Turning India

Turning India Daily News Update

*गुजरात में 68 आईएएस अधिकारियों का तबादला; पंकज जोशी के मुख्य सचिव बनते ही बड़े बदलाव*गुजरात में नए मुख्य सचिव के पदभार ...
02/02/2025

*गुजरात में 68 आईएएस अधिकारियों का तबादला; पंकज जोशी के मुख्य सचिव बनते ही बड़े बदलाव*
गुजरात में नए मुख्य सचिव के पदभार संभालते ही बड़े बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। नए मुख्य सचिव के कार्यभार संभावने के एक दिन बाद ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 68 अधिकारियों का तबादला किए जाने की खबर सामने आई है
गुजरात में 68 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राज्य में एक दिन पहले ही नए मुख्य सचिव ने पदभार संभाला है। खबर के मुताबिक इन 68 अधिकारियों में पदोन्नति, स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार दिए जाने वाले भी शामिल हैं। बता दें कि आईएएस अधिकारी पंकज जोशी ने एक दिन पहले ही गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला है।
*मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सचिव अवंतिका औलाख को भी अतिरिक्त प्रभार*
गुजरात सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सचिव अवंतिका औलाख को वडोदरा में गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

*देश की जेलें होंगी आधुनिक, आवंटित हुए 300 करोड़ रुपये; गृह मंत्रालय के लिए जेल प्रबंधन है अहम*बताते चलें कि 2023-24 में...
02/02/2025

*देश की जेलें होंगी आधुनिक, आवंटित हुए 300 करोड़ रुपये; गृह मंत्रालय के लिए जेल प्रबंधन है अहम*
बताते चलें कि 2023-24 में, कुल 86.95 करोड़ रुपये जेलों के आधुनिकीकरण पर खर्च किए गए थे। गृह मंत्रालय जेल प्रबंधन को बहुत महत्वपूर्ण मानता है क्योंकि जेलें आपराधिक न्याय प्रणाली का अहम हिस्सा हैं।
केंद्र सरकार ने 2025-26 में जेलों के आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह वही राशि है जो 2024-25 में तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 75 करोड़ रुपये कर दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इसका एलान किया। इस पैसे का इस्तेमाल खासतौर पर जेलों को उन्नत बनाने में किया जाएगा।
बताते चलें कि 2023-24 में, कुल 86.95 करोड़ रुपये जेलों के आधुनिकीकरण पर खर्च किए गए थे। गृह मंत्रालय जेल प्रबंधन को बहुत महत्वपूर्ण मानता है क्योंकि जेलें आपराधिक न्याय प्रणाली का अहम हिस्सा हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2023 में कहा था कि बेहतर जेल प्रबंधन आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जेल सुधार में सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
*जेलों की बेहतरी के लिए गृह मंत्रालय ने बनाया मॉडल प्रिजन्स एक्ट*
मई 2023 में, मंत्रालय ने नया मॉडल प्रिजन्स एक्ट (आदर्श कारागार अधिनियम) तैयार किया। इस कानून में अलग-अलग तरह की जेलों के लिए नियम बनाए गए हैं, जैसे कि उच्च-सुरक्षा जेल और खुली जेल। इसका मकसद खतरनाक अपराधियों और आदतन अपराधियों से समाज को सुरक्षित रखना भी है। इस नए कानून में कैदियों को कानूनी सहायता देने, अच्छे व्यवहार के आधार पर पैरोल, फरलो और समय से पहले रिहाई जैसी सुविधाएं देने का प्रावधान है। इसके साथ ही यह कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान कर उन्हें समाज में फिर से बसने में मदद करने पर भी ध्यान देता है। मॉडल प्रिजन्स एक्ट जेल प्रबंधन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करता है, जिसमें कैदियों का पुनर्वास और सुधार शामिल है। इसमें कैदियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और उनकी रिहाई के बाद पुनर्वास सेवाएं भी शामिल हैं, ताकि वे जेल से बाहर जाकर समाज में आसानी से घुल-मिल सकें।

*ट्रंप प्रशासन ने उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख रोहित चोपड़ा को हटाया, 2026 तक था कार्यकाल*ट्रंप प्रशासन ने ...
02/02/2025

