Living News India Uttar Pradesh

Living News India Uttar Pradesh Living News India Network

प्रयागराज संगम पर एयर की जोरदार रिहर्सल
05/10/2023

प्रयागराज संगम पर एयर की जोरदार रिहर्सल

30/09/2023

- भिखारीपुर से कोपागंज तक सड़के खराब आए दिन होते है हादसे : दामोदर निषाद - Living News India


https://youtu.be/O6EZJxd2Wrw?si=Nke2tuQlboKF4urC

खेसारी लाल यादव व मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म ''मेहरबान" की शूटिंग
26/09/2023

खेसारी लाल यादव व मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म ''मेहरबान" की शूटिंग

 #वार्षिकोत्सव_एवं_प्रतिभा_सम्मान_समारोह_2023  #वाराणसी में
14/09/2023

#वार्षिकोत्सव_एवं_प्रतिभा_सम्मान_समारोह_2023 #वाराणसी में

वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन वाराणसी फिल्म एसोसिएसन द्वारावाराणसी - महादेव की नगरी वाराणसी में ज...
14/09/2023

वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन वाराणसी फिल्म एसोसिएसन द्वारा

वाराणसी - महादेव की नगरी वाराणसी में जहां कलाकारों का जमावड़ा लगता है वही वाराणसी फिल्म एसोसिएसन द्वारा नए कलाकारों टेक्नीशियन व निर्देशक ,नए प्रतिभाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को वाराणसी फिल्म एसोसिएसन द्वारा 'वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ' कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में 15 सितंबर को किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सभी लोग सम्मिलित हैं और कार्यक्रम सफल बनाने में लगे हुए हैं कार्यक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कलाकारों का जमावड़ा लगेगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष सोनू तिवारी ने दी और बताया कि हमारी संस्था लोगो को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करती है जिसमे हम फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को निःशुल्क गायन वादन नृत्य सिखाते है और आर्थिक रूप से कमजोर गायकों का ऑडियो वीडियो भी करते हैं,कार्यक्रम सफल बनाने में लगे हुए हैं कार्यक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कलाकारों का भीड़ लगेगा ,उन्हें सम्मानित किया जाएगा और साथ ही वाराणसी फिल्म एसोसिएसन के प्रयागराज के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह बिसेन व एसोसिएसन के सभी का इसमें भरपूर योगदान रहेगा |

प्रयागराज - पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को  नगरीय निकाय सामान...
04/05/2023

प्रयागराज - पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के अवसर पर आदर्श पिंक बूथ मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज व सी0ए0वी0 इंटर कॉलेज में बने केन्द्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करते रहे।

पौष पूर्णिमा के प्रथम स्थान पर्व के दृष्टिगत मंडल आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों की बैठक करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे ...
05/01/2023

पौष पूर्णिमा के प्रथम स्थान पर्व के दृष्टिगत मंडल आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों की बैठक करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सर्वप्रथम

सभी घाटों में अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग करा कर सर्कुलेटिंग एरिया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के सुगम स्नान हेतु इस वर्ष 14 घाट बनाए जा रहे हैं जिनकी कुल लंबाई 6000 रनिंग फीट से अधिक है।

मंडलायुक्त ने फीकल वेस्ट के सक्शन हेतु कार्य योजना बनाकर शौचालयों की सफाई कराने के निर्देश दिए तथा सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों में बसी संस्थाओं में किस किस दिन शौचालयों का सक्शन हुआ है उसका एक चार्ट तैयार करने तथा संस्थाओं में शौचालयों की सफाई अपने आकंलन एवं डेट चार्ट के हिसाब से कराने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की समस्याओं के बेहतर निराकरण हेतु मेला कंट्रोल रूम में दो की जगह 5 लाइने शुरू करने तथा सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेक्टर वार उनके नाम, पदनाम एवं कार्य अवधि के साथ जानकारी सूचीबद्ध करके हर सेक्टर ऑफिस में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

मेले के विभिन्न सेक्टरों का भ्रमण भी किया तथा महावीर पुल के पास उत्तरी दिशा में बनाए जा रहे स्नान घाट का विस्तार कर उसे दक्षिणी भाग में भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

दिनांक 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा के प्रथम स्थान पर्व से आरंभ हो रहे माघ मेला 2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने मेला अधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान के साथ मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में सभी संबंधित विभागों की बैठक करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सर्वप्रथम पौष पूर्णिमा के प्रथम स्थान पर्व हेतु बनाए जा रहे विभिन्न घाटों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी घाटों में अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग करा कर सर्कुलेटिंग एरिया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के सुगम स्नान हेतु इस वर्ष 14 घाट मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे हैं जिनकी कुल लंबाई 6000 रनिंग फीट से अधिक है।

