाइए, देकर रक्त का दान किसी की ज़िंदगी बचाइए
* रक्त देने वाला सिर्फ रक्तदाता ही नहीं होता जीवन देने वाला जीवनदाता भी होता है
* रक्तदान महादान जीवनकल्याण
* अगर करना हो पुण्य का काम अब कीजिये रक्त दान
* रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये
* वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है
* यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा
* रक्तदान जीवन बचाता है, आप भी रक्तदान कर जीवन बचाए।

"माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति", जयनगर के द्वारा माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तत्त्वावधान में दिनांक :- 15-04-2024,सोमवार को दिन के 12बजे से माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर, पटना गद्दी रोड, श्याम प्लाई के सामने, वार्ड नंबर-02,जयनगर के परिसर में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक, जयनगर के तत्वाधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें आप सब सभी अवश्य भाग लें।

और किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कॉल करें :- 9939040200.

निवेदक :- माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, जयनगर
स्थान :- माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर, पटना गद्दी रोड, श्याम प्लाई के सामने, वार्ड नंबर-02,जयनगर (मधुबनी)
दिनांक :- 15-04-2024
दिन :- सोमवार
समय :- 12बजे पूर्वाह्न से 4बजे तक
संपर्क सूत्र :- 9939040200.

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 07 मई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा ब...
12/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 07 मई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा बांकी

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से लोक शक्ति पार्टी के प्रत्याशी बब्लू कुमार गुप्ता(पूर्व सैनिक) ने पहले दिन किया नामांकन, कहा लोकतंत्र में जनता है मालिक

मधुबनी

मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 07 मई को होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन एक नामांकन लोक शक्ति पार्टी के प्रत्याशी बब्लू कुमार गुप्ता(पूर्व सैनिक) ने किया। इस मौके पर सैकड़ो समर्थकों के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पूरी विधि व्यवस्था अनुसार अपना नामांकन किया।
उन्होने अपना नामांकन के बाद मीडिया प्रतिनिधीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, जिसको चाहेगी उसी के सर पर ताज़ पड़ेगा। हमने पहले भी देश की सेवा की है, आएगी राजनीति के माध्यम से जनता की शशक्त आवाज़ बन कर सांसद में लोगों की बातों को अपने माध्यम से रखूँगा।

बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होगा। तथा 20 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी और 22 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में बिहार के अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले जाएंगे।

मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के लिए आगामी 07 मई को होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उन्होंने कहा की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी। इसके अगले दिन 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 22 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी। मतगणना 4 जुलाई 2024 को होगी। उन्होंने कहा की संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 33 खजौली में 315 मतदान केंद्र संख्या है। जबकि 34 बाबुबरही में 338, 37 राजनगर में 347, 38 झंझारपुर में 345, 39 फुलपरास में 338 और 40 लौकहा में 354, कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पुरुषों की संख्या 10,36,753 जबकि महिलाओं की संख्या 9,49,749 और अन्य 88 हैं। कुल मिलाकर 19,86,590 मतदाता हैं और लिंगानुपात 916 है।

विदित हो कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमे बिहार के अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले जाएंगे।

मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार तक कुल सात प्रत्याशी ने अपना-अपना एनआर कटाया है। नामांकन के पहले दिन लोक शक्ति पार्टी के प्रत्याशी बब्लू कुमार ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से पहला नामांकन शुक्रवार को किया है।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन शुरू लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा बांकी :

आगमी 7 मई को लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान होंगे, जिसके लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। लेकिन महागठबंधन में मुकेश सहनी के वीआईपी पार्टी को झंझारपुर सीट दिए जाने के बाद अभी तक उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा होना बांकि ही है। हालांकि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के कुछेक संभावित प्रत्याशियों ने शुक्रवार से नामांकन शुरू होने से पहले रोड शो, सोशल मीडिया और पॉलिटिकल लॉबिंग से अपनी दावेदारी दिखाने की कोशिश की है। लेकिन हकीकत यही है की झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा तक नही की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि झंझारपुर से जदयू के निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल के खिलाफ वीआईपी पार्टी या कहें तो महागठबंधन कौन सा उम्मीदवार देता है। हालांकि अभी नामांकन के लिए समय बांकी है, लेकिन उसके बाद उम्मीदवार के सामने आने से तस्वीर साफ और दिलचस्प होगी।