*ट्रंप प्रशासन ने उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख रोहित चोपड़ा को हटाया, 2026 तक था कार्यकाल*
ट्रंप प्रशासन ने उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो (CFPB) के प्रमुख रोहित चोपड़ा को उनके कार्यकाल के पहले ही हटा दिया। चोपड़ा को उपभोक्ता सुरक्षा कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए जाना जाता था।
ट्रंप प्रशासन ने शनिवार को उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो (सीएफपीबी) के प्रमुख रोहित चोपड़ा को पद से हटा दिया, जिनका कार्यकाल 2026 तक था। चोपड़ा को उपभोक्ता सुरक्षा कानूनों को लागू करने और उनका विस्तार करने के लिए जाना जाता था।
चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस समय जब बहुत अधिक शक्ति कुछ हाथों में सिमट गई है, ऐसे में सीएफपीबी जैसे एजेंसियां और भी महत्वपूर्ण हो गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद तुरंत हटाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन वे दो हफ्तों तक बने रहे और इस दौरान उन्होंने दो मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाना और कई रिपोर्ट जारी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए।
सीएफपीबी को 2011 में बनाया गया था। इस इस तरह से स्थापित किया गया था कि यह राजनीति से प्रभावित न हो। यानी इसके कामकाज पर राजनीतिक बदलावों का असर न हो। लेकिन 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया का राष्ट्रपति इस एजेंसी के प्रमुख को बिना कारण बताए हटा सकते हैं।

रोहित चोपड़ा का काम वॉल स्ट्रीट के लिए काफी परेशानी की वजह बना। उन्होंने उपभोक्तां के हितों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए थे। उन्होंने बैकों से ओवरड्राफ्ट फीस (जब खाते में पैसे कम होते हैं तो बैंक जो अतिरिक्त शुल्क लगाता है) को कम करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने वेल्स फार्गो बैंक को 2022 में ग्राहकों को हुए नुकसान के लिए दो अरब डॉलर चुकाने का आदेश भी दिय।

इसके अलावा, उन्होंने बड़ी तकनीकी कंपनियों की उपभोक्ता भुगतान सेवाओं और डाटा के उपयोग पर सख्त नियम बनाए, जिसे बैंकों और व्यापार समूहों ने सराहा। हालांकि, कुछ उनके अन्य फैसलों का विरोध करते थे। अब सीएफपीबी का संचालन उसकी उप-निदेशक जिक्स्टा मार्टिनेज करेंगी, जब तक ट्रंप एक नया प्रमुख नियुक्त नहीं करते।

*पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई, IS ठिकानों पर एयरस्ट्राइक*रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनि...
02/02/2025

*पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई, IS ठिकानों पर एयरस्ट्राइक*
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा विभाग 'पेंटागन' के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि आईएस के कई लड़ाके मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है
अमेरिकी सेना ने पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना ने आतंकी संगठन आईएस के लड़ाकों को निशाना बनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में की गई यह पहली सैन्य कार्रवाई है।
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा विभाग 'पेंटागन' के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि आईएस के कई लड़ाके मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।
*ट्रंप ने दिया संदेश- अमेरिकियों पर हमला करने वालों को खोजकर मारेंगे*
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि इस ऑपरेशन में एक वरिष्ठ आईएस प्लानर और भर्ती करने वाले को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, 'हमलों में उन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, जिनमें वे (आतंकवादी) रहते थे, और नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार गिराया गया। हमारी सेना इस आईएसआईएस योजना बनाने वाले को लंबे समय से निशाना बना रही थी, लेकिन बाइडन और उनके साथी काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेजी से कार्रवाई नहीं कर पाए, जो मैंने की।' ट्रंप ने संदेश दिया कि आईएसआईएस और अन्य जो भी अमेरिकियों पर हमला करेंगे, उन्हें हम खोजकर मारेंगे।
*ट्रंप ने आईएस योजनाकार की नहीं बताई पहचान*
हालांकि, ट्रंप ने आईएस योजनाकार की पहचान नहीं बताई और न ही यह बताया कि वह हमले में मारा गया या नहीं। व्हाइट हाउस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
*पिछले साल भी अमेरिका के हवाई हमले में मारे गए थे तीन आतंकवादी*
यूएस अफ्रीका कमांड के अनुसार, पिछले साल मई में सोमालिया में एक अमेरिकी सैन्य हवाई हमले में भी आईएस आतंकियों को निशाना बनाया गया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के अनुसार, सोमालिया में आईएस आतंकवादियों की संख्या सैकड़ों में होने का अनुमान है, जो ज्यादातर पुंटलैंड के बारी क्षेत्र में कैल मिस्काट पहाड़ों में फैले हुए हैं।

*आठ फरवरी को पीटीआई का विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री नकवी बोले- पुनर्विचार करे पार्टी नहीं तो*जेल में बंद इमरान खान की पार्...
02/02/2025

*आठ फरवरी को पीटीआई का विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री नकवी बोले- पुनर्विचार करे पार्टी नहीं तो*
जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 8 फरवरी को पाकिस्तान में 'काला दिवस' के तौर पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इसको लेकर पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि वे पार्टी से इस प्रदर्शन पर पूनर्विचार करने के लिए अनुरोध करेंगे, नहीं तो
पाकिस्तान में जारी सियासी घमासान के बीच पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी का बयान सामने आया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि शहबाज सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से 8 फरवरी को होने वाले प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेगी। साथ ही नकवी ने कहा कि अगर पीटीआई ऐसा करने से इनकार करती है, तो सरकार को आवश्यक कार्रवाई करनी पड़ेगी।

