Selibeli Panchayat

Selibeli Panchayat गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा
एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा

स्नातक (2023-2027) प्रथम छमाही परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केन्द्र ।।
09/12/2023

स्नातक (2023-2027) प्रथम छमाही परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केन्द्र ।।

04/11/2023
श्री श्री 108 माँ वैष्णवी काली पूजा समिति उछाल मधुबनी अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रतेक वर्षो के भांति इस वर...
24/10/2023

श्री श्री 108 माँ वैष्णवी काली पूजा समिति उछाल मधुबनी अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रतेक वर्षो के भांति इस वर्ष भी दिनांक 11,11,2023 दिन शनिवार से 15,11, 2023 दिन बुधवार तक भव्य पूजा एवं मेला का आयोजन किया गया है। पूजा कि सोभा बढ़ाने के लिए दूर दूर से आये मौत कुआँ, झूला, मीणा, बाज़ार, एवं चिड़िया घर तथा दूर दूर से आये रंगारंग संगीतमय प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।

इस जग मै आप समस्त सार्द्धलु सादर आमंत्रित है।



#मांकाली

कल दिनांक 16/10/2023 को मधुबनी के हर प्रखंड में पेंशन दिवस मनाया जायेगा। पेंशन दिवस साल में 4 बार जनवरी, अप्रैल, अगस्त औ...
15/10/2023

कल दिनांक 16/10/2023 को मधुबनी के हर प्रखंड में पेंशन दिवस मनाया जायेगा।

पेंशन दिवस साल में 4 बार जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर माह के तीसरी सोमवारी को मनाया जायेगा।

पेंशन दिवस का उद्देश आम जनता को पेंशन योजनाओं के विषय में जानकारी देना, पेंशनधारियों के आम शिकायतों को सूचीबद्ध करना एवम वंचित योग्य व्यक्तियों को पेंशन का लाभ देना है। यह मधुबनी के हर एक प्रखंड में मनाया जा रहा है एवम अगले पेंशन दिवस से हर एक पंचायत में भी मनाया जायेगा।

अद्भुत टीम भारत!भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप 2023 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने अपना सर्वश्र...
14/10/2023

अद्भुत टीम भारत!

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप 2023 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस शानदार जीत के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं।
भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳

09/10/2023

दरभंगा ऐम्स एवं पूर्णिया एयरपोर्ट के मांगो को लेकर एमएसयू के नारों से गूंजा जंतर- मंतर