उछाल मध्य विद्यालय की स्नेहा कुमारी बिहार बोर्ड मैट्रिक-2024 मैं 429 नंबर लाकर जिले का नाम रोशन की  हमारी टीम आपकी उज्जव...
31/03/2024

उछाल मध्य विद्यालय की स्नेहा कुमारी बिहार बोर्ड मैट्रिक-2024
मैं 429 नंबर लाकर जिले का नाम रोशन की
हमारी टीम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है

 #देल्ही पब्लिक स्कूल जयनगर  में आयोजित  #वार्षिक समारोह पर  #मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के  #संस्थापक को  सम्मानित किया ...
31/03/2024

#देल्ही पब्लिक स्कूल जयनगर में आयोजित #वार्षिक समारोह पर #मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के #संस्थापक को सम्मानित किया गया

 #जरुरी सूचना... #जयनगर में निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के लिए जो युवती  फॉर्म भरना चाहते हैं, वह लोग माँ अन्नपूर्णा म...
31/03/2024

#जरुरी सूचना...

#जयनगर में निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के लिए जो युवती फॉर्म भरना चाहते हैं, वह लोग माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के ऑफिस में आकर फार्म भर ले।

विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क करे :- 9939040200

दरभंगा से दिल्ली    हवाई सेवा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन बुकिंग हुआ शुरू
30/03/2024

दरभंगा से दिल्ली हवाई सेवा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन बुकिंग हुआ शुरू

जरुरी सूचना...ये लड़की का नाम चिंकी है, जो छपरा की रहने वाली है। कल रात से कही चली गई है, इसका मानसिक संतुलन सही नही है।...
30/03/2024

जरुरी सूचना...

ये लड़की का नाम चिंकी है, जो छपरा की रहने वाली है। कल रात से कही चली गई है, इसका मानसिक संतुलन सही नही है।
जिस किन्ही को ये लड़की मिले या दिखाई दे, तो तुरंत निचे दिए गए नंबर पर कॉल करे जानकारी दें :-
7903989618
7903010271

जरुरी सूचना...ये व्यक्ति कुछ दिनों से लापता है, जिनको मिले या दिखाई दे, वो इस नंबर पर संपर्क करें! धन्यवाद 🙏
29/03/2024

जरुरी सूचना...

ये व्यक्ति कुछ दिनों से लापता है, जिनको मिले या दिखाई दे, वो इस नंबर पर संपर्क करें!

धन्यवाद 🙏

आपार हर्ष के साथ आप सभी को सूचित कर रहा हूँ कि हमारी संस्था माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के बैनर तले निःशुल्क सिलाई-कटाई प्र...
27/03/2024

आपार हर्ष के साथ आप सभी को सूचित कर रहा हूँ कि हमारी संस्था माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के बैनर तले निःशुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र के पांचवे बैच का प्रशिक्षण जल्द शुरू होने वाला है। जिसके लिए निःशुल्क आज फॉर्म हमारे कार्यालय पर भरा जाएगा। अगर कोई जरूरतमंद है। आपकी नजर में तो उनको अवश्य बताएं।

संपर्क सूत्र :- 9939040200.
कार्यालय पता :- माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति कार्यालय, पटना गद्दी रोड, जयनगर(श्याम प्लाई के सामने), मधुबनी
कार्यालय समय :- 10बजे से शाम 5बजे तक

  Function  #बड़ी ही धूमधाम से  #जयनगर के  #दिल्ली पब्लिक स्कूल में  #वार्षिक समारोह मनाया गया
24/03/2024

Function

#बड़ी ही धूमधाम से #जयनगर के #दिल्ली पब्लिक स्कूल में #वार्षिक समारोह मनाया गया

 #इंटरमिडिएट परीक्षा बिहार 2024 में जयनगर प्रखंड के  #राजपूताना टोल निवासी  #राजीव कुमार उर्फ रिंकू सिंह के पुत्र  #शिवम...
24/03/2024

