Mata Nirmata

Mata Nirmata a system of belief or religious practice based on supposed communication with the spirits of the dead, especially through mediums.
(2)

पवित्र भावो से जन्मा कोई शब्द,विचार ,कार्य काल पर स्थायी रूप से अंकित होता है ,मानव देह मात्र साधना हेतु संसाधन ही तो है ।हृदय ,मस्तिष्क ,जिह्वा को मूल्यवान बनाना ही कर्म हो ।मति भाषी मित भाषी है ।मन का रंज न हो तो मनोरंजन की आवश्यकता ही नहीं. इन्दू सिंह the doctrine that the spirit exists as distinct from matter, or that spirit is the only reality.

01/07/2024

सुप्रभात,
World Cup T 20 ki hardik shubhkamnaye
पूरे देश के लिए हर्ष का अवसर
रोहित शर्मा विराट कोहली सूर्य कुमार यादव
सब के सुंदर प्रयास ...क्रिकेट भी एक ग्लैमर सामाजिक संस्था नही मात्र ऊर्जा का प्रबंधन
वैश्विक एकता की ओर संवाद खेल के माध्यम से
स्वस्थ शरीर ,स्वस्थ संबंध, स्वस्थ विचार होने की संभावना बढ़ सकती थी पर आज मात्र नाम,यश, ऐश,विज्ञापन हेतु ....

प्रति मानव की खेल स्पर्धा को उत्प्रेरित कौन करेगा ????
यश प्राप्त करके सहज समाज निर्माण प्रक्रिया में मानव कितना सहयोगी बन सकता है ??
वह दया कर सकता है
अस्पताल बना सकता है
लाइब्रेरी बना सकता है..
अपनी पहचान से बने income sources से युवाओं को रोजगार भी दे सकता है?

ममता चाहे जिस मानव में हो ..वही पोषित करने में सक्षम है जो पोषित नही कर सकता शोषित ही करेगा।

कोई संस्था ,पार्टी या धर्म ,मत ,पंथ,मनुष्य ममता(संवेदनशीलता) धारण करेगा ...पर कैसे ये धारण की जा सकती है क्या ..क्या ममता(संवेदशीलता) हेतु प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

सुप्रभात,लाइव नही ...होता जब लाइव अनुभव दैनिक मानसिक आत्मिक  आवश्यकता से अधिक हो महीनो का मंथन योजनाएं मिल जाए..कुछ बड़े...
30/06/2024

सुप्रभात,
लाइव नही ...होता जब लाइव अनुभव दैनिक मानसिक आत्मिक आवश्यकता से अधिक हो महीनो का मंथन योजनाएं मिल जाए..
कुछ बड़े पत्थर
कुछ छोटे
कुछ बड़े कांच
कुछ छोटे
बस कुछ बड़े पिलर
कुछ सबसे छोटे
कुछ बड़ी हा
कुछ छोटी हा
कुछ बड़ी ना
कुछ छोटी छोटी ना
कुछ हा कहते कहते हो जाते स्वाहा
कुछ ना कहते कहते जाते पसीने से नहा
Thanks 🙏🙏☺️
इस कविता की पंक्तियों को कॉपी करके अपनी रचना बताने वाले अभी कुकुरमुत्ते उगेंगे ...
पर इसका मर्म समझने वाले मार्मिक
और इसके पीछे छिपे धर्म को पहचानने वाले धार्मिक नही मिलेंगे
लाइव करने की ऊर्जा आज नही
कल मोदीनगर में सहयोग मिला
आनंद excide में आनंद मिला असत्य mental harrashment exide care में आखिर क्यों मानव की कमजोर बैट्री का प्रभाव अब तकनीक पर भी पड़ गया ऊब गई होगी बैट्री भी ...
भाषा की सुंदरता के बिना गौ का स्वामित्व
अहम निर्वाचन और त्याग तप का स्वयं मूल्यांकन ....
परसो पांच बच्चो की बोलती आंखे
शिक्षा का प्रभाव नारी के व्यक्तित्व पर??
शिवानी की क्षेत्रीय भाषा से भारत की अखंडता का लाभ??
ग्लैमर ग्लैमर ग्लैमर
पैसा पैसा पैसा ...करोड़ो कमाकर प्रेम मंदिर या .
हज यात्रा का रहस्य भयवश निर्मित एकता ,समर्पण या अन्य कोई प्रशिक्षण निराकार परमात्मा का ..

