Radio India

Radio India रेडियो इंडिया भारत का पहला मोबाइल न्य?
(3)

04/06/2024

#मुजफ्फरनगर सीट से #केंद्रीयमंत्री एवं प्रत्याशी #संजीवबालियान मतगणना स्थल से बाहर निकल गए हैं।

#सपा प्रत्याशी #हरेंद्रमलिक आगे बताए जा रहे हैं।

04/06/2024

Lucknow -

#उत्तरप्रदेश में उथल पुथल के बाद #राजधानी #लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक जारी,

CM योगी आदित्यनाथ,DCM केशव मौर्य, DCM ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आदि बैठक में मौजूद...

04/06/2024

*सूत्रों से इस वक़्त की बड़ी खबर*

#बीजेपी को लगा बहुत बड़ा झटका।

#नीतीशकुमार ने छोड़ा #एनडीए दिल्ली के लिए रवाना इंडिया गठबंधन के समर्थन में पहुंचे।

04/06/2024

#मैनपुरी- #मैनपुरी से #डिंपलयादव यादव चुनाव जीतीं*...

डिंपल यादव 1 लाख 89 हजार मतों से जीतीं, बीजेपी प्रत्याशी मंत्री जयवीर सिंह चुनाव हारे...

02/06/2024

*उत्तर प्रदेश-*

सोनभद्र में भूकंप के झटके,तीव्रता -3.9 !!

02/06/2024

#लखनऊ

#पर्यावरणसंरक्षण को लेकर #फतवा जारी

दारुल उलूम फरंगी महल से फतवा जारी

पानी की बर्बादी और हरी फसलों में आग लगाने की मनाही

तालाब, नहर, नदिया, समुंद्र को गंदा नहीं करने की हिदायत

हरे पेड़ों को नष्ट करने की फतवे में मनादि

वृक्षारोपण और हरियाली की सुरक्षा को बताया गया जरूरी

बदलते मौसम की मार को देखते हुए फतवा हुआ जारी

वरिष्ठ धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने दिया फतवा

भीषण गर्मी से इंसान और जानवर हो रहे परेशान

यूपी में हीट वेव से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

02/06/2024

#लखनऊ से बड़ी खबर

#लू से मरने वालों के परिवार को मिलेगी सहायता राशि.

योगी सरकार लू से मरने वालों को देगी सहायता राशि...

लू से मरने वाले परिवार को चार लाख रुपये मिलेंगे....

चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख की सहायता मिलेगी...

यूपी सरकार ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है!!!

 #लखनऊ -  #हीटवेव और  #लू के कारण  #सिपाही की मौत  में तैनात सिपाही की हीट वेव से मौतरमाबाई आंबेडकर मैदान में जवान की थी...
01/06/2024

#लखनऊ - #हीटवेव और #लू के कारण #सिपाही की मौत

में तैनात सिपाही की हीट वेव से मौत

रमाबाई आंबेडकर मैदान में जवान की थी ड्यूटी

सिपाही को लाया गया था सिविल हॉस्पिटल

डॉक्टरों ने सिपाही को किया मृत घोषित.

 #ईरानीराष्ट्रपति   #इब्राहिमरईसी,  #विदेशमंत्री  #हुसैनअमीरअब्दुल्लाहियन की मौत पर  #भारत में भी रहेगा एक दिन का शौकराष...
21/05/2024

#ईरानीराष्ट्रपति #इब्राहिमरईसी, #विदेशमंत्री #हुसैनअमीरअब्दुल्लाहियन की मौत पर #भारत में भी रहेगा एक दिन का शौक

राष्ट्रपति के साथ ही सात अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई है मौत

भारत सरकार ने मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

इस दिन देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

24/08/2023

पीएमसी वैगनर प्रमुख #येवगेनीप्रिगोज़िन, जिन्होंने #पुतिन के खिलाफ तख्तापलट का प्रयास किया था, हाल ही में #रूस के टवर क्षेत्र में 09 अन्य लोगों के साथ विमान दुर्घटना में मारे गए।

07/08/2023

#बड़ीखबर

#राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता बहाल हुई।

06/06/2023

#लखनऊ #डीजीदिनेशशर्मा #गोलिमारी

#रिटायर्ड #डीजीदिनेशशर्मा ने खुद को गोली से उड़ाया

लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट

गोमती नगर के विशाल खंड 2 की घटना।

मोबाइल बिजी होने पर प्रेमिका को मार डाला: मिलने के लिए बुलाया, फिर सिर पर मारी गोली; मिर्जापुर से खरीदा था तमंचा
20/01/2023

