Abhilash Bhatt

Abhilash Bhatt Abhilash Bhatt, TV Journalist & Founder of Janmat News Network (P) Ltd., Uttar Pradesh Media News, L
(1)

11/05/2024

बंदऊँ गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा॥
अमिअ मूरिमय चूरन चारू। समन सकल भव रुज परिवारू॥

परम संत आदरणीय प्रेमानंद महाराज से एकांतिक वार्तालाप

04/04/2024

पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम की लखनऊ की कथा स्थगित।जल्द ही होगा नये तारीख़ का एलान

बागेश्वर धाम सरकार पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी की श्री राम कथा अमृत महोत्सव /सुंदर कांड की व्याख्या कथा दिना...
23/03/2024

बागेश्वर धाम सरकार पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी की श्री राम कथा अमृत महोत्सव /सुंदर कांड की व्याख्या कथा दिनांक 05.04.2024 से 09.04.2024 तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आप सभी सादर आमंत्रित है ।
निवेदक :श्री राम नाम जागरण मंच

04/03/2024

किसी ने मेरे पेज को हैक कर अश्लील वीडियो/ फ़ोटो डाल दिया था … वीडियो/ फोटो डिलीट हो गया है l किसी के पास वीडियो /फोटो है तो संज्ञान ना लें l मेरे द्वारा संबंधित के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है .

25/02/2024

'गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई'

परम संत स्वामी प्रेमानंद जी द्वारा दिये गये अध्यात्म एवं सामाजिक ज्ञान ने मेरे जीवन के सारे रास्तों को बदल दिया ।मैंने आज गुरु रूप में साक्षात ईश्वर को पा लिया ।समस्त जनों पर गुरु रूपी ईश्वर की कृपा बनी रहे ।

अपनी ज़िंदगी इतने अच्छे से जीयो अगर,कभी आपसे गलती हो भी जाये तो लोग,आपको नहीं आपके समय को ग़लत ठहराये,और कहे इसका समय अच...
15/01/2024

अपनी ज़िंदगी इतने अच्छे से जीयो अगर,
कभी आपसे गलती हो भी जाये तो लोग,
आपको नहीं आपके समय को ग़लत ठहराये,
और कहे इसका समय अच्छा नहीं चल रहा है

19/11/2023

फाइनल खेलने वाला हारता नही, उपविजेता होता है, विश्वकप 2023 में शानदार खेला भारतीय टीमने ,
हारे तो वे जो फाइनल तक नही पहुंचे।

04/08/2023

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है; गुरु हि साक्षात् परब्रह्म(परमगुरु) है; उन सद्गुरु को प्रणाम.
वृंदावन प्रवास के दौरान मन में अनायास ही ख़्याल आया की आजकल वृंदावन में एक संत बाबा प्रेमानंद महाराज जी सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से चर्चा में है।

कुछ दिवस पूर्व सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले श्री अवध ओझा ने अपने लेक्चर के दौरान बताया था की प्रेमानंद जी महाराज जिनकी दोनों किडनी २० वर्ष पूर्व ही ख़राब हो गई थी और डॉ ने २ से ३ वर्ष का ही धरती पर मेहमान बताया था । मेडिकली वो १७ वर्ष पूर्व ही इस सांसारिक दुनिया से चले गये थे । लेकिन अभी वो धरती पर साक्षात राधा एवं भगवान कृष्ण के अवतार हैं ।अगर संभव हो तो दर्शन ज़रूर करे ।

मैं वृंदावन में ही था तो उनसे मिलने हेतु मैंने वृंदावन के साथियों से अनुरोध किया ।अथक प्रयास से मुझे और मेरे मित्र रजनीश छबी को एकांतिक मुलाक़ात हेतु पर्ची मिली ।टोटल ८० लोगो को एक दिन पहले ही एकांतिक मुलाक़ात की पर्ची जारी हुई थी, और लगभग १०००० हज़ार से ऊपर लोग दर्शन के प्रतीक्षा में थे ।

सुबह ५.३० बजे आश्रम पहुँच गया ।सभी तरह के फ़ोन , इलेक्ट्रॉनिक घड़ी , प्रसाद , चुनरी इत्यादि पहले ही उनके सेवकों के द्वारा जमा करा लिया गया ।प्रवचन एवं राधा आरती के उपरांत बाबा प्रेमानंद जी ने एकांतिक मुलाक़ातियों से मिलना शुरू किया।लगभग २ घंटे के उपरांत मेरा भी नंबर आ गया ।मन में तमाम बाते चल रही थी ।

