Aas Express

16/12/2024

सिद्धार्थनगर::कलेक्ट्रेट परिसर मे बीमार पत्नी की छोडकर बच्चे को लेकर फरार हुआ पति।बीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।पत्नी बच्चे को वापस दिलाने की कर रही मांग।महिला DM से लगा रही न्याय की गुहार,SDM सदर ने एम्बुलेंस को बुलाया बीमार महिला नही गई एम्बुलेंस से अस्पताल।इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में महिला का बताया जा ससुराल…

सिद्धार्थनगर::BSA ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 451 जोड़ो का उनके रीति-रिवाज के अनुसार हुआ विवाह।स...
15/12/2024

सिद्धार्थनगर::BSA ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 451 जोड़ो का उनके रीति-रिवाज के अनुसार हुआ विवाह।सामूहिक विवाह योजना में 353 हिंदू व 59 मुस्लिम जोड़े व बौद्ध 39 जोड़े हुए शामिल।सांसद जगदम्बिका पाल,विधायक श्याम धनी रही,सैय्यदा खातून,विनय वर्मा DM डॉ.राजा गणपति आर CDO समेत तमाम लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद...

08/12/2024

सिद्धार्थनगर:नगर पंचायत डुमरियागंज में छुट्टा पशुओं से राहगीर परेशान। किसी दिन छुट्टा पशुओं के कारण हो सकती है बड़ी दुघर्टना...

03/12/2024

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज के हल्लौर में नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का उद्घाटन 22 को हर सुविधा होगी उपलब्ध,अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब महंगे निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। गरीबों और मजबूरन के लिए कम पैसों में उच्च चिकित्सा सेवा होगा-डॉ.फखरुल हसन

सिद्धार्थनगर::बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर डुमरियागंज में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के ने...
02/12/2024

सिद्धार्थनगर::बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर डुमरियागंज में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमन्त्री मो.यूनुस का फूंका गया पुतला।पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह का बयान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो.युनुस के संरक्षण में हिन्दुओं के साथ हो रहा अत्याचार।हिन्दू धार्मिक स्थल को तोड़ा जा रहा है।हिन्दू धर्म गुरुओं को मारा जा रहा है…

28/11/2024

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शिवाजी इंटर कालेज बरगदवा में स्थित कालेज के संस्थापक स्वर्गीय रामराज सिंह की चौथी पुण्यतिथी के अवसर पर बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा विधायक जयप्रताप सिंह पहुचे।वहीं पूर्व मंत्री ने कालेज प्रबंधन के द्वारा बनवाए गए संस्थापक स्वर्गीय रामराज की मूर्ति का अनावरण किया।इसके साथ ही मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देकर याद भी किया। इसके बाद पूर्व मंत्री ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया। कालेज परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान, पर्यावरण, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य संबंधी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रोजेक्ट स्टाल लगाए गए।जिनका पूर्व मंत्री ने निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से जानकारी ली। इस दौरान कालेज के प्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह के साथ अध्यापक गण मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया की शिवाजी इंटर कालेज बरगदवा में पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया था।स्वर्गीय रामराज सिंह जी जिन्होने विद्यालय का स्थापना की उनकी मूर्ति का अनावरण किया व उनके बारे में चर्चा भी किया गया है।बच्चों ने जो प्रोजेक्ट के स्टाल लगाए थे।इससे लगता है बच्चे बहुत जागरूक पर्यावरण ,के ऊपर सोशल मीडिया या अंतरिक्ष के विषय में कई ऐसे चीजें हैं।जिससे बच्चे अपने आप को जोड़ते हैं भी है जिससे एक अच्छा संदेश जाता है। स्कूल की संस्था की बहुत बड़ी भूमिका है। इस तरह की सोच को पैदा करना चरित्र निर्माण की तैयारी करना अनुशासन रखना ऐ बड़ी बात है।अनुशासन के साथ बच्चे आगे बढ़े पढ़ें लिखे साथ ही अपने भविष्य को भी खोजने का प्रयास करें।

12/11/2024

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मेधावी छात्रा मनीषा से कराया गया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का शिलान्यास।इस मौके पर DM राजा गणपति आर,SDM संजीव दीक्षित साहित भारी संख्या में रहें उपस्थित

07/11/2024

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज राप्ती नदी पर छठ पर्व को लेकर वर्ती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध

26/10/2024

सिद्धार्थनगर:चाकू से गोद कर देवर ने अपने भाभी को उतारा मौत के घाट,हत्या करने के बाद आरोपी देवर धारदार चाकू लेकर पहुंचा थाने,दहेज बताई जा रही है हत्या की वजह,मृतक 35 वर्षीय समीना के पिता ने सास और देवर के खिलाफ थाने पर दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी।6 साल पहले हुई थी मृतका की शादी,उसके 2 है बच्चे,मृतका का पति मुंबई में करता है काम।डुमरियागंज थाना क्षेत्र जिमड़ी गांव की है घटना...