मंडलायुक्त ने मेले में सफाई व्यवस्था एवं शौचालयों को साफ रखने हेतु की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की तथा शौचालयों से फीकल वेस्ट के सक्शन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य हेतु एक कार्य योजना बनाकर शौचालयों की सफाई कराने के निर्देश दिए ताकि स्नान पर्व वाले दिन भी शौचालयों में सफाई व्यवस्था बनाने में कठिनाई ना हो। इसी क्रम में उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों में बसी संस्थाओं में किस किस दिन शौचालयों का सक्शन हुआ है उसका एक चार्ट तैयार करने तथा संस्थाओं में शौचालयों की सफाई अपने आकंलन एवं डेट चार्ट के हिसाब से कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को संस्थाओं से लेकर शौचालयों तक सभी जगह जलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा श्रद्धालुओं की समस्याओं के बेहतर निराकरण हेतु मेला कंट्रोल रूम में दो की जगह 5 लाइने शुरू करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेक्टर वार उनके नाम, पदनाम एवं कार्य अवधि के साथ जानकारी सूचीबद्ध करके हर सेक्टर ऑफिस में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए जिससे रेंडम इंस्पेक्शन के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के पश्चात उन्होंने मेले के विभिन्न सेक्टरों का भी भ्रमण किया। सर्वप्रथम सेक्टर 3 के पीएसी कैंप में जाकर वहां बनाए गए शौचालयों की सफाई व्यवस्था की रैडम चेकिंग की। तत्पश्चात सेक्टर तीन एवं चार के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर प्रथम स्नान पर्व हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने महावीर पुल के पास उत्तरी दिशा में बनाए जा रहे स्नान घाट का विस्तार कर उसे दक्षिणी भाग में भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने अरैल में बनाए जा रहे स्नान घाट तथा टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

25/12/2022

3rd Chhatrapati Shivaji Mahraj Gaurav & 9th Darshanik Mumbai Press Media Award - Living News India

https://youtu.be/NA23GsIgm4M

25/12/2022

3rd Chhatrapati Shivaji Mahraj Gaurav Award & 9th Darshanik Mumbai Press-Media Award में Comedian B Ashish ji performance

25/12/2022

रामदास अठावले जी का जोरदार एंट्री 3rd Chhatrapati Shivaji Mahraj Gaurav Award & 9th Darshanik Mumbai Press-Media Award में

25/12/2022

3rd Chhatrapati Shivaji Mahraj Gaurav Award & 9th Darshanik Mumbai Press-Media Award

  &      का भव्य आयोजन द्वारा मुंबई में
25/12/2022

& का भव्य आयोजन द्वारा मुंबई में

  &      का भव्य आयोजन द्वारा मुंबई में
25/12/2022

& का भव्य आयोजन द्वारा मुंबई में

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरो का भम्रण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजाबाढ़ राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने...
29/08/2022

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरो का भम्रण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाढ़ राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के दिये निर्देश
प्रयागराज - जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही, उदासीनता बरतने वाले या शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री रविवार को बाढ राहत केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कैंटोनमंेट मैरिज हाॅल, सदर बाजार कैंट हाईस्कूल,ऐनी बेसेंट गल्र्स इण्टर कालेज छोटा बघाड़ा बाढ़ राहत केन्द्र, आईपीईएम इण्टरनेशल स्कूल एण्ड कालेज सहित अन्य बाढ़ राहत केन्द्रो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरो में रह रहे लोगो से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर प्रभारियो को बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगो के लिए समय से खाना, पीने योग्य पानी, चाय, नाश्ता, बच्चो के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर निगम को बाढ राहत शिविरो में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ पानी के टैंकर की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने स्वास्थ विभाग की टीम को प्रतिदिन बाढ़ राहत शिविरो में रह रहे लोगो का स्वास्थ परीक्षण करने के साथ ही साथ दवाओ की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरो में प्रतिदिन फागिगं कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग को बाढ़ राहत शिविरो में विद्युत की समुचित आपूर्ति बनाये रखने के साथ-साथ प्रकाश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। बाढ़ राहत शिविरो में पुलिस की भी तैनाती सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ राहत शिविरो में सभी आवश्यक व्यवस्थाये पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहे, किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए, उन्होने कहा है कि इसमे लापरवाही, उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसपी सिटी एवं उप जिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अरविन्द राय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