मोबाइल बिजी होने पर प्रेमिका को मार डाला: मिलने के लिए बुलाया, फिर सिर पर मारी गोली; मिर्जापुर से खरीदा था तमंचा

यूपी-बिहार सीमा चेक-पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पिकप की चेचिस में गुप्त तहखाना बनाकर छिपाकर बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रे...
20/01/2023

यूपी-बिहार सीमा चेक-पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पिकप की चेचिस में गुप्त तहखाना बनाकर छिपाकर बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेज़ी शराब की गई बरामद।
#यूपीकीतस्वीर

Kanpur: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए 22 साल के लड़के बन गए लुटेरे, 15-20 घटनाओं को दे चुके हैं अंजामकमिश्नरेट पुलि...
19/01/2023

Kanpur: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए 22 साल के लड़के बन गए लुटेरे, 15-20 घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

कमिश्नरेट पुलिस ने पश्चिम जोन में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अपनी महिला मित्रों का शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे। गिरोह के पांच सदस्यों को सचेंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास लूटा गया लोडर और 12 मोबाइल बरामद किए हैं।

पिछले दिनों अपराधियों का एक गिरोह सचेंडी थानाक्षेत्र में रिलायंस वेयर हाउस में वारदात को अंजाम देने के लिए रात में दाखिल हुआ। वहां अधिक संख्या में लोगों के होने की वजह से उन्होंने इरादा बदल दिया। हालांकि लौट रहे बदमाशों ने वेयर हाउस के गार्ड को मारपीट करके वहां खड़ा लोडर लूट लिया था। इस मामले में सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने रावतपुर के गोल मंदिर मसवानपुर निवासी कृष्णा यादव, अर्मापुर स्टेट निवासी गौरव शुक्ला और मसवानपुर बड़ा मंदिर के करन यादव को पकड़ा। इनसे लूटा गया लोडर भी बरामद हो गया।

पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ की तो सामने आया कि यह एक गिरोह है, जोकि लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है। इनसे गिरोह के छह अन्य सदस्यों के नाम सामने आए। पूछताछ के बाद पुलिस ने मसवानपुर निवासी अभिजीत उर्फ गिलहरी और उसके पड़ोसी अभिषेक उर्फ चेला को भी पकड़ लिया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरोह के नौ सदस्यों में से कई की महिला मित्र हैं और उनका खर्च उठाने के लिए सभी अपराध की वारदातों को अंजाम देते थे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपियों में से एक केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे...
19/01/2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपियों में से एक केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की जमानत याचिका का सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया। यूपी सरकार की तरफ से पेश हुए गरिमा प्रसाद ने आशीष के अपराध को जघन्य और गंभीर बताया। सुनवाई के दौरान, अदालत द्वारा जब जमानत याचिका का विरोध करने का आधार पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर और जघन्य अपराध है और (जमानत देने से) समाज में गलत संदेश जाएगा।"

इस मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि गंभीर और जघन्य अपराध के दो संस्करण होते हैं और वह किसी भी संस्करण पर टिप्पणी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया में हम यह मान रहे हैं कि वह घटना में शामिल थे और एक आरोपी है, वह निर्दोष नहीं है। बेंच ने पूछा कि क्या यह राज्य का मामला है कि उसने सबूत नष्ट करने का प्रयास किया? इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता ने जवाब दिया, "अब तक तो ऐसा नहीं हुआ है।"

कल रात हजरतगंज में चलती स्कूटी पर अश्लीलता फ़ैलाने वाले युवक - युवती गिरफ्तार
18/01/2023

कल रात हजरतगंज में चलती स्कूटी पर अश्लीलता फ़ैलाने वाले युवक - युवती गिरफ्तार

 #हरदोई-पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव।अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची माधौग...
18/01/2023

#हरदोई-पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव।अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची


माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदौली में एक बाग में महुआ के पेड़ में लटकता मिला युवक का शव।
युवक के शव की पहचान कराने का पुलिस कर रही है प्रयास।

राहुल गांधी ने आज कांशीराम जी की बहन स्वर्ण कौर और कांशीराम फाउंडेशन के अध्यक्ष लखबीर सिंह से मुलाकात की।
18/01/2023

राहुल गांधी ने आज कांशीराम जी की बहन स्वर्ण कौर और कांशीराम फाउंडेशन के अध्यक्ष लखबीर सिंह से मुलाकात की।


 #लखनऊ:- नगर निगम ने शहर के कूड़ा प्रबंधन में फेल चीनी कंपनी इकोग्रीन का अनुबंध किया निरस्त
18/01/2023

