05/12/2024
BHU गैंग रेप के आरोपी सक्षम पटेल जी को जमानत मिल गई. अब गैंग रेप के तीनों आरोपी जेल से बाहर हैं.
सक्षम BJP IT सेल के जुझारू पदाधिकारी रहे हैं. रेप के आरोप लगने के बाद भी सक्षम कर्तव्य पथ से भटके नहीं और मध्य प्रदेश में BJP का प्रचार करते रहे.
पुलिस उन्हें शातिर अपराधी मानती है।