Victims TV

Victims TV The Victims TV is a platform where every victim can express his story and can able to disclose the a

10/06/2022
31/05/2022

हर हर महादेव मित्रों ऐसे दर्शन बाबा विश्वनाथ के काशी जाकर भी नहीं होंगे आप सभी से निवेदन है आप भी दर्शन करें औरों को भी दर्शन कराएं हर हर महादेव

कल (सोमवार) को शहर के पी.ए.पी. चौक पर लोगों द्वारा धरना लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरु रविदास जयंती को ध्यान म...
16/01/2022

कल (सोमवार) को शहर के पी.ए.पी. चौक पर लोगों द्वारा धरना लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए लोगों ने चुनावों की तारीख को बदलने की मांग की है। लोगों द्वारा चुनावों की तारीख को आगे करवाने के लिए यह धरना लगाया जा रहा है। धरना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा और इस तरह से शहर का पी. ए. पी. चौक पूरी तरह से बंद रहेगा। धरने के कारण जालंधर- लुधियाना और जालंधर अमृतसर रूट पूरी तरह से प्रभावित होंगे। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जालंधर से लुधियाना या अमृतसर से दिल्ली की तरफ जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जबकि ट्रेनों की सेवाएं लगातार जारी रहेंगी।

14/08/2021

ਵੇਖੋ! ਕਿਵੇਂ ਜਿਊਂਦੇ ਜੀਅ ਨਰਕ ਕੱਟ ਰਹੀ ਹੈ ਇਹ ਔਰਤ ਵਿਮਲ ਵਰਮਾ || ਤੁਹਾਡਾ ਕੀ ਕਹਿਣਾ ਕੌਣ ਹੈ ਇਸਦਾ ਜਿੰਮੇਵਾਰ |||

13/08/2021

अपने बच्चों का ध्यान रखें

25/06/2021

क्या इन बच्चों के लिए हम लोग दिन रात रोते है और बाद में यह इस तरह के निकले तो क्या किया जाए

सोमवार से लुधियाना में कर्फ्यू का समय शुरू हो जाएगा दोपहर 12:00 बजे से ..... देखिए लुधियाना के डीसी के ताजा आदेश ...
08/05/2021

सोमवार से लुधियाना में कर्फ्यू का समय शुरू हो जाएगा दोपहर 12:00 बजे से ..... देखिए लुधियाना के डीसी के ताजा आदेश ...

Order’s by Sh. Varinder Kumar Sharma IAS Deputy Commissioner Ludhiana on 01/05/2021
01/05/2021

Order’s by Sh. Varinder Kumar Sharma IAS Deputy Commissioner Ludhiana on 01/05/2021

शहरी एरिया में शाम छह बजे व गांवों में शाम पांच बजे बंद होंगी दुकानें!, वीकैंड लाक डाउन शनिवार व रविवार को रहेगा! : सुनी...
26/04/2021

शहरी एरिया में शाम छह बजे व गांवों में शाम पांच बजे बंद होंगी दुकानें!, वीकैंड लाक डाउन शनिवार व रविवार को रहेगा! : सुनील जाखड़

पंजाब सरकार ने कोरोना के हालातों को देखते हुए नाइट कफर्यू का समय बढ़ा दिया है। अब शहरी एरियों में आठ बजे की बजाये रात छह बजे नाइट कफर्यू रहेगा। ग्रामीण एरिया में शाम पांच बजे दुकानें बंद होगी। जबकि वीकैंड लाक डाउन शनिवार व रविवार को रहेगा। यह जानकारी मीडिया को पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने सीएम के साथ आज मिनिस्टर व नेताओं के साथ बैठक के बाद दी है। यह भी कहा कि जल्द ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। जिसके बाद इसकी सरकारी तौर पर फैसलों की अधिकृत पुष्टी होगी। जाखड़ ने मौजूदा हालातों के लिए केंद्र सरकार को जिममेवार ठहराया।

24/04/2021

Order by Commissioner Ludhiana regarding curfew on 25th april 2021

कनाडा ने भारत-पाकिस्तान से आने वाली यात्री उड़ानों पर लगाई रोक, 30 दिन तक रहेगा प्रतिबंध,भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी...
23/04/2021