#लखनऊ:- नगर निगम ने शहर के कूड़ा प्रबंधन में फेल चीनी कंपनी इकोग्रीन का अनुबंध किया निरस्त

खाली पड़ी है सवा करोड़ की लागत से बनी गौशाला, ठिठुरन भरी सर्दी में खेतों और सड़कों पर भटक रहे बेजुबान(अमेठी): आइए आपको स...
17/01/2023

खाली पड़ी है सवा करोड़ की लागत से बनी गौशाला, ठिठुरन भरी सर्दी में खेतों और सड़कों पर भटक रहे बेजुबान

(अमेठी): आइए आपको सरकारी सच के सिस्टम से वाकिफ कराते हैं। गोवंश के संरक्षण के लिए सरकारी खजाने का एक करोड़ बीस लाख खर्च कर वृहद गो संरक्षण केंद्र खोला गया, जिसका शिलान्यास भी हो चुका है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि केंद्र आज भी खाली पड़ा है। इस ठिठुरन भरे सर्द मौसम में मवेशी खुले में घूमने को मजबूर हैं। गोसंरक्षण को लेकर सूबे की सरकार काफी संजीदा है। हाल ही में तमाम माननीयों ने अपनी निधि से धन खर्च करने की पहल भी की है। सरकार की मंशा बेजुबानों को सुविधाएं मुहैया कराने की है। हरा चारा से लेकर चोकर तक खिलाने व इन्हें ठंड से बचाने का फरमान है। लेकिन, यहां सब कुछ उलट है। संरक्षण के नाम पर बेजुबान सर्द मौसम में घूमने व खुले में बैठने को मजबूर हैं। गोआश्रय स्थलों में भी गोवंशीय सुरक्षित नहीं हैं। यहां इन्हें तेज हवा से बचने के लिए पल्ली तक का इंतजाम नहीं है।

खाली पड़ा है सिंहपुर का वृहद गो संरक्षण केंद्र
राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एक करोड़ बीस लाख की लागत से बने केंद्र का शिलान्यास 19 दिसंबर को किया था, जो खाली पड़ा है। जबकि आस पास के गांवों में बेसहारा पशु घूम रहे हैं। इतना ही नहीं इस कड़ाके की ठंड में गोआश्रय स्थलों में आए दिन बेजुबान मौत का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में ढोढनपुर, लौली व दांदूपुर के गोआश्रय स्थलों में पशुओं के मरने की खबरें प्रकाशित हुई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इसपर पर्दा डाल दिया।

Gorakhpur: चाइनीज मांझे से कटकर अलग हुआ होमगार्ड का होंठ, बैन के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है 'जानलेवा डोर'चाइनीज मांझा ...
17/01/2023

Gorakhpur: चाइनीज मांझे से कटकर अलग हुआ होमगार्ड का होंठ, बैन के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है 'जानलेवा डोर'

चाइनीज मांझा के चलते सोमवार को एक होमगार्ड की जान पर बन आई। ड्यूटी से घर लौटते वक्त वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। इस दुर्घटना ने प्रतिबंध के बाद भी बिक रहे चाइनीज मांझे को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। क्षेत्र के दूदापार गांव में रहने वाले होमगार्ड जयराम प्रसाद सहजनवां थाना में होमगार्ड हैं।

सोमवार की सुबह नौ बजे वह पाली स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय से ड्यूटी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जब वह गगहा ओवरब्रिज पर पहुंचे तो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। हाथ से निकालने के प्रयास में उनका चेहरा कई जगह कट गया और वह बाइक समेत जमीन पर गिर गए।

लोगों ने गले व चेहरे में फंसा मांझा निकाला तो जयराम का होंठ बुरी तरह से कटकर अलग हो गया। हाथ की एक अंगुली पर भी गंभीर चोट आ गई। लोगों ने शरीर में उलझे मांझा को निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया। इधर, गोरखपुर शहर के आजाद चौक में रहने वाले राजीव रंजन भी बाइक से जाते हुए चाइनीज मांझे की चपेट में चोटिल हो गए। निजी अस्पताल जाकर उन्होंने मरहम-पट्टी कराई।

प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा से लगातार हुई घटनाओं के बाद इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है। बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है। मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाने की परंपरा है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र लोग पतंग उड़ाते हैं और एक-दूसरे की पतंग काटने के लिए चाइनीज मांझा का प्रयोग करते हैं। इस दौरान कटी पतंगों के मांझे में फंसकर राहगीर घायल हो जाते हैं।

Kanpur Crime: ककवन के डबल मर्डर और डकैती मामले में बहू पर संदेह, पुलिस ने थाने बुलाकर तीसरी बार की पूछताछककवन के फत्तेपु...
17/01/2023

