Xpose Live 24 News

Xpose Live 24 News आप ‘उन्नाव एक्सप्रेस’ के पाठक ही नहीं,अपितु आप हमारे सहयोगी भी है। आप ‘उन्नाव एक्सप्रेस’ के पाठक ही नहीं, बल्कि एक सहयोगी भी हैं।
बुलंदियों को मेरा इंतज़ार है

16/11/2024
बिठूर में पिछले साल ये मकान बनवाया था। ब्रह्मावर्त घाट से दूरी मात्र आधा किलोमीटर है। 1 किमी की दूरी पर ब्लू वर्ल्ड है औ...
12/11/2024

बिठूर में पिछले साल ये मकान बनवाया था। ब्रह्मावर्त घाट से दूरी मात्र आधा किलोमीटर है। 1 किमी की दूरी पर ब्लू वर्ल्ड है और डेढ़ किमी पर इस्कॉन टेम्पल। मन्थना रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र 3 किमी है और वहीं से कानपुर लखनऊ रिंग रोड का स्टार्टिंग पॉइंट है। घर से लखनऊ चारबाग़ तक पहुंचने का समय मात्र 40 मिनट है।

मकान के पीछे हरा भरा जंगल है जिसमे मोर, हिरन, खरगोश जैसे खूबसूरत जीवों का नजारा मकान की छत से ही मिल जाता है। मकान के ठीक सामने एक स्विमिंग पूल बना हुआ है जो ऐतिहासिक ध्रुव टीले के ठीक नीचे बना है। ध्रुव टीले की सबसे ऊंचाई पर चढ़कर नोकिया 3300 से ये फोटो ली है, वो भी मकान मालिक की नज़र बचा के।

नोकिया 3300 बेचना है, किस को खरीदना हो तो इनबॉक्स करो।

धान के खेत में मिला महीनों पुराना कंकाल,फैली सनसनीउन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज भजनखेड़ा जाने वाले मार्...
09/11/2024

धान के खेत में मिला महीनों पुराना कंकाल,फैली सनसनी

उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज भजनखेड़ा जाने वाले मार्ग पर मखदूमपुर स्थित एक धान के खेत में महीनों पुराना कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। दरअसल धान की फसल खेत में पक गयी थी और बटाईदार खेत में धान की कटाई कर रहा था तभी उसकी नजर कंकाल पर पड़ी तो उसने अजगैन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक जांच में कार्बन डेटिंग के माध्यम से पता किया जाएगा कि आखिर यह कंकाल कितना पुराना है और किसका हो सकता है. पुलिस इसका पता लगाने की भी कोशिश कर रही हैं।

09/11/2024

एक बेटा है फिर भी बेटे की चाहत मे 6 दिन की बच्ची को माँ ने जलते चूलहे मे फेंका

उन्नाव। एक बेटे के बाद भी दूसरे बेटे की चाहत ने मां को इस कदर अंधा कर दिया कि उसने छह दिन की दुधमुंही बच्ची को जलते हुए चूल्हे में फेंक दिया। यह देख बड़ी बेटी चीख पड़ी तो पिता आ गए।

बच्ची को चूल्हे से निकालकर सीएचसी पहुंचाया। गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर किया गया है। महिला के पति ने बताया कि पत्नी तीसरी बेटी होने से आहत थी। इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया।

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना आसीवन थानाक्षेत्र के गांव कायमपुर निंबरवारा में हुई। गांव निवासी सोनू (28) पुत्र नन्हक्के ने बताया कि उसने आठ साल पहले लखनऊ के काकोरी थानाक्षेत्र के गांव लालताखेड़ा निवासी छोटेलाल की बेटी रोशनी से कोर्ट मैरिज की थी। दंपती के दो बेटी खुशी (6), काव्या (5) और बेटा आर्यन (3) हैं।

रोशनी ने दो नंबर को मियागंज सीएचसी में एक और बच्ची को जन्म दिया था। तीसरी बेटी होने से आहत होकर रोशनी ने छह दिन पहले हुई बच्ची के रोने पर शुक्रवार शाम सात बजे अपना आपा खो दिया और उसे जलते चूल्हे में फेंक दिया।
बहन को आग की लपटों से घिरी देखकर बड़ी बेटी खुशी ने शोर मचाया। चीख सुनकर पिता सोनू ने पानी डालकर आग बुझाई ओर बच्ची को सीएचसी ले गए। पति के मुताबिक, पत्नी नशे की भी लती है। डायल 112 को घटना की जानकारी दी थी।

