तार्किक तथ्य

तार्किक तथ्य Page Dedicated To Critical Thinkers दलित मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के उद्धार के लिए छोटी सी आवाज
(503)

मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर है। इस मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण के नाम पर बेग़मबाग कॉलोनी के 230 से अधिक मकानों क...
13/01/2025

मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर है। इस मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण के नाम पर बेग़मबाग कॉलोनी के 230 से अधिक मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। ध्वस्तीकरण की इस कार्रावाई में तकिया मस्जिद को भी ज़मींदोज़ कर दिया गया। सवाल यह है कि क्या सेक्युलर देश/प्रदेश की सरकार किसी एक धर्म विशेष को प्रमोट कर सकती है? मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 'दूसरे' धर्म की इबादतगाह को ज़मींदोज़ किया जाना संविधान पर हमला नहीं है? संविधान और कैसे खत्म होता है? बहुसूख्यक वोट बैंक को साधने के लिए अल्पसंख्यकों की इबादतगाह को गिराना, बहुसंख्यकों के धर्म स्थल के आस-पास रहने वाले 'दूसरे' धर्म के अल्पसंख्यकों को उजाड़कर 'दूर' बसने के लिए मजबूर करना क्या ये संविधान खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है? क्या देश में ऐसा संभव है कि किसी मस्जिद के सौंदर्यीकरण के लिए किसी मंदिर को ज़मींदोज़ किया जा सके? क्या संभव है कि मस्जिद के सौंदर्यीकरण के लिए मस्जिद के आस-पास बसे ग़ैर मुस्लिमों को उजाड़कर कहीं और रहने के लिए मजबूर किया जाए? इस देश में सिर्फ हिंदू ही नहीं हैं, सिर्फ हिंदूओं के ही धर्म स्थल नहीं हैं। बल्कि मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, इसाई, लिंगायत, पारसी सभी के धर्म स्थल हैं। क्या इन सभी के धर्म स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए वही तरीक़ा अपनाया जाएगा जैसा उज्जैन में अपनाया गया है? अगर नहीं! तो क्यों नहीं? लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नेता संविधान की दुहाई देकर वोट मांगते थे। संविधान खत्म होता तो क्या होता? यही कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो गया होता! लेकिन कौनसा ऐसा काम है जो हिंदु राष्ट्र में होता जो अब नहीं हो रहा है? सरकार एक धर्म विशेष को प्रमोट कर रही है, बाकियों के लिए बंदिशें लगा रही है, हिंदू राष्ट्र में भी तो यही सब हो रहा होता! इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव ने कहा था कि 'देश तो बहुसंख्यक के हिसाब से चलेगा...' क्या ऐसा ही नहीं हो रहा है? संविधान ऐसे ही तो खत्म होता है। क्या ये वही प्रक्रिया नहीं है? सोचिएगा! संविधान वास्तव में ही खत्म किया जा रहा है। संविधान द्वारा बनाए गए पंथनिर्पेक्ष धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्र को सत्ताधारी दल द्वारा हिंदू तुष्टिकरण किया जाना, किस ओर इशारा कर रहा है?

🤣
12/01/2025

🤣

सोचने वाली बात
12/01/2025

सोचने वाली बात

12/01/2025

आपको मुसलमानो के इलाकों मे दलाल पत्रकार,
दलाल वकील
चापलूस सरकारी कर्मचारी/अधिकारी, मुर्दा जमीर नेता
और जाहिलियत के अंधेरे बेमक़सद जिंदगी जीती आवाम मिलेगी

खुद को दुनिया का सुपरपॉवर मानने वाले अमेरिका को आज एहसास हो रहा होगा कि अल्लाह/ईश्वर से बड़ा सुपरपॉवर इस पूरी क़ायनात में ...
10/01/2025

खुद को दुनिया का सुपरपॉवर मानने वाले अमेरिका को आज एहसास हो रहा होगा कि अल्लाह/ईश्वर से बड़ा सुपरपॉवर इस पूरी क़ायनात में कोई नहीं है, उसकी लाठी बेआवाज़ होती है।

अमेरिका आज कुदरत के कहर का ऐसा शिकार हो रहा है कि 16000 एकड़ से ज्यादा जंगल/जमीन जलकर खाक हो चुके हैं, 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और केलिफोर्निया के जंगल मे लगी आग अब भी बेकाबू रफ्तार से बढ़ती हुई हॉलीवुड-हिल्स को अपनी चपेट में ले चुकी है, जिसने अबतक अनुमानित 52 से 57 अरब डॉलर का नुकसान कर दिया है जो कई छोटे-मोटे देशों की GDP से भी ज्यादा है।

ग़ज़ा की चीखों पर कहकहे लगाने वाला दुनिया का सरपंच आज खुद अपनी तबाही से ग़मज़दा है.. खैर, हमने ग़ज़ा के मासूमों के लिए भी दुआएँ की थीं और अमेरिकी अवाम के जान-माल की हिफाज़त के लिए भी दुआएँ करते हैं कि अल्लाह उन्हें महफूज़ रखे और उनके हुक्मरानों को हिदायत बख्शे ताकि वो मजलूमों का दर्द भी महसूस कर सकें..!!

