सिद्धार्थनगर::कलेक्ट्रेट परिसर मे बीमार पत्नी की छोडकर बच्चे को लेकर फरार हुआ पति।बीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।पत्नी बच्चे को वापस दिलाने की कर रही मांग।महिला DM से लगा रही न्याय की गुहार,SDM सदर ने एम्बुलेंस को बुलाया बीमार महिला नही गई एम्बुलेंस से अस्पताल।इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में महिला का बताया जा ससुराल…
सिद्धार्थनगर:नगर पंचायत डुमरियागंज में छुट्टा पशुओं से राहगीर परेशान। किसी दिन छुट्टा पशुओं के कारण हो सकती है बड़ी दुघर्टना...
सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज के हल्लौर में नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का उद्घाटन 22 को हर सुविधा होगी उपलब्ध,अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब महंगे निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। गरीबों और मजबूरन के लिए कम पैसों में उच्च चिकित्सा सेवा होगा-डॉ.फखरुल हसन
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शिवाजी इंटर कालेज बरगदवा में स्थित कालेज के संस्थापक स्वर्गीय रामराज सिंह की चौथी पुण्यतिथी के अवसर पर बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा विधायक जयप्रताप सिंह पहुचे।वहीं पूर्व मंत्री ने कालेज प्रबंधन के द्वारा बनवाए गए संस्थापक स्वर्गीय रामराज की मूर्ति का अनावरण किया।इसके साथ ही मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देकर याद भी किया। इसके बाद पूर्व मंत्री ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया। कालेज परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान, पर्यावरण, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य संबंधी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रोजेक्ट स्टाल लगाए गए।जिनका पूर्व मंत्री ने निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से जानकारी ली। इस दौरान कालेज के प्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह के साथ अध्यापक गण मौजूद रहे
सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मेधावी छात्रा मनीषा से कराया गया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का शिलान्यास।इस मौके पर DM राजा गणपति आर,SDM संजीव दीक्षित साहित भारी संख्या में रहें उपस्थित
सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज राप्ती नदी पर छठ पर्व को लेकर वर्ती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध
सिद्धार्थनगर:चाकू से गोद कर देवर ने अपने भाभी को उतारा मौत के घाट,हत्या करने के बाद आरोपी देवर धारदार चाकू लेकर पहुंचा थाने,दहेज बताई जा रही है हत्या की वजह,मृतक 35 वर्षीय समीना के पिता ने सास और देवर के खिलाफ थाने पर दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी।6 साल पहले हुई थी मृतका की शादी,उसके 2 है बच्चे,मृतका का पति मुंबई में करता है काम।डुमरियागंज थाना क्षेत्र जिमड़ी गांव की है घटना...
सिद्धार्थनगर::DM डॉ.राजा गणपति आर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित।छात्रा दीपिका मिश्रा को एक घंटे के लिए बनाया गया सिद्धार्थनगर ज़िले का ज़िलाधिकारी…
सिद्धार्थनगर::स्कूली बच्चों ने इटवा तहसील का किया घेराव।प्रशासन द्वारा सील स्कूल को खुलवाने कि कर रहे मांग।इटवा के बरगदवा मे श्यामराजी स्कूल का बच्चों द्वारा फीस न देने पर उन्हें स्कूल से बाहर निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद DM के आदेश से स्कूल हो गया है सील।बच्चों कि मांग स्कूल नहीं खुला तो बिना खाए पिए धरने पर बैठे रहेंगे हम लोग।इटवा तहसील क्षेत्र के श्यामराजी स्कूल का है मामला…
सिद्धार्थनगर:आम आदमी पार्टी UP के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने किया प्रेस कांफ्रेंस।उनका बयान डुमरियागंज में जब से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह आए है नफरत की राजनीति का अड्डा बना दिए है।वह डुमरियागंज के नही है इसलिए उनको डुमरियागंज से नही है मोहब्बत।हिंदू मुसलमान करके फैला रहे है नफरत की राजनीति जो हम होने नही देंगे।डुमरियागंज की सपा विधायक सैय्यदा खातून को BJP के लफंगे कभी गालापुर मंदिर,बढ़नी चाफा और डिडई से दरोगा भगा देता है ये नही ले पा रही है इस्टैंड।डुमरियागंज में चल रहा कंप्रोमाइज का पॉलिटिक्स...
सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज राप्ती नदी तट पर शांतिपूर्ण तरीके लगभग 124 मूर्तियों का हुआ विर्सजन।राप्ती नदी तट पर मूर्ति विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।विसर्जन स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी उपजिलाधिकारी डॉक्टर संजीव दीक्षित सहित भारी पुलिस बल की निगरानी में देर रात तक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ
Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.
Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!
#StarsEverywhere