ChupaChehra1989

ChupaChehra1989 Local News Provider

15/05/2024

महिला के प्रेमी को काला मुंह करके और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया
सनसनीखेज खबर यूपी के बदायूं से है जहां एक शादीशुदा महिला के प्रेमी को काला मुंह करके और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया और पेशाब पिलाने का भी आरोप लगा है। हालांकि पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इन्कार करती नजर आ रही है।
पूरा मामला बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। गांव के कुछ लोगों ने युवक को पीटा। उसे जूतों की माला पहनाई और मुंह पर कालिख लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित युवक ने आरोपियों पर पेशाब पिलाने और गंदगी खिलाने का भी आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक युवक करीब छह माह पहले गांव की एक महिला को ले गया था। वह पांच मई को लौटकर घर आया था। छह मई को ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटा। जूते-चप्पलों की माना पहनाई और मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया।
पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनमें दो लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया था। उसके बाद युवक दिल्ली चला गया था। वह सोमवार को ही लौटकर आया और अपने साथ हुए बर्ताव के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। गांव में घुमाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

15/05/2024

अलीगढ़ में छोटे-छोटे मासूम बच्चों की ज़िंदगी के साथ प्राइवेट स्कूल वाले खिलवाड़ कर रहे हैं। जिनकी जीती जागती तस्वीर यह तस्दीक कर रही ही। दरअसल, जिले के अतरौली थाना इलाके के ग्राम सूरतगढ़ क्षेत्र में स्थित अनारा देवी पब्लिक निजी स्कूल का मालिक पैसे कमाने के लालच में ये भी भूल गया है शायद की ये भेड़ बकरी नहीं, बल्कि इंसानों के बच्चे हैं। ट्रैफिक के सारे नियम कानून ताक पर रख कर जिन्हें जानवरों की तरह गाँव से स्कूल ढोया जा रहा है। इस स्कूल के मालिक को शायद न तो ट्रैफिक अधिकारियों, RTO अधिकारियों, पुलिस कर्मियों या किसी प्रशासनिक अधिकारी का खौफ नहीं है। आपको यहाँ बताते चलें यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, शायद ही किसी अधिकारी की नजर इन पर पड़ी होगी। क्योंकि अगर ऐसा होता तो अब तक कोई कार्रवाई हो जानी चाहिए होती, जो अभी नहीं हुई है।

13/05/2024

पिकेडली तिराह के पास प्राचीन हुनुमान मंदिर के पास भीषण ट्रक हादसा बाल बाल बचे लोग

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने खड़ी डीसीएम में मोरंग लदी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी डीसीएम मंदिर की रेलिंग तोड़ते हुए टकराई

मंदिर के बगल खड़ी पुजारी की कार पीपल के नीचे दबने से हुई क्षतिग्रस्त
पीपल के बगल लगे वाटर कूलर के उड़े परखच्चे

घटना सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि नहीं हुई कोई जनहानि।

पीपल का वृक्ष न होता तो हादसे की चपेट में आ जाते कई लोग।

मौके पर मोरंग लदे ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर हुआ फरार। पुलिस ने ट्रक के खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को लिया अपने कब्जे में

13/05/2024

रईसजादों का शहर में तांडव शराब के नशे में चूर रईसजादों ने ब्रीजा कार सवार को मारी टक्कर,

ब्रीजा चला रहा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल जब कार से उतर कर बात करना चाहा तो i20 कार सवार 3 से 4 रईसजादों ने लोहे की रॉड युवक पर किया हमला हुए फरार,

सूत्रों के मुताबिक पुलिस घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कर रही थी चैकिंग रईसजादों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,

थाना शुसन्त गोल्फ सिटी के पास मेदांता अस्पताल के सामने पवार ग्रिड के पास की घटना।।

13/05/2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने राजधानी लखनऊ नगर वासियों से की अपील

शान्तिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मतदान अवश्य करें

11/05/2024

आर्केस्ट्रा देखने को लेकर हुई जमकर मारपीट , मारपीट का विडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल...
वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्मी अंदाज में एक युवक को मारते दिख रहे है कुछ लोग...
भीड़ में खड़ा युवक की जमकर हुई पिटाई ,युवक को आई चोटे...
मुंडन कार्यक्रम में हो रहा था आर्केस्ट्रा अचानक कुछ लोगो ने युवक पर किया हमला ,जिसका विडियो सोसल मीडिया पर हो रहा है वायरल...
वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है...
शोहरतगढ थाना क्षेत्र के रमवापुर तिवारी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

11/05/2024

देख लो भारत के पश्चिम बंगाल की स्थिति । वहाँ के रोहिंग्या अपनी बस्ती में वो किसी हिन्दू को फटकने भी नही देते हैं। अगर हम चुनाव के समय ऐसे ही सोते रहे तो यह स्थिति सम्पूर्ण भारत की होने वाली है। यह वीडियो देखकर मन मे पीड़ा हुई हो तो अपनी आँखों से काला चश्मा उतारो और देशहित में मतदान करो।वर्तमान में एक दमदार नेता दिलीप घोष के साथ ये रोहंगिया मुसलमान के लड़कों ने किस प्रकार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उछल उछल कर लात व घूसों से मारपीट की ये आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है। कीड़े पड़ेंगे जिन्होंने इन रोहिंगियाओ को वोट बैंक के लिए शरण दी 😡😡