#नई दिल्ली

ब्यूरो सुमित कुमार राउत

मिथिला स्टूडेंट यूनियन दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा #दरभंगा मे #ऐम्स, #पूर्णिया मे #एयरपोर्ट और #मधुबनी मे केंद्रीय विद्यालय के माँगो को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के #दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रजीत झा के नेतृत्व मे विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन मे आये सैकडों प्रवासी #मैथिलों ने अपने-अपने हाथों मे दरभंगा मे ऐम्स,पूर्णिया मे एयरपोर्ट और मधुबनी मे #केंद्रीय विद्यालय की माँगो का पोस्टर लिए अपने स्वर गगन भेदी नारों से केन्द्र सरकार को जगाने का प्रयास किया।
धरना मे उपस्थित #मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश भारद्वाज ने कहा कि #मिथिला में केंद्र सरकार के सभी योजनाओं को यहाँ के #सांसद के अकर्मण्यता के कारण लटकी-अटकी हैं। यह उनके कार्य करने की मिथिला विरोधी एवं अविकसित मानिसकता को दर्शाता हैं। यह मिथिला को #पलायन, #बेरोजगारी कुव्यवस्था में धकेलने हेतु जयचंद की भूमिका निभा रही है। दरभंगा ऐम्स जैसे लोक-कल्याणकारी योजाना इन्ही के कारण धरातल पर क्रियान्वयन से कोसों दूर है। मिथिला के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक और भाषा के क्षेत्र में समग्र विकास के लिए, मिथिला सूखा और बाढ़ का निरंतर शिकार होता आ रहा है। जहां एक और खेती चौपट हो गई है, वहीं मिथिला के मजदूर पलायन करने को विवश हो रहे हैं। चीनी मिल, पेपर मिल, जूट मिल व अन्य उद्योग धंधे आदि यहां कबाड़ का ढेर मात्र बने हुए हैं। #कृषि, उद्योग-धंधा, #पर्यटन, #शिक्षा एवं #संस्कृति के विकास से ही इस क्षेत्र की दुर्दशा तथा बेरोजगारी का अंत हो सकता है। #संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित विश्व की सबसे मधुर एकमात्र भाषा मैथिली को राज-काज की भाषा, प्राथमिक शिक्षा में अनिवार्यता। भौगौलिक, आर्थिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से मिथिला के पास एक राज्य की सारी योग्यताएं हैं।
इस धरना मे उपस्थिति एमएसयू के लीगल प्रभारी शिवेंद्र वत्स ने कहा की दरभंगा ऐम्स के न बनने में केंद्र सरकार की सबसे बड़ी साजिश है। जब बिहार सरकार जमीन उपलब्ध करबा चुकी थी, तो केंद्र सरकार की तरफ आई टीम लो-लैंड घोषित करके ऐम्स निर्माण में बाधा उत्पन्न कर दिया, जबकि मिट्टी भराई के लिए भी 350 करोड़ की राशि बिहार सरकार ने निर्गत करने का फैसला किया है। केवल व केवल केंद्र सरकार की दोहरी नीति है, जबकि लो-लैंड में देश ने अनेकों संस्थान स्थापित किया है। लेकिन मिथिला विरोधी केंद्र की सरकार लीपापोती कर मिथिला के योजनाओं को ध्वस्त करने की नियति से लटका रही है। मार्च-2023 में मंत्रिमंडल ने दरभंगा ऐम्स के लिए शेाभन-एकमी बाइपास के निकट डेढ़ सौ एकड़ जमीन आवंटित करने स्वीकृति दी। जमीन देने के साथ सरकार ने इसके विकास का प्रारूप भी बनाया। डेढ़ सौ एकड़ के अलावा और 39 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई, साथ ही इस 189.17 एकड़ जमीन में मिट्टी भराई इसे समतल करने के लिए 309 करोड़ रुपये भी दिए। यदि केंद्र सरकार द्वारा लो-लैंड हटाकर एनओसी दे दिया जाता है, तो ऐम्स खुलने का रास्ता प्रशश्त हो जाएगा।
वहीं धरना मे उपस्थिति एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 चुनाव मे की गयी और 2016 मे उक्त एयरपोर्ट को पीएम पैकेज उड़ान योजना मे शामिल करते हुए राज्य सरकार से 52.18 एकड जमीन की मांग की गयी, जिसके अनुरूप वर्ष 2017 राज्य सरकार ने पूर्णिया जिलाधिकारी को जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश दिया। परंतु, इच्छा शक्ति के आभावा के कारण आज तक पूर्णिया एयरपोर्ट पर सार्थक कदम नही उठाया गया।
धरना की संचालन कर रहे धीरू मिश्रा ने कहा की विगत आठ सालों से मधुबनी जिला में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर संघर्ष कर रहा है। संगठन के द्वारा पूर्व में भी कई बार सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए धरना प्रदर्शन, पैदल यात्रा के साथ कई बार भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन अनशन हो चुका है। इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा भूमि का चयन तो किया गया पर सालों बीत जाने के बाद भी शिलान्यास तक नहीं हो सका है। इसलिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने पुनः सांकेतिक धरना के माध्यम से सरकार तक अपनी बातों को रखने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला बिहार का एक बड़ा क्षेत्रफल वाला जिला माना जाता है। उसके बाद भी एक केंद्रीय विद्यालय नहीं है। मधुबनी जिला के जनप्रतिनिधियों के बढ़ती अकर्मण्यता यहां के छात्रों का भविष्य खराब कर रही है।
वहीं अंत मे धरना मे आये सभी प्रदर्शनकारीयों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रजीत झा ने कहा की प्रदेश मे रह रहे सभी प्रवासी मैथिलों के सहयोग से ही मिथिला के साथ लगातार उपेक्षाओं की भावना रख रहे इस मिथिला विरोधी केंद्र सरकार के विरुद्ध इतना बड़ा आंदोलन संभव हो पाता है, अगर हमारी मांगो पर शीघ्र ही कोई ठोष और सकारात्मक पहल केन्द्र सरकार द्वारा नहीं किया जाता है, तो हमलोग आने वाले दिनों मे और भी मजबूती से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का काम करेंगे।
इस धरना मे मौके पर आदर्श पाठक, कौशल झा, सुरेंद्र मंडल, मोनू बाबू, मनीष वत्स, अजीत वत्स, बलदेव झा, मधुलता मिश्रा, पंकज झा, ऋषि सिंह समेत सैकडों प्रवासी मैथिल एवं एमएसयू के सैनानी उपस्थित रहे।

09/10/2023

हर घर बिजली पिछले 03 घण्टा से बिजली गुल है
#बिहारसरकार
#बिजली

06/10/2023
03/10/2023

1 अक्टूबर को राज्य सरकार में शामिल पार्टियों के I.N.D.I.A गठबंधन ने के लिए धरना किया।

2 अक्टूबर से केंद्र सरकार में शामिल भाजपा भी स्थानीय सांसद के नेतृत्व में दरभंगा एम्स के लिए अनशन कर रही है।

कितना शर्मनाक है ये की राज्य सरकार में शामिल पार्टी भी दरभंगा एम्स के लिए डिमांड कर रही है और केंद्र सरकार में शामिल पार्टी भी। ये डिमांड कर किस से रहे हैं ? से?

