Jadeed Markaz

Jadeed Markaz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jadeed Markaz, Media, Khurram Nagar Chauraha, Lucknow.

नोटबंदी से मुल्क को नुक्सान, फिर भी इसकी कामयाबी और कैशलेस इण्डिया पर ही सारा जोर - झूटे वादों का पुलिंदा है जेटली बजट
06/02/2017

नोटबंदी से मुल्क को नुक्सान, फिर भी इसकी कामयाबी और कैशलेस इण्डिया पर ही सारा जोर - झूटे वादों का पुलिंदा है जेटली बजट

”हेल्थ सेक्टर के बजट में कोई इजाफा नहीं, सवा सौ करोड़ के मुल्क के लिए सिर्फ दो आल इंडिया इंस्टीट्यूट कायम करने का एलान, दवाओं की अनाप-शनाप और आसमान छूती कीमतों को कण्ट्रोल करने की कोई ठोस पहल नहीं। गांवों की पैसठ फीसद आबादी के लिए पैथालोजी और जांच सेंटर जैसी सहूलतों पर गौर भी

ट्रम्प के पागलपन से भारत को भी बड़ा नुक्सान
06/02/2017

ट्रम्प के पागलपन से भारत को भी बड़ा नुक्सान

नई दिल्ली! अमरीका के नए सदर डोनाल्ड ट्रम्प ने कई मुल्कों के मुसलमानों के अमरीका मंे दाखिले पर पाबंदी लगाई तो आरएसएस कुन्बा और हिन्दुस्तानी मीडिया का एक बड़ा तबका ऐसे खुश हो रहा था जैसे डोनाल्ड ट्रम्प ने मुसलमानों को रोक कर उन्हें अमरीका में बसने का मौका दे दिया हो। डोनाल्ड ट्रम्प के

राहुल को कांग्रेस बदहाल पंसद है
06/02/2017

राहुल को कांग्रेस बदहाल पंसद है

लखनऊ! अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांगे्रस का उत्तर प्रदेश मंे असम्बली एलक्शन से पहले गठजोड़ कर लिया 29 जनवरी को अखिलेश और राहुल गांद्दी ने मुश्तरका प्रेस कांफ्रेंस करके इस नए गठजोड़ का एलान किया। नारा दिया गया ‘यूपी को यह साथ पसंद है’। जमीनी हकीकत से बेखबर हवा मंे उड़ने वाले कांगे्रसियों

हाफिज सईद की नजरबंदी पाकिस्तान का ढोंग
06/02/2017

हाफिज सईद की नजरबंदी पाकिस्तान का ढोंग

नई दिल्ली! मुंबई हमले के मास्टर माइंड और दहशतगर्द तंजीम जमातुद्दावा के सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी पाकिस्तान का नया ढोंग है या फिर वह अमरीका के नए सदर डोनाल्ड ट्रम्प के सख्त तेवर से खौफजदा है या फिर दहशतगर्दी के खिलाफ उसने वाकई संजीदगी से कार्रवाई करने का जेहन बना लिया है। दहशतगर्दी के

रानी पद्मनी के बहाने भंसाली पर हमला
06/02/2017

रानी पद्मनी के बहाने भंसाली पर हमला

जयपुर! चित्तौड़गढ के राजा रतन सिंह की रानी पद्मनी और उस जमाने में दिल्ली के बादशाह अलाउद्दीन खिलजी पर फिल्म बनाना मशहूर फिल्मसाज संजय लीला भंसाली को इतना महंगा पड़ा कि जयगढ के चित्तौड़गढ किले में शूटिंग के वक्त करणी सेना के नाम पर इकटठा हुए राजपूत बिरादरी के लोगों ने न सिर्फ कैमरे और

रोड शो के जरिए मुस्लिम वोट बटोरने की कोशिश
06/02/2017

रोड शो के जरिए मुस्लिम वोट बटोरने की कोशिश

लखनऊ! कांगे्रस और समाजवादी पार्टी के गठजोड़ के बाद दोनों पार्टियों के बड़े लीडरों कांगे्रस नायब सदर राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नए चीफ वजीर-ए-आला अखिलेश यादव ने 29 जनवरी को मुश्तरका प्रेस कांफ्रेंस के बाद रोड शो किया। इस रोड शो में सारा जोर छोटे व्यापारियों और मुसलमानो के वोट हासिल करने पर

