Madhepura news

Madhepura news like page
(49)

केपी कॉलेज महाविद्यालय मुरलीगंज में छात्र राजद की एक दिवसीय हुईं बैठक अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया ब...
14/10/2023

केपी कॉलेज महाविद्यालय मुरलीगंज में छात्र राजद की एक दिवसीय हुईं बैठक

अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया बैठक में संगठन का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष प्रेमजीत कुमार, मणिराज महासचिव बबलू कुमार, रोहित कुमार सचिन, माधव मुरारी प्रवक्ता ,सुमन कुमार मीडिया प्रभारी छोटू कुमार ,,को बनाया गया बैठक में विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा छात्र राष्ट्रीय जनता दल हमेशा छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ते आया है एवं लालू यादव के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है साथ ही राजनीति का मूल मंत्र बताने का काम किया है मौके पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव माधव कुमार पूर्व जिला सचिव प्रिंस यादव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू यादव, भास्कर यादव ,प्रभात लालु,पीके यदुवंशी ,निशांत केतु, सुभाष यादव ,अंकेश अमन ,अन्य उपस्थित थे

जाप छात्र नेताओं ने ताला तोड़ परीक्षा नियंत्रक से मिले परीक्षा नियंत्रक सेमंगलवार को‌ जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा पा...
13/06/2023

जाप छात्र नेताओं ने ताला तोड़ परीक्षा नियंत्रक से मिले परीक्षा नियंत्रक से

मंगलवार को‌ जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा पार्ट-2 सब्सिडियरी विषयों व पार्ट-1 ऑनर्स विषयों की परीक्षा स्थगित करने के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जब छात्र व जाप छात्र नेता विश्वविद्यालय पहूंचे तो परीक्षा नियंत्रक कक्ष का मुख्य द्वार पहले हीं प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था इसे देख जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने छात्रों की परेशानियां को मजाक की दृष्टिकोण से देखने की बाते कह काफी कोशिश कर राॅड व ईंट से मारा लिंक का मजबूत ताला तोड परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहूंचे। उन्होंने परीक्षा पूर्व में घोषित तिथि व समय पर करवाने का मांग किया उन्होंने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन यह कहती है कि कॉपी खरीदने के लिए रूपया नहीं है तो छात्र जो परीक्षा फार्म भरने वक्त रूपया देती है वो कहां गया, कॉपी यदि विश्वविद्यालय नहीं देगी तो हम सभी छात्र खुद कॉपी खरीद परीक्षा दे देंगे लेकिन परीक्षा समय पर लीजिए। यदि यह भी संभव नहीं है तो जो छात्र ऑनर्स विषय में पास है उन्हें लगभग 70% व प्रमोट हुए छात्रों को 45-60% नंबर देकर पास करने का मांग किया‌। वहीं पार्ट-1 का परीक्षा जारी तिथि व समय पर लेने का आग्रह किया। परीक्षा नियंत्रक ने उनके बातों को सुन व लिखित आवेदन VC Secretariat को देते हुए इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेने का बातें कहें।
जाप छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को चलनी का कंकल समझ रखा है कभी इस छेद में फंसाते हैं तो कभी उस छेद में कभी कहते कार्यक्रम ग़लत घोषित हो गया बदलना होगा तो कभी कहते हैं कॉपी नहीं है इससे साफ जाहिर होता है प्रशासन को छात्रों से कुछ लेना-देना नहीं है उन्हें सिर्फ अपना पुड़िया भुंजना है वो नेता के तरह व्यवहार कर रहें भ्रष्ट कुलपति का चमचागिरी करने में लगे हुए है जो कि जन अधिकार छात्र परिषद के हर एक नेता-कार्यकर्ताओं को बर्दाश्त नहीं है आने वाले दिनों में हमलोगों का बाते नहीं माना गया तो अनिश्चितकालीन विश्वविद्यालय को बंद किया जाएगा। विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने इन‌ लोगों की हरकत देख कहीं से नहीं लगता कि छात्र के भविष्य से इन्हें कुछ मतलब है इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी दिख है खाक में जाए छात्र उससे क्या फर्क पडता। शुभम कुमार झा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन ताला बंद कर कब तक छात्रों को इस तपती धूप में भूखे-प्यासे दरवारी करवाएगी ये बताएं हमलोग इसके खिलाफ आज ताला तोड सबको पदाधिकारी से मिलवाने का काम किए यदि फिर भी बंद किया जाएगा तो अगले दिन से हमलोग भी बाहर से ताला मार अंदर ही बंद करेंगे सिर्फ पानी खाना भेजेंगे और 12 घंटा काम करवाएंगे। मौके पर अभिनास कुमार, अमन झा, सोनु कुमार, अमृत यादव, अभिषेक कुमार, सौरव कुमार, आदित्य आनंद, प्रियांशु यादव, अनिकेत कुमार, रनवीर कुमार यादव व क‌ई अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थी।

