GMNTV

GMNTV each ke sath
ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल , सच के साथ , यह एक वेवसाईट न्यूज़ चैनल है 🙏💕

12/02/2024
06/02/2024

Home Breaking News लिंगुआ फ्रेका आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर सह प्रिंसिपल संतोष कुमार सिंह से रंगदारी माँगने के मामले में अ...

06/02/2024

Home Breaking News भारत रत्न से सम्मानित कंठ कोकिला और स्वर- सामग्री" लता मंगेश्कर" के मनाई गई पुण्यतिथि भारत रत्न से सम्मानित ....

भुमि विवाद और सिचाई व्यवस्था को लेकर किसानों में है आक्रोश:- चंदन कुमारसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनलखगड...
06/02/2024

भुमि विवाद और सिचाई व्यवस्था को लेकर किसानों में है आक्रोश:- चंदन कुमार

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

खगड़िया 5 फरवरी 2024
खेतो मे कही बिजली नहीं पहुँचा है आज भी डीजल पंप पर किसान आश्रित है, राजयकीय नलकुप् चौपट किसानो को कोई सिचाई का साधन नहीं है, उपर से जिला प्रसाशन भूमि विवाद उत्पन्न कर भूमि परिमार्जन मे ब्यापक धाँधली उत्पन्न कर दिया है किसान खासे परेशान हैं l
यह बात बिहार किसान मंच के मीडिया प्रभारी श्री चंदन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए कहा कि, पिछले दिनों चौथम मे किसान जन आक्रोश सभा भीषण शीत लहर में सफल रहा है इसकी समीक्षा बैठक तथा भावी आंदोलन को लेकर बिहार किसान मंच का बैठक 7 फरवरी को सन्हौली दुर्गा स्थान खगड़िया मे रखा गया है l

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली मारपीट, महीला सहित छः ज़ख्मीसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनलसहरस...
06/02/2024

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली मारपीट, महीला सहित छः ज़ख्मी

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 22 बैजनाथपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को जमकर मारपीट चली जिसमें एक पक्ष के महीला सहित छः लोग ज़ख्मी हो गए जिसे सीएचसी सौर बाजार लाया गया जहां डॉक्टरों ने गहरा जख्म को लेकर मरहम पट्टी कर एवम दवाई दिया। घटना को लेकर ज़ख्मी रविन्द्र कुमार ने बताया की हम लोग अपने निजी जमीन में घर बना रहे थे इसी दौरान पड़ोस के अमरेश यादव, अमित कुमार, अंकित कुमार, कुलदीप यादव, काजल कुमारी सभी लाठी डंडे और रॉड से लैस होकर आया और मारपीट करने लगा। मारपीट की घटना में माला देवी, रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रियांशु कुमार, ओकिल कुमार, फूलो देवी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए जिसे ईलाज के लिए सीएचसी सौर बाजार लाया गया है। ईलाज के बाद थाना में आवेदन देने की बात कही गई है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनवर्षा राज की टीम सौर बाजार को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचीसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी...
06/02/2024

क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनवर्षा राज की टीम सौर बाजार को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

सौर बाजार के पुरानी हाई स्कूल खेल परिसर में सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच सोमवार को सोनवर्षा राज और सौर बाजार के बीच खेला गया जिसमें सोनवर्सा राज की टीम 19 ओवर में 218 रन बनाकर आउट हो गई वहीं जवाब में सौर बाजार की टीम 19.1 ओवर में 202 रन बनाकर आल आऊट हो गई। इस तरह सोनवर्षा राज की टीम सौर बाजार टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया है। बताया जा रहा है की मंगलबार को कहरा और मधेपुरा के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की भीड़ देखी जा रही है।

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में 108 रन से कहरा हुआ पराजितसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न...
06/02/2024

सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में 108 रन से कहरा हुआ पराजित

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

सौर बाजार के पुरानी हाई स्कूल खेल परिसर में सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में मगंलवार को कहरा की टीम 108 रन से पराजित हो गया। मधेपुरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 282 रन बनाकर आल आऊट हो गया उसके जवाब में कहरा की टीम मात्र 174 रन बनाकर आल आऊट हो गई। बताया जा रहा है की बुधवार को पतरघट और सौर बाजार के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। फिलहाल इस मैच को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की भीड़ जुटी रहती है। वहीं आयोजन समिति के सदस्य ने बताया की विगत 35 वर्षों से सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिसमें विजेता टीम को शानदार बंफर पुरस्कार भी दिया जाता है।

लुटपाट की योजना बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तारसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनलसौर बाजार थाना...
06/02/2024

