The ASA News

The ASA News This is a news channel The ASA News

10/07/2019

ASA NEWS (10 जुलाई). 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे. उसी समय वर्षा के कारण मैच को रोक दिया गया जो कि बाद में दोबारा शुरू नहीं हो सका.

ऐसे में रिजर्व डे होने के कारण यह मुकाबला आज 10 जुलाई को संपन्न करवाया जाएगा. यह मैच वहीं से शुरू होगा जहां 9 जुलाई को खत्म हुआ है. सेमीफाइनल मैच 10 जुलाई को 3:00 बजे से शुरू होगा. न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर के मैच को आगे बढ़ाते हुए पूरे 50 ओवर खेलेगी. अत: न्यूजीलैंड अब केवल 3.5 ओवर और खेलेगा. फिर भारत बल्लेबाजी करेगा.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन और रॉस टेलर ने बनाए हैं. दोनों ने 67-67 रनों का योगदान दिया रोस टेलर अभी भी 67 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें तूफानी ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 14 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने.

03/07/2019

गाजीपुर। बहुचर्चित भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में अंसारी सहित सभी आरोपी बाइज्जत बरी हो गए। यह बहुप्रतीक्षित फैसला दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को सुनाया। 14 साल बाद आए इस फैसले से अंसारी बंधुओं के समर्थकों में खुशी की लहर है, जबकि दूसरे पक्ष में मायूसी है।

मालूम हो कि 29 नवंबर 2005 की शाम करीब ढाई बजे भाजपा के तत्कालीन मुहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय को गोलियों से भून दिया गया था। उनके साथ सरकारी अंगरक्षक सहित अन्य छह लोग भी मारे गए थे। यह घटना भांवरकोल थाने के बसनियां गांव के पास हुई थी। उस मामले में कृष्णानंद के भाई रामनारायण राय ने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी तथा उनके भाई सांसद अफजाल अंसारी को साजिश रचने और उनके बहनोई एजाजुलहक के अलावा तब के कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी,माहेश्वरी उर्फ जीवा वगैरह को मौके पर साजिश को अंजाम देने के लिए नामजद किया।

तत्कालीन सपा सरकार पर अंसारी बंधुओं का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर सीबीआई जांच की गुजारिश की। सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दी। सीबीआई के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई दिल्ली में करने का आदेश दिया। उसी बीच सीबीआई के कई गवाह पक्षद्रोह कर गए। सुनवाई के वक्त तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने भी साजिश के मामले में अंसारी बंधुओं के खिलाफ गवाही दी। सीबीआई कोर्ट के जज अरुण भारद्वाज ने दोनों पक्षों के साक्ष्यों, गवाहों के बयानों के आधार पर सभी अभियुक्तों को बाइज्जत बरी कर दिया। फैसले के वक्त अंसारी बंघुओं समेत सभी आरोपित सीबीआई कोर्ट में मौजूद थे, जबकि मुन्ना बजरंगी की पिछले साल नौ जुलाई को बागपत जेल में हत्या हो गई थी। मुख्तार अंसारी कृष्णानंद हत्याकांड में ही इन दिनों पंजाब की रोपड़ जेल में निरुद्ध हैं।

22/05/2019

यूपी में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की बात फैला कर एक बड़े दंगे की साजिश की जा रही है। हकीकत ये है कि जिस स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखे गये हैं उनके सामने सीआरपीएफ के जवानों का सख्त पहरा है। कई बीएसफ के लोग भी तैनात किये गये हैं। वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन ईवीएम बदलने को लेकर एक बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है। अगर इन बातों की सच्चाई पर गौर नहीं किया गया तो हम सब के बीच के ही कई साथी इस साजिश की जद में आ सकते हैं। इसलिए जरूरी ये है कि आप सच्चाई से वाकिफ़ रहें।
होता ये है कि जिस समय मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होती हैं उनके साथ सेक्टर लेवल पर कई एक्स्ट्रा ईवीएम भेजी जाती हैं। जिससे मतदान के दौरान ईवीएम के खराब होने की शिकायत पर तत्काल दूसरे ईवीएम से मतदान कराया जा सके। कई बार ऐसा होता है कि कुछ एक बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के बाद कुछ मिनट के भीतर स्टोर किये हुए ईवीएम का उपयोग कर लिया जाता है। अब होता ये है कि जिस ईवीएम से मतदान हुआ उसे जमा करके सील कर दिया जाता है। स्ट्रांग रूम के सामने पैरामिलीट्री फोर्स की तैनाती कर दी जाती है। साथ ही जो एक्स्ट्रा ईवीएम भेजी गई होती है। वो भी लौटकर आती है तो इसी परिसर के कोने में इन्हे भी जमा कर दिया जाता है। इनकी संख्या अधिकत 50 से 100 के बीच होती है। चुनाव ड्यूटी में लगे लोग इसे जमा कर लिखा पढ़ी करने के बाद अपने घर को लौट जाते हैं। अब प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि मतदान से पहले इस एक्स्ट्रा ईवीएम को वहां से हटाकर कहीं सुरक्षित जगह रखवाये। सोमवार को इसी एक्स्ट्रा ईवीएम को हटाने के लिए प्रशासन काम कर रहा है जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियां ईवीएम बदलने का आरोप प्रशासन पर लगा रही हैं। प्रदर्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं। कृपया इनसे आप प्रभावित न हों और खुद को सुरक्षित रखें आप नेताओं के लिए बस विवाद का साधन हो सकते हैं, पर अपने परिवार की रोशनी हैं। आपका जीवन और आप अनमोल हैं अपना खयाल रखें।

