Turning India

Turning India Daily News Update

*भारत-अमेरिका की दोस्ती को मिलेगी नई ऊंचाई, ट्रंप के 'राइट हैंड' माइकल वाल्ट्ज से यूं ही नहीं मिले जयशंकर मिले जयशंकर*भा...
28/12/2024

*भारत-अमेरिका की दोस्ती को मिलेगी नई ऊंचाई, ट्रंप के 'राइट हैंड' माइकल वाल्ट्ज से यूं ही नहीं मिले जयशंकर मिले जयशंकर*
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के नामित उम्मीदवार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। एस जयशंकर ने कहा-वह उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिकी दौरे पर हैं। विदेश मंत्री ने अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के नामित उम्मीदवार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान बातचीत में उन्होंने कहा, 'वह उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।' विदेश मंत्री जयशंकर और अगले अमेरिकी एनएसए वाल्ट्ज दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के साथ-साथ वर्तमान वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। विदेश मंत्री वर्तमान में 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
*आज शाम वाल्ट्ज से मिलकर खुशी हुई'*
यह भारत सरकार और आने वाले ट्रम्प प्रशासन के बीच पहली सर्वोच्च-स्तरीय व्यक्तिगत बैठक थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज शाम वाल्ट्ज से मिलकर खुशी हुई।' साझेदारी के साथ-साथ मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर भी उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।'
50 साल के वाल्ट्ज 20 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में जेक सुलिवन की जगह लेंगे, जब ट्रंप संयुक्त राष्ट्र के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे
*अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं देश*'
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इससे पहले ये भी कहा था, 'राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं। लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है। जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री भी शामिल थे।'

*दिल्लीवालों को मिला नए साल का तोहफा : सरकार ने बिजली सरचार्ज में कटौती की, सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत*सरकार ने बिजली...
28/12/2024

*दिल्लीवालों को मिला नए साल का तोहफा : सरकार ने बिजली सरचार्ज में कटौती की, सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत*
सरकार ने बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को 65 से 40 फीसदी तक कम करने का फैसला लिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिकतर बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने को प्राथमिकता दी है।
बिल कुछ कम आयेगा। दिल्ली सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को 65 से 40 फीसदी तक कम करने का फैसला लिया। दिल्ली में पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) की दरें जो पहले बीआरपीएल के लिए 35.83 फीसदी, बीवाईपीएल के लिए 38.12 फीसदी और टीपीडीडीएल के लिए 36.33 फीसदी थीं। उन्हें घटा कर क्रमशः 18.19 फीसदी, 13.63 फीसदी और 20.52 फीसदी कर दिया। इसका सीधा फायदा बिजली बिलों में दिखेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिकतर बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने को प्राथमिकता दी है, ताकि बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम्स) दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के निर्धारित नियमों का पालन करें। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी शहर नोएडा और गुरुग्राम में न केवल बिजली की दरें अधिक हैं, बल्कि गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली कटौती भी होती है। वहीं दिल्ली में लोग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का आनंद लेते हैं और हमारी नीतियों के कारण कई मामलों में उनकी बिजली बिल भी शून्य होते हैं।
पीपीएसी (पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज) एक अतिरिक्त शुल्क है जो बिजली बिलों में जोड़ा जाता है, ताकि बिजली खरीदने की लागत में आए बदलाव को कवर किया जा सके। यह बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) को उन अतिरिक्त खर्चों को वसूलने में मदद करता है जो अचानक होने वाली घटनाओं जैसे ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव, ट्रांसमिशन चार्जेस, या मौसम और बाजार की परिस्थितियों के कारण होते हैं।
*दिसंबर 2024 तक मंजूर पीपीएसी दर*
बीआरपीएल: 35.83 फीसद
बीवाईपीएल: 38.12 फीसद
टीपीडीडीएल: 36.33 फीसद
*30 अक्टूबर 2024 और 20 दिसंबर*
2024 के आदेशों के अनुसार घटाकर हुई दर
बीआरपीएल: 18.19 फीसद
बीवाईपीएल: 13.63 फीसद
टीपीडीडीएल: 20.52 फीसद
*सरकार का दावा, इस कारण ज्यादा थे दर*
दिल्ली सरकार का दावा है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ने के कारण दिल्ली में बिजली की मांग में काफी वृद्धि देखी गई। 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, डिस्कॉम ने प्रचलित बाजार दरों पर बिजली खरीदी, जिससे पीपीएसी में वृद्धि हुई।