लुटपाट की योजना बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

सौर बाजार थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर लूटपाट की योजना बना रहे एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित भगवती स्थान से गिरफ्तार कर मंगलबार को न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस बल को भेजा गया जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की भगवती स्थान रामपुर में पांच की संख्यां में युवक जुटे हुए थे जो लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर चार भागने में सफल रहा वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी खुशिलाल मिस्त्री के पुत्र कर्मवीर कुमार के रुप में हुई है।गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर भागे हुए चार अन्य की पहचान कर ली गई है जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी हुई है। इसके अलावा घटना स्थल से दो बाईक भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया गया है।

भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत सहरसासमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न...
06/02/2024

भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत सहरसा

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

नगर पंचायत सौर बाजार के वार्ड नंबर दो से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की नगर पंचायत सौर बाजार के वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद जब्बार और उसका पुत्र मोहम्मद जावेद अपने हार्डवेयर के दुकान पर असामाजिक तत्वों के जमावड़ा लगा कर रखता है जहां वे अवैध गांजा का बिक्री करता है। उक्त सुचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देष पर पुलिस बल द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया जहां पुलिस वाहन को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगे जिसे पुलिस जवान द्वारा पकड़ लिया गया जिसका नाम मोहम्मद जब्बार और पिता का नाम स्वर्गीय हबीब है।तलाशी के दौरान एक उजला रंग के प्लास्टिक के थैले से एक किलो गांजा एवम कागज से बने रोल 20 पिस एवम 140 पिस गांजा पीने वाला सामाग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर मगंलवार को न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया गया है साथ ही फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

जिलाधिकारी सहरसा श्री वैभव चौधरी  आई०ए०एस० द्वारा प्रेक्षा गृह में किशोर न्याय अधिनियम,पॉक्सो तथा बाल संरक्षण से संचालित...
06/02/2024

जिलाधिकारी सहरसा श्री वैभव चौधरी आई०ए०एस० द्वारा प्रेक्षा गृह में किशोर न्याय अधिनियम,पॉक्सो तथा बाल संरक्षण से संचालित योजनाओं पर आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया गया

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

जिलाधिकारी सहरसा श्री वैभव चौधरी आई०ए०एस० द्वारा प्रेक्षा गृह में किशोर न्याय अधिनियम,पॉक्सो तथा बाल संरक्षण से संचालित योजनाओं पर आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई,सहरसा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में किशोर न्याय नियमावली के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों को बुलाया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि किस प्रकार से आज के कार्यशाला बाल हितों के मुद्दों को सुलझाने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके व्यवहारिक रूप को समझने की जरूरत हितधारकों सहित सभी लोगों को है। पॉक्सो एवं दत्तकग्रहण के प्रक्रियाओं पर भी जिलाधिकारी ने सभी लोगों को कई जानकारियाँ दी।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रुप में पटना से अजय कुमार व विवेक कुमार आये थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई,सहरसा शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने किया।

06/02/2024

Home Breaking News जिलाधिकारी सहरसा श्री वैभव चौधरी आई०ए०एस० द्वारा प्रेक्षा गृह में किशोर न्याय अधिनियम,पॉक्सो तथा बाल संर....

भारत रत्न से सम्मानित कंठ कोकिला और स्वर- सामग्री" लता मंगेश्कर" के मनाई गई पुण्यतिथिसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 ...
06/02/2024

भारत रत्न से सम्मानित कंठ कोकिला और स्वर- सामग्री" लता मंगेश्कर" के मनाई गई पुण्यतिथि

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

स्वयंसेवी संस्था" कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट" कुजापी (गया) के तत्वाधान में भारत रत्न से सम्मानित कंठ कोकिला और स्वर- सामग्री" लता मंगेश्कर" के पुण्यतिथि पर मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर, कुजापी (गया) के सभागार में एकदिवसीय" शैक्षणिक उत्कृष्टता: एक व्यापक शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि" डा० प्रतिमा गुरुंग (शिक्षा विभाग) दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (गया), विशिष्ट अतिथि डा० प्रदीप कुमार (एम०बी०बी०एस, अनु०ना०म०मेडिकल कांलेज गया) गरिमामई उपस्थिति मंगल कु० राज (शोधार्थी) दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया) विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, स्वयंसेवी संस्था के सचिव तमकनत व अध्यक्ष नवीन रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया गयाl मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर पधारे" डा० प्रतिमा गुरुंग" ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए साकारात्मकता की बीज बोने की जरूरत है। गरिमामई उपस्थित के तौर पर मंगल कु० राज ने बताया कि उपरोक्त विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी नवाचार, शोध आदि पर विशेष बल देते हैं जिससे बच्चे को पढ़ने में रुचि मिलती है। विद्यालय प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया कि एकदिवसीय शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए औषधि का कार्य करेगी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिवेश कु० वर्मा ने किया। मौके पर सैकड़ों शिक्षकों ने एकदिवसीय कार्यशाला में शामिल होकर शिक्षक- प्रशिक्षण का लाभ उठाया l

06/02/2024

Home Breaking News भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत सहरसा भारी मात्रा में अवैध ग...