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (63) का रविवार शाम को निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन की जानक...
17/03/2019

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (63) का रविवार शाम को निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया। सोमवार 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट उन्हें श्रद्धांजलि देगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया था कि पर्रिकर की हालत बेहद खराब है। डॉक्टर उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे हैं। पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले साल से उनका गोवा, मुंबई, अमेरिका और दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था।
बचने की उम्मीद कम: डिप्टी स्पीकर
पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर शनिवार को गोवा प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर की अध्यक्षता में भाजपा विधायकों और पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा कि बैठक में किसी ने भी लीडरशिप में बदलाव की मांग नहीं की। हम पर्रिकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, लेकिन उनके बचने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि वे बेहद बीमार चल रहे हैं। अगर कुछ होता है तो लीडरशिप में जो भी बदलाव होगा, वह भाजपा से होगा।

'डॉक्टरों को रिकवरी नहीं नजर आ रही'
लोबो ने यह भी बताया था कि पर्रिकर शुक्रवार रात बेहद बीमार हो गए थे, ऐसे में भाजपा ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। डॉक्टरों को पर्रिकर की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है और वे रिकवरी नहीं कर पा रहे। तीन विधानसभाओं में होने वाले उप-चुनाव नजदीक हैं और इनके लिए उम्मीदवारों का चयन भी किया जाना था।
चिकित्सीय उपकरणों में दिखाई दिए थे
मुख्यमंत्री पर्रिकर ने इस बार के बजट सत्र में हिस्सा लिया और 30 जनवरी को बजट पेश किया था। इसके अगले दिन वे इलाज के लिए दिल्ली एम्स चले गए और 5 फरवरी को गोवा लौट आए थे। पर्रिकर को पिछले कुछ समय में जब भी देखा गया, वह चिकित्सीय उपकरणों से लैस दिखाई दिए। नासोगेस्ट्रिक ट्यूब उनके चेहरे पर लगी हुई थी।

Check out ’s Tweet: https://twitter.com/SinghAyoush/status/1107213005580693504?s=09
17/03/2019

Check out ’s Tweet: https://twitter.com/SinghAyoush/status/1107213005580693504?s=09

“वो अकेला चल पड़ा, मैं भी कतार हूँ नए भारत की कल्पना से सहमत विचार हूँ मै देश के विकास में छोटा सा भागीदार हूँ हा मैं .....

05/03/2019

अभिनन्दन के शरीर में पाकिस्तानियों ने लगाई है जासूसी चिप!

आप सभी को याद हो कुछ समय पहले हुए पुलवामा हमले ने सभी को आहत किया था और उसका बदला भारतीय वायुसेना ने लिया था.वहीं उस बदले के दौरान विंग कमांडर अभिंनदन पाकिस्तान में रह गये थे और बीते दिनों या यूँ कह लीजिये कि हाल ही में वह स्वदेश लौट चुके हैं. जी हाँ, पाकिस्तानी सेना की कैद में उनके साथ जो हुआ उसका खुलासा हो चुका है और अभिनन्दन ने सब कुछ बता दिया है.