😢😢😢l

10/01/2025

08/01/2025

यूपी:लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में हिन्दु युवक की मौत मामले में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने की जगह धमकाते नजर आया धौरहरा सीओ पी पी सिंह ,बात बिगड़ी , नहीं हो सका मृतक का अंतिम संस्कार, मझगई थाना क्षेत्र का मामला

पुलिस के ऊपर हत्या का आरोप भी और गुन्डई भी कर रही है,मतलब रामराज्य मे सीओ ऊचुक रहा है
जय बिन्दु राष्ट्र

08/01/2025

मूत्र साफ करने वाला अपवित्र और मूत्र पीने वाला पवित्र कैसी सोच है अंध भक्तों की

07/01/2025

मौत के डर से नाहक़ परेशान हैं

आप ज़िंदा कहाँ हैं जो मर जायेंगे

ये सानिया मिर्जा हैं छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन है। ये दुबई स्पोर्ट्स एम्बेसडर हैं।इनको पद्मश्री, पदम् भूषण, खेल रत्...
05/01/2025

ये सानिया मिर्जा हैं छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन है। ये दुबई स्पोर्ट्स एम्बेसडर हैं।इनको पद्मश्री, पदम् भूषण, खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है। इनके नाम 43 WTA युगल खिताब दर्ज हैं।
Dr. Kumar Vishwas जैसा मंचों का सेटिंग बाज फालतू कवि देश का नाम रौशन करने वाली देश की बेटी के लिए चाहे जितना अपशब्द और ओछे बोल बोल लें पर उनका कद कभी सानिया मिर्जा के कद के बराबर नहीं हो सकता।

मुझे पूरा यकीन है कि इस बड़बोले कवि के चेले चमचे भी इससे सहमत नहीं हैं और आज कल वो सब असहज हो गये हैं। कईयों को मैं जानता हूं जो अब कुमार विश्वास के साथ जो सेल्फी ले कर बड़े गर्व से मंच की फोटो शेयर किया करते थे वो भी अब सारे फोटो हटा रहे हैं

"गुहार"मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के छोटे से कस्बे कालागढ़ का है । इस छोटी जी जगह पर वर्तमान में लगभग 400 से 500 परिवार...
05/01/2025

"गुहार"

मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के छोटे से कस्बे कालागढ़ का है । इस छोटी जी जगह पर वर्तमान में लगभग 400 से 500 परिवार ही बचे है । बचे है से मतलब है पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार इस जगह से लगभग 900 परिवारों को बेघर करने में सफल रही है । विस्तार से अगर बात करूं तो विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन के बढ़ते दायरे ने ना जाने कितने ही गांव और परिवारों को अपने अंदर समा लिया । ऐसा ही हुआ कालागढ़ के साथ पूर्व में लगभग 50 हजार की जनसंख्या वाला यह क्षेत्र लालची एनजीओज व उत्तराखंड सरकार की भेंट चढ़ गया। यह कहानी शुरू हुई एक रईसजादे का हेलीकॉप्टर हथिनीकुंड में गिरने से। दरअसल तीन दशक पहले 16 फरवरी 1992 को रामगंगा डैम के हाथीकुंड इलाके में हैलीकाप्टर गिरने की घटना की याद ताजा हो जाती है। अनेक लोग रामगंगा डैम में हैलीकाप्टर के गिरने की घटना को कालागढ के लिये अभिशाप बताते हुये कहते हैं कि यदि हैलीकाप्टर डैम में नहीं गिरता, तो शायद कालागढ की यह दुर्दशा भी नहीं होती। कालागढ के विनाश की इबारत तीन दशक पहले कार्बेट प्रशासन तथा एक एनजीओ द्वारा लिख दी गई थी जिसका नाम है वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ।
16 फरवरी 1992 को वन्यजीव क्षेत्र में एक एनजीओ के संचालक तथा पूंजिपति का हैलीकाप्टर कालागढ डैम के हाथीकुंड इलाके में गिर गया था।बताया जाता है कि हैलीकाप्टर में अर्जुन थापर नाम के व्यक्ति सहित उसके दो जर्मनी दोस्त मौजूद थे। हैलीकाप्टर में टाईमर लगाकर ये लोग जंगलों में निकल गए। इस दौरान पायलट को नींद आ गई तथा टाईमर एक्पायर हो जाने के कारण हैलीकाप्टर पायलट सहित डैम के हाथीकुंड इलाके में गिर गया। घटना का पता अगले दिन उस समय लगा जब, पायलट पानी से निकल कर जंगलों से होता हुआ मोरघाटी के समीप निकला तथा हैलीकाप्टर में सवार लोगों को जानकारी दी। घटना की जानकारी मीडिया को हो जाने के कारण न चाहते हुए भी कार्बेट प्रशासन को इस मामले में विभागीय कार्यावाही करनी पडी। कानूनी पैचीदगियों के चलते कोर्ट से हैलीकाप्टर रिलीज होने में लंबा समय लग गया। इसके बाद कार्बेट प्रशासन तथा एनजीओ ने कालागढ का अस्तित्व समाप्त करने की पटकथा लिखनी शुरू कर दी।
तबसे अब तक कालागढ़ को खत्म करने के लिए करोड़ो रु खर्च कर दिए और लोगो को बेघर किया गया । लोगो के सिर से छत छीनने में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने भी पूरी तरह इन पूंजीपतियों का साथ दिया । समय समय पर लोगो के घरों को बलपूर्वक तोड़ा गया और ये गरीब परिवार नम आंखों से सब देखते रहे । बेदखली इतने बड़े पैमाने पर की गयी कि 50000 से सिमटकर यहां की आबादी अब सिर्फ 2000 रह गयी है । और यहाँ बचे मात्र 300 से 400 परिवार भी लालची कॉर्बेट पार्क और नकारा सरकार की नजरों में चुभ रहे है । अधिकांश परिवार मजदूर वर्ग के है और जैसे तैसे घर चलाते है । परंतु हाल ही 24 दिसम्बर 2024 को 86 घरों को बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया और आगामी 8 जनवरी 2025 को 71 आवासों को और तोड़ा जाना है । वर्तमान विधायाक ऋतु खंडूरी और सांसद अनिल बलूनी के हाथ पांव जोड़ने के बाद भी नतीजा कुछ नही निकला और दोनों ने हाथ खड़े कर दिए है जाहिर है उनकी मंशा कालागढ़ को बचाने की नही है । ऐसा ही एक मामला 2023 में हल्द्वानी में हुआ था जहां 5 हजार परिवारों को बेघर किया जाना था लेकिन प्रश्नांत भूषण , सुमित हिरदेश व बड़े बड़े मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनकी लड़ाई लड़ी और उच्चतम न्यायालय से उन्हें न्याय दिलवाया । परन्तु कालागढ़ वासियो का साथ ना तो कोई विधायक दे रहा है ना ही सांसद और ना ही कोई बड़ा पत्रकार।