सोनबरसा राज थाना पुलिस ने एक नशेड़ी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायायिक हिरासत में सहरसासमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न...
06/02/2024

सोनबरसा राज थाना पुलिस ने एक नशेड़ी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायायिक हिरासत में सहरसा

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

सोनबरसा राज (सहरसा) (आससे) । सोनबरसा राज थाना पुलिस ने एक नशेड़ी को किया गिरफ्तार , भेजा न्यायायिक हिरासत में सहरसा।
मालुम हो कि उक्त मामले की पुष्टि करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में सोनबरसा राज थाना के नव पद स्थापित थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मो० सलाउद्दीन पिता स्वर्गीय मो० अजमूल उद्दीन ग्राम तमकुल्हा, वार्ड क्रमांक 08 थाना सोनबरसा राज, जिला सहरसा को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसपर सोनबरसा राज थाना उत्पाद वाद संख्या-01/2024 दिनांक 05/02/2024 धारा -37(c) के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है।

06/02/2024

Home Breaking News सोनबरसा राज थाना पुलिस ने एक नशेड़ी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायायिक हिरासत में सहरसा सोनबरसा राज थाना पुल.....

06/02/2024

Home Breaking News सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में 108 रन से कहरा हुआ पराजित सद्भावना क्रिकेट प्रत....

06/02/2024

Home Breaking News लुटपाट की योजना बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार लुटपाट की योजना बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने ....

16 फरवरी को केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चक्का जाम करेंगे सीटूसमाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चै...
06/02/2024

16 फरवरी को केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चक्का जाम करेंगे सीटू

समाचार डेस्क ज्ञानमाला नैशनल टीवी📺 न्यूज़ चैनल

पतरघट:- बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू अंचल कमिटी पतरघट गोलमा पश्चिमी पंचायत में बैठक प्रखंड अध्यक्ष रामविलास पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए निर्माण कामगार यूनियन जिला सचिव नसीम उद्दीन ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार मजदूरों के अधिकार पर लागातार हमला कर रहे हैं, निबंधित श्रमिकों के पुत्री की शादी, भवन मरम्मती योजना, निबंधित श्रमिक के मृत्यु लाभ आदि योजना में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लापरवाही के चलते मजदूरों के सैकड़ों आवेदन उनके पोर्टलों पर लंबित है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय व्यापी आवाहन पर केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी 2024 को आम हड़ताल एवं चक्का जाम में सभी मजदूरों को शामिल होने का आवाहन किया।
कार्यक्रम मनोरमा चौक को सुबह सात बजे जाम करेंगे, उसके बाद 12 बजें प्रखंड मुख्यालय को बंद करेंगें,
वहीं नौजवान सभा के जिला सचिव कुलानन्द यादव ने कहा मंहगाई आसमान छू रही है, सरकारी संस्थाओं से भर्ती करने के बदले लोगों का कामों से छंटनी जारी है। इसके खिलाफ आन्दोलन करने का संखनाद किया गया है।
बैठक में बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष रामविलास पासवान, सचिव रमेश कुमार, मो. मकसुद साहब,मो. मस्तान, साहब मुखिया, रानी कुमारी,बीबी साफो,मालती देवी, बिशो देवी कामनी देवी , टुनटुन मुखिया,रामु मुखिया आदि मौजूद थें।

06/02/2024

Home Breaking News 16 फरवरी को केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चक्का जाम करेंगे सीटू 16 फरवरी को केन्द्र सरकार के जनव.....

14/01/2024
04/11/2023

15 वाँ जन जातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का समापन समारोह संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार 29वीं वाहिनी सशस....

04/11/2023

सोनबरसा राज अस्पताल में प्रसव के बाद रक्तस्राव व पीड़ा से महिला की हुई मौत पर परिजनों ने मचाया बवाल परिजनों ने अस्.....

03/11/2023

नेपाली शिक्षाविद् और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता खडग डांगी, कृष्णा डांगी तथा BPSC 67 वीं में सफल छात्रा दांगी स्मिता ....

01/11/2023

सोनबरसा राज हाई स्कूल की संगीत शिक्षिका श्रीमती सुनैना देवी की सेवा निवृत्ति होने पर विद्यालय परिवार ने आयोजित क.....

01/11/2023

सोनबरसा राज (सहरसा) । सोनबरसा राज हाई स्कूल की संगीत शिक्षिका श्रीमती सुनैना देवी की सेवा निवृत्ति पर स्कूल परिवार...

Address

सोनबरसा राज सहरसा पथ
Madhepura
852121

Telephone

+919430020791

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GMNTV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GMNTV:

Share

Nearby media companies