Umakant kumar

Umakant kumar वही चुड़ियों की थी किरचियां वही था घरौंदा बना हुआ मेरा नाम था जहां रेत पर तेरी उंगलियों से लिखा हुआ
(1)

28/01/2024

Bihar Political News Live: नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार समेत 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जीतन मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के अलावा विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, विजेंद्र यादव शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक थोड़ी देर में होगी। इससे पहले नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। और राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है। राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का न्योता दिया है। जदयू विधानमंडल की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने सीएम से पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन सरकार को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंप दिया है। पार्टी सदस्यों की राय से हमने ये फैसला लिया है। अब नए गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे। इससे पहले जदयू विधायकों की बैठक में नीतीश ने बताया कि उन्हें आरजेडी के साथ काफी दिक्कत हो रही थी। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को अग्रिम बधाई दी है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। नीतीश कुमार के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा चिराग पासवान के साथ पटना पहुंचे हैं।

Happy new year2024.✅
01/01/2024

Happy new year2024.✅

निकला है बोझ लाद के बारह महीनों केहै जनवरी के पीठ पे जिम्मा बहुत बड़ा...!!
01/01/2024

निकला है बोझ लाद के बारह महीनों के
है जनवरी के पीठ पे जिम्मा बहुत बड़ा...!!

रिश्ता बचाने वाले हाथ तक जोड़ लेते है.. बाकी किसी को कितना भी प्यार कर लो.... छोड़ने वाले छोड़ ही देते हैं.... !!
24/12/2023

रिश्ता बचाने वाले हाथ तक जोड़ लेते है..
बाकी किसी को कितना भी प्यार कर लो....
छोड़ने वाले छोड़ ही देते हैं.... !!

22/12/2023

निस्वार्थ सा प्रेम है तुमसे....
तुम मेरे स्वार्थ और मतलब से परे हो....!!

22/12/2023

“जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा।”

22/12/2023

कितने बेबस लगते है न लोग ..☹️
किसी से अपने हिस्से का प्यार मांगते हुए....!

“एक तमन्ना थी वो भी ख़त्म हुई,मोहब्बत में उसकी बेरुख़ी देख !!
21/12/2023

“एक तमन्ना थी वो भी ख़त्म हुई,
मोहब्बत में उसकी बेरुख़ी देख !!

21/12/2023

तुम्हारा गुरुर करना लाज़मी है,
तुम पसंद उसकी हो, जिसे कोई पसंद नहीं आता...!!

21/12/2023

मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है..
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा..!!

17/11/2023
14/11/2023

इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.

इन्सान ख्वाहिशो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है,जो उम्मीदों से ही घायल हैऔर उम्मीदों से ही ज़िंदा है !!
08/11/2023

इन्सान ख्वाहिशो से बंधा
एक जिद्दी परिंदा है,
जो उम्मीदों से ही घायल है
और उम्मीदों से ही ज़िंदा है !!

03/11/2023

प्रेम और काम में क्या अंतर है ?
आपका प्यार सच्चा है या केवल काम ?
Love aur Lust

03/11/2023

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है.

03/11/2023

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

01/11/2023

पसंदीदा शख़्स की लापरवाही,
आपको मानसिक मरीज बना देता है

01/11/2023

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

01/11/2023

मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे.

01/11/2023

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।
30/10/2023

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

30/10/2023

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,बदल जाए तो बदले ये ज़माना,हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

Address

Madhepur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umakant kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Umakant kumar:

Videos

Share

Category



You may also like