कनाडा ने भारत-पाकिस्तान से आने वाली यात्री उड़ानों पर लगाई रोक, 30 दिन तक रहेगा प्रतिबंध,

भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते केसों के चलते अब कनाडा ने भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा दी है | कनाडा ने गुरुवार रात से भारत से आने वाली सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 दिनों का बैन लगाने का ऐलान किया है |

भारत में पाए जा रहे कोरोना के डबल म्युटेंट वायरस के कई मामले कनाडा में मिलने के बाद जस्टिन ट्रूडो सरकार पर इस संबंध में कोई फैसला लेने का दबाव था | कनाडा के कई राज्यों की सरकारों की ओर से भी इस तरह के बैन की मांग की गई थी | भारत के साथ ही कनाडा ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है |

इस संबंध में फैसला लेने से पहले कनाडा सरकार की ओर से भारत को जानकारी दी गई थी | कनाडा के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि गुरुवार रात को 11:30 बजे से यह बैन लागू होगा | इसके अलावा भारत से अलग किसी अन्य देश से कनाडा पहुंचने वाले भारतीयों की एंट्री पर भी एक शर्त लगाई गई है |

इन लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी कनाडा में एंट्री मिल पाएगी | ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इन कदमों के जरिए कोरोना के नए वैरिएंट्स के कनाडा पहुंचने पर रोक लगेगी | खासतौर पर ऐसे वक्त में जब हमारे हेल्थ सिस्टम पर लगातार दबाव बढ़ रहा है |

कनाडा की हेल्थ मिनिस्टर पैटी हादजू ने कहा कि महामारी के इस पूरे दौर में हमने इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हर कदम उठाया है कि कनाडा के लोगों की रक्षा होनी चाहिए | एक बार फिर से हम वैसे ही प्रयास कर रहे हैं | हमने सीमा पर दुनिया के सबसे कड़े नियमों को लागू किया है |

टेस्ट, स्क्रीन और क्वारेंटाइन जैसे नियमों से हमने कोरोना से निपटने में बढ़त हासिल की है | उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से कनाडा आने वाले लोगों में भारतीयों की 20 फीसदी हिस्सेदारी है और इनमें से कनाडा आने वाले 50 फीसदी लोग संक्रमित मिल रहे हैं |

कनाडा से पहले ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे देश भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा चुके हैं / इसके अलावा अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है |
अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत में इन दिनों कोरोना के केसों में तेजी देखने को मिल रही है और फिलहाल वहां न जाने पर विचार करना चाहिए |

राजस्थान, पंजाब में रेल यात्रियों को बड़ा झटका, ये ट्रेन आगामी आदेशों तक रहेगी रद्दउत्तर रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण के च...
22/04/2021

राजस्थान, पंजाब में रेल यात्रियों को बड़ा झटका, ये ट्रेन आगामी आदेशों तक रहेगी रद्द

उत्तर रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते कम हुए यात्री भार के कारण अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर- अम्बाला कैंट रेल सेवाओं को 24 अप्रेल2021 से आगामी आदेश तक रद्द किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कम यात्री भार के कारण 24 अप्रेल 2021 से गाडी संख्या 04525/04526, अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर- अम्बाला कैंट स्पेशल आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन को वापिस शुरु करने से पहले सूचना जारी की जायेगी।




21 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, तीन ऑक्सीजन प्लांट होंगे शुरु, कमांड अस्पताल भी मरीजों के लिए खुलेगाजिन्हें पहली खुराक लगी, व...
21/04/2021

21 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, तीन ऑक्सीजन प्लांट होंगे शुरु, कमांड अस्पताल भी मरीजों के लिए खुलेगा