दिल्ली पुलिस का कारनामा - चार महीने बाद भी नजीब का कोई सुराग नहीं
06/02/2017

दिल्ली पुलिस का कारनामा - चार महीने बाद भी नजीब का कोई सुराग नहीं

नई दिल्ली! जवाहर लाल नेहरू युनिवर्सिटी के तालिब इल्म नजीब अहमद की पुरअसरार गुमशुदगी पर पिछली पन्द्रह अक्टूबर से जो पर्दा पड़ा है वह आज भी बदस्तूर है। दिल्ली पुलिस की अहलियत, काबिलियत और पेचीदा से पेचीदा मामलों के हल करने के किस्से बयान करते आला पुलिस अफसरान नहीं थकते हैं वहीं दिल्ली पुलिस जेएनयू

पार्लियामेंट के एजलास के दौरान ई अहमद का इंतकाल - बजट के बहाने मुल्तवी नहीं हुई लोकसभा
06/02/2017

पार्लियामेंट के एजलास के दौरान ई अहमद का इंतकाल - बजट के बहाने मुल्तवी नहीं हुई लोकसभा

नई दिल्ली! सातवीं बार जीत कर लोक सभा पहुचने वाले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदर ई अहमद शायद मुल्क के पहले पार्लियामेंट्रियन थे जो जिस काम के लिए जिंदा थे वही काम करते हुए मौत को भी गले लगा लिया। इकत्तीस जनवरी को सेट्रल हाल में जब सदर-ए-जम्हूरिया (राष्ट्रपति) पार्लियामंेट के दोनो एवानों यानी

बीजेपी मेनीफेस्टो के जरिए हिन्दुत्व के एजेंडे पर जोर
06/02/2017

बीजेपी मेनीफेस्टो के जरिए हिन्दुत्व के एजेंडे पर जोर

लखनऊ! ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देने वाले वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी की बीजेपी ने यूपी एलक्शन के लिए अपना जो मेनीफेस्टो जारी किया है उसमें न सबका साथ है न सबका विकास बल्कि हिदुत्व के एजेडे को धार देने की कोशिश पर जोर है। इसके अलावा अवाम को ‘अच्छे दिन’ का ख्वाब दिखाने की

वोटर्स को गुमराह करने वाले साजिशी सर्वे
06/02/2017

वोटर्स को गुमराह करने वाले साजिशी सर्वे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश असम्बली का एलक्शन नजदीक आया तो तरह-तरह के झूटे सर्वे करने वाली कम्पनियों की जालसाजी भी तेजी पकड़ गई है। अब तक जितने भी सर्वे आए है सभी ने अलग-अलग तरह के नतीजों का अंदाजा पेश किया है सर्वे करने वालों की हकीकत से वाकिफ कई माहिरीन का कहना है कि इन

सात ख्वाबों का कुरआनी तजकिरा
06/02/2017

सात ख्वाबों का कुरआनी तजकिरा

मुफ्ती मोहम्मद अली काजी कुरआने करीम में सात ख्वाबों का जिक्र है। अहले इल्म हजरात ने फरमाया है कि कुरआन मजीद व फुरकाने हमीद में सात ख्वाबों का जिक्र किया गया हैै। 1- सैयदना इब्राहीम (अलै0) का ख्वाब-‘ऐ मेरे बेटे मैंने ख्वाब देखा मैं तुझे जिबह करता हूं अब तू देख तेरी क्या राय है।’

नमाज अल्लाह से एक खास ताल्लुक पैदा करती है
06/02/2017

नमाज अल्लाह से एक खास ताल्लुक पैदा करती है

मौलाना सैयद खलील अंसारी नमाज के बारे में इतनी बात तो हर मुसलमान जानता है कि वह दीनी फरायज में एक अहम तरीन फरीजा है। एक अजीम इबादत है और दीन का सुतून है। लेकिन इसी के साथ नमाज की एक अहम तरीन खुसूसियत यह भी है कि वह इंसान की इंफिरादी इस्लाह और अखलाकी