इसके अतिरिक्त, अक्टूबर 2023 में केंद्र सरकार ने सभी थर्मल पावर प्लांट्स को घरेलू कोयले के साथ आयातित कोयले का मिश्रण जारी रखने का निर्देश दिया ताकि कोयले की आपूर्ति में कमी और बिजली की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। 15 अक्टूबर 2024 के बाद, आयातित कोयले के मिश्रण की आवश्यकता को पूरी तरह से हटा दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन लागत में काफी कमी आई और उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल कम हो गए।

*संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने के लिए खोदाई शुरू, होने वाला था हंगामा... एसडीएम ने संभाला*शुक्रवार को एएस...
28/12/2024

*संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने के लिए खोदाई शुरू, होने वाला था हंगामा... एसडीएम ने संभाला*
शुक्रवार को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाइश की गई। नगर पालिका की टीम ने नींव खोदाई शुरू की। इसी दौरान कुछ लोगाें ने पहुंचकर अपनी पुश्तैनी जमीन होने का दावा किया। एसडीएम ने दावे को खारिज कर दिया है।
24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल से सतर्क पुलिस-प्रशासन ने जामा मस्जिद के नजदीक पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया है। यह पुलिस चौकी जामा मस्जिद के सामने स्थित मैदान में बनाई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

शुक्रवार को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाइश की गई। नगर पालिका की टीम ने नींव खोदाई शुरू की। इसी दौरान कुछ लोगाें ने पहुंचकर अपनी पुश्तैनी जमीन होने का दावा किया। एसडीएम ने दावे को खारिज कर दिया है। जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण होना है वह जामा मस्जिद के नाम वक्फ जमीन में बनाई जानी है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। एहतियाती तौर पर सुरक्षा 24 नवंबर से जामा मस्जिद के नजदीक है। इसी क्रम में अब पुलिस चौकी बनाई जा रही है।
*शहर में निगरानी के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी*
24 नवंबर को हुए बवाल के बाद एहतियाती तौर पर चौकसी लगातार बरती जा रही है। इसी क्रम में अब शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे पूरे शहर में निगरानी की जा सके। डीएम ने बताया कि पालिका की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए अलग अलग स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।

*अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप ने दायर की याचिका, टिकटॉक पर प्रतिबंध वाले कानून को रोकने का किया आग्रह*डोनाल्ड ट्रंप न...
28/12/2024

*अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप ने दायर की याचिका, टिकटॉक पर प्रतिबंध वाले कानून को रोकने का किया आग्रह*
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में ट्रंप की कानूनी टीम नें कोर्ट से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को रोकने का आग्रह किया है।
अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर बैन लगाने वाले कानून को रोकने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में ट्रंप ने कोर्ट से आग्रह किया कि वह उस कानून को रोक दे जो 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से एक दिन पहले टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाएगा, यदि इसको इसके चीनी मालिक बाइटडांस द्वारा नहीं बेचा जाता है।
*ट्रंप ने याचिका में इन बातों पर जोर*
डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम ने याचिका में कहा कि इस मामले की जटिलता और नवीनता को देखते हुए, अदालत को इन मुद्दों को संबोधित करने के लिए अधिक समय देने के लिए वैधानिक समय सीमा पर रोक लगाने पर विचार करना चाहिए, ताकि उन्हें राजनीतिक समाधान का प्रयास करने का अवसर मिल सके।
*पहले कार्यकाल में टिकटॉक के विरोधी थे ट्रंप*
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल (2017-2021) के दौरान टिकटॉक के कट्टर विरोधी थे। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने की भी कोशिश की थी। इसके लिए रिपब्लिकन नेताओं ने यह चिंता व्यक्त की थी कि चीनी सरकार अमेरिकी टिकटॉक उपयोगकर्ताओं के डेटा का दुरुपयोग कर सकती है या प्लेटफ़ॉर्म पर जो कुछ भी देखा जाता है, उसमें हेरफेर कर सकती है।
*ट्रंप ने बदला रुख*
बता दें कि ट्रंप ने टिकटॉक को एक अमेरिकी कंपनी को बेचने की बात की थी, जिसमें सरकार बिक्री मूल्य का हिस्सा लेगी। इसके साथ ही जो बाइडन ने भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अब ट्रंप ने अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने हाल ही में कहा अब जब मैं इसके बारे में सोच रहा हूं तो मैं टिकटॉक के पक्ष में हूं क्योंकि आपको प्रतिस्पर्धा की जरूरत है।
*अधिकारियों ने युवाओं के लिए जताई थी चिंता*
वहीं इस ऐप को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने युवा पीढ़ी में बढ़ती लोकप्रियता पर भी चिंता जताई थी। इसके साथ ही यह आरोप लगाया था कि ऐप का उपयोग दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा सकता है, हालांकि कंपनी और चीनी सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया।