वहीं उनके अनुसार पाक सेना ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना जरूर दी गई. वहीं अब यह खबरें आ रहीं हैं कि अभिनन्दन के शरीर में जासूसी चिप लगाई गई है. जी हाँ, इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक फोटो साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि अभिनंदन के शरीर में कोई चिप लगा दी गई है. हाल ही में वीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि उनकी बॉडी में पाकिस्तान ने एक जासूसी चिप लगा दी है और इससे वह अब पाकिस्तान के जासूस बन गए हैं.

आप देख सकते हैं इस फोटो में अभिनंदन सैनिक अस्पताल में बैड पर लेटे मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे एक पाकिस्तानी चिकित्सक और 2 सैनिक दिखाई दे रहे हैं. अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो वीना ही बता सकती है और वह इसके पहले भी कई सीए ट्वीट्स कर चुकीं हैं जो भारत के खिलाफ रहे हैं.

आप सभी को याद हो कुछ समय पहले हुए पुलवामा हमले ने सभी को आहत किया था और उसका बदला भारतीय वायुसेना ने लिया था.वहीं उस बदले के दौरान विंग कमांडर अभिंनदन पाकिस्तान में रह गये थे और बीते दिनों या यूँ कह लीजिये कि हाल ही में वह स्वदेश लौट चुके हैं. जी हाँ, पाकिस्तानी सेना की कैद में उनके साथ जो हुआ उसका खुलासा हो चुका है और अभिनन्दन ने सब कुछ बता दिया है.

वहीं उनके अनुसार पाक सेना ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना जरूर दी गई. वहीं अब यह खबरें आ रहीं हैं कि अभिनन्दन के शरीर में जासूसी चिप लगाई गई है. जी हाँ, इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक फोटो साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि अभिनंदन के शरीर में कोई चिप लगा दी गई है. हाल ही में वीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि उनकी बॉडी में पाकिस्तान ने एक जासूसी चिप लगा दी है और इससे वह अब पाकिस्तान के जासूस बन गए हैं.

आप देख सकते हैं इस फोटो में अभिनंदन सैनिक अस्पताल में बैड पर लेटे मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे एक पाकिस्तानी चिकित्सक और 2 सैनिक दिखाई दे रहे हैं. अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो वीना ही बता सकती है और वह इसके पहले भी कई सीए ट्वीट्स कर चुकीं हैं जो भारत के खिलाफ रहे हैं.

आप सभी को याद हो कुछ समय पहले हुए पुलवामा हमले ने सभी को आहत किया था और उसका बदला भारतीय वायुसेना ने लिया था.वहीं उस बदले के दौरान विंग कमांडर अभिंनदन पाकिस्तान में रह गये थे और बीते दिनों या यूँ कह लीजिये कि हाल ही में वह स्वदेश लौट चुके हैं. जी हाँ, पाकिस्तानी सेना की कैद में उनके साथ जो हुआ उसका खुलासा हो चुका है और अभिनन्दन ने सब कुछ बता दिया है.

वहीं उनके अनुसार पाक सेना ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना जरूर दी गई. वहीं अब यह खबरें आ रहीं हैं कि अभिनन्दन के शरीर में जासूसी चिप लगाई गई है. जी हाँ, इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक फोटो साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि अभिनंदन के शरीर में कोई चिप लगा दी गई है. हाल ही में वीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि उनकी बॉडी में पाकिस्तान ने एक जासूसी चिप लगा दी है और इससे वह अब पाकिस्तान के जासूस बन गए हैं.

आप देख सकते हैं इस फोटो में अभिनंदन सैनिक अस्पताल में बैड पर लेटे मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे एक पाकिस्तानी चिकित्सक और 2 सैनिक दिखाई दे रहे हैं. अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो वीना ही बता सकती है और वह इसके पहले भी कई सीए ट्वीट्स कर चुकीं हैं जो भारत के खिलाफ रहे हैं

28/02/2019

भारतीय पायलट अभिनंदन को 1 मार्च को छोड़ेगा पाकिस्तान
12 mins ago ब्रेकिंग न्यूज़
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करेगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में इस बात की जानकारी दी है.

