31/12/2024
हम ‘टीम बदलाव’ के साथी मृत्यु भोज को अभिशाप मानते हैं. इसलिए हमारे पूरे परिवार ने निर्णय लिया है कि माता जी की तरह ही पिताजी की स्मृति में मृत्यु भोज का आयोजन न करके 4 जनवरी दिन शनिवार को उरई के रघुवीर धाम उत्सव गृह में एक आदरांजलि सभा रखी जाएगी...
1–जिसमें अभावग्रस्त स्कूली बच्चों को बैग पाठ्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा..
2–ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा
3–PGI चंडीगढ़ व PGI लखनऊ के साथियों द्वारा कैंसर अवेयरनेस पर व्याख्यान दिया जाएगा।
4–टीम बदलाव के साथियों के सहयोग से उरई नगर के लिए एक डेड बॉडी फ्रीजर समर्पित कर दिया जाएगा।