प्रयागराज - छतनाग घाट की भी ओर तेजी से बढ़ रहा है पानी
26/08/2022

प्रयागराज - छतनाग घाट की भी ओर तेजी से बढ़ रहा है पानी

कलाकारों का पैसा क्यों नही दे रहे, प्रोडक्शन मैनेजर फिल्म "तरकीब" के निर्माता फहद ने किया खुलासा लखनऊ - भारत में कोरोना ...
24/08/2022

कलाकारों का पैसा क्यों नही दे रहे, प्रोडक्शन मैनेजर फिल्म "तरकीब" के निर्माता फहद ने किया खुलासा

लखनऊ - भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से तमाम लोग बेरोजगार हो चुके हैं। दिक्कत तब और बढ़ जा रही है जब बेरोजगार कलाकारों व तकनीशियनों को उनके पिछले काम का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। जी हा हम बात के फिल्म तरकीब में काम करने वाले कलाकारों और कर्मचारियों का पैसा लेकर इसके प्रोडक्शन मैनेजर विपिन तिवारी और आकाश ने नही दिए । इस बारे में ये लोग विपिन तिवारी और आकाश से बार- बार पैसा की मांग की , लेकिन वह लोग टहला देते थे। कि प्रोड्यूसर ने पैसा नही दिया। जब देगा तब तुम लोगों को दे देगे। जबकि निर्माता फहद ने से पूरा पैसा ले चूके है। कलाकार जब परेशान हो गए तो निर्माता फहद को यह सारी बात बताई। फिल्म तरकीब के निर्माता फहद ने आफिस बुला कर सभी कलाकारों को बकाया पैसा दिया। कहा आप लोग निर्माता को बदनाम ना किया करे। यह बात हम लोग को पता भी नही चल पाता है। फिर निर्माता फहद ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस बारे में दखल देने की मांग की है। और ऐसे यहां के प्रोडक्शन मैनेजर है। जो कलाकारों का काम कराने के बाद पैसा भी नहीं देते है। यहां पिछली महीने शूटिंग हुई फिल्म" तरकीब" के मुख्य कलाकारों में विक्रांत सिंह, श्रुति राव, सजान सिंह, मनोज द्विवेदी,विशाल सिंह हैं, जबकि सहायक कलाकारों में बलराज शर्मा, मानू तिवारी , मनीष अग्रवाल, रिजवान, नीलाम तिवारी, सन्नी सिंह सूर्या प्रकाश व अन्य कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म के निर्माता फहद है । निर्देशक बाल किशन सिंह है। फिल्म के कलाकारों का कहना है कि जब भी पैसे की बात प्रोडक्शन मैनेजर विपिन तिवारी और आकाश से की जाती है तो वह टाल देता था और बहाना रहता था । प्रोडयूसर का तबीयत ख़राब है या फोन नही उठा रहा है । नाम का खुलासा न करने की शर्त पर एक कलाकार ने निर्माता फहद को अपनी व्यथा सुनाई। स्थिति बताते हुए उन्होंने आगे कहा, 'हम कैमरे के सामने काम करते हैं इसलिए हम खाने को खाना और पीने को पानी ना होने की समस्या दूसरों को नहीं बता सकते। लेकिन हकीकत यह है कि इस वक्त हमारा जीना दूभर हो गया है। पैसे मांगने पर विपिन तिवारी व आकाश सारी बात निर्माता पर टाल देते थे । और कहना होता था कि उन्हें अभी तक प्रोडयूसर से पैसा नहीं मिला। अब तो ये दोनों हमारे फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब तक नहीं देते हैं। दोनों का कोई पता ठिकाना भी किसी को नहीं मालूम।

फिल्म तरकीब के निर्माता फहद ने मीडिया बधुओ से बात चीत में बताया कि उत्तर प्रदेश में न तो कोई कलाकर यूनियन जहां वे लोग शिकायत करे । और आप को बता दू कि मैं भी उत्तर प्रदेश का हू। इसलिए मुझे ख़बर मिल गई। प्रोडयूसर दूसरे प्रदेश का होता तो ये लोग प्रोडयूसर ही बदनाम करवाते होगे। और पता यहां तक चला है कि कलाकारो वह 60 फीसदी पैसा काट कर उन्हें 40 फीसदी पैसा देते हैं। यह लोग मेहनत और पसीना बहा कर काम करते है। जबकि कलाकार के नाम पर हमसे भी पूरा पैसा लिए है ।मेरे पास पुरा रिकॉर्ड है। तो इनको पैसा क्यों नही देते। और जो भी निर्माता और कलाकर है इसे लोगो से दूर रहें।उत्तर प्रदेश में यह बहुत बडा समस्या है।
पी आर ओ अरविंद मौर्य |