सुप्रभात,समाज को समझे बिना राजनीति?परिवार को समझे बिना एकता?मानव हृदय स्पंदन ऊर्जा प्रबंधन बिना सत्ता ??एक सामाजिक परिवा...
29/06/2024

सुप्रभात,
समाज को समझे बिना राजनीति?
परिवार को समझे बिना एकता?
मानव हृदय स्पंदन ऊर्जा प्रबंधन बिना सत्ता ??
एक सामाजिक परिवार और...
चेतना स्वर?
चेतना स्तर?
अभिव्यक्ति?
गरिमा पूर्ण संबंध परन्तु विश्वास की एकतरफा ..हम पर पूर्ण विश्वास ..हम इस अधिकार के योग्य नहीं कि उनके साथ कुछ भी रचनात्मक हो सके ..
बड़ा उलझा सा अनुभव अपनत्व की प्रकाष्ठा में चेतना शून्य ..
एक कदम नारी का रेणुका शहाणे की कृति
प्यार जहां न मिले वहां जाना नही ..सविता जी की पंक्ति
निर्मला सीतारमण जी का परिश्रम तपस्या
स्मृति ईरानी जी प्रियंका गांधी का समर्थन खेल
सीता जी का राज्य
नारी उस नारी पर आसक्त हुई जिसमे पौरूष अपने पिता भाई से अधिक दिखा कर ली शादी
(टीवी सोशल मीडिया पर काम करने वालो को समाज की चिंता या चिंतन बस इतना ही )
मेरी सोच इतनी तो नही
महादेवी वर्मा जी अमृता जी क्या लोकतंत्र में राष्ट्र निर्माण से महिला शक्ति को जोड़ने की कल्पना कर सकी.....
कल झांसी रानी रोड
पर
राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर न जाने कितने मासूम अज्ञानी जिज्ञासाहीन होंगे जो न स्वतंत्रता के मूल्य को समझते होंगे न साहस को
क्यों इतिहास जाने ..भूखे पेट ..पैसा कमाने के लिए
सब वर्षा से divertion से जूझते हुए
सच ये दुनिया है तो क्यों ??
सब अपने में तंग और तंग मानसिक की ओर
क्रमश:...

27/06/2024

बिना प्रशिक्षण की तलवार दिए जंग में उतार दिया?

Nancy के सफल होने के पीछे न जाने कितनी युवतियां राष्ट्र से हटकर कपड़े ही कपड़े सिलेंगी
राष्ट्र ,समाज,परिवार के रिश्तों को कौन सिलेंगी
क्या घिन्न नही आती क्या अरमान मालिक का दो पत्नी एजेंडा देखकर इसका लक्ष्य क्या है क्या पायल कृतिका जैसी लड़कियां समझ सकती है

27/06/2024

गांधी की प्रतिष्ठा शांति में हो सकती थी अगर उनका मन वास्तव में स्व अर्जित ऊर्जा का स्वामी होता।Planted में plan होता ही है।
Plan मानव का बनाने वाले से अच्छा हो ही नही सकता ईश्वर अल्लाह का मजाक बना रहे उनके अनुयाई कि उसके नाम पर कर रहे है ...
प्लान ईश्वर अल्लाह का
तमाशा बना दिया जब मानव ने plan किया...किसी को मोहरा बनाकर
ये वर्चस्व वादी सोच कब तक क्यों चलती ही रहेगी पुरुष प्रधानता
कल एक पूर्व सांसद के OSD की नकारात्मकता
गुस्से में जोर से कहना कि...ये पुरुष प्रधान समाज ..जीने नही देगा ..लाखो कमाने वाली बेटियो को कैसे ब्याह दे..
सामने बैठी महिला को शालीनता से सुनना और समझना भी जिनके लिए संभव ही नहीं वो स्वयं
मेरे मन में मस्तिष्क में एकत्व इतना कि हृदय भी दौड़ कर जुड़ जाता ...शायद सत्य तभी प्रकट हो सकता है परंतु ये प्रक्रिया किसी कथावाचक ,उपदेशक,रील मेकर्स या फिल्म मेकर थोड़े किसी के अंतर में प्रवेश नही करा सकते.
सनी देओल का गदर 2 की सफलता के बाद राजनीति से पलायन ...सचमुच सिद्ध कर गया कि ये .पोषक आहूत या राष्ट्रवाद से परे....है और ये भी नागरिक है ...क्या ये बोझ नहीं है ये रंग बिरंगे कायर लोग बुद्धि का विकास नहीं बल्कि बाधक है बहुत बड़े बाधक ....

