09/07/2024
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*09- जुलाई - मंगलवार*
👇🏻
*==============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: जम्मू में आतंकी हमला, 5 जवान शहीद; SC ने NEET पेपर लीक वाले सेंटर्स की जानकारी मांगी; मोदी का पुतिन के साथ डिनर*
*1* मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत; भारत-रूस शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात की। भारतीय समुदाय के सभी लोग मॉस्को स्थित कार्लटन होटल में पीेम मोदी से मिलने आए थे।
*3* मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात पर अमेरिका की अपील; कहा- भारत यूक्रेन की संप्रभुता का मुद्दा उठाए
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 से 9 जुलाई तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरे में भारत और रूस के बीच फाइटर जेट SU-57, एंटी टैंक गोले की फैक्ट्री, मैंगो आर्मर-पियर्सिंग टैंक राउंड की फैक्ट्री और मिलिट्री लॉजिस्टिक्स पर अहम समझौते हो सकते हैं।
*5* कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद; 5 घायल जवान पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर; कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली
*6* राहुल गांधी बोले- मुझे नहीं लगता मणिपुर के हालात सुधरेंगे, ग्राउंड लेवल पर कोई इम्प्रूवमेंट नहीं; PM मोदी एक-दो दिन का वक्त निकालकर यहां आएं,और जनता की आवाज सुनें', राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी से अपील
*7* राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज: अपनों की सुनेंगे समस्या, जानेंगे जिले के विकास की हकीकत
*8* SC ने कहा-NTA पेपर लीक वाले सेंटर्स की जानकारी दे, जिन स्टूडेंट्स को फायदा हुआ, उनके बारे में भी 10 जुलाई तक बताए; 11 को सुनवाई
*9* हेमंत कैबिनेट में चंपाई-रामेश्वर समेत 11 ने ली शपथ, झारखंड विधानसभा में सीएम ने फ्लोर टेस्ट पास किया, पक्ष में 45, विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा
*10* हेमंत सोरेन की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमीन घोटाले में ED पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
*11* SBI: एसबीआई और गोल्डमैन सैश ने अलग-अलग रिपोर्ट के जरिये बजट के लिए दी सलाह, जमा पर कर व्यवस्था में बदलाव जरूरी
*12* महाराष्ट्र के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे; असम में बाढ़ के चलते अब तक 85 की मौत
*13* यूक्रेन में बच्चों के अस्पताल समेत पांच जगहों पर रूसी हमला, 30 से ज्यादा लोगों की मौत
*==============================*