ये ढोंग नही तो और क्या है ? क्या MSU ने एम्स को रोक रक्खा है ? क्या MSU ही विलंब कर रही है दरभंगा एम्स में ? क्या MSU प्रयास कर रही है एम्स को लटकाने, भटकाने, अटकाने का ? ये तो वही बात हो गई "चोर बाजे जोर स..."

विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में 'सिपाही' के पद पर चयन हेतु दिनांक- 01.10.2023 को आयो...
03/10/2023

विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में 'सिपाही' के पद पर चयन हेतु दिनांक- 01.10.2023 को आयोजित लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ-साथ दिनांक 07.10.2023 (शनिवार) को निर्धारित तृतीय और चतुर्थ पालियों तथा दिनांक- 15.10.2023 (रविवार) को निर्धारित पंचम एंव षष्ठम् पालियों की लिखित परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। सभी पालियों (प्रथम से पष्ठम् पाली तक) की लिखित परीक्षाओं की नई तिथि एवं समय के संबंध में अलग से सूचना पर्षद की बेवसाईट wwww.csbc.bih.nic.in एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी ।


Bihar Police

गांव का मजा शहर में ढूंढते हो मतलब,जहर की दवा जहर में ढूंढते हो...!
22/09/2023

गांव का मजा शहर में ढूंढते हो मतलब,

जहर की दवा जहर में ढूंढते हो...!

हृदयविदारक ख़बर 'बीते रात बिजली करेट लगने से उछाल निवासी  #सुनील_ठाकुर जी स्वर्गवासी हो गये हम सबों के बीच नहीं रहें । भ...
11/09/2023

हृदयविदारक ख़बर 'बीते रात बिजली करेट लगने से उछाल निवासी #सुनील_ठाकुर जी स्वर्गवासी हो गये हम सबों के बीच नहीं रहें । भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें । शत शत नमन,विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति , शांति शांति। 😭😭

#भावपूर्ण #श्रद्धांजली

नीचे से 3nd स्थान प्राप्त किया है हमारा बासोपट्टी बधाई किसी ने नहीं दिया बताये कोई साथी   #ब्लॉक
10/09/2023

नीचे से 3nd स्थान प्राप्त किया है हमारा बासोपट्टी बधाई किसी ने नहीं दिया बताये कोई साथी

#ब्लॉक

30/08/2023

29/06/2023

आप सभी को देवशयनी एकादशी की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएँ।

जय श्रीमन्नारायण 🙏

💁‍♂️  #सूचनास्नातक द्वितीय खण्ड 21-2024 वाले छात्र/छात्रों का परीक्षा का रूटीन निकाल दिया गया हैं। आपलोग रूटीन देख कर सस...
13/06/2023

💁‍♂️ #सूचना
स्नातक द्वितीय खण्ड 21-2024 वाले छात्र/छात्रों का परीक्षा का रूटीन निकाल दिया गया हैं। आपलोग रूटीन देख कर ससमय से परीक्षा देंगे।

#नोट :- DB कॉलेज का परीक्षा केंद्र का नाम J.M.D.P.L.MAHILA COLLAGE MADHUBANI

कौन सब जानते इस जगह को Selibeli Panchayat नाम बताइये ?
10/06/2023

कौन सब जानते इस जगह को Selibeli Panchayat नाम बताइये ?

स्नेह, ममता, करुणा की प्रतिमूर्ति नवजीवन का संचार करने वाली देवी स्वरूप मातृ शक्ति को नमन।Happy Mother’s Day !
14/05/2023

स्नेह, ममता, करुणा की प्रतिमूर्ति नवजीवन का संचार करने वाली देवी स्वरूप मातृ शक्ति को नमन।

Happy Mother’s Day !

  बीते 02/05/2023 स्कार्पियो की हुई चोरी कहीं भी किसी भी व्यक्ति को दिखे तो प्लीज इस नंबर पर जानकारी दीजियेगा 🙏 99348164...
06/05/2023



बीते 02/05/2023 स्कार्पियो की हुई चोरी कहीं भी किसी भी व्यक्ति को दिखे तो प्लीज इस नंबर पर जानकारी दीजियेगा 🙏 9934816406

बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सेलिबेली पंचायत के सेलिबेली चौक वार्ड नं.10 स्थित गाड़ी मालिक के घर से स्कार्पियो गाड़ी की चोरी बीती रात हो गई । जिसकी जानकारी गाड़ी मालिक को सुबह हुई तो गाड़ी मालिक ने इसकी लिखित शिकायत थाना को दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी मालिक बिमल राठौड़ अपने घर के सामने गाड़ी लगा कर घर के अंदर सो रहे थे कि अज्ञात चोरों ने गाड़ी का लौक खोल चोरी कर फरार हो गए। जिसकी सूचना गाड़ी मालिक को सुबह हुई तो गाड़ी मालिक ने बासोपट्टी पुलिस दिये । सूचना मिलने पर बासोपट्टी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।

Madhubani Police Dpro Madhubani District Administration, Madhubani Bihar Police

Address

Madhubani
AIMS

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Selibeli Panchayat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Madhubani

Show All