*मंदिर गर्भगृह के समक्ष पैक्स गोदाम निर्माण के विरोध में जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र।* सिंघेश्वर प्रखंड अंतर्गत रुपौली म...
10/06/2023

*मंदिर गर्भगृह के समक्ष पैक्स गोदाम निर्माण के विरोध में जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र।*
सिंघेश्वर प्रखंड अंतर्गत रुपौली मौजा में श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि सत पोखर पर मंदिर परिसर मे गर्भ गृह से 50 मीटर की दूरी पर पैक्स गोदाम बनाने के विरोध में अयांश जन कल्याण फाउंडेशन ने जिला पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है की सिंघेश्वर प्रखंड के रुपौली मौजा में अयोध्या के राजा दशरथ के द्वारा सात पोखर का निर्माण करा कर उसी पोखर पर पुत्र कामेष्ठी यज्ञ करवाया गया था जिसके उपरांत राजा दशरथ को प्रभु श्री राम समेत तीन अन्य पुत्र की प्राप्ति हुई थी इसी कारण इस गांव का नाम सात पोखर के आधार पर ही सतोखर परा और तब से आज तक उक्त स्थल पर प्रत्येक वर्ष भव्य मेला का आयोजन होते आ रहा है श्रृंगी ऋषि तपोभूमि गाउचर के नाम से 44 एकड़ जमीन निबंधित था लेकिन अंचलाधिकारी सिंघेश्वर के द्वारा मंदिर गर्भ गृह से महज 50 मीटर की दूरी पर सरकारी पैक्स गोदाम निर्माण के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करने से क्षेत्र के हजारों आम नागरिक के आस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है संस्था के संस्थापक वरुण कुमार ने जिला पदाधिकारी महोदय एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि उक्त स्थल पर बनने वाले पैक्स गोदाम को कहीं अन्यत्र बनाकर क्षेत्र के हजारों आम नागरिक के भावनाओं को ठेस पहुंचने से बचाया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर पैक्स गोदाम का निर्माण कहीं अन्य नहीं होता है तो इस क्षेत्र के लोग किसी भी उग्र आंदोलन के लिए विवश हो सकते हैं आशा है जिला प्रशासन के द्वारा आम पब्लिक के भावनाओं का ख्याल रखते हुए पैक्स गोदाम निर्माण के लिए कहीं अन्य यंत्र जगह को चुना जाएगा ताकि किसी आम पब्लिक को विवश ना होना पड़े।

मधेपुरा ब्रेकिंग: मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की अपराधियों ने की गोली मार कर हत...
26/05/2023

मधेपुरा ब्रेकिंग: मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की अपराधियों ने की गोली मार कर हत्या!

03/04/2023

पूर्व सैनिक संघ, मधेपुरा के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन
रिपोट-राजा यादव (MN)

30/03/2023
चांद का अद्भुत नजारा
24/03/2023

चांद का अद्भुत नजारा


मधेपुरा भिरखी वार्ड नंबर -21 कि नाम -निधि प्रियापिता -सुदिष्ट कुमार ने 500 में 443 के लिए बधाई 💐💐
22/03/2023

मधेपुरा भिरखी वार्ड नंबर -21 कि नाम -निधि प्रिया
पिता -सुदिष्ट कुमार ने 500 में 443 के लिए बधाई 💐💐

*पूर्णिया प्रतिनिधि* :- अव्वल तो हर नागरिक के पास कोई न कोई ऐसा काम होना चाहिए, जिससे वह खुद अपना और अपने परिवार का भरण-...
19/03/2023