बता दें कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने 8 फरवरी को 'काला दिवस' मनाने का एलान किया है। जिस दौरान वो पाकिस्तान सरकार का विरोध करेंगे। क्योंकि पिछले साल आठ फरवरी को ही पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे।
*नकवी ने दी हस्तक्षेप की चेतावनी*
लाहौर में पेको रोड पर मेगा पासपोर्ट सेंटर के दौरे के दौरान नकवी ने बताया कि इसी तरह का अनुरोध 26 नवंबर को भी किया गया था और 8 फरवरी के विरोध प्रदर्शन से पहले एक और अनुरोध जारी किया जाएगा। अगर फिर भी पार्टी विरोध करने पर अड़ी रहती है, तो राज्य हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर होगा।
*इमरान खान का सुप्रीम कोर्ट से आग्रह*
देखा जाए तो इसी बीच, इमरान खान ने 8 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन से पहले सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तान के लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। खान ने एक पत्र में मानवाधिकार उल्लंघन, चुनावी धोखाधड़ी और पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियों का उल्लेख किया।

खान ने यह पत्र पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश याह्या अफरीदी और न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन को भेजा, जिसमें उन्होंने राज्य के अन्य अंगों द्वारा उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप लगाए। इस पत्र को खान ने शुक्रवार रात अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किया।
*अदियाला जेल में बंद है इमरान खान*
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 2023 के मध्य से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी फरवरी 2024 में होने वाले आम चुनावों के बाद से संघीय सरकार के साथ टकराव में है। इसके लिए पीटीआई ने पहले ही घोषणा की है कि वह 8 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाएगी, क्योंकि उसी दिन पिछले साल चुनाव हुए थे।

*राष्ट्रपति चुनाव की हार से सबक लेगी डेमोक्रेटिक पार्टी, ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए चुनेगी नया नेता*अमेरिकी राष्ट्...
01/02/2025

*राष्ट्रपति चुनाव की हार से सबक लेगी डेमोक्रेटिक पार्टी, ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए चुनेगी नया नेता*
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन नेता ट्रंप की बंपर जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता मानते हैं कि चुनाव के बाद डेमोक्रेटिक ब्रांड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के आदेशों का डेमोक्रेटिक पार्टी विरोध नहीं कर पा रही है। अब पार्टी ट्रंप प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नए डेमोक्रेट नेता का चुनाव करेगी।
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार से सबक लेने और नए राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ट्रंप प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नए डेमोक्रेट नेता का चुनाव करेगी। शनिवार को होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी चुनाव में 400 से ज्यादा डीएनसी सदस्य भाग ले रहे हैं। सभी सदस्य वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष जैमे हैरिसन फिर से चुनाव लड़ने से इनकार किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन नेता ट्रंप की बंपर जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता मानते हैं कि चुनाव के बाद डेमोक्रेटिक ब्रांड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के आदेशों का डेमोक्रेटिक पार्टी विरोध नहीं कर पा रही है। विस्कॉन्सिन डेमोक्रेटिक चेयरमैन और डीएनसी चेयर के उम्मीदवार बेन विकलर ने कहा कि ट्रंप देश भर के समुदायों पर कहर बरपा रहे हैं। हमें एक ऐसे डीएनसी और एक डीएनसी अध्यक्ष की जरूरत है जो जवाबी कार्रवाई के लिए तीव्रता, ध्यान और रोष लाने के लिए तैयार हो।
डीएनसी अध्यक्ष पद के लिए अग्रणी उम्मीदवार विस्कॉन्सिन के विकलर और मिनेसोटा के केन मार्टिन हैं। वे कामकाजी वर्ग के मतदाताओं तक डेमोक्रेटिक संदेश को फिर से पहुंचाने, देश भर में डेमोक्रेटिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पार्टी की ट्रंप विरोधी त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली में सुधार करने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने आधुनिक समय की डेमोक्रेटिक पार्टी के स्तंभ, विविधता और अल्पसंख्यक समूहों के प्रति पार्टी के समर्पण से पीछे न हटने का वादा किया है। वहीं अगर मार्टिन या विकलर डीएनसी में चुने जाते हैं, तो 2011 के बाद से डीएनसी का नेतृत्व करने वाले पहले श्वेत व्यक्ति होंगे।

इसके अलावा इस दौड़ में कार्यकर्ता और लेखिका मैरिएन विलियमसन, मैरीलैंड के पूर्व गवर्नर और बाइडन प्रशासन के अधिकारी मार्टिन ओ मैली, तथा फैज शाकिर भी शामिल हैं। शाकिर ने पार्टी के भीतर व्यापक बदलावों की मांग की है। उन्होंने श्रमिक संघों के साथ अधिक समन्वय, नस्ल और लिंग के आधार पर वर्गीकृत अल्पसंख्यक समूहों पर कम ध्यान देने जैसे मुद्दे उठाए हैं। शाकिर ने डीएनसी में मुस्लिम कॉकस के निर्माण का विरोध किया।