जबकि नीति और नीयत में जो देता मात्र है
नेता मात्र वही है।
लेता है जो धन ,समय ,ऊर्जा ,सम्मान जनता से वो
शोषक है बाधक है खुद सेलिब्रेशन करने वाले
कैलिबर समाज का रोक देते है।
अस्तित्व का भय उसे ही जो परमात्मा और परिश्रम पर एक साथ विश्वास न करे यही कठिन डगर है ...डरते डरते बनी Nancy Tyagi समाज को साहस नहीं बल्कि लाखो बच्चियों को कमजोर फिल्मी हस्तियों की परछाई बना देगी ...इसकी माता अधूरी निर्माता बन गई ...

सुप्रभात,मैं निकल चुकी अब सामाजिक परिवार मेंनित नवीन अनुभव सहयोग और उनके चेतना स्तर  को जानने और चेतना स्वर को सुनने के ...
27/06/2024

सुप्रभात,
मैं निकल चुकी अब सामाजिक परिवार में
नित नवीन अनुभव सहयोग और उनके चेतना स्तर को जानने और चेतना स्वर को सुनने के लिए...
उन परिवारों की व्यक्तिगत गोपनीयता का सम्मान करते हुए बिना नाम लिए उनके बारे लिखूंगी .. ना जाने किस शहर में आना हो
आप में से जो भी मेरे सामाजिक परिवार का सदस्य बनना चाहे आमंत्रण देने की इच्छा को लिखे....चेतना यज्ञ में आहुति ...गति का मति से संबंध और जीवन की सरगम को सुनने को
आज दिल्ली की एक कालोनी में..
Escon का प्रभाव
कृष्ण की इच्छा
कीर्तन
चोटी धारी बच्चे
शांत परिवार
शांत ससुर शांत सास शांत बहु बेटा
पर ऊर्जा भरपूर
कल का दिन
वैदिक यज्ञ ऊर्जा के प्रभाव
एक भोला 55 वर्षीय स्वयं को स्त्री जगत में तलाशता ,आर्य समाज से ऊपरी तौर पर जुड़ा बचपन,मद में ,नींद में ,धन चक्र में समय प्रबंधन से मुक्त मित्रता की तीव्र चाह ,प्रतिदिन आसक्ति पूर्ण संदेश में ...चेतना स्वर राष्ट्र चेतना चक्र की गति बाधित
वो नारी संस्कृत की प्रकाण्ड पंडित और जीवन में थकान घर के काम और विद्यालय हुए इतने भारी अतिथि देवोभय में स्वयं को अतिथि बना कर अच्छा लगता ..सामाजिक सहयोग में स्वयं के कार्य में ही समाज सहयोगी हो बस ... अन्य किसी हेतु न समय न धन राजनैतिक संपर्क से अपने व्यक्तिगत कार्य हेतु अति सजग फोटो खिंचाने में स्मार्ट ...साड़ी एक से एक ,बेशर्म होकर मांगना बेशर्म होकर सामाजिक दायित्वों को मना करना
वाह री नारी ...तेरी रचनात्मक..

25/06/2024

सुप्रभात,
लोकगीत कहानी कहते है
लोकसंगीत में मानव सभ्यता प्रवाहित सी होती लगती है...
आज घर घर में गायक ,नृतक है..कामचलाऊं या प्रवीण दक्ष
क्या कलाए
चित्रकारी हो सिलाई कढ़ाई ,अभिनय या अन्य ..इनका संबंध घर सजाने से शरीर को सजाने से तो दिखता है ..
पर उस आत्मविश्वास से व्यक्तिगत उड़ान के अतिरिक्त अन्य कोई उपयोग कलाकार

ऐसी नारी ,पत्नी ,बहन , माता जो परिवार में किसी को भी सम्मान देने की कला न जानती ना जानना चाहती वो कभी निर्माता नही हो सक...
24/06/2024