*स्लोवाकिया के शांति प्रस्ताव के साथ रूस, पुतिन ने कहा- युद्ध समाप्त करने के पक्ष में लेकिन...*राष्ट्रपति पुतिन ने कहा क...
28/12/2024

*स्लोवाकिया के शांति प्रस्ताव के साथ रूस, पुतिन ने कहा- युद्ध समाप्त करने के पक्ष में लेकिन...*
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए होने वाली बातचीत के लिए तैयार है लेकिन बातों के उल्लंघन पर हमले जारी रख सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रूस अपनी नई मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ओरेशनिक का भी उपयोग कर सकता है।
दो साल से ज्यादा समय से चर रहे रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करने को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा दावा सामने आया है। जहां उन्होंने गुरुवार को कहा कि रूस-यूक्रेन के साथ शांति वार्ता आयोजित करने के लिए स्लोवाकियाई के प्रस्ताव के लिए तैयार है, ताकि लंबे समय से दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त किया जा सके। पुतिन ने कहा कि रूस इस युद्ध को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
*जंग समाप्त करने के लिए तैयार पुतिन, लेकिन.*.
इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि रूस संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है लेकिन वह बातों की उल्लंघन होने पर हमले जारी रख सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस अपनी नई मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ओरेशनिक का उपयोग कर सकता है, लेकिन फिलहाल इसका उपयोग करने की कोई जल्दी नहीं है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो रूस और अधिक शक्तिशाली मध्यम दूरी के हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है
*पुतिन ने स्लोवाकियाई पीएम से की मुलाकात*
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस सप्ताह क्रेमलिन में स्लोवाकियाई प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको से मुलाकात की थी। यूक्रेन के लिए यूरोपीय संघ के सैन्य समर्थन के विरोधी माने जाने वाले पीएम फिको ने रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता के लिए अपने देश को मेजबान बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसको लेकर पुतिन ने कहा कि स्लोवाकिया एक निष्पक्ष देश है और अगर वह वार्ता का मंच बनने की पेशकश करता है तो रूस इसका विरोध नहीं करेगा।
*रूस के साथ वार्ता का पक्षधर स्लोवाकिया*
स्लोवाकिया के विदेश मंत्री जुराज ब्लानार ने गुरुवार देर रात बयान जारी कर कहा कि उनका देश लंबे समय से संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है और पुतिन की टिप्पणी युद्ध समाप्त करने के लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि स्लोवाक कूटनीति इस तरह से शांति प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए तैयार है और हमने यूक्रेनी भागीदारों को भी इस विकल्प के बारे में बताया है
बता दें कि स्लोवाकिया को यूरोपीय संघ के उन देशों में से एक माना जाता है जो यूक्रेन के समर्थन को लेकर संशय में है और रूस के साथ वार्ता के पक्षधर हैं। शायद यहा कारण है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने 2023 में सत्ता में वापसी के बाद फिको के रूस के प्रति दोस्ताना रवैये की आलोचना की, खासकर जब से स्लोवाकिया यूक्रेन की सीमा से जुड़ा हुआ है।

*जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता*राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्...
27/12/2024

*जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता*
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के बारामूला में जमीन की सतह से 10 किमी. नीचे भूकंप का केंद्र रहा।
भूकंप के झटके से धरती डोली। रात 9.06 बजे भूकंप क झटका महसूस किया गया, इससे लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और वे कड़ाके की सर्दी के बीच घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर दौड़े। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के बारामूला में जमीन की सतह से 10 किमी. नीचे भूकंप का केंद्र रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।
*क्यों आता है भूकंप?*
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है
*जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?*
भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।
*कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता और क्या है मापने का पैमाना?*
भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

*पंजाब में हादसा: प्राइवेट कंपनी की बस नाले में गिरी, आठ की मौत, कई लोग घायल, मची चीख-पुकार*बठिंडा में एक प्राइवेट कंपनी...
27/12/2024

*पंजाब में हादसा: प्राइवेट कंपनी की बस नाले में गिरी, आठ की मौत, कई लोग घायल, मची चीख-पुकार*
बठिंडा में एक प्राइवेट कंपनी की बस हादसे का शिकार हुई है। बस में कई लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बस में कई लोग सवार थे। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बठिंडा में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बठिंडा में एक प्राइवेट कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। दोपहर को छुट्टी होने के बाद बस गांव जीवन सिंह वाला के पास पहुंची तो नाले के ऊपर बने पुल पर अनयंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया।
वहीं सूचना मिलते ही बठिंडा डीसी शौकत अहमद परे और एसएसपी अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंचे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तलवंडी साबो अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कई गंभीर घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है।

*भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, मुंबई हमले का था साजिशकर्ता*मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज...
27/12/2024

*भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, मुंबई हमले का था साजिशकर्ता*
मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मक्की को दिल का दौरा पड़ा। बता दें कि प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उच्च मधुमेह के बाद उनका इलाज चल रहा था।
मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और लाहौर के एक निजी अस्पताल में शुगर (मधुमेह) के बाद उनका इलाज चल रहा था।
जेयूडी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा (Abdul Makki Died) और उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
*कौन है अब्दुल रहमान मक्की?*
अब्दुल रहमान मक्की को हाफिज अब्दुल रहमान मक्की के नाम से भी जाता है। उसका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में हुआ था। मक्की लंबे समय से हाफिज सईद का बहुत करीबी रहा है।
उसने लश्कर और जमात-उद-दावा (Jamaat ud Dawa, JuD) में कई अहम पदों को भी संभाला है। मक्की पॉलिटिकल चीफ और लश्कर के लिए फंड जुटाने जैसे काम भी संभालता था। वो लश्कर की गवर्निंग बॉडी शूरा का मेंबर भी था।
मक्की को 2000 में लाल किले और 2008 में मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमले के लिए भारतीय एजेंसियों ने उसे आरोपी माना था। अमेरिकी वित्त विभाग ने 2010 में उसे ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था।
*6 महीने की कैद की सजा*
जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद के बहनोई मक्की को आतंकवाद विरोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद के वित्तपोषण में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी।
जेयूडी का उप प्रमुख मक्की आतंकवाद के वित्तपोषण में सजा सुनाए जाने के बाद से ही कम चर्चा में था।
पाकिस्तान मुताहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था।
2023 में, मक्की को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाएगा, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी, यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और हथियार प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
*भारत के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान*
मक्की अपने भारत विरोधी भाषणों के लिए पाकिस्तान में काफी फेमस था। 2017 में, उसके बेटे, ओवैद रहमान मक्की को जम्मू और कश्मीर में भारतीय सिक्योरिटी फोर्स के जरिए ऑपरेशन में मार दिया गया था। यूएसए के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने मक्की को खास तौर पर से नामित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया हुआ है
*मुंबई हमले के लिए मुहैया कराया था फंड*
अब्दुल रहमान मक्की का नाम मुंबई में हुए हमलों से भी जुड़ा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के लिए आतंकियों को फंड मुहैया कराया था। इस हमले में करीब 166 लोग मारे गए थे। हमले के खिलाफ सेना की कार्रवाई में कुल नौ आतंकवादी भी मारे गए थे। इस दौरान एक आतंकवादी आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था।