*पूर्णिया प्रतिनिधि* :- अव्वल तो हर नागरिक के पास कोई न कोई ऐसा काम होना चाहिए, जिससे वह खुद अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। मगर यह आदर्श स्थिति शायद किसी भी देश में नहीं है। इसलिए जो लोग खुद अपने भोजन का प्रबंध कर पाने में अक्षम हैं, उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकारों पर आ जाती है।

इसी को मानव दायित्व का निर्वाह करने के मकसद से भोला पासवान शास्त्री कालेज बभनगामा के प्राचार्य अतुलेश वर्मा (बाबुल जी), प्रो. साधना वर्मा, ई. संतोष कुमार, अर्जुन कुमार साहित्य अन्य लोगों ने सिटी काली मंदिर, पूर्णिया में आज पूजा कर दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया। इस भोज में दर्जनों लोगों ने भाग लिया।अब सरकार की सांविधानिक बाध्यता है कि वह किसी को भूखे पेट न सोने दे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति को हर महीने अनाज उपलब्ध कराया जाता रहा है।

इसी दायित्व का निर्वाह करने के मकसद से भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया गया था। अब सरकार की सांविधानिक बाध्यता है कि वह किसी को भूखे पेट न सोने दे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति को हर महीने पांच किलो अनाज उपलब्ध कराया जाता रहा है।

अत्यंत गरीब परिवारों को अंत्योदय योजना के तहत प्रति परिवार पैंतीस किलो अनाज उपलब्ध कराया जाता है। खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत चावल, गेहूं और मोटे अनाज के लिए क्रमश: तीन, दो और एक रुपए प्रति किलो पर भुगतान करना होता है, जबकि अंत्योदय योजना में अनाज मुफ्त दिया जाता है। कोरोना काल में केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इन दोनों योजनाओं के अतिरिक्त पांच किलो अनाज मुफ्त उपलब्ध कराना शुरू किया था।

प्राचार्य अतुलेश वर्मा सह जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सुझाव देते रहे हैं कि इस समस्या से पार पाने का यही तरीका है कि हर हाथ को काम मिले। मगर इस पहलू पर सफलता कठिन बनी हुई है। गरीबी और भुखमरी हर चुनाव में मुद्दा बनती है, राजनीतिक दल इनके जरिए गरीबों का भावनात्मक दोहन करने का भी प्रयास करते हैं, मगर हकीकत यही है कि हर साल ये समस्याएं बढ़ रही हैं। इनके समाधान के लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।

18/03/2023

मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया सरेंडर-सूत्र

मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी एहसान अंसारी ने  चयन बिहार सी के नायडू अंडर - 25 टीम मैं जगह बनाकर मधेपुरा को गौरवान...
09/02/2023

मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी एहसान अंसारी ने चयन बिहार सी के नायडू अंडर - 25 टीम मैं जगह बनाकर मधेपुरा को गौरवान्वित किया, एहसान बीसीसीआइ के द्वारा 12 फरवरी से आयोजित सी के नायडू अंडर- 25 ट्रॉफी के लिए बिहार टीम से खुलेंगे, शहर के रहमान गंज वार्ड नंबर- 13 में रहने वाले एहसान के पिताजी फिरोज अंसारी निबंधन कार्यालय में भेंडर के रूप में कार्य करते हैं व मां आरफा प्रवीण गृहणी हैं, उसके पिताजी ने बताया कि एहसान बचपन से ही क्रिकेट खेलने की जुनून को देखते हुए शहर के बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी में दाखिला दिलाया, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि एहसान के अंडर -25 में चयन से सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी साथ ही पूरे उत्साह व लगन के साथ अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास करेंगे , जिला क्रिकेट संघ के वर्तमान अध्यक्षा भानु प्रताप ने बताया कि एहसान बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उनके बिहार टीम में चुने जाने से मधेपुरा जिला के खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगी, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, सचिव राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव ,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर" टुनटुन" ,क्लब प्रतिनिधित्व त्रिलोक नारायण, पूर्व जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार " बंटू", सिलेक्टर सुमित आनंद, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार एवं सभी खिलाड़ियों में हर्ष व्यक्त किया।

प्रेस - विज्ञप्ति======================आज दिनांक 23-01-2023 दिन सोमवार, समय 12 बजे दिन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की ...
23/01/2023