मैं कुछ ही देर संत प्रेमानंद जी महाराज के क़रीब पहुँच गया ।पहुँचने के उपरांत मैंने देखा एक संत जिनके चेहरे का तेज एवं काया अवलौकिक उनको देख कर मैं रोने लगा।

मुझे लगा आज वास्तव में मुझे ईश्वर का साक्षात दर्शन हो गया ।लगभग १० मिनट में वहाँ पर था और उन्हें हाथ जोड़ कर निहारता रहा और उनके कहे हुए एक एक वाणी को कंठस्थ करता रहा और लगा आज ईश्वर की तलाश पूरी हुई ।

क्रमश: शेष जल्दी ही संत प्रेमानंद जी महाराज से अगली मुलाक़ात होने पर

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मनहरण भवभय दारुणामनवकंज लोचन, कंज मुख करकंज, पद कंजारुणम।राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।Brahmb...
30/03/2023

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Brahmbhatt Sangam

हे जगत जननी मां जगदंबा मां पीतांबरा माई,पीताम्बरा पीठ दतिया का दर्शन पूजन किया।मां से प्रार्थना हे मां आपकी कृपा सभी पर ...
26/03/2023

हे जगत जननी मां जगदंबा मां पीतांबरा माई,
पीताम्बरा पीठ दतिया का दर्शन पूजन किया।
मां से प्रार्थना हे मां आपकी कृपा सभी पर बनी रहे

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
16/03/2023

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

हर शख़्स ने अपने तरीक़े से इस्तेमाल किया                          हमेऔर हम समझते रहे लोग हमे पसंद करते हैं
07/03/2023

हर शख़्स ने अपने तरीक़े से इस्तेमाल किया
हमे
और हम समझते रहे लोग हमे पसंद करते हैं

26/08/2022

जगमग जगमग होने लगी है ।
राजा राम जी की आरती होने लगी है

लखनऊ के राजाजीपुरम में चल रही आज 11 दिवसीय का समापन हुआ।।प्रभु श्री राम का आशीर्वाद मिला ।।।🙏

कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,अभी तो जिन्दगी का सार बाकी है,यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,ये एक पन्ना था, अभी तो किताब...
20/03/2022

कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
अभी तो जिन्दगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है…

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।।
29/08/2021

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Janmat News, Breaking News in Hindi, Political News, News Headlines from India, Uttar Pradesh News Business Life Style, Economical News

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
21/08/2021

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ

Janmat News, Breaking News in Hindi, Political News, News Headlines from India, Uttar Pradesh News Business Life Style, Economical News

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
14/08/2021

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

Janmat News, Breaking News in Hindi, Political News, News Headlines from India, Uttar Pradesh News Business Life Style, Economical News

01/05/2021

ये है महराजगंज ज़िला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर AK Rai अपनी बेबसी पे रोने लगे क्यूँकि ये मरीजों को दवा, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे।।

02/04/2021

माँ बाप से बढ़ कर जग में
कोई दूजा नहीं ख़ज़ाना।।

जिसने तुझे जनम दिया रे
दिल उसका नहीं दुखाना।।

17/02/2021

कहते हैं कि पैर जमीन पर रखकर अगर आप आसमान की उड़ान भरते हैं तो कभी नहीं गिरेंगे।

मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे लाखों लोगों का दिल एक झटके में उन्होंने जीत लिया..

मुंबई के कार्यक्रम में मान्या अपने माता पिता के साथ उनके ऑटो में बैठकर पहुंचीं..।

यूपी के देवरिया के बैतालपुर ब्लॉक के विक्रम विशुनपुर गांव में जन्मीं मान्या ने लोहिया इंटर कॉलेज से 2014 में दसवीं की परीक्षा पास की। मान्या का परिवार कुशीनगर के हाटा स्थित मकान में भी कुछ समय के लिए रहा। इसके बाद वह मुंबई आ गए। यहां वह कांदिवली में किराये के घर में रहते हैं ।

16/02/2021

फ़िल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन का भाषण सुने

Address

2/248, Vivek Khand, Gomti Nagar
Lucknow
206010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhilash Bhatt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhilash Bhatt:

Videos

Share