तहलका न्यूज़

तहलका न्यूज़ सिर्फ ख़बर ही नहीं भरोसा भी...

मकर संक्रांति लोहड़ी व पोंगल की मंगल में शुभकामनाएं...
14/01/2025

मकर संक्रांति लोहड़ी व पोंगल की मंगल में शुभकामनाएं...

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 49 दिन हो गए.सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा, मीडिया भी खामोश है.
13/01/2025

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 49 दिन हो गए.

सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा, मीडिया भी खामोश है.

शिक्षक रोज़गार अधिकार की  मांग को लेकर ट्रेनों में छात्र संगठन द्वारा चलाया जा रहा अभियान...
13/01/2025

शिक्षक रोज़गार अधिकार की मांग को लेकर ट्रेनों में छात्र संगठन द्वारा चलाया जा रहा अभियान...

12/01/2025
12/01/2025

मऊ. थाना दिवस पर घोसी न्यायिक एसडीएम राजेश अग्रवाल ने संभाला मोर्चा... बड़ी खबरें आई सामने

10/01/2025

प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट और अनुष्का

*महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी....*मुख्यमंत्री ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन**मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर किया ...
10/01/2025

*महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी....
*मुख्यमंत्री ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर किया 'मां की रसोई' का उद्गाटन*

*पूर्व मेयर ने मुख्यमंत्री का भगवा पटका पहनाकर किया स्वागत*

*मुख्यमंत्री ने रसोईघर की साफ सफाई का किया निरीक्षण, स्वयं परोसा खाना*

*गरीबों को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन*

10/01/2025

मऊ। झोपड़िया में देर रात घुसकर चुपके से यह काम करने वाला शख्स और उसका संगठन क्या है

10/01/2025

पेशी के दौरान विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि भोजन और दवाई हमें ठीक से नहीं मिलती... विधायक ने बात जैसे बोली पुलिस ने तुरंत मीडिया को नेट से दूर कर दिया और गाड़ी में बैठकर वापस जेल ले गए

09/01/2025

होटल संगठन सदस्य एवं अध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने बांटे गरीबों में कंबल

दुःखद खबर 😢समाजवादी परिवार में शोक.इटावा..सैफई..समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री   मुलायम सिंह यादव के भाई...
09/01/2025

दुःखद खबर 😢समाजवादी परिवार में शोक.

इटावा..सैफई..समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव का गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में आज तड़के 4 बजे निधन हो गया.वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव के निधन की ख़बर मिलते ही सपा नेता व कार्यकर्ता सैफई की ओर रवाना हो गये हैं..अखिलेश यादव अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सैफई पहुंच रहे हैं..शिवपाल सिंह यादव पहले से ही इटावा में मौजूद हैं..राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में होगा..
Akhilesh Yadav Samajwadi Party

08/01/2025

मऊ

संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को दी सूचना मौके पर जांच पड़ताल जारी

पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रानीपुर थाना क्षेत्र ग्राम सभा शमशाबाद की रहने वाली थी माला पासवान

26 वर्षीय मृतका के दो बच्चे

ग्रामीणों के अनुसार एक दिन पहले ही देवरान और जेठान में हुआ था झगड़ा

अगले दिन बच्चों ने बताया कि नहीं उठ रही है मम्मी तब ग्रामीण जगे

मौके पर थाना रानीपुर प्रभारी राजीव सिंह दलबल के साथ मौजूद

पूरी घटना जनपद मऊ के थाना रानीपुर अंतर्गत समशाबाद की

देर रात पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा थाना मुहम्मदाबाद व क्षेत्रान्तर्गत  आकस्मिक रात्रि भ्रमण करके पीकेट/गश्त, संत...
08/01/2025

देर रात पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा थाना मुहम्मदाबाद व क्षेत्रान्तर्गत आकस्मिक रात्रि भ्रमण करके पीकेट/गश्त, संतरी ड्यूटी, बन्दीगृह, रात्रि ड्यूटी, यूपी-112 की गाड़ियो और कर्मचारियों आदि को चेक किया गया तथा क्षेत्र में प्रभावी गश्त करने व रात्रि में होने वाले अपराधों को रोकने हेतु क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

08/01/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ :
#जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक

बलिया का जवान जितेन्द्र यादव शहीद...

सिकंदरपुर तहसील के जगदरा गांव के रहने वाले थे शहीद जितेंद्र यादव....

08/01/2025

यूपी:लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने की जगह धमकाते नजर आए धौरहरा सीओ पी पी सिंह ,बात बिगड़ी , नहीं हो सका मृतक का अंतिम संस्कार, मझगई थाना क्षेत्र का मामला

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तहलका न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share