प्रेस - विज्ञप्ति
======================
आज दिनांक 23-01-2023 दिन सोमवार, समय 12 बजे दिन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की 126 वीं जयंती वार्ड नं० - 13 मधेपुरा द्वारकाधीश छात्रावास में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार के अध्यक्षता में मनाया गया! इस अवसर पर स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य एवं रसायन शास्त्र के शोधार्थी बिट्टू कुमार ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नारा था, तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हें आजादी दूॅंगा! जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया! भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय नेता, नेताजी थे! द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था! उनके द्वारा दिया गया " जय हिन्द " का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया! नेताजी की 5 जूलाई 1943 को सिंगापुर टाउनहॉल के सामने सुप्रिमो कमाण्डर के रूप में सेना को संबोधित करते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया! नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सर्वकालिक नेता थे, जिनकी जरूरत कल भी थी, आज भी है और आने वाले पीढ़ी को भी होगी! वह ऐसे वीर सैनिक थे , इतिहास जिनकी गाथा गांता रहेगा! उनके विचार कर्म और आदर्श अपनाकर राष्ट्र, वह सब कुछ कर सकता है, जिसका वह हकदार है! नेताजी का कथन था-" मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन जीवित बचेंगे, परन्तु मैं यह जानता हूॅ की अंत में विजयी हमारी ही होगी! ये हम अपनी स्वतंत्रता का मौल खून से चुकाएँ! " नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी माॅं भारती के सच्चे सपुते थे! नेताजी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के उन योद्धाओं में से एक थे, जिनका नाम और जीवन आज भी करोड़ों देशवासियों को मातृभूमि के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है! उनमें नेतृत्व के चमत्कारी गुण थे! जिनके बल पर उन्होंने आजाद हिंद फौज की कमान संभालकर अंग्रेजो को भारत से निकाल बाहर करने के लिए एक मजबूत सशस्त्र प्रतिरोध खड़ा करने में सफलता हासिल की थी! नेताजी के द्वारा कहे गये कथन - " एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जीत सके, एक सहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खुन से प्रसस्त हो सके!" उन्होंने यह भी कहा " मेरे पास एक लक्ष्य है, जिसे मुझे हर हाल में पुरा करना है! उन्होंने अपने परिवार के बारे में न सोचकर पूरे देश के बारे में सोचा! नेता जी के जीवन के कई और पहलू हमें एक नयी ऊर्जा प्रदान करते हैं! वे एक सफल संगठन कर्ता थे! उनकी बोलने की शैली में जादू था और उन्होंने देश से बाहर रहकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाया!" नेताजी मतभेद होने के बावजूद भी अपने साथियों का मान सम्मान रखते थे उनकी व्यापक सोंच आज की राजनीति के लिए भी सोचनीय विषय है! "
इसी मौके पर युवा छात्र अभिषेक कुमार उर्फ मंटू यादव ने कहा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के कथन -" संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्म विश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था को दोहराया! मेरी ज़िंदगी में ये शब्द बहुत अनमोल है!
वहीं युवा छात्र नेता भूषण कुमार ने कहा कि- राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव, और सुन्दर से प्रेरित है, आप हम सबसे दूर कभी न थे न होंगे आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे इस चीज को मान कर आगे की पीढ़ियों को हम आपके विचारों से भर देगें सुभाषचन्द्र बोस का जीवन सामान्य नही एक संग्राम था!
इस मौके पर उपस्थित - गौरव प्रकाश मल्लिक, बिट्टू कुमार मिश्रा, संदीप कुमार,मिन्टु कुमार यादव, भूषण कुमार मेहता, अभिषेक कु० उर्फ मंटू यादव, मनोरंजन, नीरज कुमार,मुकेश कुमार मेहता, उमेश मंडल, सुभाष गुप्ता, निशा एवं प्रियंका आदि मौजूद थे!!!