ऐसी नारी ,पत्नी ,बहन , माता जो परिवार में किसी को भी सम्मान देने की कला न जानती ना जानना चाहती वो कभी निर्माता नही हो सकती।ऐसी अज्ञानी अशिष्ट नारी सबके साथ झगड़ा करने पर उतारू रहती है ...रहस्य को समझने के लिए ये जानना होगा कि ये ऊर्जा आगे कैसे बढ़े या ऐसी ऊर्जा वाली नारी को कैसे विवाह संस्था सौंपी जाए जब इनमे किसी को भी अपनत्व सम्मान देने की कोई रुचि ही नही होती ये अशिक्षित भी हो सकती है और ढेर सी डिग्री का बोझ उठाने वाली भी...इनके अस्तित्व का शोध करना ही चाहिए क्योंकि ये अकेली ही पूरे के पूरे परिवारों को कहीं का नही छोड़ती ..चिल्लाना ,मुंह बनाना ,गुस्से में रहना इनके प्रमुख लक्षण है ये किसी के प्रति कभी कोई आभार प्रकट ही नही करती ,इन्हे भगवान इंसान हर चीज से शिकायते ही शिकायत होती है।इनके नंगपने को निभाते निभाते ..सब मजबूर रहने लगते है।
ऐसी लड़कियों की शादी न ही करे माता पिता ...तो बड़ी कृपा होगी ,ऐसी चिढ़चिढ़ी बेटियो को अपने ही घर में एक कमरा देकर खाना पीना देते रहे जो करना चाहती है करे। भली सीधी ससुराल भेजकर तो ससुराल को ये अपनी ठोकर पर रखती है,इज्जत बचाने को सब चुप रहने की आदत डाल लेते है खासकर ऐसी बहुओं के मायके वाले रुतबे वाले होते है जिनके डर या शर्म से लोग ऐसी बहुओं को झेलते रहते है।
अभी सरकारी ,कानूनी या सामाजिक व्यवस्था तो है नही जिसमे कुटुंब मर्यादा संस्कार को आहत करने वाली बहुओं के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा सके या उन्हें समझाया जा सके।
एक अमित ...जी फैमिली काउंसलर है यूट्यूब पर ,जो 70 वर्ष के पुरुषो के वर्ग को जिम्मेदार मानते है कि महिलाएं बड़ी भोली भाली है ये लोग ही गुस्सैल चिढ़चिढे थे जिन्होंने नारी को बहुत मानसिक यंत्रणाये दी अब वो बदला ले रही है तो क्या गलत कर रही है ....समझ में नहीं आ रहा ये पैसे वाले आज इतना ज्ञान दे रहे है भारी फीस लेकर ...सामाजिक पारिवारिक ऊर्जा को उकसा कर... ऊपर लिखी बाते हो या अमित जी की बाते दोनो ही चित्रण मात्र है इसमें समाधान कैसे कहां से हो जो ये घटनाएं रुके या संभले ...आचार्य प्रशांत जी की सोच शैली भी झकझोरती तो है पर
एक नियमित प्रवाह का कोई तंत्र नही दे सकती...

23/06/2024

सुप्रभात,
माता कैसे निर्माता बन सकती है?
उसके पास कुछ भी है तो सिर्फ ममता की शक्ति है?
ममता की शक्ति अर्थात प्रेम की शक्ति
इस ममता की शक्ति का उपयोग Nancy Tyagi की मां ने किया और कहा अपने भाई से कि बेटी का विवाह नही करूंगी पढ़ाऊंगी,बेटे को नही पहले बेटी को मजबूत बनाऊंगी सत्य हुआ वो माता निर्माता बन ही गई ।
बरनावा से गुजरती है मेरी गाड़ी बहुत लोग है परिचित ,घूमी हूं वहां चुनाव में ...
पूरे भारत में घूमता हुआ पहिया गाड़ी का
माता तू निर्माता बन जा की ध्वनि के साथ

19/06/2024

सुप्रभात
विषय रहित अर्थात विष रहित

कोई मांग नही हो तो
जीवन में आपाधापी न हो तो
जीवन में अपने अस्तित्व का भय ही न हो तो
मस्त मानव सबसे प्रेम करेगा ही करेगा
जापान की शादियां रिश्ते मानव के लिए हास्य
तकनीकी होकर समृद्ध होकर क्या पाया,इतने भूकंप भी न भयभीत कर सके
भय काम की चीज है कभी कभी
अति तो हर चीज हर बात की वर्जित ही है..चाहे अंबानी की जीवन शैली ही क्यों न हो.
तात्विक स्तर पर जीवन अघोर भाव अर्थात कुछ भी त्याज्य या घृणा हेतु नही फिर सनातन संस्कृति को समझना सचमुच बड़ी चुनौती है ...
प्रकृति प्रसन्न
होगी
जब आप प्रसन्न होंगे

