Dua me yaad Rakhna

Dua me yaad Rakhna Dua me yaad Rakhna

जान बूझकर नमाज़ छोड़नाकत्ल करने से भी बड़ा गुना है जान बूझकर नमाज़ छोड़नाज़िना करने से भी बड़ा गुना है जान बूझकर नमाज़ छ...
16/05/2023

जान बूझकर नमाज़ छोड़ना

कत्ल करने से भी बड़ा गुना है

जान बूझकर नमाज़ छोड़ना

ज़िना करने से भी बड़ा गुना है

जान बूझकर नमाज़ छोड़ना

चोरी करने से भी बड़ा गुना है

ऐ अल्लाह हम सबको 5 वक्त नमाज़ पड़ने की तौफीक अता फरमा

08/05/2023

कल फुर्सत ना मिली तो क्या करोगेइतनी सी मोहलत ना मिली तो क्या करोगेरोज़ कहते हो कलसे नमाज़ पढ़ेंगेसोचों ज़रा सोचों कल आख़...
05/05/2023

कल फुर्सत ना मिली तो क्या करोगे
इतनी सी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे

रोज़ कहते हो कलसे नमाज़ पढ़ेंगे

सोचों ज़रा सोचों कल आख़ ना खुली तो क्या करोगे बोलो क्या करोगे

05/05/2023

जब मौत का वक़्त आता है तो एक पल के लिए भी मोहलत नहीं मिलती...दुआ कीजिए मेरा और आपका खात्मा ईमान पर हो आमीन अल्लाह     #द...
30/04/2023

जब मौत का वक़्त आता है तो एक पल के लिए भी मोहलत नहीं मिलती...

दुआ कीजिए मेरा और आपका खात्मा ईमान पर हो आमीन अल्लाह

#दीनीतालीम #दिनकीबात

निकाह को आसान आसान करो ज़िना को मुश्किल     #दीनीतालीम  #दिनकीबात
28/04/2023

निकाह को आसान आसान करो ज़िना को मुश्किल

#दीनीतालीम #दिनकीबात

बेटियों के ईमान व अकीदे की हिफाज़त करे इन्हे मुरतद होने से बचायेبیٹیوں کے ایمان و عقیدے کی حفاظت کرے، انہیں مرتد ہونے سے...
28/04/2023

बेटियों के ईमान व अकीदे की हिफाज़त करे इन्हे मुरतद होने से बचाये

بیٹیوں کے ایمان و عقیدے کی حفاظت کرے، انہیں مرتد ہونے سے بچائیں۔

#दीनीतालीम #दिनकीबात

ए मेरे "अल्लाह" बिमारों को सिफा और बेरोजगारों को रोजी और बे औलादो को अपने मेहबूब ﷺ के सदके में आता फरमा। आमीन "अल्लाह"  ...
29/03/2023

ए मेरे "अल्लाह" बिमारों को सिफा और बेरोजगारों को रोजी और बे औलादो को अपने मेहबूब ﷺ के सदके में आता फरमा। आमीन "अल्लाह"

क्या वह लोग इतना भी न जानते थे कि ख़ुदा (उनके) सारे भेद और उनकी सरगोशी (सब कुछ) जानता है और ये कि ग़ैब की बातों से ख़ूब ...
25/03/2023

क्या वह लोग इतना भी न जानते थे कि ख़ुदा (उनके) सारे भेद और उनकी सरगोशी (सब कुछ) जानता है और ये कि ग़ैब की बातों से ख़ूब आगाह है

Did they not know that Allah knows their secrets and their private conversations and that Allah is the Knower of the unseen?

जो लोग ईमान लाए और उनकी सन्तान ने भी ईमान के साथ उसका अनुसरण किया, उनकी सन्तान को भी हम उनसे मिला देंगे, और उनके कर्म मे...
24/03/2023

जो लोग ईमान लाए और उनकी सन्तान ने भी ईमान के साथ उसका अनुसरण किया, उनकी सन्तान को भी हम उनसे मिला देंगे, और उनके कर्म में से कुछ भी कम करके उन्हें नहीं देंगे।

And those who believed and whose descendants followed them in faith – We will join with them their descendants, and We will not deprive them of anything of their deeds.

17/03/2023
 #दीनीतालीम  #दिनकीबात
31/12/2022

#दीनीतालीम #दिनकीबात

وَ اتَّقُوا اللّٰہَ ؕ وَ عَلَی اللّٰہِ فَلۡیَتَوَکَّلِ الۡمُؤۡمِنُوۡنَअल्लाह से डरकर काम करते रहो। ईमान रखनेवालों को अल्...
21/12/2022

وَ اتَّقُوا اللّٰہَ ؕ وَ عَلَی اللّٰہِ فَلۡیَتَوَکَّلِ الۡمُؤۡمِنُوۡنَ

अल्लाह से डरकर काम करते रहो। ईमान रखनेवालों को अल्लाह ही पर भरोसा करना चाहिए।

O believers! Remember Allah’s favour upon you: when a people sought to harm you, but He held their hands back from you. Be mindful of Allah. And in Allah let the believers put their trust.

बुज़ुर्गो ने फ़रमाया की जो शख्स हर शबे जुमुआ Shab E Jumma Ki Darood ( यानी जुमेरात और जुमा की दरमियानी रात को ) इस दुरुद श...
15/12/2022

बुज़ुर्गो ने फ़रमाया की जो शख्स हर शबे जुमुआ Shab E Jumma Ki Darood ( यानी जुमेरात और जुमा की दरमियानी रात को ) इस दुरुद शरीफ ( Darood Sharif ) को पाबंदी से कम से कम एक मर्तबा पढेगा तो मौत के वक़्त सरकारे मदीना सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की ज़ियारत करेगा

और कब्र में दाखिल होते वक़्त भी, यहाँ तक की वो देखेगा की सरकारे मदीना सल्ललाहो अलैहि वसल्लम उसे कब्र में अपने रहमत भरे हाथो से उतार रहे है.

Allahumma Salli Wasallim W Bariq Ala Sayyidina Muhammin Nabiyyil Ummiyyil Habeebil Aalil Qadreel Azimil Jaahi W Alaa Aalihi Wa Ashabihi Wa Salliim

अल्लाहुम्म-सल्ली-वसल्लिम-व-बारीक-अ’ला-सय्यिदिना-मुहम्मदीन-नबिय्यिल-उम्मिय्यिल-ह्-बिबिल-आ’लिल-क़द्रील-अ’ज़िमील-जाहि-व-अ’ला आलिही व-स्ह्-बिहि व-सल्लिम

जो लोग पाकदामन, बेख़बर, ईमानवाली औरतों पर तोहमतें लगाते हैं, उनपर दुनिया और आख़िरत में लानत कि गई और उनके लिये बड़ा अज़ा...
15/12/2022

जो लोग पाकदामन, बेख़बर, ईमानवाली औरतों पर तोहमतें लगाते हैं, उनपर दुनिया और आख़िरत में लानत कि गई और उनके लिये बड़ा अज़ाब है।

Indeed, those who [falsely] accuse chaste, unaware and believing women are cursed in this world and the Hereafter; and they will have a great punishment (23)

Address

Ludhiana
144401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dua me yaad Rakhna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dua me yaad Rakhna:

Videos

Share