सिद्धार्थनगर::चारगांव नदी के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरी।दो की मौके पर मौत कुछ लोगों के ...
18/10/2024

सिद्धार्थनगर::चारगांव नदी के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरी।दो की मौके पर मौत कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका।तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन करा कर लौट रहे थे बस में सवार करीब 40 लोग शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले हैं।मौके पर पुलिस व स्थानीय लोग मौजूद लोगो को बचाने का कार्य जारी।ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास की घटना…

16/10/2024

सिद्धार्थनगर::DM डॉ.राजा गणपति आर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित।छात्रा दीपिका मिश्रा को एक घंटे के लिए बनाया गया सिद्धार्थनगर ज़िले का ज़िलाधिकारी…

14/10/2024

सिद्धार्थनगर::स्कूली बच्चों ने इटवा तहसील का किया घेराव।प्रशासन द्वारा सील स्कूल को खुलवाने कि कर रहे मांग।इटवा के बरगदवा मे श्यामराजी स्कूल का बच्चों द्वारा फीस न देने पर उन्हें स्कूल से बाहर निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद DM के आदेश से स्कूल हो गया है सील।बच्चों कि मांग स्कूल नहीं खुला तो बिना खाए पिए धरने पर बैठे रहेंगे हम लोग।इटवा तहसील क्षेत्र के श्यामराजी स्कूल का है मामला…

13/10/2024

सिद्धार्थनगर:आम आदमी पार्टी UP के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने किया प्रेस कांफ्रेंस।उनका बयान डुमरियागंज में जब से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह आए है नफरत की राजनीति का अड्डा बना दिए है।वह डुमरियागंज के नही है इसलिए उनको डुमरियागंज से नही है मोहब्बत।हिंदू मुसलमान करके फैला रहे है नफरत की राजनीति जो हम होने नही देंगे।डुमरियागंज की सपा विधायक सैय्यदा खातून को BJP के लफंगे कभी गालापुर मंदिर,बढ़नी चाफा और डिडई से दरोगा भगा देता है ये नही ले पा रही है इस्टैंड।डुमरियागंज में चल रहा कंप्रोमाइज का पॉलिटिक्स...

13/10/2024

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज राप्ती नदी तट पर शांतिपूर्ण तरीके लगभग 124 मूर्तियों का हुआ विर्सजन।राप्ती नदी तट पर मूर्ति विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।विसर्जन स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी उपजिलाधिकारी डॉक्टर संजीव दीक्षित सहित भारी पुलिस बल की निगरानी में देर रात तक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ

तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर चलाई गोलियां दो गिरफ्तार एक हमलावार फरार तलाश में जुटी महाराष्ट्र पुलिसमहाराष्ट्र में र...
12/10/2024

तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर चलाई गोलियां दो गिरफ्तार एक हमलावार फरार तलाश में जुटी महाराष्ट्र पुलिस
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये हत्याकांड तब हुआ जब बाबा सिद्दीकी दशहरे के पर्व पर अपने मुंबई ऑफिस के सामने पटाखे फोड़ रहे थे. तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसाईं और उनकी जान ले ली. तीन हमलावरों में से दो को पकड़ लिया गया है और एक फरार है.....

12/10/2024

12/10/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

11/10/2024

सिद्धार्थनगर:गालापुर मंदिर पर हुए मामले को लेकर सपा विधायक सैय्यदा खातून ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि मैं हर वर्ष फलहार कार्यक्रम में जाती हूँ।और जाती रहूंगी।मुझे वँहा जाने से कोई नहीं रोक सकता। मेरे निधी का पहला पैसा लगभग 12 लाख कि हाई मास्ट लाइट मैने गालापुर मंदिर पर लगवाई मुझे वँहा बुलाया गया था

Address

Kheera Mandi Corner
Lucknow
272189

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aas Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aas Express:

Videos

Share