Voiceofmuslim WOMEN

Voiceofmuslim WOMEN Voice of Muslim has been communicating the message of Islam to Muslims and non-Muslims.
(9)

The vision behind is to help educate the public on the true message of Islam and the wisdom of the Islamic message.

मुख्यमंत्री योगी जी , हिंदी दैनिक भास्कर की इस खबर की सत्यता की जांच करने के बाद दोषियों के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाना ज़...
22/10/2024

मुख्यमंत्री योगी जी ,
हिंदी दैनिक भास्कर की इस खबर की सत्यता की जांच करने के बाद दोषियों के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाना ज़रूरी है , भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस को बदनाम करने की कोई बड़ी साजिश लगती है

16/09/2024

आज मिलादुन्ननबी है। इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मुहम्मद का जन्मदिवस।
571 ई. में इस्लाम के तीसरे महीने यानी रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. मुहम्मद शब्द एक अरबी शब्द हमदा से आया है जिसका अर्थ है प्रशंसा करना, महिमा करना।
मक्का में जन्में पैगंबर मोहम्मद साहब का पूरा नाम मोहम्मद इब्न अब्दुल्लाह इब्न अब्दुल मत्तलिब था, जबकि उनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और मां का नाम बीबी अमिना था.
पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था. जब वह 6 वर्ष के थे तो उनकी मां की भी मृत्यु हो गई. मां के निधन के बाद पैगंबर मोहम्मद अपने चाचा अबू तालिब और दादा अबू मुतालिब के साथ रहने लगे.
सुन्नी मुस्लिम जहां ईद-ए-मिलाद का पर्व रबी के 12वें दिन मनाते हैं, वहीं शिया समाज के लोग इस पर्व को रबी के 17वें दिन मनाते हैं.
उम्मीद है आज स्वयं को मुस्लिम कहने वाले हज़रत मुहम्मद की इस सीख को अपने जीवन में उतारेंगे
मोमिन सब कुछ हो सकता है, मगर झूठा और विश्वासघात करने वाला नहीं हो सकता।' 'जो व्यक्ति खुद पेटभर खाए और उसके पड़ोस में उसका पड़ोसी भूखा रह जाए, वह ईमान नहीं रखता।' जिसने लोगों को दिखाने के लिए नमाज पढ़ी उसने शिर्क किया, जिसने लोगों को दिखाने के लिए रोजा रखा उसने शिर्क किया और जिसने लोगों को दिखाने के लिए खैरात की उसने शिर्क किया।'
From the facebook Wall of Pankaj Chaturved -

10/09/2024

Indian Islamic Centre , New Delhi every year organizes program Hussain Day, This year I was also fortunate to witness such memorable event.

युवा नेता नदीम की समाजवादी ट्रोल आर्मी का लोकसभा चुनाव 2024 में दिखा असर !समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में मिली ...
09/07/2024

युवा नेता नदीम की समाजवादी ट्रोल आर्मी का लोकसभा चुनाव 2024 में दिखा असर !

समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में मिली अपार सफ़लता कहीं न कहीं आईना दिखाती युवा नेता नदीम जैसों की मेहनत और टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल के कारण संभव हुआ है