जिन्हें पहली खुराक लगी, वे तेजी से हो रहे संक्रमित : पीजीआई

बैठक में पीजीआई के डॉ. विपिन कौशल ने बताया कि इस वक्त नेहरू एक्सटेंशन में 244 कोविड मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 90 चंडीगढ़, 82 पंजाब, 42 हरियाणा, 18 हिमाचल प्रदेश और 12 अन्य राज्यों से हैं। पॉजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि पीजीआई क्रिटिकल मेडिसन जैसे रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब का अतिरिक्त स्टॉक जुटा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को कोरोना टीके की पहली खुराक लगी है, उन्हें बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमण हो रहा है। प्रशासन ने पूरे मामले को उच्च स्तर पर देखने और इसका निदान ढूंढने की सलाह दी है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि एक दो दिन में तीन ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि शहर में ऑक्सीजन की कमी न हो । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में 59 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों और 67 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों ने टीका लगवा लिया है।

Coronavirus News Live Updates: Delhi government has announced a one-week long curfew till next Monday 5 am amid rising C...
19/04/2021

Coronavirus News Live Updates:

Delhi government has announced a one-week long curfew till next Monday 5 am amid rising Covid-19 cases in the state. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi will hold a meeting at today at 11:30 am. The Covid-19 surged continued on Monday with India recording 2,73,810 new coronavirus cases and 1,619 deaths in 24 hours. The active cases in India stand at 19,29,329. The total number of cases stands at 150,61,919. So far, 129,53,821 people have recovered from the virus in India.

Maharashtra has declared six states — Goa, Kerala, Delhi, Uttarakhand, Rajasthan and Gujarat— as sensitive origins. Those travelling from here will need to carry a negative RT PCR report. They will be stamped and have to go under home quarantine for 15 days. A fine of Rs 1,000 will be imposed in case of a violation.

As the situation pertaining to coronavirus in Delhi continues to grow grim, Delhi chief minister Arvind Kejriwal is scheduled to meet Lieutenant Governor Anil Baijal at 11 am today. According to sources, more curbs, including weekday curfews, are likely to be announced in Delhi post meeting. Meanwhile, Kejriwal has also written to Union Minister Piyush Goyal saying that oxygen meant for Delhi is being diverted to other states. Delhi on Sunday logged the biggest jump in its daily Covid-19 tally with 25,462 fresh cases, while 161 people died due to the disease in the last 24 hours. The positivity rate also shot up to 29.74 per cent. Around 20,159 people have recovered from the infection. There are a total of 74,941 active cases in the national capital and the death toll jumped to 12,121.

'एयरगन का फायर छत से टकराकर युवक की छाती में लगा, हालत गंभीर'लुधियाना, 18 अप्रैल : हैबोवाल इलाके में 2 दोस्तों के साथ अप...
19/04/2021

'एयरगन का फायर छत से टकराकर युवक की छाती में लगा, हालत गंभीर'

लुधियाना, 18 अप्रैल : हैबोवाल इलाके में 2 दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदार के घर आया युवक एयरगन से हुए फायर से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए दयानंद मैडीकल कालेज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बीते शुक्रवार रात की है।

थाना प्रभारी सब-इंस्पैक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि घायल की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ दीपा के रूप में हुई है वह फिल्लौर का रहने वाला है। उसकी लाडोवाल में ज्यूलरी शॉप है। शुक्रवार को वह अपने 2 दोस्तों के साथ मामा के बेटे रोशन के घर आया था। रोशन की संगम पैलेस के पास ज्यूलरी शॉप है। कुछ ही दूरी पर उसका घर है।

चौधरी ने बताया कि अब तक की गई जांच में यह सामने आया है कि चारों एक कमरे में बैठे खा पी रहे थे ।

रोशन उठकर पानी लेने गया तो प्रदीप ने रोशन की एयरगन से उपर की तरफ फायर किया। छर्रा छत से टकराने के बाद वापस उसी की छाती में आ लगा। हालत बिगड़ने पर उसे दयानंद अस्पताल भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में केस दर्ज नहीं हुआ था।

शनिवार को सामने आए थे रिकार्ड 835 नए केसशनिवार को जिले में 835 संक्रमित मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। ...
18/04/2021

शनिवार को सामने आए थे रिकार्ड 835 नए केस

शनिवार को जिले में 835 संक्रमित मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले शुक्रवार को 598 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी। संक्रमण की रफ्तार ने अब विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है। सबसे अधिक संभलने की जरूरत लुधियानवियों को है। 835 संक्रमितों में से 814 सिर्फ लुधियाना शहर के रहने वाले हैं। कुल केसों में से 97 फीसद अकेले शहर से हैं। 21 संक्रमित खन्ना, जगराओं, रायकोट, समराला व पायल के रहने वाले थे।

