Journalist prince kumar

Journalist prince kumar हमारा उद्देशय निष्पक्ष व् निर्भीकता?

दिनांक 25/02/2024  दिन रविवार संध्या के करीब मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कवियाही...
26/02/2024

दिनांक 25/02/2024 दिन रविवार संध्या के करीब मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कवियाही वार्ड नंबर 13 निवासी स्वर्गीय परमेश्वरी दास के पुत्र दिनेश दास को लगभग आधा दर्जन से अधिक गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया वही गांव में मातम पसर गया परिजनों में कोहराम मच गया घटना स्थल पर मवेशी चला रहे हैं बगल के ही राजकिशोर यादव को भी एक गोली बयां में लग गया जिसका इलाज मधेपुरा के अस्पतालों में किया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची शंकरपुर थाना पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पुलिस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया बताते चले की बीते कुछ दिन पहले दिनेश दास के पुत्र संजीत दास ने गांव के ही विरबल यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था जहां शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से ही संजीत दास को हत्यार व जिंदा कारतूस एवं खोखा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक गोली मारकर दिनेश दास का उतारा मौत का घाट।

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से सामने निकल कर आ रही है जहां शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कविहायी वार्ड नंबर 13 में स्वर्गीय परमेश्वरी दास के पुत्र दिनेश दास को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किया छल्ली घटनास्थल पर हुई मौत बगल में ही एक और मवेशी चार रहे व्यक्ति को बाह में लगी गोली गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया मधेपुरा। मिली जानकारी के अनुसार दिनेश दास को बदमाशों ने आधा दर्जन गोली मारकर घटनास्थल पर मौत का घाट उतार दिया आपको बताते चले की पूर्व में ही दिनेश दास के पुत्र संजीत दास ने गांव के ही बीरबल यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया था हालांकि सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची शंकरपुर थाना पुलिस ने संजीत दास को पकड़ लिया वहीं 2 दिन बाद अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शाम के करीब दिनेश दास को गोली मारकर छल्ली कर दिया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तो इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर शंकरपुर से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट प्रिंस प्रभाकर शंकरपुर मधेपुरा राष्ट्रीय सहारा अखबार संवाददाता संपर्क सूत्र 098019 76437

26/02/2024
23/02/2024

https://youtu.be/hqzHhZgKeY0?si=RrkvpN_-XpDWlAce अगर आप हमारे न्यूज चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब एवं फॉलो कीजिए

17/02/2024

पेज को लाइक शेयर और फॉलो करें धन्यवाद

13/02/2024

मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डीएसपी टोला में आग लगने से पांच लोगों का आशियाना जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत वार्ड नंबर 11 के डीएसपी टोला में बीते रविवार की देर रात आग लग गई।

04/02/2024

शंकरपुर थाना पुलिस ने कोरेक्स कारोबार को क्या गिरफ्तार भेजा जेल जानिए कैसे हुआ गिरफ्तार

02/02/2024

बिहार के मधेपुरा जिला में हुआ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के पहलवानों ने अलग-अलग राज्यों से आए पहलवानों को अखाड़ा पर किया पराजित

01/02/2024

आज युवा वर्ग को एक एसी ही जगह की तलाश है। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए

29/01/2024

मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन पंचायत के महादेव स्थान पर आयोजित सात दिवसीय पूसी पूर्णिमा मेला में तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन इंजीनियर अजीत प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए इंजीनियर अजीत प्रसाद यादव ने कहा कि कुश्ती इस देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है जो मानव शरीर का विकास करता है। उन्होंने कहा कि इससे अनुशासन व सदभाव भी कायम होता है। और उन्होंने कहा अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। खेल में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना बल्कि परिवार तथा गांव का भी नाम रौशन करता है। और कुस्ती से लोग स्वस्थ भी रहते हैं।

27/01/2024

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमएस आइडियल पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने निकली प्रभात फेरी
रायभिर में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में भाग लेने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। रायभिर पंचायत भवन और एमएस आइडियल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।

23/01/2024

श्री राम लाला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की उपलक्ष में रायभीर पंचायत में राम भक्तों ने निकला पैदल जुलूस