नदीम खान ने जो क्रांति 2 साल पहले शुरू की थी और युवाओं को राजनीति में सक्रिय योगदान के लिए आमंत्रित किया था उसका असर लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिला है। नदीम ने युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ ट्रोलिंग तक सीमित न रखकर सामाजिक परिवर्तन में हथियार बनाकर एक बड़ा बदलाव दिखाया है और वर्तमान राजनीति के घिनौने, गंदे मौजूदा लूटतंत्र के माहौल को बदलने में नदीम की ये पहल कारगर साबित हुई है ।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की हालात आज ट्रोलिंग जैसे बड़े हथियार को गलत इस्तेमाल करके आईटी सेल ने लूट तंत्र में बदल दिया है। धर्म के नाम पर झूठी, भ्रामक और गलत बातों को फैला कर समाज में जहर घोलने का काम किया है वहीँ नदीम की ट्रोल आर्मी ने जर्जर हो चुकी राजनीतिक व्यवस्था को बदलने का जो प्रयास प्रारम्भ किया गया था उसके नतीजे लोकसभा चुनाव में देखने को मिले है ।
समाजवादी युवा नेता नदीम द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाना हेतु जो प्रयास किया जा रहा है उससे अनेक युवा राजनीति में आगे आकर देश सुधार और समाज सुधार के नए लोकतंत्र बनाने के लिए बहुतायत में जुड़ रहे हैै। पुलिस प्रशासन और सत्ता जिसके पास हो वह लूटमार, छल कपट, मजहबी जहर घोल कर सत्ता हासिल करना चाहता है ऐसे में नदीम जैसे युवा नेता अपने होश और जोश से पूरे समाज में एक नई क्रांति का संचार कर रहे हैं और राजनीति में परिवारवाद जातिवाद और संप्रदाय को मिटा कर राजनीति का माहौल सही कर रहे है।
नदीम ने समाजवादी ट्रोल आर्मी बना कर लोकसभा चुनाव में बड़े बदलाव का संदेश दिया है। युवा नेता नदीम की एक बड़ी टीम पिछले कई वर्षों से समाज के हर वर्ग की सहायता बिना किसी स्वार्थ, लालच के कर रही है जो पूरे तरीके से हाईटेक सिस्टम से लैस रहती है। आईटी टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल करते हुए यह टीम जैसे ही किसी परेशान हाल इंसान की आवाज सुनती है उसके पास पहुंच जाती है और उस पीड़ित व्यक्ति की मदद करने का हर संभव प्रयास करने में।लग जाती है। युवा, ऊर्जावान टीम की ट्रोल आर्मी बना कर नदीम द्वारा जो कार्य किया गया है वो सराहनीय है वार्ना देश की आबादी का एक बड़ा युवा सिर्फ ट्रोलिंग का काम करते हुए उन्माद पैदा करते नजर आएगा और ऊर्जा जिंदाबाद मुर्दाबाद करने में ही लगता रह जायेगा।
नदीम की ट्रोल आर्मी न सिर्फ समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है बल्कि वक्त और हालात ने जो मज़हबी हिंसा का नया अध्याय शुरू किया है उसको भी खत्म करने की सकारात्मक भूमिका में दिख रही है, समाज को आईना दिखाने में नदीम की ट्रोल आर्मी तो कामयाब हो रही है वहीँ लोकसभा चुनाव में समाजवादी को मिली जीत में नदीम जैसे युवाओं की बड़ी सहभागिता भी दिख रही है। .
यौमे पैदाइश के ख़ास दिन के लिए युवा नेता नदीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
KhanJamshed JammySajjad BaqurParwez Alam

22/06/2024

रंगो का भी बड़ा महत्त्व है -- गले में पहचान पत्र की डोरी का रंग और सर पर लगी टोपी का दिखावा , आखिर चुनाव में वोटर ध्रुवीक...
27/04/2024

रंगो का भी बड़ा महत्त्व है -- गले में पहचान पत्र की डोरी का रंग और सर पर लगी टोपी का दिखावा , आखिर चुनाव में वोटर ध्रुवीकरण का दिखने लगा रंग --
मोदीजी की रैली का ये है नया रंग --

दलाल होना भी हर नेता की किस्मत में कहा -- बधाई हो दलाल साहब को ==  निर्विरोध चुनाव के बाद बड़ी खबर आ रही है कि सूरत से का...
23/04/2024

दलाल होना भी हर नेता की किस्मत में कहा --
बधाई हो दलाल साहब को ==
निर्विरोध चुनाव के बाद बड़ी खबर आ रही है कि सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी होंगे भाजपा में शामिल - निलेश कुम्भानी के प्रस्तावको के हस्ताक्षर में गड़बड़ी सामने आई थी। इसी का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द किया था।

19/04/2024

नहीं माने नेतन्याहू!
ईरान के कई शहर दहले,
इजरायली मिसाइलों का हमला

यदि 10 मिनट अज़ान से ध्वनि प्रदूषण होता है तो मंदिरो में तेज़ संगीत, भजन का क्या? गुजरात HC ने अजान के खिलाफ PIL खारिज क...
09/04/2024

यदि 10 मिनट अज़ान से ध्वनि प्रदूषण होता है तो मंदिरो में तेज़ संगीत, भजन का क्या? गुजरात HC ने अजान के खिलाफ PIL खारिज की
If 10 mins of Azaan causes noise pollution, what about loud music, bhajan in temples? Gujarat High Court rejects PIL against Azaan
जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज करते हुए कहा
[धर्मेंद्र प्रजापति बनाम गुजरात राज्य]
Nov 2023