31/12/2022

Zoo darjeeling

मधेपुरा नगर परिषद: मुख्य पार्षद पद से कविता कुमारी साहा, पति अमोल कुमार 244 मतों से जीते। सुनिए क्या कह रहे हैं अमोल साह...
20/12/2022

मधेपुरा नगर परिषद: मुख्य पार्षद पद से कविता कुमारी साहा, पति अमोल कुमार 244 मतों से जीते। सुनिए क्या कह रहे हैं अमोल साह। बधाई

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर क्षेत्र से मुक्त पार्षद पद के लिए अनमोल सहा की हुई जीत

3000 मतों से मधेपुरा से उप मुख्य पार्षद पर पुष्पलता कुमारी (पति रामकृष्ण यादव) की भारी मतों से जीत हुई 🎁
20/12/2022

3000 मतों से मधेपुरा से उप मुख्य पार्षद पर पुष्पलता कुमारी (पति रामकृष्ण यादव) की भारी मतों से जीत हुई 🎁

20/12/2022

3000 मतों से मधेपुरा से उप मुख्य पार्षद पर पुष्पलता कुमारी (पति रामकृष्ण यादव) की भारी मतों से जीत हुई बधाई

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 22 से गोनर ऋषिदेव की हुई जीत बधाई

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 26 से विजय पंडित की हुई जीत बधाई

20/12/2022

नगर परिषद मधेपुरा - विजयी

वार्ड 1- भारती कुमारी
वार्ड 2 - विषणी देवी
वार्ड 3 - शशि कुमार
वार्ड 4 - अनिता भारती
वार्ड 5 - कुमारी रूबी
वार्ड 6 - कल्याणी कुमारी
वार्ड 7 - जयशंकर
वार्ड 8 - माला देवी
वार्ड 9 - मनीष कुमार मिंटू
वार्ड 10 - नुजहत परवीन
वार्ड 11 - इसरार अहमद
वार्ड 12 - प्रमोद प्रभाकर
वार्ड 13 - पूजा कुमारी
वार्ड 14 - माया देवी
वार्ड 15 - सुप्रिया रानी
वार्ड 16 - मंजू देवी
वार्ड 17 - अजय कुमार
वार्ड 18 - रेणु देवी
वार्ड 19 - कंचन देवी
वार्ड 20 - कुमारी मेघा
वार्ड 24- अशोक यदुवंशी बधाई

20/12/2022

मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 20 से कुमारी मेघा ने जीत दर्ज की
प्रतिद्विंदी- उषा देवी

वार्ड 13पूजा कुमारी 406 कलम दावातराजकुमारी 299 ढोलक बधाई
20/12/2022

वार्ड 13
पूजा कुमारी 406 कलम दावात
राजकुमारी 299 ढोलक बधाई

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 23 से विमला देवी (मनोज कुमार साह) की हुई जीत

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 24 से अशोक यदुवंशी की हुई जीत

20/12/2022

वार्ड 13
पूजा कुमारी 406 कलम दावात
राजकुमारी 299 ढोलक

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 13 से पूजा कुमारी की हुई जीत

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 16 से राजा ठाकुर की हुई जीत बध

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 14 से माया देवी की हुई जीत बधाई

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 12 से प्रमोद प्रभाकर की हुई जीत बधाई

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022: मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 11 से इसरार अहमद की हुई जीत

20/12/2022

नगरपालिका चुनाव अपडेट 2022:
•मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 01 से भारती कुमारी विजयी
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 02 से विशनी देवी कुमारी की हुई जीत
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 03 से शशि कुमार विजयी
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 04 अनीता भारती की हुई जीत
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 05 से कुमारी रूबी की हुई जीत
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 06 कल्याणी कुमारी की हुई जीत
• मधेपुरा नगर परिषद वॉर्ड नंबर 07 से जयशंकर कुमार की हुई जीत
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड संख्या 8 से माला देवी की हुई जीत
•मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 09 से मनीष कुमार मिंटू की हुई जीत
• मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नबर 10 से बीबी नुजहत प्रवीन की हुई जीत

20/12/2022

वार्ड नंबर -7 जय शंकर जी कलम दावात
बधाई

20/12/2022

मधेपुरा नगर परिषद
वार्ड नंबर -3 से शशि कुमार ने दर्ज किया जीत।

20/12/2022

मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 02 से विशनी देवी कुमारी की हुई जीत बधाई

20/12/2022

मधेपुरा वार्ड नं 4: अनिता भारती, पति- नरेश भगत विजयी बधाई

20/12/2022

मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 01 से भारती कुमारी विजयी बधाई

Address

Madhepura
Madhepura
852113

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhepura news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhepura news:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like