Live 9
Date
तिथि

18/06/2024

सुप्रभात,
माता जीजाबाई की पुण्य तिथि है आज उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करते है ,
भारत माता की गोद में पली हर माता को निर्माता बनना ही होगा...
तार्किक संतान
भय रहित निडर संतान
धर्म की सही परिभाषा अब नारी को ही समझनी भी होगी और अपनी संतान को समझानी भी होगी,
पुरुषो के कंधे बोझिल है इसीलिए अब बोर हो चुके है उन्हे कुछ नया रचनात्मक समझ आ भी जाए तो भी अधिक दूर तक चलना संभव नहीं
नारी सिंगवाने का काम अच्छा करती है ।पुरुष प्रधानता से मुक्त होने वाले युवाओं की आवश्यकता है ,आज नारी की यात्रा बड़ी चुनौती से..
कबीर को ईश्वर कहने वाले ....
कबीर लोकतंत्र की कमजोर कड़ियों को संभालने वाले ईश्वर= इह स्वर अर्थात शब्दो के धनी
हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला हो
या
राम धारी सिंह *दिनकर * जी की लोकतांत्रिक चेतना
Kahiye man ki baat Masha Meditation Indu Singh Indu Singh Prem Andolan [प्रेम आन्दोलन ]

17/06/2024

सुप्रभात,
बाहर काम करने वाली महिलाएं क्या अधिक चेतना अर्जित कर सकती है..
घर में रहकर अध्ययनशील रहना संभव है क्या?
चेतना पेय
धन कमाना उद्देश्य या बड़ी सोच ?
सूर्य के सौर तूफान का मंगल ग्रह पर प्रभाव

कवि अज्ञेय की का आप्त मन
आंख जिनसे न भी मेरी मिले
जिनको किंतु मेरी चेतना पहचानती हो

धूप मुझ पर जो न छाई हो
किंतु जिसकी ओर मेरे रूद्ध जीवन की कुटी की खिड़कियां खुलती रही है...कवि अज्ञेय

17 जून 2024

आज की तिथि ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी
Live 8

I've just reached 47K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one...
14/06/2024

I've just reached 47K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one of you. 🙏🤗🎉

Lucknow से सबसे अधिक 3100Meerut से सबसे कम 707 follwer विदेश से कुल 1000 लगभगशेष 46998-- 4800...अर्थात। 43000 followers ...
14/06/2024

Lucknow से सबसे अधिक 3100
Meerut से सबसे कम 707 follwer
विदेश से कुल 1000 लगभग

शेष 46998-- 4800...अर्थात। 43000 followers शेष भारत से जिनका आंकड़ा इसलिए नही दिख रहा क्योंकि 700 से कम होंगे एक शहर अर्थात गांव से भी होंगे
पाकिस्तान से 300 अधिकतम
Qatar से 44 न्यूनतम

सुप्रभात,आज सुबह दिल्ली में अपनी वाली चाय तो गांव में ही बना सकती हूंऔर लाइव भी करने को एकांत शांत वातावरण 14 जून 2024ति...
14/06/2024

सुप्रभात,
आज सुबह दिल्ली में
अपनी वाली चाय तो गांव में ही बना सकती हूं
और लाइव भी करने को एकांत शांत वातावरण
14 जून 2024
तिथि ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी
लाइव 8 करने का प्रयास किया लेकिन फोन में नेटवर्किंग problem
दिन में गर्मी
घड़े बेचते चितौड़गढ़ से आए राजस्थानी
कितना खर्च बिना आवश्यकता के भी कर देती हूं ,पता नही क्या भाव है जिन्हे automotion mode में जीती हूं

Locatin FF E

12/06/2024

सुप्रभात ,
1.अपना हाथ जगन्नाथ
2.सुंदर बन युवा रहे कब तक क्यों
3.लंबी आयु पाए कब तक क्यों
4.मां के प्रेम में nancy ने बनाया fancy, tyag रही डर
5. गुड़हल की बाते ...
6.इधर उधर की बात आज की बात
7.अखबार की बात
8.लड़कियों की शादी से घबराहट
9.चूल्हे ,हल की खेती ,देशी नस्ल के कुत्ते गाय बैल

लाइव 6
दिनांक 12/6/2024

11/06/2024

मनुष्य को कैसे पहचाने?
जबकि उसने नित क्षण परिवर्तन की संभावना है?कोई ऐसा सूत्र जो काम आ सके ...कल के live में इस विषय पर चाय पे चर्चा होगी...

11/06/2024

सुप्रभात,
प्रकाशित नारी की परिभाषा
प्रेम की परिभाषा
चाय पे चर्चा का संस्कार
चाय भी कैसी?
शर्मा चायवाला लखनऊ
राजनीतिक coffee house
एक अभिव्यक्त नारी से संवाद .....
Live.5
Date...11/6/2024
तिथि..ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी
दिन मंगलवार