Kanpur Crime: ककवन के डबल मर्डर और डकैती मामले में बहू पर संदेह, पुलिस ने थाने बुलाकर तीसरी बार की पूछताछ

ककवन के फत्तेपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) राजकुमार के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर आठ लाख की डकैती के मामले में अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। अब तक की छानबीन में बहू पुलिस के संदेह के घेरे में है। रविवार को पुलिस ने तीसरी बार राजकुमार और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। वहीं पांच और संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। हालांकि अभी कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला है।

फत्तेपुर गांव निवासी 80 वर्षीय छम्मीलाल पत्नी इमरती देवी, छोटे बेटे राजकुमार, बहू सपना और दो बच्चों के साथ रहते थे। बीते गुरुवार की रात राजकुमार रखवाली के लिए खेत गए थे। घर में घुसे बदमाशों ने उनके बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करके तीन लाख की नकदी और पांच लाख के जेवर लूट ले गए थे, जबकि बहू सपना और दोनों बच्चों को बंधक बनाया था। बदमाशों के भागने के बाद बहू के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे थे। पुलिस ने सपना और उसके ससुर का मोबाइल कब्जे में लिया था। दोनों का काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) निकलवाया गया था। बहू के नंबर की सीडीआर में कन्नौज निवासी एक रिश्तेदार के नंबर पर कई बार बात होना सामने आया था।

Varanasi News: 'तीन हजार लाओ और बच्चा ले जाओ'... रुपये न देने पर अस्पताल ने नवजात को बनाया बंधक कबीरचौरा स्थित राजकीय मह...
17/01/2023

Varanasi News: 'तीन हजार लाओ और बच्चा ले जाओ'... रुपये न देने पर अस्पताल ने नवजात को बनाया बंधक

कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया। इसे जिसने सुना दांतों तले अंगुलियां दबा ली। अस्पताल में प्रसव के बदले तीन हजार रुपये की मांग न पूरी करने पर प्रसूता को भगा दिया गया। उसने महिला व्यापार मंडल के सदस्यों को अपनी पीड़ा सुनाई। मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद मां को अपना बच्चा मिल सका। वास्तव में दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के पास भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाली परी (30 वर्ष) गर्भ से थी।

प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को महिला अस्पताल पहुंची। यहां डाक्टरों ने उसकी प्रसव पीड़ा को देखते हुए भर्ती कर लिया। उसी रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को वार्ड नंबर तीन में रखा गया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने तीन हजार रुपये की मांग शुरू कर दी। परी ने अपनी स्थिति बताते हुए इसमें असमर्थता जताई तो आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बच्चा देने से इन्कार कर दिया। इस पर वह रोते-बिलखते दशाश्वमेध पहुंची। उसका करुण क्रंदन महिला व्यापार मंडल सदस्यों के कान तक पहुंचा तो कारण पूछा। इस पर उसने अपनी आपबीती सुनाई।

व्यापार मंडल सदस्यों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सभी अस्पताल पहुंचे। बात बिगड़ती देख स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चा सुपुर्द जरूर कर दिया, लेकिन कहा कि परी बिना बताए रविवार को अपने बच्चे को छोड़ कर चली गई थी। खोजबीन के बाद बच्चे को एसएनसीयू में रख दिया गया। परी रुपये मांगने के आरोप पर अड़ी रही। अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डा. मनीषा सिंह सेंगर का इस संबंध में कहना है कि मामले की जानकारी हुई। इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी मिलेगा कार्रवाई की जाएगी।

सर्द रात में BHU की 200 छात्राएं कुलपति आवास के बाहर थाली लेकर धरने पर बैठीं, कहा- मिलता है घटिया खानामेस में खाना सही न...
17/01/2023

सर्द रात में BHU की 200 छात्राएं कुलपति आवास के बाहर थाली लेकर धरने पर बैठीं, कहा- मिलता है घटिया खाना

मेस में खाना सही न मिलने, वाईफाई की व्यवस्था न होने के साथ रात 10 बजे के बाद हास्टल में प्रवेश पर पाबंदी के खिलाफ बीएचयू की छात्राओं ने सोमवार रात हल्ला बोल दिया। न्यू पीएचडी गर्ल्स हास्टल की सौ से अधिक छात्राएं कुलपति आवास के बाहर भोजन की थाली लेकर धरने पर बैठ गई। छात्राएं कुलपति से मिलने की जिद पर देर रात तक अड़ी रहीं। इस बीच बीएचयू का कोई बड़ा अधिकारी भी छात्राओं की समस्या सुनने नहीं पहुंचा था।

Address

Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radio India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radio India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All