10/05/2024

बदायूँ में रिश्वतखोर जेई का वीडियो वायरल

दातागंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई राजकुमार यादव का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल।

जेई राजकुमार ने ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर किसान से मांगी रिश्वत

वायरल वीडियो में अन्य विद्युत अधिकारियों को भी रिश्वत देने की बात कह रहा जेई

जेई ने पहले 10 हजार रुपए की मांग की थी बाद में किसान के विनती करने पर 2 हजार रुपए लिए
किसान का आरोप है 15 दिन से खराब पड़ा था ट्यूबवेल में लगा ट्रांसफार्मर

शिकायती पत्र देने के बाद भी जेई पैसे न मिलने के कारण करता रहा टालमटोल

फिलहाल किसान ने जेई राजकुमार व टीजीटी पंकज कुमार के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है



10/05/2024

स्कूली बच्चो से मजदूरी कराते वीडियो वायरल। बच्चो से ईंट ढुलवा रहा टीचर। बीएसए ने मामले में जांच के आदेश दिए। कड़ा ब्लाक के जहँगीराबाद प्राथमिक विद्यालय का मामला।

09/05/2024

यूपी पुलिस के "हेड कांस्टेबल", "सांड" और "पब्लिक" के लोगों के बीच जबरदस्त फाइट!

उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है

सांड नें हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया, सांड द्वारा पुलिसकर्मी को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा वायरल।



03/05/2024

महाराष्ट्र में उद्धव गुट की नेता के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हादसे के वक्त नहीं थीं सवार
पायलटों को मामूली चोटें
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उन्हें समय पर फर्स्ट एड मुहैया करा दी गई. सुषमा अंधारे इस हेलिकॉप्टर से किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जाने वाली थी


03/05/2024

लेट आने पर महिला टीचर के साथ मारपीट,

प्रधानाध्यापिका और उसके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप,

पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल,

महिला टीचर गुंजा चौधरी के साथ की गई मारपीट,

महिला टीचर हुई घायल,प्रधानाध्यापिका ने ही टीचर के खिलाफ दी तहरीर,

थाना सिकंदरा क्षेत्र के सीगना गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल का मामला।


02/05/2024

20 वर्षीय मोहित कुमार को सांप ने काट लिया। अंधविश्वास में फैमिली वालों ने उसको 2 दिन तक गंगा में लटकाए रखा। उन्हें ऐसा बताया गया था कि गंगा के बहते जल में शरीर को रखने से जहर उतर जाता है। लेकिन मोहित जिंदा नहीं हुआ। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश




रामलला के दरबार दरबार पहुंचे भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता और अभिनेत्रीआम्रपाली दूबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे अयो...
01/05/2024

रामलला के दरबार दरबार पहुंचे भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता और अभिनेत्री

आम्रपाली दूबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे अयोध्या

लोकसभा चुनाव से पूर्व लिया रामलला का आशीर्वाद

आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से लड़ रहे हैं सांसदी का चुनाव

रामजन्मभूमि के पुजारी अशोक उपाध्याय जी एवम पुजारी प्रदीप दास जी के द्वारा दोनों सुपर स्टारो को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवम तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया



उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी पहुँचे अयोध्या, किया रामलला का दर्शन पूजनबताते चले कि आकाश अंबानी अपने प्राइ...
01/05/2024

उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी पहुँचे अयोध्या, किया रामलला का दर्शन पूजन

बताते चले कि आकाश अंबानी अपने प्राइवेट जेट से पहुंचे अयोध्या , *रामलला के पुजारी अशोक उपाध्याय* ने आकाश अंबानी को तिलक लगाकर एवम अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया

01/05/2024

हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- "...मेरी पत्नी BSP से जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा..."



01/05/2024

निगोहा के बांक नाले में दूध ,दही व पनीर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस तरह के वीडियो वायरल होने से लोगों में हड़कंप मच गया

ग्रामीणों का आरोप है कि नाले में दूध ,दही और पनीर फेंकने वाला युवक बाजार में कम कीमत पर बेचता है।

ग्रामीणों ने मिलावटी होने का संदेश जताया

वहीं इसकी जांच की मांग भी की है

नाले में दूध दही फेकने का वीडियो निगाह के रघुनाथ खेड़ा गांव के पास बने बांक नाले का बताया जा रहा है।



27/04/2024

युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपी ने हैवानियत की हदें की पार।
आरोपी युवक ने गर्म लोहे की रॉड से युवती के चेहरे को गोदा।
आरोपी ने युवती के चेहरे पर गर्म लोहे की रॉड लिखा अपना नाम
पीड़िता शिकायत लेकर पहुंची एसपी ऑफिस।
मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।




Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChupaChehra1989 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ChupaChehra1989:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All