#लुधियाना, शहर के दुगरी इलाके में अर्बन इस्टेट फेज-1 और फेज-2 में बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने इन इलाकों में टोटल लाकडाउन लगाने की घोषणा की है। यह रविवार रात 9 बजे से लागू हो जाएगा। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा के अनुसार इन इलाकों में अचानक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

दोनों क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करने के आदेश दे दिए गए हैं। इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे महामारी को देखते हुए रात 9 बजे तक आवश्यक इंतजाम कर लें। उसके बाद इस इलाके में किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पिछले दो दिन से लगातार पाजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

ਕੁੰਵਰ ਵਿਜੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਨੌਕਰੀ ਤੋਂ ਅਸਤੀਫਾ ਤੇ AAP ਰਾਹੀਂ   ਕਰਨਗੇ ਰਾਜਨੀਤੀ ਵਿਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ Victims Tv : 13 ਅਪ੍ਰੈਲ 2021 - ਬਦਗਾੜੀ...
14/04/2021

ਕੁੰਵਰ ਵਿਜੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਨੌਕਰੀ ਤੋਂ ਅਸਤੀਫਾ ਤੇ AAP ਰਾਹੀਂ ਕਰਨਗੇ ਰਾਜਨੀਤੀ ਵਿਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼

Victims Tv : 13 ਅਪ੍ਰੈਲ 2021 - ਬਦਗਾੜੀ ਮਸਲੇ ਅਤੇ ਆਪਣੀ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਚਰਚਾ ਵਿਚ ਆਏ ਕੁਵਾਰ ਵਿਜੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਮਜੂਦਾ ਹਲਾਤਾਂ ਨੂੰ ਭਾਪਦੇ ਹੋਏ ਆਪਣੇ ਅਹੁਦੇ ਤੋਂ ਅਸਤੀਫਾ ਦੇ ਦਿੱਤਾ ਹੈ । ਬੇਸ਼ਕ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਅਸਤੀਫਾ ਨਾਮਨਜ਼ੂਰ ਕੀਤਾ ਹੈ ਪਰ ਮਜੂਦਾ ਹਲਾਤਾਂ ਕਰਕੇ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਘਿਰ ਗਈ ਹੈ। ਕਿਸੇ ਸੰਸਥਾ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੀਠ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ ਨੂੰ ਚੁਣੌਤੀ ਦੇਣ ਤੋਂ ਹਾਈਕੋਰਟ ਨੇ ਸ਼ੀਠ ਭੰਗ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਸੀ ਅਤੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਕਿਹਾ ਸੀ ਕਿ ਨਵੀਂ ਸ਼ੀਠ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇ ਪਰ ਉਸ ਟੀਮ ਵਿਚ ਕੁੰਵਰ ਵਿਜੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਨਾ ਸ਼ਾਮਿਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ । ਮਜੂਦਾ ਹਲਾਤਾਂ ਤੋਂ ਤਾਂ ਇੰਝ ਮਹਿਸੂਸ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਕੇ ਉਹ ਰਾਜਨੀਤੀ ਚ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਕਰਨਗੇ। ਤੇ ਜਿਸ ਤਰਾਂ ਦੀ ਓਹਨਾਂ ਦਾ ਕਿਰਦਾਰ ਹੈ, ਅਤੇ ਆਮ ਜਨਤਾ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਦੀ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਲਈ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਹੀ ਲਾਹੇਵੰਦ ਰਹੇਗੀ॥ ਭਰੋਸੇਯੋਗ ਸੂਰਤਾਂ ਤੋਂ ਪਤਾ ਲੱਗਾ ਹੈ ਕੇ ਆਪ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਵੀ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਜੀ ਆਇਆਂ ਕਹਿਣ ਲਈ ਤਿਆਰ ਬੈਠੀ ਹੈ॥

Address

Ludhiana
141001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Victims TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Victims TV:

Videos

Share