इस पोस्ट का उद्देश्य आप सभी को यह बताना है हल्द्वानी की तरह हमे भी बचा लो । कोई प्रशांत भूषण , सुमित हिरदेश , रवीश कुमार , अभिसार शर्मा हमे आकर बचा लो । सभी भारतवासियो से हाथ जोड़कर निवेदन है मानवता को शर्मसार होने से बचा लो हमे बेघर होने से बचा लो । 🙏

सोचिये कि उस भीड़ में मौजूद हैवानो में कितनी नफरत भरी पड़ी थी कि एक अनजान आदमी को बिना सबूत के उन गुनाह के लिए ऐसे तड़पा तड़...
04/01/2025

सोचिये कि उस भीड़ में मौजूद हैवानो में कितनी नफरत भरी पड़ी थी कि एक अनजान आदमी को बिना सबूत के उन गुनाह के लिए ऐसे तड़पा तड़पा केमार डाला जिस गुनाह का न कोई गवाह है न सबूत, कुछ है तो बस अफवाह और शक।

कासगंज वाले चन्दन गुप्ता की तरह क्या इस मामले भी "न्याय" मिलेगा?

सहमत हो
04/01/2025

सहमत हो

04/01/2025

कल योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ के लोगो पर गोली मारने और सूचना निदेशक शिशिर सिंह पर मंत्रियों को दबाव में लेने वा उन्हें बदनाम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए जिसको भारत समेत पूरे यूपी ने सुना।

आज भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान आया,कहा

"हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं। सब लूट मची है। इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेट्री हैं। मेरी हत्या की तैयारी कर चुके हैं ये, 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं"।

आप समझ लीजिए किस तरह उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार वा ठाकुरवाद हावी है।किस प्रकार गैर ठाकुर विधायकों मंत्रियों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सजातीय अधिकारी डरा धमका रहे है,साथ ही लुट मचाए हुए है।जब यह हाल विधायकों मंत्रियों का है तो आम जनमानस की स्थिति क्या होगी।

RPSC के पूर्व चैयरमेन हबीब गोरण रेडार पर आ चुके हैं। बड़े कठिन दिन गुजारे थे उन्होंने, फिर जैसे तैसे जमानत ली। इसके बाद R...
03/01/2025

RPSC के पूर्व चैयरमेन हबीब गोरण रेडार पर आ चुके हैं। बड़े कठिन दिन गुजारे थे उन्होंने, फिर जैसे तैसे जमानत ली। इसके बाद RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा और उनका भांजा अब भी जेल में है। कुछ माह पहले RPSC सदस्य रामूराम राइका और उनके बेटा बेटी को भी गिरफ्तार किया गया है। एक मंजू शर्मा है जिन्हें क्लीनचिट मिल गई। मंजू शर्मा 'तुकबन्द कुमार विश्वास"' की पत्नी है। इन्हें कांग्रेस की गहलोत सरकार ने RPSC सदस्य बनाया था। कुमार विश्वास अपने भगन्दर का जो प्रदर्शन कर रहा है, उसका एक कारण ये भी है।

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.
03/01/2025

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.

03/01/2025

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तार्किक तथ्य posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to तार्किक तथ्य:

Videos

Share