*अमेरिकी राज्य ओहायो में अब हिंदू छात्रों को मिलेगी दिवाली की छुट्टी, सीनेटर नीरज बोले- यह हिंदुओं की जीत*राज्य सीनेटर न...
27/12/2024

*अमेरिकी राज्य ओहायो में अब हिंदू छात्रों को मिलेगी दिवाली की छुट्टी, सीनेटर नीरज बोले- यह हिंदुओं की जीत*
राज्य सीनेटर नीरज एंटनी ने कहा कि नए विधेयक के चलते ओहायो में प्रत्येक हिंदू छात्र को दिवाली पर छुट्टी मिलेगी। इसके बाद छात्र अपने धार्मिक त्योहार पर दो दिन स्कूल की छुट्टी ले सकेगा। यह ओहायो में हिंदुओं की एक अविश्वसनीय जीत है। ओहायो पहला ऐसा राज्य है जहां प्रत्येक छात्र को दिवाली की छुट्टी मिलेगी।
अमेरिका के ओहायो राज्य में अब हिंदू छात्रों को दिवाली की छुट्टी मिलेगी। इसके साथ ही वह अपने धार्मिक पर्व पर एक शिक्षा सत्र मे दो अन्य छुट्टियां भी ले सकेंगे। अमेरिकी राज्य के भारतीय अमेरिकी विधायक ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लाए गए विधेयक को पहले ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने पारित किया था। अब ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने इसे पारित कर दिया।

राज्य सीनेटर नीरज एंटनी ने कहा कि नए विधेयक के चलते ओहायो में प्रत्येक हिंदू छात्र 2025 में होने वाली दिवाली और उसके बाद दो दिन स्कूल की छुट्टी ले सकेगा। यह ओहायो में हिंदुओं की एक अविश्वसनीय जीत है। अमेरिकी इतिहास में ओहायो पहला ऐसा राज्य है जहां प्रत्येक छात्र को दिवाली की छुट्टी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे कानून के तहत छात्रों को 2 अन्य धार्मिक छुट्टियां लेने की अनुमति मिलेगी। इसका मतलब है कि एक गुजराती हिंदू छात्र नवरात्रि या अन्नकूट के लिए एक दिन की छुट्टी ले सकता है। एक BAPS भक्त प्रमुख स्वामी महाराज जयंती के लिए छुट्टी ले सकता है, एक स्वामीनारायण भक्त हरि जयंती के लिए छुट्टी ले सकता है, एक तेलुगु हिंदू छात्र उगादि की छुट्टी ले सकता है, एक तमिल हिंदू छात्र पोंगल की छुट्टी ले सकता है, एक बंगाली हिंदू छात्र दुर्गा पूजा की छुट्टी ले सकता है, एक पंजाबी हिंदू छात्र लोहड़ी की छुट्टी ले सकता है, एक इस्कॉन भक्त उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी ले सकता है। ओहायो में अब किसी भी हिंदू बच्चे को त्योहार के चलते पढ़ाई की समस्या नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि विधेयक के मुताबिक छुट्टी लेने के लिए माता-पिता को स्कूल के प्रिंसिपल को एक हस्ताक्षरित पत्र भेजेंगे। इसमें छात्र द्वारा ली जाने वाली धार्मिक छुट्टियों का जिक्र होगा। हस्ताक्षरित पत्र स्कूल वर्ष के पहले दिन से 14 दिनों के भीतर प्रिंसिपल को भेजा जाएगा। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक समीर कालरा ने कहा कि ओहायो देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहा है कि कैसे स्कूल यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सभी छात्र नकारात्मक शैक्षणिक परिणामों के डर के बिना अपने धर्म का पूरी तरह से पालन कर सकें। फाउंडेशन इस पहल की सराहना करता है।
उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) के क्लीवलैंड चैप्टर के निदेशक राकेश रंजन ने कहा कि क्लीवलैंड में हाल ही में स्नातक करने वाले छात्रों के एक हिंदू अभिभावक के रूप में दिवाली के दौरान ऐसा होना आश्चर्यजनक है। अब मेरे बच्चे दिवाली को पूरी तरह से मना पाएंगे और अपनी पढ़ाई की चिंता नहीं करेंगे। हिंदू एक्टेशन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा कि इस विधेयक से 120,000 हिंदुओं को अपने परिवारों के साथ अपनी परंपराओं का जश्न मनाने, समावेश और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने का अधिकार मिला है।