#इंटरमिडिएट परीक्षा बिहार 2024 में जयनगर प्रखंड के #राजपूताना टोल निवासी #राजीव कुमार उर्फ रिंकू सिंह के पुत्र #शिवम राज सिंह ने इंटर साइंस मे लाया 389 नम्बर। #शिवम राज सिंह ने अपने माता पिता सहित जयनगर बस्ती गॉव का नाम किया रौशन।

जयनगर के सोनापट्टी में माँ जानकी स्टोर शॉप का हुआ उद्धघाटन जयनगरमधुबनी जिला के जयनगर शहर के सोनापट्टी रोड में माँ जानकी ...
15/03/2024

जयनगर के सोनापट्टी में माँ जानकी स्टोर शॉप का हुआ उद्धघाटन

जयनगर

मधुबनी जिला के जयनगर शहर के सोनापट्टी रोड में माँ जानकी स्टोर शॉप का उद्धघाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी मंडल,विधायक प्रतिनिधि उद्वव कुँवर,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक डॉ. सुनील राउत,संजय लाल देव,प्रॉपराइटर किशन राउत एवं रंजना राउत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने शॉप के प्रोप्राइटर को बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस स्टोर से लोगों को विभिन्न प्रकार के दैनिक आवश्यक वस्तुएं उचित दामों में उपलब्ध होंगें। वहीं इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफ़ी सहुलियत होंगी।
दुकान के संचालक रंजना राउत ने बताई कि इस दुकान में आवश्यकता के सभी सौंदर्य प्रसाधन जैसे कॉस्मेटिक सामान,घरेलू सामग्री और भी जरूरत के सामान उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस स्टोर पर सभी समान उचित दामों में उपलब्ध होंगे।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सूत्रों के हवाले से खबर..दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार कल शाम 3 बजे के बाद पुरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी!
15/03/2024

सूत्रों के हवाले से खबर..
दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार कल शाम 3 बजे के बाद पुरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी!

 #आप सभी इस आदमी को जहा देखे तो दिए गए नीचे नंबर पर  संपर्क करे
11/03/2024

#आप सभी इस आदमी को जहा देखे तो दिए गए नीचे नंबर पर संपर्क करे

*आयुष्मान भारत कार्ड (PMJAY Card) गोलडेन या स्मार्ट कार्ड*बनवाने के लिए  *शारदा कम्प्यूटर जयनगर  से सम्पर्क करे। जिनसे प...
08/03/2024

*आयुष्मान भारत कार्ड (PMJAY Card) गोलडेन या स्मार्ट कार्ड*
बनवाने के लिए *शारदा कम्प्यूटर जयनगर से सम्पर्क करे।
जिनसे प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में किया जाता हैं।
घर बैठे बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज भेजे।
*साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाए PVC वाला कार्ड बनवाने के लिए संपर्क करें*
👉✍🏻*आयुष्मान कार्ड मे लगने वाले डॉक्यूमेंट*
👉 आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए तब आप कही से बनवा सकते हैं
👉राशन कार्ड
👉आधार कार्ड
👉 फोटो
जो नंबर आधार से जुड़ा हुआ है बस इतना डॉक्यूमेंट लगेगा
नोट - अपने इलाके, धर, दुकान या राशन डिलर पर कैम्प या शिविर लगा कर कार्ड बनाने के लिए *शारदा कम्प्यूटर जयनगर* से सम्पर्क करे।
👇👇 *संपर्क*👇👇
🖥️ *शारदा कम्प्यूटर जयनगर *🖥️
Search On Google Map :- शारदा कम्प्यूटर जयनगर
🪀📲: *7050328391.8409991255*

बिग ब्रेकिंग न्यूज़.. मधुबनी जिले के जयनगर में शहीद चौक पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुईं मौत!विस...
08/03/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज़..


मधुबनी जिले के जयनगर में शहीद चौक पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुईं मौत!