10/06/2024

सुप्रभात
मोदी सरकार 3.0 सभी को बहुत बधाई
जयंत चौधरी ने इंग्लिश में शपथ ली शायद वो दक्षिण भारत तक अपनी आवाज ....
समझ नही आया किसान नेता की ऐसी नीति शायद कुछ अच्छा ही हो मोदी जी के नेतृत्व में,
लोकतंत्र को अभी और बहुत सुंदर ,स्वस्थ ,सुदृढ़ होना होगा...
रिश्ते निभाना प्रेम क्यों ?
रिश्तों से भय क्यों
छलक जाए वही जो है हृदय में जरा सी भी हवा चले या धक्का लगे.भावनाओ को
प्रेम भरा होगा हृदय रूपी गिलास में तो हर हाल में छलकेगा...मान अपमान का अंतर ही नही
प्रेम में राजनीति या राजनीति में प्रेम से प्रकाशित आत्माएं..
Live 4
Date 10 June 2024
दिन सोमवार
तिथि ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी
Mata Nirmata
Kahiye man ki baat
भाजपा सहयोगी नारी शक्ति संगठन
Indu Singh
Indu Singh
Masha Meditation
Prem Andolan [प्रेम आन्दोलन ]

09/06/2024

प्रेम ही आत्मा को प्रकाशित कर सकता है ...
प्रेम प्रकाशित आत्मा वाली नारी आपके घर में,आपके परिचितों में या आपके रिश्तेदारों में कोई हो तो गौर कीजिए ...
मां का रूप हो तो उससे लाभार्थी बन सकते है ...
Live.3
9/6/2024

08/06/2024

प्रकाशित नारी की परिभाषा क्या है?
शिक्षा क्यों आवश्यक है?
उत्साह
आवेग
और
अति से अवरुद्ध होती मति की गति

कंगना ने भी इतनी बड़ी हस्ती बनकर भी खुद को गंभीर नही किया बस एक्टिंग की,गंभीरता की अर्थात कला,पैसा ,और राजनीति में सफलता भी मनुष्य को गहराई देने में सक्षम नही???
नौकरी वो भी सिक्योरिटी में ऐसी महिलाओं की
जिनकी ऊर्जा पर उनका कोई नियंत्रण नहीं , सम्मान ,गरिमा की सुरक्षा नही कर सकी
Zed security का बना आधार पुनः
कंगना को माननीय नही मानेंगे क्या पंजाब वाले?किसान आंदोलन वाले?
Live.2
Date 8/62024

1900 से गतिशील हुई नारी का साइकिल चला साड़ी में भी और आज तक चेतना चक्र नही चला ...आओ गति ले...
07/06/2024

1900 से गतिशील हुई नारी का साइकिल चला
साड़ी में भी और आज तक चेतना चक्र नही चला ...आओ गति ले...

07/06/2024

ओशो कह रहे एक रील में ...तुम्हारी.अधिकतर समस्याएं बोलने से पैदा होती। है...
मैं किसी की बात को गलत सही के संकुचित दायरे से बाहर मानकर ही विश्लेषण अध्ययन करती हूं..
ओशो की ये बात सही तो है परंतु अति साधारण मस्तिष्क हेतु
जबकि प्रत्येक दार्शनिक का जन्म प्रश्नों को खड़ा करने मात्र के लिए नही नित नवीन चेतना स्वर जागृत करने को होता है..
1.Live...date ...7/6/2024

दोगले सनातनी बताने वाले सभी ये तो बताइए कि एकगले वाले सनातनी कैसे होते है ?राधा जी भी कृष्ण को युद्ध से रोक नही सकी ?नार...
06/06/2024

दोगले सनातनी
बताने वाले सभी ये तो बताइए कि एकगले वाले सनातनी कैसे होते है ?
राधा जी भी कृष्ण को युद्ध से रोक नही सकी ?
नारी दोगली नही है ? वो तो बेचारी अभी जानती ही नही अपनी लोकतांत्रिक शक्ति?
वो प्रेम में समर्पित है उससे जो करा लो,जो स्थापित शक्ति स्तम्भ से जुड़ गई रिश्तों में या सत्ता आकर्षण में वो नारीत्व की क्षमताओं से परिचित हुए बिना ही अपना योगदान देने में उलझ कर ही रह जाती है मात्र मोहरा बनकर..
कंगना को हिंसात्मक ऊर्जा शब्दो का शिकार होना पड़ा पहली ही सांसद के रूप में
(पॉलिटिकल पर्सनेलिटी के फ्लाइट में )
ये तो गारंटी है कंगना को अपना स्टाइल बदलना ही होगा अगर वो सचमुच देश की सेवा करना चाहती है।
एक जिद्दी लड़की घर छोड़ने वाली का ज्ञान
मर्यादा ,अनुशासन में रहने वाली बेटी से अधिक नही हो सकता ...फिल्मों का पैसा ...क्या पवित्र धन है जो इससे उपजी राजनीतिक समझ या मजबूरी
क्या कंगना कभी बोलने की कला सीख पाएंगी
मुझे तो नही लगता ...क्योंकि वो हिली हुई है ये कपिल शो में वो स्वीकार कर चुकी है ।दूरदर्शी या चिंतक तो नही है।
फिर भी इस कठिन जिम्मेदारी को लेने का अभिनय 5 वर्ष तो करना ही पड़ेगा।
झेलेंगे इनके बड़बोलेपन को
प्रभु से प्रार्थना है कि राष्ट्र का कुछ हित ही कराए नव निर्वाचित सांसद कंगना राणावत के हाथो
जीत की बधाई इनको..