कुछ डेमोक्रेटिक नेता अपनी पार्टी की दिशा को लेकर चिंतित हैं। डीएनसी उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार और कैनसस डेमोक्रेटिक चेयर जीना रिपास ने कहा मैं सकारात्मक और आशावादी हूं। मैं इसे वास्तविक समय में देख रही हूं और सोच रही हूं कि हम वास्तव में संकट में हैं, क्योंकि मुझे बदलाव की इच्छा नहीं दिख रही है।
*दो सप्ताह से कम समय में हो रहे चुनाव*
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी चुनाव ट्रंप के शपथ ग्रहण के दो सप्ताह से भी कम समय बाद हो रहे हैं। डेमोक्रेटिक नेता नए प्रशासन में आकार ले रहे कार्यकारी आदेशों, क्षमादानों, कार्मिक परिवर्तनों और विवादास्पद संबंधों की विशाल मात्रा का सामना करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगला डीएनसी अध्यक्ष डेमोक्रेटिक प्रतिक्रिया का चेहरा होगा। साथ ही पार्टी के ब्रांड को सुधारने में मदद करेगा।

*सीतारमण ने 25000 करोड़ रुपये के समुद्री विकास कोष की घोषणा की, 49 फीसदी तक रहेगा सरकार का योगदान*वित्त मंत्री ने बताया ...
01/02/2025

*सीतारमण ने 25000 करोड़ रुपये के समुद्री विकास कोष की घोषणा की, 49 फीसदी तक रहेगा सरकार का योगदान*
वित्त मंत्री ने बताया कि एक निर्दिष्ट आकार से ऊपर के बड़े जहाजों को इंफ्रास्ट्रक्चर हार्मोनाइज्ड मास्टर लिस्ट (एचएमएल) में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहाजों की रेंज, श्रेणियां और क्षमता बढ़ाने के लिए जहाज निर्माण समूहों को सुविधा प्रदान की जाएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बताया कि 25,000 करोड़ रुपये के फंड के साथ एक समुद्री विकास फंड स्थापित किया जाएगा। 2025-26 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि इस राशि का उपयोग प्रतिस्पर्धा का समर्थन और उसे बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इसमें सरकार का 49 फीसदी तक का योगदान होगा। पोत परिवहन में कच्चे माल घटकों पर अगले 10 वर्षों तक छूट जारी रखने का प्रस्ताव जारी किया गया। उन्होंने कहा कि लागत संबंधी नुकसान को दूर करने के लिए जहाज निर्माण वित्ती सहायता नीति को नया रूप दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि एक निर्दिष्ट आकार से ऊपर के बड़े जहाजों को इंफ्रास्ट्रक्चर हार्मोनाइज्ड मास्टर लिस्ट (एचएमएल) में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जहाजों की रेंज, श्रेणियां और क्षमता बढ़ाने के लिए जहाज निर्माण समूहों को सुविधा प्रदान की जाएगी।"
वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने बताया कि वर्तमान में टोनेज टैक्स योजना केवल समुद्र में जाने वाले जहाजों के लिए ही उपलब्ध है। मौजूदा टोनेज टैक्स योजना का लाभ भारतीय जहाज अधिनियम 2021 के तहत पंजीकृत अंतर्देशीय जहाजों तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्रालय पहुंचीं। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी साथ थे। सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात वित्त मंत्री ने उन्हें बजट के अहम प्रावधानों और बदलावों की जानकारी दी। यह परंपरा है, जिसमें राष्ट्रपति की मंजूरी ली जाती है। राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का दही चीनी खिलाकर मुंह मीठा कराया। साथ में नाश्ता भी किया। इसके बाद वह संसद भवन के लिए रवाना हुईं।कैबिनेट से बजट 2025 को मंजूरी मिलने के बाद सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।

*अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की; सीएम भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद*अमित शाह ने कहा कि ग...
01/02/2025

*अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की; सीएम भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद*
अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने 10 वर्ष से अधिक सजा वाले मामलों में 92 प्रतिशत से अधिक चार्जशीट समय पर दाखिल करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बचे हुए मामलों में अधिनियम में कोर्ट से अनुमति लेने के प्रावधान के उपयोग को सुनश्चित करने की समीक्षा की जानी चाहिए।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के गुजरात में कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में गुजरात के गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय गृह सचिव, गुजरात के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के महानिदेशक और केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की आत्मा, किसी भी मामले में FIR से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल में न्याय दिलाने के प्रावधान में है। शाह ने गुजरात सरकार द्वारा नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए राज्य सरकार से 30 अप्रैल 2025 तक सभी कमिश्नरेट में नए कानूनों का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री से इसकी मासिक, राज्य के गृह मंत्री पाक्षिक और मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एवं महानिदेशक पुलिस स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जानी चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने 10 वर्ष से अधिक सजा वाले मामलों में 92 प्रतिशत से अधिक चार्जशीट समय पर दाखिल करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बचे हुए मामलों में अधिनियम में कोर्ट से अनुमति लेने के प्रावधान के उपयोग को सुनश्चित करने की समीक्षा की जानी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात ने Zero FIR को शत-प्रतिशत FIR में बदलने का प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिसमें अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (CCTNS) के जरिए दो राज्यों के बीच FIR ट्रांसफर किया जा सके । गुजरात को CCTNS 2.0 को अपनाना चाहिए।

