Kurmi Samaj It Cell कुर्मी न्यूज़

Kurmi Samaj It Cell   कुर्मी न्यूज़ कुर्म समाज की हर खबर व जानकारी आप हमार?

29/12/2024
 #कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या29 दिसम्बर  #रविवार,  #समय-10 बजे, स्थान-  #पूरा_काशीनाथ,  #अयोध्या (फैजाबाद-लखनऊ हाईवे) आप सभी...
28/12/2024

#कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या
29 दिसम्बर #रविवार, #समय-10 बजे, स्थान- #पूरा_काशीनाथ, #अयोध्या (फैजाबाद-लखनऊ हाईवे)
आप सभी कुर्मी भाई-बाहनो का हार्दिक स्वागत बंदन व अभिनंदन है |

Google MAP : https://maps.google.com/?q=26.760056,82.053757
#कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या
#कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या

 #कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या29 दिसम्बर  #रविवार,  #समय-10 बजे, स्थान-  #पूरा_काशीनाथ,  #अयोध्या (फैजाबाद-लखनऊ हाईवे)आप सभी ...
28/12/2024

#कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या
29 दिसम्बर #रविवार, #समय-10 बजे, स्थान- #पूरा_काशीनाथ, #अयोध्या (फैजाबाद-लखनऊ हाईवे)
आप सभी कुर्मी भाई-बाहनो का हार्दिक स्वागत बंदन व अभिनंदन है |

Google MAP Location: https://maps.google.com/?q=26.760056,82.053757
#कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या
#कुर्मी_महाकुम्भ_अयोध्या

 #प्रयागराज शहर के सोनल अपार्टमेंट के सामने, जगत तारन डिग्री कालेज के पास जार्जटाउन मे अपने समाज का  #वेदा_डायग्नोस्टिक ...
07/11/2024

#प्रयागराज शहर के सोनल अपार्टमेंट के सामने, जगत तारन डिग्री कालेज के पास जार्जटाउन मे अपने समाज का #वेदा_डायग्नोस्टिक & लैब नाम का एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसके संचालक डॉ सुधीर पटेल है जहां पर , , , सेवाएं उपलब्ध है
संपर्क नम्बर +91 7753921177 , +91 9250269948 है

यहां सभी जॉच उचित मूल्य पर की जाती है #समाज के लोगो को खास वरीयता दी जाती है

#समाज #कूर्मि #कूर्मिसमाज

इसी को कहते हैं दोहरी राजनीति जब लगा कुर्मी समाज एकत्रित हो रहा है तो पलट गए ,क्योंकि उनको अपना वोट बैंक खिसकने का डर लग...
12/10/2024

इसी को कहते हैं दोहरी राजनीति

जब लगा कुर्मी समाज एकत्रित हो रहा है तो पलट गए ,क्योंकि उनको अपना वोट बैंक खिसकने का डर लगा है

11/10/2024

अभिज्य सिंह पटेल जी.... पटेल सेवा संस्थान लखीमपुर!
!

योगेश वर्मा जी के समर्थन में!

11/10/2024

मुख्यमंत्री के सजातीय लोगों को यह नहीं समझना चाहिए की वह मुख्यमंत्री सिर्फ एक जाति के सहयोग से बने हैं वे लोग देश और प्रदेश में अन्य जाति वर्ग के साथ चाहें जैसा बर्ताव करें स्वतंत्र है पासा पलटनें में वक्त नहीं लगेगा।

ईमानदारी तथा समाजसेवा कर बनाये गयी छवि गुण्डा गर्दी कर बनायें गये इमेज़ पर हमेशा भारी होती है ,आज जिले में सर्व समाज का बड़ा आंदोलन।

विधायक के समर्थन में आज शहर के विलोबी मैदान में जुट रही भारी भीड़,अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय महासभा,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, वैश्य महासभा, संयुक्त व्यापार मंडल समेत तमाम संगठनों ने दिया सदर विधायक योगेश वर्मा को समर्थन माहौल तनावपूर्ण।

अगर दोनों के बीच रंजिश है तो कानून का साहारा भी ले सकते हैं धूर्तों की तरह हाथ उठाना कायरों का काम है वीरों का नही।

09/10/2024

लखीमपुर के सदर विधायक योगेश वर्मा के अपमान की यह घटना , विधायक के अपमान की नहीं बल्कि पिछडे और दलित समाज के अपमान की है साथ ही इसका भी उदाहरण है कि विधायक और सांसद कुछ भी बन जाइये आप का अपमान किसी भी साधारण ठाकुर कार्यकर्ता (सवर्ण= असली हिन्दू ) को करने का अधिकार है।