28/10/2024

कानपुर में कारोबारी की पत्नी की हत्या करने वाला जिम ट्रेनर विमल मिस्टर यूपी बनने के बाद मिस्टर इंडिया के खिताब से चूक गया था। साल 2010 में मुंबई में हुए मुकाबले में बॉडी बिल्डर अंतिम पांच तक पहुंचा था।

कमाल की है कानपुर पुलिस... बरामद किए ₹20 लाख के जेवरात खुद हड़पे, दूसरे थाने में पकड़ा गया चोर तो खुल गई पोलKanpur News:...
22/10/2024

कमाल की है कानपुर पुलिस... बरामद किए ₹20 लाख के जेवरात खुद हड़पे, दूसरे थाने में पकड़ा गया चोर तो खुल गई पोल

Kanpur News: रेल बाजार पुलिस ने एक चोर को टीचर के घर से चुराए 20 लाख रुपये के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन पुलिस के मन में लालच इतना भा गया कि चोर को छोड़ ही दिया और ऊपर से बरामद जेवरात गलाकर अपने पास रख लिए.
चोरी के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई.

कानपुर पुलिस अपने कारनामों से कभी-कभी अपराधियों को भी मात दे देती है. तभी तो यहां एक थाने की पुलिस ने टीचर के घर हुई चोरी की वारदात के बाद चोर को 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन लालच में पुलिस ने चोर को भी छोड़ दिया और खुद जेवरात को गला डाला. लेकिन यही चोर जब दूसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो जेवर हड़पने वाली पुलिस का सारा कारनामा खुल गया. अधिकारियों ने अब एक सिपाही को लाने हाजिर करके थानेदार को जांच होने तक छुट्टी पर भेज दिया है.

करवा चौथ पर पत्नी ने लगाई फांसी...हमीरपुर  अपडेट...जलालपुर थाना के जलालपुर गांव में करवा चौथ पर पति के गुटका खाने से गुस...
21/10/2024

करवा चौथ पर पत्नी ने लगाई फांसी...

हमीरपुर अपडेट...

जलालपुर थाना के जलालपुर गांव में करवा चौथ पर पति के गुटका खाने से गुसाई पत्नी ने लगाई फांसी।

निर्जला ब्रत रख पत्नी ने पति से गुटका छोड़ने की थी, डिमांड।

पत्नी की मांग को लेकर पति & पत्नी में रात्रि पूजा के बाद हुआ था, विवाद।

पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए रखा था, निर्जला ब्रत।

विवाद के बाद दोनों ने रात्रि में नही खाया था, खान।

12 बजे रात्रि में बेडरूम में लगे पंखे से लटकर लगाई फांसी।

पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।

*साभार*

17/09/2024

लड़कों में इतनी प्रतिभाएं होती है कि बचपन में ही नज़र आने लगती हैं...!😅

2020 New Royal Enfield Classic 350, ONLY 175000
08/09/2024

2020 New Royal Enfield Classic 350, ONLY 175000

06/09/2024

उन्नाव: गरीब और नशेड़ी व्यक्ति को बहलाकर धोखे से जमीन लिखाने का मामला आया सामने

मामला उन्नाव जनपद के थाना असोहा के ग्राम दरसवां का है जहां के ब्रजभान सिंह की पत्नी और बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ब्रजभान सिंह को छेदईखेड़ा निवासी पम्मू, दरसवां निवासी सोनू तथा पहाड़पुर निवासी राघव ने मिलकर बंथरा निवासी बब्बन पांडेय को पीड़ित की 12 बिसूवा भूमि 8 लाख में तय कर के मात्र दो लाख में ही धोखे से लिखाई।

31/08/2024

SDM का स्टोनों लेता था घूस,किसान ने की शिकायत, एंटी करेप्सन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

शिक्षिका के ऊपर गिरा पंखा,घायल्उन्नाव। जिले के राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज में शिक्षण सत्र के दौरान जर्जर हो चुका ...
03/08/2024

शिक्षिका के ऊपर गिरा पंखा,घायल्

उन्नाव। जिले के राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज में शिक्षण सत्र के दौरान जर्जर हो चुका पंखा शिक्षिका के ऊपर जा गिरा जिसके बाद उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज में शिक्षण सत्र के दौरान शनिवार को कक्षा 9 में शिक्षण कार्य कर रही शिक्षिका कविता श्रीवास्तव के ऊपर जा गिरा जिसके बाद उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वही गरीमत रही आसपास मौजूद अन्य छात्रायें इसकी चपेट में नही आयी।

Address

Lucknow
226001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Xpose Live 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Xpose Live 24 News:

Videos

Share