नए कानूनों में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के प्रावधान पर गृह मंत्री ने कहा कि इसके उचित क्रियान्वयन के लिए राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य विभाग को बैठक कर अस्पतालों से पोस्टमार्टम और अन्य मेडिकल रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त करने पर जोर देना चाहिए। शाह ने जेलों, सरकारी अस्पतालों, बैंक, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) इत्यादि परिसरो में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साक्ष्य दर्ज करने के व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेलों में हर न्यायालय के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्यूबिकल होनी चाहिए।

*बजट में बड़े बदलाव लाने वाले कर सुधारों का खाका पेश, नया आयकर कानून लाने का भी एलान*सीतारमण ने लोकसभा में 2025-26 का बज...
01/02/2025

*बजट में बड़े बदलाव लाने वाले कर सुधारों का खाका पेश, नया आयकर कानून लाने का भी एलान*
सीतारमण ने लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करते हुए आयकर प्रावधानों के नियमन संबंधी छह दशक पुराने कानून की जगह एक सरल और हल्का नया कानून लाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि नए आयकर कानून में 'न्याय' की भावना होगी और यह 'पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो' के सिद्धांत पर काम करेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इसमें बड़े बदलाव लाने वाले कर सुधारों का प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें आयकर कानून को सरल बनाने से लेकर धनप्रेषण पर टीसीएस सीमा बढ़ाने और मध्यम वर्ग को आयकर में कई तरह के लाभ देना शामिल है।

सीतारमण ने लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करते हुए आयकर प्रावधानों के नियमन संबंधी छह दशक पुराने कानून की जगह एक सरल और हल्का नया कानून लाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि नए आयकर कानून में 'न्याय' की भावना होगी और यह 'पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो' के सिद्धांत पर काम करेगा।
*क्या है टीसीएस?*
TCS (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) एक प्रकार का कर है, जो भारत सरकार की ओर से लगाया जाता है। यह कर विक्रेता द्वारा खरीदार से प्राप्त की गई राशि पर लगाया जाता है, जब वह कुछ विशिष्ट वस्तुओं या सेवाओं की बिक्री करता है। TCS के तहत, विक्रेता को खरीदार से प्राप्त की गई राशि का एक निश्चित प्रतिशत कर के रूप में सरकार को जमा करना होता है। यह कर विक्रेता की ओर से खरीदार को बिल या इनवॉइस जारी करने के समय ही काट लिया जाता है।
*आईटीआर फाइल करने को लेकर पर भी बड़ा एलान*
उन्होंने संशोधित आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने वाले व्यक्तियों के लिए समय सीमा को भी बढ़ाकर चार साल करने का प्रस्ताव रखा। इसे वे करदाता दाखिल करते हैं, जो निर्धारित समय पर अपनी सही आय की जानकारी नहीं दे पाए थे। फिलहाल ऐसे रिटर्न संबंधित कर आकलन वर्ष के दो साल के भीतर दाखिल किए जा सकते हैं। लगभग 90 लाख करदाताओं ने अतिरिक्त कर का भुगतान करके स्वेच्छा से अपने आय विवरण को संशोधित किया है।
*करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधार लागू*
सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधार लागू किए हैं। इनमें चेहरा-रहित कर आकलन, करदाता चार्टर, त्वरित रिटर्न सुविधा, लगभग 99 प्रतिशत रिटर्न स्व-मूल्यांकन के आधार पर होना और विवाद से विश्वास योजना शामिल हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि उनके कराधान प्रस्ताव का उद्देश्य मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने के साथ व्यक्तिगत आयकर में सुधार, मुश्किलों को कम करने के लिए टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) एवं टीसीएस (स्रोत पर कर संग्रह) को तर्कसंगत बनाना और स्वैच्छिक अनुपालन सुनिश्चित करना है।
*वरिष्ठ नागरिकों को फायदा*
बजट में बेहतर स्पष्टता और एकरूपता के लिए स्रोत पर कर कटौती की सीमा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज से अर्जित आय पर होने वाली कर कटौती की सीमा को मौजूदा 50,000 रुपये से दोगुना करके एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह किराया पर टीडीएस के लिए 2.40 लाख रुपये की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा।
*छोटे करदाताओं को फायदा*
सीतारमण ने कहा कि इससे टीडीएस के लिए उत्तरदायी लेनदेन की संख्या कम हो जाएगी, जिससे छोटे भुगतान पाने वाले छोटे करदाताओं को फायदा होगा। रिजर्व बैंक की उदारीकृत धनप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत प्रेषण पर टीसीएस संग्रहित करने की सीमा भी सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। शिक्षा के लिए धन भेजने पर टीसीएस से छूट दी गई है, जहां ऐसा प्रेषण किसी निर्दिष्ट वित्तीय संस्थान से लिए गए ऋण से होता है।
*12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट*
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में मध्यम वर्ग को कर बोझ और पुनर्गठित स्लैब के संबंध में राहत दी गई। सीतारमण ने एलान किया कि नई आयकर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट दी जाएगी। वेतनभोगी करदाताओं के लिए मानक कटौती को ध्यान में रखते हुए यह आय सीमा 12.75 लाख रुपये हो जाएगी।