*मार्शल लॉ का समर्थन पड़ा भारी, अब कार्यवाहक राष्ट्रपति हान के खिलाफ भी महाभियोग प्रस्ताव पारित*दक्षिण कोरिया के राष्ट्र...
27/12/2024

*मार्शल लॉ का समर्थन पड़ा भारी, अब कार्यवाहक राष्ट्रपति हान के खिलाफ भी महाभियोग प्रस्ताव पारित*
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो चुका है। इसके बाद उनको पद से हटा दिया गया था। अब संसद में कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है। गुरुवार को मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी यह प्रस्ताव लेकर आई थी।
दक्षिण कोरिया की संसद में कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति यून सूक योल की ओर से लगाए गए मार्शल लॉ समर्थन करने और योल के खिलाफ जांच को मंजूरी न देने पर विपक्षी दल ने संसद में यह प्रस्ताव पारित किया। दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली के स्पीकर वू वोन-शिक ने कहा कि प्रधानमंत्री हान डक-सू के महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। 192 सांसदों में से 192 ने महाभियोग के पक्ष में मतदान किया।

गुरुवार को दक्षिण कोरिया की मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी अब कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लेकर आई थी। विपक्षी दल का कहना था कि अगर कार्यवाहक राष्ट्रपति न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं करेंगे तो हम उनके खिलाफ महाभियोग चलाएंगे। विपक्षी पार्टी के प्रवक्ता यूं जोंग-कुन ने कहा कि इस महाभियोग कारण यह है कि हान देश में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल व उनकी पत्नी के खिलाफ विपक्ष द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वतंत्र जांच की मंजूरी नहीं दे पाए।
शुक्रवार को महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान कराया गया। दक्षिण कोरिया की संसद के नियम के मुताबिक महाभियोग प्रस्तुत किए जाने के 24 से 72 घंटे के भीतर मतदान कराया जाना जरूरी है।
*राष्ट्रपति योल के खिलाफ पारित हो चुका महाभियोग*
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित हो चुका है। इसके बाद उनको पद से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ 204 वोट पड़े, जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए। संसद में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद उनकी शक्तियां तत्काल रूप से निलंबित हो गईं। अब प्रधानमंत्री हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे हैं। अब, सांविधानिक न्यायालय के पास यह तय करने के लिए 180 दिनों का समय है कि यून को राष्ट्रपति पद से हटाया जाए या उनकी शक्तियां बहाल की जाएं। यदि उन्हें पद से हटा दिया जाता है, तो उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए 60 दिनों के भीतर राष्ट्रीय चुनाव कराना होगा।

*मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी, यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई, रोहित-कोहली फिर हुए फेल*भारत और ऑस्ट्रेलिया क...
27/12/2024

*मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी, यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई, रोहित-कोहली फिर हुए फेल*
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ्अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है। दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू तीनों सत्र में भारतीय टीम पर हावी रहे। आखिरी सत्र में भारत की बल्लेबाजी के समय एक वक्त स्कोर दो विकेट पर 153 रन था। इसके बाद छह रन बनाने में ही टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए और स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया।
यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा। यशस्वी ने कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी की। हालांकि, यशस्वी के रन आउट होते ही भारतीय पारी लुढ़क गई। वह 82 रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। फिर नाइट वाचमैन आकाश दीप भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा तीन रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
*ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी*
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर समाप्त हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन की पारी खेली। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन चार विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 163 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए। स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। आकाश दीप को दो विकेट मिले, जबकि सुंदर ने एक विकेट लिया।
*दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी थीं*
इस मैच के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और भारत ने शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। कंगारुओं की शुरुआत अच्छी रही थी और 19 साल के डेब्यूटांट सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही आक्रामक बल्लेबाजी की और बुमराह को निशाने पर लिया। उन्होंने अर्धशतक जमाया। हालांकि, इसके बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। कोंस्टास 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।
*स्टीव स्मिथ ने 34वां टेस्ट शतक जड़ा*
स्टीव स्मिथ ने गाबा के बाद मेलबर्न टेस्ट में भी शतक जड़ा। उन्होंने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 11वां शतक रहा और वह टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। कमिंस ने स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी निभाई। कमिंस के साथ-साथ जडेजा ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया। स्टार्क 15 रन बना सके।

*स्मिथ 140 रन बनाकर आकाश का शिकार बने*
455 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा। आकाश दीप ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया। स्मिथ अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। आकाश की शॉर्ट पिच गेंद को स्मिथ ने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी और फिर विकेट पर जा लगी। स्मिथ दो फीट आगे निकल चुके थे और गेंद को रोकने के लिए वापस नहीं गए। गेंद रोल होते हुए स्टंप्स पर जा लगी। उन्होंने 197 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 140 रन बनाए। आखिरी विकेट नाथन लियोन के रूप में गिरा।

*यमन में इस्राइल की जवाबी कार्रवाई, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर किए हवाई हमले*इस्राइल पर हूती विद्रोहियों के हम...
27/12/2024

*यमन में इस्राइल की जवाबी कार्रवाई, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर किए हवाई हमले*
इस्राइल पर हूती विद्रोहियों के हमले के बाद इस्राइल ने यमन में हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। हमले को लेकर आईडीएफ ने बताया कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और जनरल स्टाफ के प्रमुख की मंजूरी से किए गए थे।
इस्राइली वायु सेना ने पश्चिमी तट और यमन के अंदरूनी हिस्सों में हूती सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार को बताया कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और जनरल स्टाफ के प्रमुख की मंजूरी से किए गए थे। इन हमलों में हौथी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसे वे अपनी सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। बता दें कि आईडीएफ द्वारा हूती के ठिकानों पर किए गए हमले में पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सलीफ और रास कनातिब बंदरगाह शामिल थे।
*आईडीएफ ने दी जानकारी*
आईडीएफ ने बताया कि हूती विद्रोही शासन ने बार-बार इस्राइल पर हमले किए हैं, जिसमें ड्रोन और मिसाइल हमले शामिल हैं। जिन स्थानों पर हमले किए गए उनमें सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हेज़्याज़ और रास कनातिब बिजलीघर शामिल हैं, जो हूतियों द्वारा सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।
इसके साथ ही आईडीएफ ने यह भी कहा कि हूती शासन ईरानी हथियारों की तस्करी और ईरानी अधिकारियों के प्रवेश के लिए इन सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही आईडीएफ ने चेतावनी दी कि हूतियों के हमले क्षेत्र और दुनिया भर में अस्थिरता फैला रहे हैं और इस्राइल किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
*नेतन्याहू ने वीडियो के जरिए दी थी चेतावनी*
हाल ही में हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले के बाद इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने रविवार को एक वीडियो बयान में कहा हम हुथियों के खिलाफ बल, दृढ़ संकल्प और परिष्कार के साथ कार्रवाई करेंगे।

*यमन में हुई बमबारी में बाल-बाल बचे WHO प्रमुख टेड्रोस, विमान में सवार होते समय हुआ हमला*यमन के सना एयरपोर्ट पर हुए बमबा...
27/12/2024