28/02/2019

जम्मू कश्मीर में लगा राष्ट्रपति शासन, अब होगा जम्मू-कश्मीर में ये

भारत का सबसे विवादित राज्य जम्मू कश्मीर जहां से आए दिन कोई न कोई देश विरोधी घटना या आतंकवाद से जुड़ी घटना सामने आती रहती है वहां पर अब राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है बता दें आपको कि इससे पहले वहां की भागदौड़ राज्यपाल के हाथों थे लेकिन अब वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है ।

लगभग कुछ महीने पहले जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती थी लेकिन बीजेपी ने पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया जिसके बाद महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई और इस बीच जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया जिसके बाद अब जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लग गया है ।

भारत के अन्य राज्यों में राष्ट्रपति का शाासन संविधान की धारा 356 के तहत सीधे लागू हो जाता है, वहीं जम्मू कश्मीर में राज्य संविधान की धारा 92 के तहत पहले राज्यपाल शासन ही होगा और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकेगा

28/02/2019

कश्मीर में धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी खबर, सुनकर हर भारतीय झूम उठेगा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई घटना के बाद पूरे देश में तनाव तथा गुस्से का माहौल है। लोगों की मांग है कि जल्दी से जल्दी पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। फिलहाल इस बारे में सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सख्त कदम उठा लिए हैं। इसके बाद भी कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग भी की जा रही है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी खबर आई है।

पहले जाने धारा 370 के बारे में

मालूम हो कि धारा 370 कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करती है। इसके साथ ही इस राज्य पर भारत सरकार का पूर्ण नियंत्रण नहीं होताहै। साथ ही साथ भारत के अन्य राज्य का कोई नागरिक जम्मू कश्मीर में स्थाई निवास नहीं बना सकता। ना ही कोई प्रॉपर्टी खरीद सकता है।

जानकारी के लिए बता दें समय-समय पर कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग उठती रही है। फिलहाल ऐसे समय में अगर धारा 370 हटा दी गई तो यह सरकार की तरफ से देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा हो सकता है।

अब जाने धारा 370 के बारे में सुप्रीम कोर्ट से मिली जानकारी

दरअसल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई तथा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कश्मीर से धारा 370 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई करने की बात कही। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने आगे यह भी बताया कि अधिवक्ता और भाजपा नेता अश्विनी कुमार के अनुरोध का संज्ञान लिया जा चुका है। उनकी याचिका अत्यधिक राष्ट्रीय महत्व की है और इसे शीघ्र सूचीबद्ध करने की आवश्यकता है।

28/02/2019

बंदियों के लिए है ये नियम, अगर पाक के कब्जे में हैं अभिनंदन तो जान लें क्या होगा


अगर विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्ज़े में है तो वह उनके साथ कुछ नहीं कर सकता। जी हां! दरअसल अंतरराष्ट्रीय जिनेवा संधि में युद्धबंदियों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। सभी देश इन नियमों को मानते हैं।

क्या हैं नियम

युद्धबंदियों को पकड़कर उनको डराने-धमकाने या उनका अपमान नहीं किया जा सकता। संधि की मानें तो युद्धबंदियों पर या तो मुकदमा चलाया जाएगा या फिर युद्ध के बाद उन्हें उसके वतन को सौंप दिया जाएगा। युद्धबंदियों को पकड़े जाने पर नाम, सैन्य पद और नंबर बताने का प्रावधान किया गया है।

इन सबके बावजूद कई देशों ने इस संधि को नहीं माना है। या फिर इसका उल्लंघन किया है। इस संधि का मुख्य मकसद युद्ध के वक्त इंसानी मूल्यों को बनाए रखने के लिए कानून तैयार करना था।

आपको बता दें कि पुलवामा का जवाब मंगलवार को एयर स्ट्राइक से देने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत में घुसेपैठ कर रहे थे। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया। वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने भारत केे दो विमान गिराए हैं साथ ही उनका एक पायलट अभिनन्दन और एक अन्य उनके कब्जे में है। भारतीय सुरक्षा विभाग ने बताया​ कि एक पायलट मिसिंग है।

28/02/2019

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। पाकिस्तान में घुसकर वहां आतंकी कैंपों को तबाह करने के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। भारतीय कार्रवाई पर अब लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर पहली बार अमेरिका ने भी चुप्पी तोड़ दी है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने बड़ा बयान दे दिया है। एयर स्ट्राइक पर अमेरिका ने सीधे पाकिस्तान को फोन कर दिया। अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा आदेश दे दिया है।

पूरी दुनिया में हो रही है भारतीय कार्रवाई की चर्चा

पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों के सफाए के लिए भारत ने बड़ा कदम उठा लिया। मोदी सरकार के आदेश के बाद वायुसेना ने पाकिस्तान में बड़ी कार्रवाई की। इसमें 350 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए। इस कार्रवाई की पूरे देश के साथ ही दुनिया में भी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर फ्रांस तक कार्रवाई के समर्थन में आ गए हैं। वहीं चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने को कहा है।