*'देवेंद्र फडणवीस के करीबी ही उठा रहे चुनाव नतीजों पर सवाल', राज ठाकरे के बयान पर बोली उद्धव सेना*उद्धव ठाकरे की शिवसेना...
01/02/2025

*'देवेंद्र फडणवीस के करीबी ही उठा रहे चुनाव नतीजों पर सवाल', राज ठाकरे के बयान पर बोली उद्धव सेना*
उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में इस बार राज ठाकरे की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं. हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर सवाल खड़े किए और कहा कि शरद पवार को इतनी कम सीटें मिलना संभव बात नहीं लगती.
इसको लेकर अब उद्धव सेना ने उन पर निशाना साधा और कथित 'ईवीएम घोटाले' का मुद्दा फिर उठाया.

सामना में लिखा गया है, "हमारे देश में चुनाव और चुनाव प्रणाली लागू करने वाली व्यवस्था लुटेरों का गिरोह बन गई है. भारतीय जनता पार्टी से खास नजदीकी रखने वाले ‘मनसे’ प्रमुख राज ठाकरे ने अचानक महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर संदेह व्यक्त किया है. उनकी भूमिका थी कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनें, लेकिन अब जब फडणवीस मुख्यमंत्री बन गए हैं तो राज ने महाराष्ट्र के समग्र नतीजों पर आपत्ति जताई है."
*राज ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर पर निशाना*
उद्धव सेना ने अपने संपादकीय में राज ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है. लिखा गया है, "मराठी लोगों के वोट बांटने के लिए ‘मनसे’ और दलित का वोट तोड़ने के लिए ‘वंचित’ का इस्तेमाल किया जाता है. इन दोनों की मदद से देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह महाराष्ट्र में अपने मंसूबे को अंजाम देते हैं और ये बात छुपी हुई नहीं है. हैरानी की बात यह है कि वंचित के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर भी चुनाव नतीजों के बाद ‘ईवीएम’ पर टूट पड़े और अब काफी दिनों तक सोचने के बाद राज ठाकरे ने भी एलान कर दिया कि ‘ईवीएम’ नतीजे सही नहीं हैं."
*'वोट बांट कर जीत हासिल करने की रणनीति*'
ईवीएम घोटाले का आरोप लगाते हुए सामना में लिखा गया, "राज ठाकरे कह रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस और उनके लोग ‘ईवीएम’ घोटाले करके ही सत्ता में आए हैं और वे सभी अवैध हैं. बीजेपी ने महाराष्ट्र की राजनीति को गंदे स्तर पर पहुंचाकर रख दिया है. इनका मुख्य ध्येय लोगों को तोड़ना और अपना (साथ बांधना) है. उनकी रणनीति जगह-जगह वोट बांटकर जीत हासिल करने की है."
संपादकीय में लिखा गया है, "राज ठाकरे का कहना है कि लोगों ने वोट तो दिए, लेकिन वो हम तक नहीं पहुंचे. यानी वोट उन्हें नहीं गए जिनका चुनाव चिह्न मतदाताओं ने ईवीएम पर दबाया. तो आखिर इन गायब वोटों का क्या हुआ? यह महाराष्ट्र के सामने एक गंभीर सवाल है. अगर राज के मन में ऐसी शंका कुलबुला रही है तो उन्हें सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगना चाहिए. बीजेपी और उसके लोग अदृश्य वोटों की हेराफेरी करके महाराष्ट्र की सत्ता में आए हैं. उन सबके सूत्रधार फडणवीस ही हैं."

