सीएमएस के समारोह में शामिल हुए राज्य सूचना आयुक्त
लखनऊ। सीएमएस द्वारा कानपुर रोड स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संस्थापक डायरेक्टर श्रीमती भारती गांधी ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया।
सुशासन समारोह में शामिल हुए सूचना आयुक्त
श्रावस्ती। श्रावस्ती जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित सुशासन दिवस कार्यशाला राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री
की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी में श्री राम मंदिर की कलाकृति भेंट कर उनका स्वागत किया।
राज्य सूचना आयुक्त ने जनपद के विकास कार्यों संबंधी प्रजेंटेशन का अवलोकन किया।
सूचना आयुक्त का ग्रामीण विद्यार्थियों से संवाद
सौरिख,कन्नौज। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री जनपद कन्नौज के सौरिख स्थित ऋषिभूमि इंटर कॉलेज के समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने यहां बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद किया। कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें शिक्षा,
प्रतियोगी परीक्षाएं, स्पोर्ट्स, संगीत आदि विविध क्षेत्र शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को यह जज्बा बनाए रखना है। राज्य सूचना आयुक्त ने नई शिक्षा नीति का उल्लेख किया। कहा कि इसमें शैक्षणिक योग्यता, ज्ञान के साथ साथ कौशल विकास पर भी बल दिया गया है। विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। वह अपनी रुचि का कोई क्षेत्र चुन सकते है। अपने हुनर में विशेषज्ञता हासिल कर सकते है। इसम
सरदार पटेल से प्रेरणा लें विद्यार्थी
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
कचाटीपुर,कन्नौज। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह सरदार बल्लभ भाई पटेल से राष्ट्रभक्ति और प्रशासनिक कुशलता की प्रेरणा लें। पढ़ाई के साथ ही समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को समझने और उसका निर्वाह करना चाहिए।
राज्य सूचना आयुक जनपद कन्नौज
कचाटीपुर के सरदार पटेल कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे था। उन्होंने कालेज परिसर में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और फिर उप प्रधानमंत्री के रूप में सरदार पटेल के विलक्षण योगदान का उल्लेख किया। कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में देश के किसानों को जोड़ा। स्वतंत्रता के बाद भारत की एकता को कायम रखना सभी रियासतों को जोड़ने को कार्य किया। वह राष्ट्रीय एकत
जन सूचना अधिकारियों से राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री का संवाद। तीस दिन के अंदर सूचना देने का निर्देश।
राज्य सूचना आयुक्त की फतेहपुर, बाराबंकी में समीक्षा बैठक
जन सूचना और समाधान
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
फतेहपुर, बाराबंकी।राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है। इस कार्य में ग्राम्य विकास के जन सूचना अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। जन सूचना अधिकारी ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन करने और सुनवाई के लिए प्रेरित कर सकते है। जिससे उनको व्यर्थ परेशान ना होना पड़े।
राज्य सूचना आयुक्त बाराबंकी जनपद की फतेहपुर तहसील में ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरटीआई में जनकल्याण और पारदर्शिता की भावना समाहित है। इसके माध्यम से ग्रामीणों, निर्धनों की समस्या का समाधान होता है। इनको वांछित सूचना मिल जाने मात्र से इनकी समस्या का समाधान आसान हो जाता है। जनसूचना अधिकारियों को ऐसे लोगों पर प्राथमिकता के आ
समस्याओं का सुगम समाधान
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि सूचना का अधिकार नागरिकों की समस्या समाधान में सहायक है। इसके
ऑनलाइन क्रियान्वयन से लोगों को राहत मिलने लगी है। विगत कुछ महीनों में ही इसके उत्साहजनक परिणाम दिखाई देने लगे है। डॉ दिलीप अग्निहोत्री बहराइच में जन सूचना के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
राज्यसभा में डॉ दिनेश शर्मा का वक्तव्य
संसद सत्र के अंतर्गत राज्यसभा में जीरो आवर के दौरान डॉ दिनेश शर्मा नेदेश में बदलते जलवायु संतुलन तथा पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में वक्तव्य दिया।
बायलर विधेयक पर डॉ दिनेश शर्मा का वक्तव्य
संसद के शीतकालीन सत्र के मध्य, बायलर विधेयक - 2024 पर डॉ दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
समरसता का संदेश
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि भारत की शिक्षा प्रणाली ज्ञान के साथ साथ संस्कार पर आधारित रही है। इसके माध्यम से समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध की प्रेरणा भी मिलती है। राज्य सूचना आयुक्त
ने बहराइच के बुद्धा पब्लिक स्कूल के समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह, जनपद के अधिकारी और बड़ी संख्या में अभिभावन स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। राज्य सूचना आयुक्त ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा होती है। शिक्षकों के साथ ही अभिवावकों को भी बच्चों की प्रतिभा और रुचि को समझने की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति में भी इस तथ्य को बहुत महत्व दिया गया। यह विद्यालय इस दिशा में प्रयास कर रहा है। शिक्षा
ऑनलाइन RTI
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि अधिनियम के माध्यम से नागरिकों को सूचना का अधिकार दिया गया है। इस प्रक्रिया के ऑनलाइन क्रियान्वयन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। विगत कुछ महीनों में ही इसके उत्साहजनक परिणाम दिखाई देने लगे है। डॉ दिलीप अग्निहोत्री बहराइच में जन सूचना के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन आवेदन और सूचना प्रदान करने में अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। इससे खासतौर पर गरीब लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उनको व्यर्थ दौड़ना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही जिला पंचायत राज कार्यालय से लेकर ग्राम सचिवालय तक ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे गांव के लोगों को बना परेशानी के सूचना मिल सके। सूचना मिलने से ही उनकी संबंध