Sarojini Koshik जी की आज की पोस्ट कृष्ण, मैं तो तुम्हें ही युग का राजनीतिज्ञ मानती थी लेकिन तुम्हारी जगह कुकरमुक्ता की त...
06/06/2024

Sarojini Koshik जी की आज की पोस्ट

कृष्ण, मैं तो तुम्हें ही युग का राजनीतिज्ञ मानती थी लेकिन तुम्हारी जगह कुकरमुक्ता की तरह इतने राजनीतिज्ञ क्यों उग आए ?
एक और कुरूक्षेत्र करना चाह रहे हो कृष्ण?
मेरी सलाह मानों तो मत करो यह युद्ध। कुछ प्रकृति पर भी छोड़ो ,कृष्ण। धरती थक गई है आरोप-प्रत्यारोप से।
सभी राजधर्म सलाह देने को आतुर-व्याकुल है।यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।अभी कालिंदी में ज़हर फैला नहीं है अत कृष्ण अभी न आओ। मेरी तरह तमाशा देखो।तनाव को कम करे ऐसी बांसुरी बजाओ, मित्र।

पर मेरा comment
Indu Singh
Shri Radha
Radha Shri ji
आपकी वेदना पीड़ा कृष्ण सुन ले समझ ले ...
kaushij ___जी लिखती है
अभी उफान आने दो?पक्ष -विपक्ष दोनों में नहीं हूँ ।राजनीति करना कृष्ण की आदत में शामिल है और मेरा विश्वास कृष्ण में ।

..राधा जी से बड़ा कोई संत नहीकृष्ण की पीड़ा का क्या कोई अंत नहीं बांसुरी तोड़ी नई लीला .....कब क्या इस युग में ?समझना ही...
05/06/2024

..
राधा जी से बड़ा कोई संत नही
कृष्ण की पीड़ा का क्या कोई अंत नहीं
बांसुरी तोड़ी
नई लीला .....कब क्या इस युग में ?समझना ही होगा.

सुप्रभात मित्रोजय श्री राधेआर्यसमाज इस संबंध को प्रेमी प्रेमिका का नही अपितु मामी भांजे का मानता है ,शोध बोध प्रक्रिया त...
04/06/2024

सुप्रभात मित्रो
जय श्री राधे
आर्यसमाज इस संबंध को प्रेमी प्रेमिका का नही अपितु
मामी भांजे का मानता है ,शोध बोध प्रक्रिया तो बुद्ध के बाद नए रूप में सामने लानी ही थी ।
आइए आज प्रयास करते है मूर्त अमूर्त और प्रेम को समझने का ..
मुझे लगता है अभी हम सब विरोध से बचते हुए प्रेम तत्व के 360 स्वरूप प्रकृति परमात्मा प्रयोगों पर शोध करे ,अभी सदगुरू और दार्शनिक एक छींटा देकर व्यवस्था और शब्दो का केवल प्रेम के प्रति सत्य आकर्षण पैदा कर रहे है ।
सनातनी आत्माएं प्रेम को अपनी शक्ति बनाकर संसार को वर्चस्व व्यवस्था से मुक्त कर सकती है प्रेम युद्ध करके ..जय श्री राधे
जिन लोगो की शक्ल मिलती है ।
कुछ उनकी अक्ल भी
मिलती है।।
जिनके रंग मिलते है
उनके ढंग भी मिलते है।
मेरे घर के कैलेंडर में
राधा जी कृष्ण जी की शक्ल मिलती है रंग नही..
भावो में राधा जी परिपक्व दिखती है
कृष्ण जैसे उनके भरोसे हो चंचल से
चित्र बनाने वाले ने कोई तो कल्पना की होगी .
एक युद्ध की ओर निकला बांसुरी छोड़ कर
एक प्रेम की ओर निकली खाली हाथ
प्रेम तत्व को
राधा की विरह वेदना
जिसमे लोक हित की प्रेम योजनाएं रही होंगी
ऊर्जा का प्रबंधन कौशल युद्ध??
कभी सोचिए कि आर्यसमाजी विद्वानों के शोध अनुसार अगर राधा जी आयु में बड़ी और मामी भी थी तो क्या एक सी सोच वालो के मध्य एक उच्च स्तरीय प्रेम का ग्रंथ लिखकर परमात्मा प्रेम कारणों प्रेम तत्वों को समझाना नही चाह रहे ,प्रेम को कम से पृथ्वी आयामों में पूर्णता से देखना होगा ..