विस्तृत खबर जल्द ही

*अब बनेगा सभी राशन कार्डधारी का* *AAYUSHMAN CARD*   *🧑‍💻 SHARDA COMPUTER JAYNAGAR🧑‍💻*  *🙏ध्यान दे 🙏:- जीतने भी राशन कार्...
03/03/2024

*अब बनेगा सभी राशन कार्डधारी का* *AAYUSHMAN CARD*

*🧑‍💻 SHARDA COMPUTER JAYNAGAR🧑‍💻*

*🙏ध्यान दे 🙏:- जीतने भी राशन कार्ड धारी है वो सब भी अब Aayushman Card (आयुष्मान कार्ड) बनवा सकते है क्योंकि बिहार सरकार द्वारा ये बड़ा ऐलान दिया गाया है। इसका क्या लाभ है वो आप अच्छे से जानते ही होंगे।*
*🚨ये Card आप सिर्फ*12/03/2024 तक ही बनवा सकते है 🚨 साथ ही जिन बंधु का अपने आयुष्मान card में कुछ गलती हो गाया है वो भी सुधार हो रहा है इसलिए जीतने भी लोग बनवाना चाहते है वो हमें सम्पर्क करें।*
*Mob-7050328391.8409991255*
*शारदा कम्प्यूटर जयनगर*। *Document* 1. Ration Card, or Aadhar Card, Live Photo

 #जॉब अलर्टProdigy Central school, जयनगर में टीचर कि जरुरत है, इक्छुक कैंडिडेट नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें📱 85419412...
02/03/2024

#जॉब अलर्ट

Prodigy Central school, जयनगर में टीचर कि जरुरत है, इक्छुक कैंडिडेट नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें
📱 8541941232

Post - Teacher (play to 10th )

Salary- Based on your written and interview performance

सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु मां अन्नपूर्णा सेवा समिति को मिला सम्मानसेवा को मिला एक बार फिर ...
29/02/2024

सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु मां अन्नपूर्णा सेवा समिति को मिला सम्मान

सेवा को मिला एक बार फिर सम्मान, राष्ट्रीय सम्मान समारोह- 2024
नंद सेवा संकल्प समिति मंदसौर (मध्य प्रदेश) राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित करते श्री भूपेंद्र जी दबे(डबल सेंचुरियन रक्तदाता) गुजरात! मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद मंदसौर एवं नवनिर्वाचित विधायक मंदसौर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश एवं अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे!

यह सम्मान जयनगर,मधुबनी (बिहार) के सभी दाताओं एवं रक्तदाताओं को समर्पित है!🙏🩸

इंतजार कि घड़ी हुई खत्म!  का उद्घाटन समारोह कल अपने शहर जयनगर में, आप सभी आमंत्रित हैं।
25/02/2024

इंतजार कि घड़ी हुई खत्म!

का उद्घाटन समारोह कल अपने शहर जयनगर में, आप सभी आमंत्रित हैं।





बिग ब्रेकिंग न्यूज़...मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड मे घने कोहरे के कारण छतौनी-जयनगर मुख्य मार्ग पर हनुमान ईंट उद्योग के पा...
16/02/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज़...
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड मे घने कोहरे के कारण छतौनी-जयनगर मुख्य मार्ग पर हनुमान ईंट उद्योग के पास स्कार्पियो व बस की हुई आमने-सामने की टक्कर। टक्कर में स्कार्पियो चालक सहित मेट्रिक परीक्षा देने जा रहें कई छात्र-छात्राएं हुए घायल। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल।

जयनगर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में देखी गई बसंत पंचमी की धूमजयनगरमधुबनी जिले के जयनगर शहर में बसंत पंचमी की धूम देखी जा ...
15/02/2024

जयनगर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में देखी गई बसंत पंचमी की धूम