इस्लाम अजमते इंसानियत का अलमबरदार है
06/02/2017

इस्लाम अजमते इंसानियत का अलमबरदार है

आलमगीर इंसानी बिरादरी का कयाम व दूसरी चीज जो आप (सल0)ने इंसानियत का दर्जा बुलंद करने के लिए पेश की वह आलमगीर इंसानी बिरादरी का कयाम और जात-पात की तफरीकों, रंग व रूप के इम्तियाजों और नस्ल व कौम के इख्तिलाफात को मिटाना था। मौलाना मोहम्मद रहमतुल्लाह साकिबी आफताबे इस्लाम की जियापाशियों से पहले

अल्लाह तआला से उसका फजल मांगते रहो
06/02/2017

अल्लाह तआला से उसका फजल मांगते रहो

मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी कुरआन में अल्लाह तआला फरमाते हैं कि-‘और जिस चीज में खुदा ने तुम में से बाज को बाज पर फजीलत दी है उसकी हवस मत करो मर्दों को उन कामों का सवाब है जो उन्होने किए और औरतों को उन कामों का सवाब है जो उन्होने किए और खुदा से उसका

एलक्शन, वादे और मुद्दे
06/02/2017

एलक्शन, वादे और मुद्दे

उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब और गोवा प्रदेश असम्बलियों के एलक्शन हो रहे हैं। हिन्दुस्तान जैसे अजीम जम्हूरी मुल्क में लोक सभा और असम्बली इंतखाबात को ‘लोकतन्त्र का पर्व’ यानी जम्हूरियत का जश्न या जम्हूरियत का बड़ा त्यौहार कहा जाता है। इंतेखाबात में शामिल होने वाली सभी सियासी पार्टियां अवाम और मुल्क ...

कृष्णा का इस्तीफा कर्नाटक कांग्रेेस - के लिए बड़ा झटका
06/02/2017

कृष्णा का इस्तीफा कर्नाटक कांग्रेेस - के लिए बड़ा झटका

बंगलौर! साबिक चीफ मिनिस्टर एस एम कृष्णा ने पार्टी को सियासतदानों के बजाए मैनेजरों के हाथों सौंपे जाने से मायूस होकर कांगे्रस छोड़ने का एलान करके कांग्रेस पार्टी की बुनियादें हिलाने का काम कर दिया है। सियासी एतबार से इंतेहाई असरदार समझे जाने वाले वोकालिंगा तबके के एसएम कृष्णा ने अपनी पूरी जिंदगी कांग्...

राहुल-अखिलेश गठजोड़ में चालाकियां
06/02/2017

राहुल-अखिलेश गठजोड़ में चालाकियां

लखनऊ! समाजवादी पार्टी के लीडर अखिलेश यादव और कांग्रेस के नायब सदर राहुल गांधी के दरम्यान भले ही इंतखाबी गठजोड़ हो गया है सुनने में अच्छा लगने वाला नारा भी दोंनो की तस्वीरों के साथ चस्पा कर दिया गया जिसमें लिखा था ‘यूपी को यह साथ पसंद है’। शहरों तक महदूद (सीमित) हो चुके मीडिया

थैलीशाहों ने नोटबंदी को दिया चकमा
06/02/2017

थैलीशाहों ने नोटबंदी को दिया चकमा

सरकार की तरफ से नोटबंदी के एलान के बाद से 500 और 1000 रुपये की तकरीबन सारी करेंसी वापस आ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह नोटबंदी की पालीसी की नाकामी है। इस इकदाम का मकसद बताया गया था नकदी की शक्ल में मौजूद काले धन को सामने लाना लेकिन चूंकि सरकार

Address

Khurram Nagar Chauraha
Lucknow
226022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jadeed Markaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jadeed Markaz:

Share

Category