*महाकुंभ: मेला क्षेत्र में सभी एंट्री प्वाइंट पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, आने-जाने के लिए ये होगी व्यवस्था*प्रयागराज मह...
01/02/2025

*महाकुंभ: मेला क्षेत्र में सभी एंट्री प्वाइंट पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, आने-जाने के लिए ये होगी व्यवस्था*
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गया है. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके इसके लिए मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं.
जिसके तहत अब सभी प्रवेश मार्गों पर सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती रहेगी. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, श्रद्दालुओं के आने और स्नान के बाद जाने की लिए एकल मार्ग व्यवस्था की गई है. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जाएगा. एक जगह भीड़ इकट्ठा न हो पाए इसके लिए डायवर्जन किया गया है.
मौनी अमावस्या के बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान हैं. इस अवसर पर भी भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा रहा है. महाकुंभ मेला शुरू होने से लेकर संगम तक जाने के लिए काली मार्ग तय गया है. श्रद्धालु इस मार्ग से ही मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और त्रिवेणी मार्ग से होते हुए मेला क्षेत्र से बाहर आएंगे.
*श्रद्धालुओं के लिए एकल मार्ग बनाया गया*
शहर के बांगड़ धर्मशाला, जीटी जवाहर और अलोपीबाग की तरफ़ से श्रद्धालुओं को काली मार्ग पर भेजा रहा था. भगदड़ वाले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ काली सड़क छोड़कर जहां-जहां कट मिला उधर से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने लगी, जिससे अमृत स्नान से पहले सभी रास्तों से श्रद्धालु आने लगे थे, जिससे संगम नोज पर दबाव बढ़ गया था और बैरिकेडिंग टूट गई. जिसके बाद ऐसी भगदड़ मची कि उसमें 30 लोगों की जान चली गई.
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर फिर से ऐसी घटना न हो इसके लिए अब मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्गों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही काली और त्रिवेणी मार्ग के अलावा संगम क्षेत्र में भी बैरिकेडिंग के ज़रिए रास्तों के एकमार्गी किया जा रहा है. जिससे श्रद्धालुओं को आसानी हो और कहीं भी आमने-सामने वाली स्थिति उत्पन्न न हो. मेला प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए झूंसी, फाफामऊ और नैनी की तरफ़ के स्नान घाटों पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं.
मेला क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए सिविल व टैरिफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है खासतौर से ऐसे मार्गों पर जहां श्रद्धालुओं को अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है. श्रद्धालुओं को जगह-जगह पर जरूरी जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी. सभी रास्तों और चौराहों पर पुलिस मौजूद रहेगी. यहां पर ऐसे जवानों को ड्यूटी दी गई है जो ट्रैफिक को सँभाल सकते हैं.

*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी सरकार का बजट; आयकर में राहत मिलने की उम्मीद*चुनौतियों के बीच इस बार का ...
01/02/2025

*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी सरकार का बजट; आयकर में राहत मिलने की उम्मीद*
चुनौतियों के बीच इस बार का बजट सरकार के लिए खासा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। अर्थव्यवस्था की धीमी होती रफ्तार ने चिंता बढ़ाई है, वहीं आम आदमी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और करों के बोझ से राहत की उम्मीद कर रहा है।
इस बजट में महंगाई, वृद्धि दर की सुस्ती, रोजगार, आयकर और मध्यम वर्ग की जेब में पैसे डालने के लिए सरकार क्या उपाय करने जा रही है, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी
*रुपया कहां से आता है, कहां जाता है?*
लोग अक्सर बजट के बारे में चर्चा तो करते हैं, पर बजट में पैसा कहां से आता है, कहां जाता है यह हिसाब नहीं समझ पाते। सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में आपके लिए क्या है इसे ठीक तरह से समझने के लिए उसके पाई-पाई के हिसाब को समझना जरूरी है। आइए पूर्व के आंकड़ों से समझते हैं सरकार पैसा कहां से लाती है और कहां खर्च करती है।
*पुरी में सैंड आर्ट बनाकर बजट का स्वागत*
ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने केंद्रीय बजट 2025 का स्वागत करते हुए सैंड आर्ट बनाया। रेत की इस कलाकृति में पटनायक ने वित्त मंत्री सीतारमण के अलावा टैब को भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया की निगाहें आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2025 पर हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी
*निवेश गतिविधि में मामूली सुधार के संकेत*
डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि पहली तिमाही के आंकड़े निजी खपत में उल्लेखनीय वृद्धि और निवेश गतिविधि में मामूली सुधार की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव संपन्न होने के साथ अनुमान है कि सरकारी खर्च बढ़ेगा, जिससे आगामी तिमाहियों में वृद्धि को समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में प्रयासों को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।
*पूंजीगत व्यय में कम-से-कम 20 प्रतिशत बढ़ोतरी*
अर्नेस्ट एंड यंग (ईवाई) को उम्मीद है कि आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत व्यय में कम-से-कम 20 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। ईवाई इंडिया में मुख्य नीतिगत सलाहकार डी के श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिदृश्य के बीच आगामी बजट में राजकोषीय संयम को वृद्धि उपायों के साथ संतुलित करना चाहिए।

*केजरीवाल ने कहा- दिल्लीवालों ने धक्का लगाया तो 60 पार होगी आप, फिर आए तो 10 हजार और बचेंगे*केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ...
01/02/2025