*यमन में हुई बमबारी में बाल-बाल बचे WHO प्रमुख टेड्रोस, विमान में सवार होते समय हुआ हमला*
यमन के सना एयरपोर्ट पर हुए बमबारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के बाल-बाल बच गए। साथ ही इस हमले में दो लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है। टेड्रोस के अनुसार ये हमला ऐसे समय पर हुआ जब वे विमान में सवार हो रहे थे।
यमन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार को सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के बाल-बाल बचने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत होने का भी बात सामने आ रही है।
*ट्रेड्रोस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट*
बाल-बाल बचने के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुक टेड्रोस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी टीम यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने और बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने का मिशन पूरा कर चुकी थी। हम सना से उड़ान भरने वाले थे, जब हवाई अड्डे पर बमबारी हुई।
उन्होंने कहा कि हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी। साथ ही हवाई अड्डे पर दो लोगों की मौत हुई है और कई अन्य स्थानों को भी नुकसान हुआ है। हम हवाई अड्डे की मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आगे की यात्रा कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिनके प्रियजनों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई।
*इस्राइल का यमन में हमला*
इस्राइली वायु सेना ने पश्चिमी तट और यमन के अंदरूनी हिस्सों में हूती सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार को बताया कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और जनरल स्टाफ के प्रमुख की मंजूरी से किए गए थे। इन हमलों में हौथी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसे वे अपनी सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। बता दें कि आईडीएफ द्वारा हूती के ठिकानों पर किए गए हमले में पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सलीफ और रास कनातिब बंदरगाह शामिल थे।
*आईडीएफ ने दी जानकारी*
यमन में हूती हमले को लेकर इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि इस्राइली वायु सेना ने पश्चिमी तट और अंतर्देशीय यमन में हौथियों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इनमें सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अल-हुदैदाह, सलीफ़, रास कनातिब बंदरगाह और बिजली घरों को निशाना बनाया गया।

*एस जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से की मुलाकात, वैश्विक घटनाक्रम पर की चर्चा*छह दिवसीय अमेरिकी दौरे पर बुधवार को व...
27/12/2024

*एस जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से की मुलाकात, वैश्विक घटनाक्रम पर की चर्चा*
छह दिवसीय अमेरिकी दौरे पर बुधवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की, जिसकी जानकारी जयशंकर ने एक्स के माध्यम से दी
छह दिनों के अमेरिकी दौरे पर गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के प्रमुख जेक सुलिवन से मुलाकात की। जहां दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बारे में जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बुधवार वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा
*भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा*
जयशंकर ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने ये भी बताया दोनों नेताओं ने मौजूदा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बता दें कि जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका में हैं।
*विदेश मंत्रालय ने जारी किया विज्ञप्ति*
जयशंकर के अमेरिकी दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान, वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही, वह अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

बता दें कि जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर में अमेरिका यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हो रही है। अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय बातचीत लगातार जारी है।

इससे पहले, मंगलवार को भारत और अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिकों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध एक "वैश्विक रणनीतिक साझेदारी" के रूप में विकसित हुए हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और आपसी हितों पर आधारित हैं।

*आज गृहमंत्री शाह करेंगे सुषमा भवन का उद्घाटन, एनडीएमसी ने बनाया कामकाजी महिलाओं का सुरक्षित ठिकाना*केंद्रीय गृहमंत्री अ...
27/12/2024

*आज गृहमंत्री शाह करेंगे सुषमा भवन का उद्घाटन, एनडीएमसी ने बनाया कामकाजी महिलाओं का सुरक्षित ठिकाना*
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनडीएमसी की ओर से बनाए गए इस भवन को शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे।
इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में भाजपा नेता सुषमा स्वराज की स्मृति में वातानुकूलित भवन बन गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनडीएमसी की ओर से बनाए गए इस भवन को शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे।

करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में यह भवन आधुनिक सुविधाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास की दृष्टि से विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। भवन को आधुनिकता और पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल बनाया गया है।
इसमें 39 कमरे हैं, जिनमें 117 महिलाओं के रहने की क्षमता है। इसे खासतौर पर दिल्ली में कामकाजी महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा रिसर्च स्कॉलर्स यानी कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं किसी संस्थान में काम करने वाली महिलाओं को भी यहां रहने की सुविधा दी जाएगी।

Address

3/218 LDA Colony , Wajir Hasan Road
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Turning India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share