केआरसी द्वारा निर्मित,अभिनेता मयंक दुबे की फ़िल्म "परवाज़ "सेंसर में गई जल्द होगी रिलीजमुंबई - के आर सी मीडिया कॉपरेशन क...
20/08/2022

केआरसी द्वारा निर्मित,अभिनेता मयंक दुबे की फ़िल्म "परवाज़ "सेंसर में गई जल्द होगी रिलीज

मुंबई - के आर सी मीडिया कॉपरेशन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "परवाज़" का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य सम्पन्न हुआ जल्द आप सभी के बीच फिल्म तथा ट्रेलर लांच किया जाएगा यह जानकारी निर्माता निर्देशक केआरसी मीडिया कारपोरेशन के सी.एम.डी, शशिनाथ दुबे ने फिल्म के प्रचारक बृजेश जयसवाल को जरिए दी ।
आप सभी को बताते चलें यह फिल्म शुद्ध साफ सुथरी भोजपुरी फिल्म है आप सभी इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है फिल्म की पूरी शुटिंग प्रभू श्री राम की नगरी अयोध्या और लखनऊ के अच्छे से अच्छे लोकेशन पर की गई है फ़िल्म में पूरे ९गाने है| फिल्म के निर्माता कहानीकार निर्देशक शशिनाथ दुबे है ,आप सभी को बताते चलें इस फिल्म में भोजपुरी फ़िल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का जबर्दस्त ऐक्शन सीन देखने के साथ कुछ और अलग अभिनय करते नज़र आएंगे पहली बार मयंक दुबे आप सभी के बीच बहुत बड़ा धमाल मचाने को तैयार है परवाज़ फिल्म इस समय अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुटे है पटकथा संवाद , ओम प्रकाश यादव का है सह निर्देशक कौशल यादव दुर्गा प्रसाद यादव प्रीतिका वर्मा हैं नृत्य अशोक, मारधाड़ अशोक कुमार यादव, दिनेश यादव, संगीत अभिजीत झा और गीत संतोष पूरी का है डी ओ पी विनोद शर्मा और संदीप गुप्ता , फिल्म की एडिटिंग गुल मोहम्मद का है फिल्म के प्रचारक बृजेश जायसवाल , हिमांशु यादव , कुलदीप चौरसिया , ऋतिक , है,इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है मयंक दुबे , अंजली सिंह , उपेंद्र यादव ,अनिल कृष्ण , बंदना शुक्ला,पुष्पा यादव , अभय राय, उमा शंकर तिवारी, अंजू , बृजेश त्रिपाठी , मनोज सिंह टाइगर,लोटा तिवारी , दिनेश शर्मा , महेश सिंह ,अनूप सिंह , राज चक्रवर्ती , दिलशाद खान , रिंकी गुप्ता तथा अन्य कलाकार नजर आएंगे |

गायक सिनु मिश्रा की फ़िल्म "पिया लागी लगन बस तेरे नाम की" का हुआ मुहूर्तगोरखपुर - अरविंद मिश्रा एंटरटेनमेंट के बैनर तले ब...
18/08/2022

गायक सिनु मिश्रा की फ़िल्म "पिया लागी लगन बस तेरे नाम की" का हुआ मुहूर्त

गोरखपुर - अरविंद मिश्रा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म "पिया लागी लगन बस तेरे नाम की" का गोरखपुर में मुहूर्त सम्पन्न हुआ।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में गायक से नायक बने सिनु मिश्रा है।
बता दे सिनु मिश्रा की एज लीड ये पहली फ़िल्म है और वो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आयें उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस फ़िल्म को लेकर काफी मेहनत कर रहा हूँ ताकि आप सभी दर्शको के लिए एक बेहतरीन सिनेमा दे सकू। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा ये प्रयास पसंद आयेगा।
फ़िल्म के निर्माता अरविंद मिश्रा ने कहानी के बारे में ज्यादा कुछ डिस्क्लोज़ नही किया उन्होंने बताया कि जैसा हमारी फ़िल्म का टाइटल "पिया लागी लगन बस तेरे नाम की" साफ सुथरा है वैसे ही हमारी फ़िल्म प्योर फैमिली बेस्ड फ़िल्म है जिसमे लव,रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा और हम लोग इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही मुम्बई और उत्तरप्रदेश की खूबसूरत लोकेशनो पर करेंगे।
इस फ़िल्म के निर्माता अरविंद मिश्रा और कई सारी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्माता दीपक शाह जी है, निर्देशन की कमान अजय कुमार जी संभाल रहे है।
फ़िल्म की कहानी को लिखा है सत्यम मिश्रा ने। संगीत मधुकर आनन्द गीतकार आज़ाद सिंह,मधुकर आनंद है और छायांकन मनोज गुप्ता। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है। फाइट मास्टर हीरा लाल यादव कोरियोग्राफर महेश आचार्य।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सिनु मिश्रा,मनी भट्टाचार्य, तृषाकर मधु,उमेश सिंह,रमेश द्विवेदी,महेश आचार्य,
अथर्व मिश्रा (बाल कलाकार) आदि कई कलाकार नजर आएंगे।
स्पेशल सांग रानी चटर्जी,अंजना सिंह,पाखी हेगड़े।