*केजरीवाल ने कहा- दिल्लीवालों ने धक्का लगाया तो 60 पार होगी आप, फिर आए तो 10 हजार और बचेंगे*
केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार में हर परिवार को 25 हजार रुपये की बचत हो रही है और अगर हमारी सरकार फिर आई तो 10 हजार रुपये और बचेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लक्ष्मी नगर, गांधी नगर और शाहदरा विधानसभा में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यदि दिल्लीवाले धक्का लगा दें तो आम आदमी पार्टी इस बार भी 60 पार हो जाएगी। दिल्ली में आप की सरकार आने पर हर परिवार को कम से कम 25 हजार महीने का फायदा होगा। दस साल पहले दिल्ली की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी थी। इन दस सालों में हमने कई काम किए हैं। भाजपा हर विधानसभा के अंदर पुलिस का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले हंगामा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को बताना चाहिए कि 10 सालों में क्या काम किए। अगले पांच साल में क्या काम करोगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 साल में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित दूसरे क्षेत्र में काफी काम किया। महिलाओं को मुफ्त बस की सुविधा दी। अब सरकार बनते ही हर महिला को 2100-2100 रुपए की सम्मान राशि देने वाली महिला सम्मान योजना को लागू करेंगे।
*केजरीवाल का दाव- आप सरकार में हर परिवार को 25 हजार रुपये की बचत, फिर आए तो 10 हजार रुपये और बचेंगे*
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नया कैंपेन ‘आप का बचत पत्र’ जारी किया। उन्होंने कहा कि इस पत्र का मतलब हर माह 25 हजार रुपये की सीधी बचत है। आप आएगी तो बचत दिल्ली के हर परिवार की होगी और अगर भाजपा आई तो ये सब बंद हो जाएगा। उन्होंने महिलाओं को 2100 रुपये महीना देने, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराने व छात्रों की बस यात्रा मुफ्त और मेट्रो के किराये में 50 फीसदी की छूट की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इससे हर परिवार को करीब 10 हजार रुपये की और बचत होगी। शनिवार को देश का बजट आ रहा है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं। अक्सर बजट महंगाई लेकर ही आता है। ऐसे में लोगों के लिए यह देखना जरूरी है कि आप सरकार से उनके बजट पर कितना असर पड़ रहा है। आप दिल्ली में बहुत सारी सुविधाएं दे रही है। गरीब तबके को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उससे हर परिवार का हर महीने लगभग 25 हजार रुपये का फायदा हो रहा है। साथ ही, जिन नई सुविधाओं की घोषणा की गई है, आने वाले समय में उससे हर माह लगभग 10 हजार रुपये का और फायदा होगा
*घर-घर जाकर बचत पत्र भरवाएंगे कार्यकर्ता*
केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से बचत पत्र भरवाएंगे। उस घर को आप की योजनाओं से कितना फायदा होगा, यह उनके परिवार के साथ पार्टी कार्यकर्ता बैठकर भरवाएंगे। लोग खुद देखेंगे कि मौजूदा योजनाओं से क्या फायदा हो रहा है और आने वाली योजनाओं से क्या फायदा होगा। लोग जो टैक्स देते हैं, आप वह सारा पैसा जनता पर खर्च कर रही है। हम लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल बनाते हैं। बिजली फ्री करते हैं। सड़कें बनाते हैं।

*पहल: राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजेगी शहनाई, पीएसओ पूनम बनेंगी दुल्हन*पूनम का विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के...
01/02/2025

*पहल: राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजेगी शहनाई, पीएसओ पूनम बनेंगी दुल्हन*
पूनम का विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के ही असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। विवाह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। खास बात यह है कि शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी आशीर्वाद देने आएंगी।
राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजेगी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी को शादी होने वाली है। पूनम केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं
उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के ही असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। विवाह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। खास बात यह है कि शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी आशीर्वाद देने आएंगी
*शादी में चुनिंदा मेहमान ही होंगे शामिल*
परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे ने कहा कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत व नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं। पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के व्यवहार व कामकाज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय कर दी।
शादी में चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने की प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके
*महिला टुकड़ी का किया था नेतृत्व*
शिवपुरी जिले की पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बीएड भी किया। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। वहीं साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।
*परिवार को मिली दोहरी खुशी*
पूनम की तैनाती जब राष्ट्रपति भवन में हुई तो उनका परिवार बेहद खुश हुआ था। अब राष्ट्रपति भवन परिसर में ही पूनम की शादी भी होने जा रही, जिससे परिवार के लोगों में दोहरी खुशी का मौका है। खबर सुनकर घर के बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लग रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से परिजन बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं। सीआरपीएफ में चयन के बाद पूनम परिवार के साथ काफी खुश दिख रही थी, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Address

3/218 LDA Colony , Wajir Hasan Road
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Turning India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share