जनाब अशफ़ाक़ साहब की पोस्ट पर राहत इंदौरी साहब का शेर आज के अंदाज़ में कुछ यूं होता - ‘सोशल मीडिया के दौर में ज़रूरी है इफ्त...
08/04/2024

जनाब अशफ़ाक़ साहब की पोस्ट पर राहत इंदौरी साहब का शेर आज के अंदाज़ में कुछ यूं होता - ‘सोशल मीडिया के दौर में ज़रूरी है इफ्तारी में लाइव चलाना, नेताओं को रंगदार गमछे पहनाना, बड़े होटलों में आवभगत करने को अपनी शान समझता है, वो रोजा तो नहीं रखता पर इफ्तारी समझता है---

जहां आरा अंसारी बनी जज हरीद्वार के एक छोटे से गांव में रहने वाली किसान की बेटी उत्तराखंड से जज बन गई।इस गांव की 3 बेटिया...
14/07/2023

जहां आरा अंसारी बनी जज हरीद्वार के एक छोटे से गांव में रहने वाली किसान की बेटी उत्तराखंड से जज बन गई।

इस गांव की 3 बेटियां जहां आरा अंसारी गुलिस्ता और आयशा ने कामयाबी हासिल की, बड़ी बात यह रही कि इन तीनो के गांव में कुल दसवीं तक का स्कूल है, उसके बावजूद मेहनत में कमी नहीं रही और शानदार कामयाबी हासिल की।

मेरा सलाम है ऐसी बेटियां को मुझे गर्व है ऐसी सभी की बेटियां पढ़ रही है आगे बढ़ रही है. Mushir Ahamad

इनका नाम अमीनुद्दीन है। ओला कैब में गाड़ी चलाते हैं। ABP न्यूज के पत्रकार पुनीत को एयरपोर्ट से घर तक ड्रॉप करने आए थे। प...
15/09/2022

इनका नाम अमीनुद्दीन है। ओला कैब में गाड़ी चलाते हैं। ABP न्यूज के पत्रकार पुनीत को एयरपोर्ट से घर तक ड्रॉप करने आए थे। पत्रकार अपन मोबाइल इनकी गाड़ी में भूलकर चला गया। लेकिन ये ड्रॉप करने के बाद अगले आधे घंटे तक उसकी सोसायटी के पास ही खड़े होकर उसके कॉल का इंतजार करते रहे ताकि फोन वापस कर सके।

जब पत्रकार ने किसी और दूसरे फोन से कॉल मिलाकर पूछा तो... बोले भईया आप परेशान न हों आपका फोन वापस मिल जाएगा।
और जब वापस देने आए तब पत्रकार ने एक्स्ट्रा चार्ज या फिर वेटिंग चार्ज देना चाहा तो उन्होंने किसी भी तरह से पैसे लेने से मना कर दिया, कहा आपकी जगह किसी का भी होता तो यही करता।
(पुनीत के ट्विटर प्रोफाइल से प्राप्त जानकारी के अनुसार)

इस घटना का सार है कि अमीनुद्दीन जैसे लोगों से ईमानदारी आज भी जिंदा है। साथ ही ABP न्यूज जैसे संस्थान जो सारे दिन इस्लामोफोबिया फैलाते है उन्हें भी शर्मिंदगी होनी चाहिए।

अगर आपको साथी अमीनुद्दीन मिले तो नैतिकता, ईमादारी और काम के प्रति वफादारी को जीवित रखने के लिए उन्हें आपके साथ साथ मेरा भी सलाम पहुंचाइयेगा।

08/09/2022
19/08/2022

रोहिंग्या मुसलमानों का एक समुदाय है। म्यांमार के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों की एक बड़ी आबादी रहती है। .....

18/08/2022

दाऊद अरावली मार्ग तिराहा, इंदिरा नगर स्थित लेखराज काम्पलेक्स गए थे। वहां उन्हें काम्प्लेक्स के पैसेज में दिन में ....

Address

Lucknow
226016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voiceofmuslim WOMEN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voiceofmuslim WOMEN:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All