इस घटना में विधायक पर हमला सुनियोजित तरीके से हुआ है, ठाकुर अवधेश सिंह ने पहले से तय कर रखा था कि हाथ उठाना है और विधायक को अंदाजा भी नहीं था कि यह इस तरह से हमला कर देगा, बीच में जो इंस्पेक्टर आया वह भी ठाकुर है, अवधेश सिंह के हमले के बाद उनके दो समर्थकों ने पीछे से विधायक पर हमला कर गिराने की कोशिश की। तीन दिन से चल रही रस्साकसी के बाद इस घटना के बावजूद प्रशासन का रवैया और अभी तक अवधेश सिंह और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज न होना यह साबित करता है कि प्रशासन कहीं न कहीं से गवर्न हो रहा है। इसके पीछे भाजपा के ही एक समाज के कुछ बडे नेताओं का संरक्षण है।

इस घटना से यह भी प्रमाणित होता है कि भाजपा के एक छोटे ठाकुर नेता के आगे ओबीसी और एससी के विधायक अथवा सांसद की कोई अहमियत नहीं है अथवा उसका सम्मान मायने नहीं रखता है।

ललितपुर जनपद में इंदल पटेल को दबंग गुड्डू ठाकुर ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया.. #क्या_कूर्मि_हिन्दू_है अगर होते है हिंदू ...
10/09/2024

ललितपुर जनपद में इंदल पटेल को दबंग गुड्डू ठाकुर ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..

#क्या_कूर्मि_हिन्दू_है अगर होते है हिंदू संगठनों को आवाज उठानी चाहिए अगर नहीं होते हैं तो कोई बात नहीं है मंदिर‌ मे घंटा हिलाते रहो

जानकारी के लिए बता दूं प्रतापगढ़ वाले कांड पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है चार साल का समय बीत गया है वहां पर तो कई घर और मवेशियों को जलाया था ।

हमे भूलने की आदत जो है

UP बस्ती जिले के गौर  क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी चंद्रिका_प्रसाद_वर्मा के बड़े बेटे 25 वर्षीय अजीत_वर्मा ने एक ऐसा इले...
30/08/2024

UP बस्ती जिले के गौर क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी चंद्रिका_प्रसाद_वर्मा के बड़े बेटे 25 वर्षीय अजीत_वर्मा ने एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक_ट्रैक्टर बनाया जो बैटरी से चलता है उस ट्रैक्टर को बिजली से चार्ज करने के बाद लगातार 3 घंटे तक खेती किसानी में उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही 8 से 10 कुंतल तक माल की धुलाई यह इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर आसानी से करता है। इस ट्रैक्टर के बनने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने के लिए भी लोग आ रहे हैं। वैसे किसानों को यह अजीत वर्मा द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर खूब भा रहा है....
बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें।

 #मिर्जापुर की अंतरराष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग खिलाड़ी   #निधि_सिंह_पटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, एवं उज्ज्वल भविष्य शु...
08/07/2024

#मिर्जापुर की अंतरराष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग खिलाड़ी #निधि_सिंह_पटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, एवं उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं !

#कुर्मी #पटेल #कुर्मीसमाज

अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव सरल सहज व्यक्तित्व के धनी श्री  #गिरजेश_पटेल जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं ...
05/07/2024

अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव सरल सहज व्यक्तित्व के धनी श्री #गिरजेश_पटेल जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।
ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।

#कुर्मी #पटेल #कुर्मीसमाज #अपनादलएस

Anupriya Patel Fan's Apna Dal S Lucknow

सम्पूर्ण पूर्वांचल के छात्र  #राजनीति में लगभग एक दशक तक(1996 -2006) एक छत्र राज्य करने वाले और अपने बाहुबल से  #फैज़ाबाद...
05/07/2024

सम्पूर्ण पूर्वांचल के छात्र #राजनीति में लगभग एक दशक तक(1996 -2006) एक छत्र राज्य करने वाले और अपने बाहुबल से #फैज़ाबाद- #अयोध्या की धरती पर कुर्मियों का अस्तित्व बनाने वाले स्व. #ठाकुर_वर्मा जी को विनम्र श्रद्धांजलि व शत-शत नमन ।

#कुर्मी #पटेल #कुर्मीसमाज

Address

Patel Nagar
Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurmi Samaj It Cell कुर्मी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kurmi Samaj It Cell कुर्मी न्यूज़:

Videos

Share