जयनगर

मधुबनी जिले के जयनगर शहर में बसंत पंचमी की धूम देखी जा रही है। शहर के सभी स्कूल और कॉलेज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की जा रही है। छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की आराधना में जुटे हुए हैं। सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
वहीँ, शहर के पटना गद्दी रोड इस्तिथ माँ अन्नपूर्णा महिला मंच मे प्रशिक्षण ले रही लड़कियों एवं महिलाओ ने मां सरस्वती की पूजा कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की अध्यक्ष कामिनी साह ने संयुक्त रूप से कहा कि बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ बसंत ऋतू को माना गया है।
दिन भर पूरे प्रखंड में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। समिति द्वारा संस्थान में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। सुबह के बाद तय मुहूर्त पर पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी सरस्वती की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा दी गई। इसके बाद पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण माहौल में की गई।
इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राओं ने कहा कि आस्था रखते हुए हमलोगों ने पुरे विधि-विधान से इस बार पूजा अर्चना की है।
बता दें कि विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ-साथ प्रसाद वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस बार कृत्रिम फूलों की सजावट से लेकर कच्चे फूलों की सजावट ज्यादा देखी गई।
वहीँ, इस मौके पर संस्था के प्रशिक्षक एवं कई प्रशिक्षुओं के अलावा नगर के कई गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक भी दर्शन को आकर प्रसाद ग्रहण किया।

सेवा को मिला एक और सम्मान, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर को मिला 'नेशनल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2024' अवार्ड* लगातार सेवा क...
15/02/2024

सेवा को मिला एक और सम्मान, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर को मिला 'नेशनल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2024' अवार्ड

* लगातार सेवा कार्यों के लिए संस्था का देश भर मे हो रहा सम्मान
* पिछले 1315दिनों से अनवरत लंगर लगा कर खिला रही भोजन
* दस सफल ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन
* अभी तक लगभग 560जिंदगीयों को बचाने हेतु दिया गया रक्त
* संस्था के सदस्य दिन-रात कर रहे लोगों की सेवा
* लगातार महिला जागरूकता एवं उत्थान पर संस्था कर रही कार्य
* अब तक लगभग 200 लड़कियों एवं महिलाओ को दिया जा चूका है निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण
* कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की कर रही मदद