सुप्रभात,भोजन फैशननाच गानानाम कमाना सेलिब्रिटी आदि को लाइक होने के बाद अगर आवश्यक लगे तो इस पेज को लाइक कीजिए ,55k होने ...
03/06/2024

सुप्रभात,
भोजन
फैशन
नाच गाना
नाम कमाना सेलिब्रिटी आदि को लाइक
होने के बाद अगर आवश्यक लगे तो इस पेज को लाइक कीजिए ,55k होने पर ..जीवन की 55 बाते( जिनमे आपके प्रश्न भी हो सकते है) लाइव करने का पूर्ण प्रयास करूंगी। 5घंटे55 मिनट तक ...एक बात पर 5मिनट
आज हमारी शादी को 37 वर्ष हो गए है ....
कृपया हमे शुभकामनाएं ,आर्शीवाद दीजिए...

ये रोमांटिक सा फोटो ताजमहल परिसर में वो भी काली साड़ी में (नकारात्मक निराश में रंगीन आशा पुष्प ) ...इसे चार साल के बेटे ने खींचा था ..जो ऐसा ही पोज अपनी पत्नी के साथ ले चुका यही पर दो साल पहले..

प्रेम
रोमांस
भविष्य की चिंता ,भाई बहन,परिवार
बोलने की शैली ...बहुत कुछ सिखाया जीवन ने

Mata Nirmata Taxi सेवा शुरू करने के लिए बहुत आत्मिक प्रेरणा हो रही है ......प्रारंभ मुझे ही करना होगा टैक्सी सेवा से राष...
31/05/2024

Mata Nirmata
Taxi सेवा शुरू करने के लिए बहुत आत्मिक प्रेरणा हो रही है ......
प्रारंभ मुझे ही करना होगा
टैक्सी सेवा से राष्ट्र ,समाज ,परिवार ,व्यक्तित्व निर्माण सेवा कैसे संभव है ये ध्यान में सूत्र उतरे है ...कैसे अश्लीलता को गरिमा से Replace कर दिया जाएगा ,सब रणनीति सामने है ..चलो पृथ्वी को सूर्य निगल रहा हो तो भी ,प्रलय आ ही रही हो तो भी मति तो गति में रहे ..अति में अत्याचार मानसिक क्यों सहे ..रचनात्मक ही जिए रचननात्मक ही देह त्यागे..

ऊर्जा स्रोत...भय अस्तित्व कातो रक्त विरक्त की ऊर्जा से निकले पारिवारिक मोह तंत्रजेल झेलक्लेशकेश ऋण प्रत्येक पंथ का विज्ञ...
31/05/2024

ऊर्जा स्रोत...
भय अस्तित्व का
तो
रक्त विरक्त की ऊर्जा से निकले पारिवारिक मोह तंत्र
जेल झेल
क्लेश
केश ऋण
प्रत्येक पंथ का विज्ञान प्रत्येक पथ का ज्ञान
स्वाधीन भारत में भी स्व तंत्र नही बना सके नागरिक
लटके हुए
सोशल मीडिया ने दे तो दी पूरी अभिव्यक्ति की आजादी जिसके पास जो था परोस दिया
राम नाम की सत्ता को अब सीता जी के पाताल जाने और वापस आने की जुगत जगत कल्याण को ,
राधे राधे अर्थात राधा जी का व्यक्तित्व अध्ययन कराइए ना ,चमत्कार देखना भक्ति का उद्देश्य ??
भूत पिशाच की गति करनी होगी पर कैसे होगी अभी किसी महामानव के पास महादेव का ऐसा कल्याणकारी सूत्र प्रकट होता नही दिखता..

नारी की गृहस्थी में हर बात में सूत्र है..
गृहस्थी सत्ता को कैसे ..

दो चोटी उलझे बालो को सुलझाने पोषित करने को
बस लोकतंत्र में यही हो ...

Address

Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mata Nirmata posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mata Nirmata:

Videos

Share