20/01/2024

Aawaj jan jan ki news चैनल को फॉलो करें

16/01/2024

खुल गया खुल गया आपके रायभिर पंचायत के पंचमुखी चौक पर मनखुश जर्नल एंड किराना स्टोर दुकान जी हां जिनके मालिक हैं खेगेश यादव जी आप किसी भी शुभ अवसर पर अपने नजदीकी रिटेलर से थोक एवं खुदरा सामान सबसे कम दामों पर ले सकते हैं। यहां पर आपको दूध दही घी पनीर बिसलेरी पानी ठंडा पेट्रोल डीजल जैसे इत्यादि समान आपको सबसे सस्ती दामों पर मिलेंगे। अगर आप किसी भी शुभ अवसर पर जैसे शादी, मुण्डन संस्कार, भगेत, पान प्रसाद, जैसे अवसर मैं अपने घरों पर पान दुकान, ठंडा,पानी का स्टॉल लगाने चाहते हैं तो रायभिर पंचायत स्थित पंचमुखी चौक पर मनखुश जर्नल एंड किराना स्टोर दुकान के ऑनर खेगेष यादव से संपर्क कर सकते हैं। जिनका संपर्क सूत्र है 9608493012

15/01/2024

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सेमी फाइनल मैच का एमएस आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मिथिलेश दास ने पिता काटकर शुभारंभ किया

मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत वार्ड नंबर 12 के युवाओं द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन क्या गया। जिसमें चार दिन तक लिंग में खेला गया जहां 2 दिन सेमी फाइनल वहीं सेमी फाइनल मैच के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में एमएस आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मिथिलेश कुमार दास ने संयुक्त रूप से पिता काटकर सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ किया

15/01/2024

डीएम विजय प्रकाश मीणा व एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमें सुलह के आधार पर थानों में लगने वाले जनता दरबार में मामलों का निष्पादन किया जाता है। मधेपुरा

14/01/2024

रायभीर पंचायत के अड़तहा गांव वार्ड नं तीन में लड्डू मेहता हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के अड़तहा गांव में बीते दिन 8 जनवरी 2024 दिन बुधवार की रात्रि करीब 3:00 बजे साल और बहनोई के बीच जमीन विवाद को लेकर साला ने बहनोई को तीर से वार कर मौत का घाट उतार दिया था। वहीं भांजा विजय मेहता, लड्डू मेहता को उनके मामा दीप नारायण मेहता एवं उनेक पुत्र राजेश मेहता कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर लड्डू मेहता के घर पर हमला कर दिया था। जिसमें लड्डू मेहता एवं उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची शंकरपुर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां इलाज के दौरान लड्डू मेहता की मौत हो गई वहीं उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

12/01/2024

जी हां बिलकुल आप सही सुन रहे हैं पूरा मामला बिहार की मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर प्रखंड से हैं जहांजी हां बिलकुल आप सही सुन रहे हैं पूरा मामला बिहार की मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर प्रखंड से हैं जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित बथान परसा वार्ड नं 6 स्थित महादलित परिवार के इलाके में रास्तों की जटिल समस्या से घिर गया है। यद्यपि रास्ता की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस से लेकर अंचला अधिकारी के जनता दरबार में भी गुहार लगाए हैं परंतु रास्ता हेतु उत्पन्न समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

11/01/2024

जीमन विवाद को लेकर साला ने जीजा का कर दिया हत्या जांच में जुटी पुलिस

10/01/2024

मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के परिहारी गांव वार्ड नं 13 का ट्रांसफार्मर तीन माह से खराब पड़ा है। इसके चलते लोग बेहाल हैं। बार-बार शिकायतें करने के बाद भी विभागीय अधिकारी इसे ठीक नहीं करा रहे हैं।

07/01/2024

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मजा हाहाकार

07/01/2024

शंकरपुर थाना पुलिस व अन्य थाना के पुलिस ने चोरी की गई लगभग पचास प्रकार के सामानों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।कुमारखंड थाना क्षेत्र के भोकराह गांव वार्ड नं 7 में भतनी ओपी अध्यक्ष सत्य प्रकाश शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार भराही ओपी प्रभारी मनोज कुमार बचान व अन्य थाना पुलिस ने भोकराह गांव वार्ड नं सात में छापामारी कर चोरी के समान व चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना ले गया।

06/01/2024

शंकरपुर थाना परिसर में हुआ जनता दरबार का आयोजन जिसमें चार का हुआ निष्पादन

शंकरपुर थाना पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान दो युवक को पिस्टल की जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय सहारा ...
06/01/2024

शंकरपुर थाना पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान दो युवक को पिस्टल की जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय सहारा अखबार में प्रकाशित खबर कलमाें से

05/01/2024

पेज को लाइक शेयर और फॉलो कर हमें सहयोग करें

Address

Nh18 Singheshwar
Madhepura
852128

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist prince kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist prince kumar:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Madhepura

Show All

You may also like