जयनगर

कहते हैं चाहो तो सब कुछ है आसान, बस उस चाहने मे आपकी शिद्दत हो।
सच्चा कार्य वही हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इसलिए कहा जाता है कि समाजसेवा का मतलब तलवार की धार पर चलने का कार्य और यह कायरों का काम नहीं। जिंदगी में संघर्ष जरूरी हैं।
मतलब की दुनिया में कौन किसका सोचता है, जो जैसा देखता है वो वैसा खोजता है। ये बात भले ही सच होगी, लेकिन आज भी दुनिया में ऐसे लोग है, जो अपने मतलब और स्वार्थ को पीछे छोड़ किसी और को खुश करने में जी जान से लगे हुए है। हम बात कर रहे है माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की, जो न केवल किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती है, बल्कि किसी भी इंसान की जान बचने के लिए जहां तक कोशिश की जा सकती है। वहां तक उसका साथ नि:स्वार्थ भाव से देती है। रक्तदान करवाना, किसी गरीब का इलाज करवाना, किसी की पढाई में पैसे लगाना, किसी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरुरत को पूरा करना इत्यादि।
ऐसे ही शिद्दत के साथ मधुबनी जिले के जयनगर की एक संस्था अनवरत सामाजिक सेवा कार्य करती आ रही है। पिछले लॉक डाउन के समय से ही ये संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवा निःस्वार्थ भावना से बगैर दिन-रात की परवाह किये इसके संरक्षक एवं सदस्य बिना जान की परवाह किये ही अनवरत सेवा करती आ रही है।
बीते कुछ समय मे क्षेत्र के चहूँ और इनकी कीर्ति और यश फैल रहा है। हाल मे कई सामाजिक कार्यों मे उल्लेखनीय भूमिका के लिए विभिन्न संस्थान द्वारा इनको प्रोत्साहित करने हेतु सेवा सम्मान किया गया है।
इसी क्रम मे राजस्थान के श्री गंगानगर में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में "नेशनल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2024" को श्री गंगानगर मे हेल्प इंडिया फाउंडेशन(ट्रस्ट) के तत्वावधान में सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों की कई मशहूर हस्तियों का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर आयोजक ने बताया कि समारोह में श्री गंगानगर मे कला,संगीत,साहित्य,समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली प्रतिभाओं के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्थाओं का सम्मान किया गया।
इसके अलावा देश भर से कुछ चुनिंदा सामाजिक सेवा कार्यों मे अग्रणी सेवा संस्थान एवं भारत के अलावा कई देशों के विशिष्ट विलक्षण प्रतिभाओं का भी इस कार्यक्रम मे सम्मान किया गया।
इसी क्रम मे बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर की सामजिक संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई अमित कुमार कुमार राउत ने कहा कि हमारे इस सम्मान में हमारे समिति के हर एक सदस्यो का समर्पण है, इसलिए यह सम्मान हमारे सभी सदस्यों का सम्मान है।
अपने सम्बोधन मे माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत ने बताया की हमारी इस संस्था का एक मात्र उदेश्य है कि समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते आयी इस विकट परिस्थिति में भी हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत चार वर्षों से किया जा रहा है।
उन्होने बताया की संस्था न केवल जयनगर, बल्कि आसपास के अलावा पडोसी देश नेपाल के भी कई क्षेत्र शामिल हैं। जनसहयोग से सम्पूर्ण हुआ इस आयोजन के माध्यम से आश्रित व जरूरतमंद परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ना, यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन का उद्देश्य हैं कि जयनगर नगर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके तथा हर जरूरत मंद लोंगो को सरलता से भोजन उपलब्ध हो जाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी अन्नपूर्णा किचन अब हर गरीब और असहाय लोगो की भूख मिटा रहा हैं। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए नगर के लोगो को जागरूक और अपील किया जा रहा हैं कि जन्मदिन हो या पूण्य तिथि, शादी की सालगिरह हो या कभी कुछ और शुभ कार्य व्यर्थ खर्च करने के बजाय आप जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन की सुनिश्चित व्यवस्था करें, ताकि सभी लोग इनकी मदद के लिए आगे आ जाय। कोरोना काल के समय हुए लॉक डाउन से ही लोगो को अनवरत भोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बता दें की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास करने के कारण यह समिति दिन-हू-दिन उचाईयों और प्रगति की ओर बढ़ रहें हैं, जिसकी चर्चा मधुबनी जिला ही नही बल्कि पूरे बिहार सहित नेपाल में भी होने लगी हैं।
यहाँ बताते चले कि जयनगर के युवाओं ने चार वर्ष पूर्व कोरोना संकट के समय से ही माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि: शुल्क भोजन प्रतिदिन वितरण कर रहें हैं। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब-भूखे लोंगो को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।
मौके पर श्री राउत ने कहा कि इस कार्यक्रम मे देश के कोने-कोने से आये समाजसेवियों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा लोगों से मिलकर समाज कल्याण हेतु बहुत बातें सीखने को मिली, जिसका प्रयोग हम अपने समाज में एक नई जागृति पैदा करने के रूप में करेंगे। हमारी संस्थान लगातार रोज ही सामाजिक कार्य करती आ रही है, जिनमे से प्रमुख तौर पर हमारी संस्था द्वारा पिछले 1315दिनों से अनवरत लंगर लगा कर खिला रही भोजन, दस सफल ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन, अभी तक लगभग 560 जिंदगीयों को बचाने हेतु दिया गया रक्त, संस्था के सदस्य दिन-रात कर रहे लोगों की सेवा, लगातार महिला जागरूकता एवं उत्थान पर संस्था कर रही कार्य, अब तक लगभग 200 लड़कियों एवं महिलाओ को दिया जा चूका है निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की कर रही मदद जैसे कई अन्य उल्लेखनीय कार्य सामाजिक हित मे करती आ रही है। ऐसे मे इस तरह का सम्मान हमारा मनोबल बढाता है। ये सम्मान संस्था के सभी सदस्य समेत सभी जयनगरवासियों एवं सहयोगकर्ताओं का है, इस सम्मान के लिए आप सभी का अभिनन्दन है।

14/02/2024

Live

Address

Madhubani
847211

Telephone

+919312997070

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Jaynagar City Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Jaynagar City Live:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like