Saraswati manthan news

Saraswati manthan news सत्य ही संघर्ष है ,,, शहीदों की नगरी शाहजहांपुर

दैनिक सरस्वती मंथन
29/05/2023

दैनिक सरस्वती मंथन

दैनिक सरस्वती मंथन
29/05/2023

दैनिक सरस्वती मंथन

21/05/2023

कथित पत्रकारों को सिचांई विभाग के सहायक प्रधान को विजिलेन्स टीम बताकर 01 लाख रूपये की रंगदारी मांगनी पड़ी मंहगी, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने 02 पत्रकार व एक चालक को रंगदारी मांगने में किया गिरफ्तार व एक महिला पत्रकार है फरार।

#संक्षिप्त_विवरण:-
🔷दिनांक 18/05/2023 को सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय कालाढुँगी रोड में तीन पुरुष व एक महिला विजिलेन्स अधिकारी बनकर पहुचे जहा पर उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया तथा कुछ आधी अधूरी विडियो दिखाकर उमेश चन्द्र कोठारी क्लर्क सिचांई विभाग को डरा धमकाकर अपने झांसे में ले लिया और उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली उक्त दुस्साहसिक वारदात के खुलासे हेतु पुलिस द्वारा जाँच की गयी तो घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06 बीए 4534 रंग सफेद बेगनआर प्रकाश में आयी व सीसीटीवी फूटेज मे दिख रहे संदिग्धो में से एक संदिग्ध की शिनाख्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू जो उ0सि0नगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गयी इसके उपरान्त पुलिस द्वारा कड़ी से कडी जोड़ते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू के सम्भावित ठिकानो में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त गणो को भूपेन्द्र सिंह के ससुराल मनीहार गोठ चम्पावत से उपरोक्त तीनो अभियुक्तो को रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया है ।
🔷अभियुक्तो की गिरफ्तारी व पुलिस जाँच से प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिह पन्नू समाचार नेशन में उत्तराखण्ड (स्टेट) ब्यूरो पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर व देहरादून में सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है ।
🔷अभियुक्त सौरभ गाबा समाचार नेशन में एस0आई0टी0 हैड पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर से सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है ।
🔷अभियुक्त सुन्दर उक्त दोनो पत्रकारो का घनिष्ठ मित्र है तथा गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है तथा इनके साथ वाहन चालक बनकर आया था ।

🔷अभियुक्त गणो द्वारा इस प्रकार की घटनाओ को पूर्व में भी किया जाना प्रकाश में आया है ।
#गिरफ्तार_अभियुक्त:-

1- भूपेन्द्र सिहं पुत्र रणधीर सिंह निवासी निकट विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर उम्र 37 वर्ष,
2- सुन्दर सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कॉलोनी न० 2 गूलरभोज उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष
3- सौरभ गावा पुत्र किशन लाल गांवा निवासी गली न03 शान्ति बिहार रूद्रपुर उ0सि नगर उम्र 21 वर्ष
4- फरार अभियुक्त - साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा

#पुलिस_टीम

श्री हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
श्री विजय मेहता व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी
श्री पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी.पी.नगर
श्री जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
कानि0 बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 अनिल गिरी (SOG)

Ashok Kumar IPS
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Nainital Police

पापुआ के प्रधानमंत्री मारेप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को...
21/05/2023

पापुआ के प्रधानमंत्री मारेप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में वहां के PM जेम्स मारेप ने उनकी अगवानी की। मारेप ने पैर छूकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

लगातार दो मैचों दो शतक,, विराट कोहली विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 बॉल पर नाबाद 101 रन की ...
21/05/2023

लगातार दो मैचों दो शतक,, विराट कोहली

विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 बॉल पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। विराट ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जमाया है। यह उनके IPL करियर का 7वां शतक है। वे IPL में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने शतक जमाने के मामले में क्रिस गेल (6 शतक) को पीछे छोड़ा दिया है।

21/05/2023
21/05/2023

यूपी कैडर के IPS अधिकारी दीपक रतन के असामयिक निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। वे स्वास्थ्यवर्धक और फिट शरीर वाले थे, इसलिए उनके अचानक चले जाने से शॉक्ड हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें।

21/05/2023
21/05/2023
  manthan news
08/05/2023

manthan news

07/05/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए रामलीला मैदान खिरनी बाग में जनसभा को संबोधित किया व भाजपा मेरे प्रत्याशी अर्चना वर्मा के लिए भारी मतों से विजई बनाने की जनता से अपील की नगर पंचायत व नगर अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के लिए भी जनता से अपील की 11 मई को भाजपा प्रत्याशी को मतदान जरूर करें और भारी मतों से विजई बनाएं।

Address

Lucknow

Telephone

+19565746527

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saraswati manthan news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saraswati manthan news:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other TV Channels in Lucknow

Show All