Singhamau

Singhamau Singhamau is a Village in Bakshi-Ka-Talab Mandal in Lucknow District in Uttar Pradesh State in India

Singhamau is a Village in Bakshi-Ka-Talab Mandal in Lucknow District in Uttar Pradesh State in India . Singhamau is 22.2 km distance from its Mandal Main Town Bakshi-Ka-Talab . Singhamau is 24.9 km distance from its District Main City Lucknow and 24 km other villages in Bakshi-Ka-Talab Mandal are Bakshi-Ka-Talab , Acharamau , Adhar Khera , Ahmedpur Khera , Aldampur , Aramba , ... . . Near By Villa

ges of this Village with distance are Bargadikala(1.3 k.m.) ,Shivpuri (2 k.m.) ,Chandpur Khanipur(2 k.m.) ,Chak Prithvipur(2.9 k.m.) ,Sultanpur(2.9 k.m.) ,. Near By towns are Mal(14.9 k.m.) ,Bakshi-Ka-Talab(22.2 k.m.) ,Malihabad(22.8 k.m.) ,Kakori(22.9 k.m.) ,

Singhamau Pin Code is 227005 and Post office name is . Other villages in ( 227005 , ) are Jamkhanava , Kumhranva , Usarana , Atesua , Narosa

नेशनल हाइवे 24 पर ही पड़ने वाला इटौंजा जो कि परमार राजवंश से ताल्लुख रखता है ,सन 1954 से जायके के मामले में आज ये नगर खा...
02/12/2024

नेशनल हाइवे 24 पर ही पड़ने वाला इटौंजा जो कि परमार राजवंश से ताल्लुख रखता है ,सन 1954 से जायके के मामले में आज ये नगर खासा आगे है। इटौंजा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने दिखने वाली ये दुकान खास पेड़े के लिए चर्चित है।

इटौंजा का मशहूर पेड़ा जिसको कभी प्रेम चन्द्र शुक्ला जी ने 70 वर्ष पहले इसी जगह से शुरू किया था इनके दुकान के ठीक पीछे इटौंजा रेलवे स्टेशन दिखता है,उस दौर से लेकर आज के दौर के बीच मे चूल्हे के तौर पर बस लकड़ी और कोयले का ही इस्तेमाल होते आ रहा है।

दूसरी पीढ़ी के तौर पर ये दुकान स्वर्गीय महेंद्र कुमार शुक्ला जी के हाथ में आई और अब तीसरी पीढ़ी के तौर पर इसका कार्यभार अभिषेक शुक्ला के हाथ में है, सिम्पल और आर्डिनरी सी दिखने वाली ये दुकान बस एक गुमटी में ही सीमित है।

उस दौर मे 25 पैसे से लेकर 1 रुपए तक में इस पेड़े की बिक्री होती थी,लखनऊ से जब आप वाया नेशनल हाइवे 24 से सीतापुर की तरफ बढ़ते हैं तो 31 किलोमीटर की दूरी पर पड़ने वाले इटौंजा नगर इस खास जायके की पेशकश करता दिखता है।

गुमटी के दाएं बाएं जब आप गौर करेंगे तो दोपहर 2 बजे के करीब क्यूंटल में खोए की घुटाई होते दिखेगी और चिश्ती मे उंगलियों की छपाई के मदद से पेड़े की तैयारी होते मिलेगी,240 रुपए किलो के दर से पेड़े का रेट आज की तारीख में है।

Location 👉 in front of Itaunja Railway Station

Outlet name 👉 prem mishthan bhandaar since 1954

Rate 👉 240/–kg

Address

Bakshi-Ka-Talab
Lucknow
227205

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singhamau posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share