पहली बार अमेरिका ने तोड़ा मौन, भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

अमेरिका ने एयर स्ट्राइक पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। इस कार्रवाई में भारत को अमेरिका का साथ मिल गया है जिससे मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत हो गई है। अमेरिका ने पाकिस्तान को दो टूक आतंकवाद को समाप्त करने की नसीहत दे दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान को किसी भी तरह की सैनिक कार्रवाई न करने के लिए कह दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने सीधे पाकिस्तान को किया फोन

एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद तनाव को देखते हुए उन्होंने पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को फोन किया। उनसे सीधी बातचीत की और तनाव कम करने को कहा है। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने फोन पर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने किसी भी सैन्य कार्रवाई से बचने को कह दिया है।

दोस्तो आपको क्या लगता है अमेरिका ने सही कदम उठाया है। कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।

06/08/2018
06/08/2018
लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान : एससी- एसटी एक्ट के नए अध्यादेश को संविधान की नौंवी अनुसूची में डाला जाएगा जि...
06/08/2018

लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान : एससी- एसटी एक्ट के नए अध्यादेश को संविधान की नौंवी अनुसूची में डाला जाएगा जिससे कि अगले 50 वर्षों तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

इसके साथ हीं इस एक्ट में बिना एफआईआर अब 03 महीने की बजाय 06 महीने तक जेल में रखने का प्रावधान जोड़ा जाएगा।

राजनाथ ने कहा कि अब तक यह देखा गया है कि दलित एक्ट में फंसने के बाद दबंग जातियों के लोग दबाव बनाकर समझौता करवा लेते हैं और उन्हें जमानत मिल जाती है।

नए कानून में इस प्रावधान को हटाया जाएगा। अब समझौते के बावजूद केस सुनवाई के अंतिम चरण में ही बेल दिया जाएगा।

गृहमंत्री साहब ऐसा भी समय आने वाला है जब आप पेपर में नाम भी छपने को तरस जाओगे।

19/12/2017

BREAKING:यूपी के ये पांच जिले होंगे अलग,जुड़ेंगे इन राज्यो से...
सूत्रों से एक बड़ी खबर मिल रही कि उत्तर प्रदेश के 5 जिलो को यूपी से अलग कर हरियाणा तथा उत्तराखंड में शामिल किये जा सकता हैं।।इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।।
सूत्रों की माने तो बिजनौर व सहारनपुर उत्तराखंड में वही मेरठ,मुजफ्फरनगर और शामली को हरियाणा में शामिल किया जा सकता है।।इस पर सहमती बन चुकी है।।ऐसा माना जा रहा कि 31 मार्च 2018 तक इस प्रस्ताव को मोदी सरकार जनता के सामने ला सकती है।।इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार भी तैयार बताई जा रही।।

19/11/2017

अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया लखनऊ हजरतगंज में

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सेअध्यक्ष चुने राहुल दुबे
01/11/2017

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से
अध्यक्ष चुने राहुल दुबे

3/11/2017महात्मा गांधी काशी विद्यापीठछात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर राहुल दूबे को मतदान करें
30/10/2017

3/11/2017
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर
राहुल दूबे को मतदान करें

BRICS समिट: जिनपिंग ने किया मोदी का वेलकम, गूंजे भारत माता की जय के नारे
04/09/2017

BRICS समिट: जिनपिंग ने किया मोदी का वेलकम, गूंजे भारत माता की जय के नारे

कैबिनेट फेरबदल:मोदी मंत्रिमंडल में 9 नए मंत्रियों की एंट्री, कल लेंगे शपथ  नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो...
02/09/2017

कैबिनेट फेरबदल:मोदी मंत्रिमंडल में 9 नए मंत्रियों की एंट्री, कल लेंगे शपथ
नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो रहा है। 9 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल किए जा रहे है। कल से 9 नए मंत्री मंत्रीपद की शपथ लेंगे। एएनआई के मुताबिक अश्विनी कुमार चौबे, शिव प्रताप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, अनंतकुमार हेगड़े, राज कुमार सिंह ,हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह, अल्फांस कणनथानम कल कैबिनेट में शामिल होंगे। वो कल मंत्रीपद की शपथ लेंगे।

31/08/2017

सुर्खाब पक्षी का लाइव वीडियो

जिन लोगों ने सुर्ख़ाब पक्षी नही देखा है वो देख लें कि सुर्ख़ाब पक्षी कैसा होता है ? ये वो पक्षी है जिसकी मिसाल देते हैं कि :-
"तुझमें क्या सुर्ख़ाब के पर लगे हैं"।. 25 लाख मूल्य है इसका, इस अद्भूत पंछी को कैमरे में कैद करने के लिये 16 वन तस्वीरकारों ने 62 दिन की तपस्या की... उसके बाद जो परिणाम सामने आया उससे पूरी दुनिया भौंचक्की रह गयी... इस खूबसूरत पक्षी की एक झलक तो देखते ही बनती है - "देखना जरुर"

OBC आरक्षण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 साल से चली ...
31/08/2017

OBC आरक्षण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा आरक्षण
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 साल से चली आ रही ओबीसी कोटे में आरक्षण को खत्म कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार की शाम आयोजित बैठक में क्रीमीलेयर के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया है।
केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब पब्लिक सेक्टर कंपनियों, बैंकों और बीमा कंपनियों में काम कर रहे पिछड़े वर्ग के अधिकारियों के बच्चों को सरकारी नौकरियों और एडमिशन में आरक्षण का फायदा नहीं मिल सकेगा।

30/08/2017
योगी कैबिनेट बैठक: समूह ख, ग और घ पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म होगा राज्य सरकार समूह ग व घ तथा ख के अराजपत्रित पदों प...
29/08/2017

योगी कैबिनेट बैठक: समूह ख, ग और घ पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म होगा
राज्य सरकार समूह ग व घ तथा ख के अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में समूह ग व घ की भर्तियों से इंटरव्यू खत्म करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मुताबिक सभी अराजपत्रित पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म करने की कार्यवाही शुरू की गई।

ब्रिक्स से पहले असर दिखा गई पीएम मोदी की ट्रिक, डोकलाम पर झुका चीन
29/08/2017

ब्रिक्स से पहले असर दिखा गई पीएम मोदी की ट्रिक, डोकलाम पर झुका चीन

28/08/2017

अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राम रहीम के मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया । और भारत सरकार से अध्यात्मिक आयोग बनाने की माँग किया । विडिओ में आप देख सकते है ।

रेप केस: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल जेलसिरसा स्थित डेरा सच्चा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अद...
28/08/2017

रेप केस: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल जेल
सिरसा स्थित डेरा सच्चा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने आज दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई। सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल में दोपहर बाद विशेष कोर्ट लगाई गई। जज जगदीप सिंह ने सजा सुनाई।

सुनवाई के दौरान राम रहीम रोने लगा। उसने जज से कहा, आप मुझे माफ कर दें। जिरह के दौरान वह दोनों वकीलों की दलीलें सुनता रहा।

एक्टर साहिल खान ने शेयर की गणेश पूजा की तस्वीरें, कहा- पहले देश की संस्कृति,बाद में धर्मकुछ लोगों ने उनकी तस्वीर पर कमें...
27/08/2017

एक्टर साहिल खान ने शेयर की गणेश पूजा की तस्वीरें, कहा- पहले देश की संस्कृति,बाद में धर्म
कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया कि 'इस्लाम ये नहीं सिखाता'। तो कुछ ने उन्हें कहा कि 'अपने ईमान को बचाओ जैसे हमारे बुजुर्गों ने बचाया था'। कुछ ने तो साहिल को यह तक कह दिया कि उन्हें ऐसा काम करने पर शर्म आनी चाहिए। एक शख्स ने साहिल से पूछा कि 'भाई हिंदू है या मुस्लिम पहले ये बताओ, पूजा कर रहे हो मूर्ति की' इस बात पर साहिल नाराज हो गए और उन्होंने लिखा कि 'मैं पहले भारतीय हूं, उस देश की इज्जत करना सीखो जिसने आपको प्यार और इज्जत दी। अगर तुम चाहो तो दूसरे मुस्लिम देशों में जाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हो। अपनी नफरत और नेगेटिविटी लेकर मेरे साथ ये खेल मत खेलो। मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो मत करो, मुझे तुम जैसे लोगों की जरूरत नहीं है। पहले अपनी मातृभूमि की इज्जत करो और फिर अपने धर्म की'

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के समस्त छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है अध्यक्ष पद हेतु। राहुल दूबे
27/08/2017

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के समस्त छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है
अध्यक्ष पद हेतु।
राहुल दूबे

Address

Lucknow
226001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The ASA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All