गांव में सड़क न बनने से तकलीफ झेल रहे गांव वाले,प्रधान नहीं दे रहा ध्यानमऊ- कोपागंज ब्लाक के भेलाबांध (छावनी)ग्राम सभा क...
07/08/2022

गांव में सड़क न बनने से तकलीफ झेल रहे गांव वाले,प्रधान नहीं दे रहा ध्यान

मऊ- कोपागंज ब्लाक के भेलाबांध (छावनी)ग्राम सभा की है इस भेलाबाँध ग्राम सभा के प्रधान महेश चंद्र यादव है इन्होंने अप्रैल महीने में इस खड़ंज्जा को उखड़वाया मिट्ठी डालकर खड़ंज्जा को ऊपर करने के लिए। क्यो की बरसात के पानी से भर जाता था रास्ता ।यह रास्ता 250 मीटर लम्बा है लगभग मई और जून दो महीने में प्रधान जी ने कही कही एक फुट मिट्ठी डलवाये तो कही आधा फुट मिट्ठी डलवाये।रास्ते पर मिट्टी डालते डालते पूरा बरसात आ गया लेकिन अभी तक खड़ंज्जा नही लगवा पाये।जब बारिस हो रही है तो गाँव के लोगो को आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अचानक अभी कोई बीमार पड़ जाए तो वाहन गाँव मे नही आ सकता है। छोटे बच्चो को स्कूल जाने के लिए कीचड़ और पानी मे आ रहे है और जा रहे है।या गोंद में उठाकर ग्रामीण अपने बच्चो को स्कूल भेज रहे है। और प्रधान जी को कोई चिंता नही है कि खड़ंज्जा उजड़वाकर छोड़े है कैसे गाँव वाले आते जाते होंगे।उनको तो टाइम ही नही है कि गाँव मे क्या क्या समस्याएं है क्योंकि कोपागंज में साईकिल स्टोर की दुकान है उस दुकान को सम्भालना बहुत जरूरी है भांड में जाये गाँव की समस्या और भांड में जाये गाँव का विकास ।पूरा एक साल हो गया प्रधान बने हुवे अभी तक ढंग से कोई कार्य कर नही पाये है ब्लाक में न पहुचने के कारण ।अभी जल्द में ही हर ग्राम सभा मे पौधा रोपण हुआ है लाइट लगी है लेकिन इस भेलाबांध ग्राम सभा मे लाइट तो छोड़िए पौधा रोपड़ भी नही करवा पाये है। कोपागंज ब्लाक में एक ऐसे ये प्रधान है महेश चंद यादव जो कोई कार्य नही करवा पा रहे है बहुत शर्म की बात है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे प्रधान की क्या जरूर जो कोई कार्य ही नही करवा पा रहे है बिना प्रधान का ही ग्राम सभा रहे तो बेहत्तर होगा।ग्रामीणों का कहना है कि जल्द कार्य को प्रधान जी ने पूरा नही करवाये तो अगला कदम जिलाधिकारी और मुख्य मंत्री तक पँहुचे गी 1090 के द्वारा। प्रधान जी अपने आगे न मीडिया को कुछ समझते है न ब्लाक के किसी अधिकारी को। ये है ग्राम सभा भेलाबाँध के प्रधान जी की हकीकत कहानी है।

निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन पर किए भोजपुरी फिल्म "शिव शक्ति " की संगीतमय महूर्त लखनऊ - निर्माता व निर्देशक हेम...
28/07/2022

निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन पर किए भोजपुरी फिल्म "शिव शक्ति " की संगीतमय महूर्त

लखनऊ - निर्माता व निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भोजपुरी फिल्म शिव शक्ति का उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के ओरियो म्यूजिक लैब में मधुर मिलन गाने के रिकॉर्डिंग के साथ भोजपुरी फिल्म का संगीतमय शुभारंभ किया । जिसमे हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेद्र शुक्ला (गोपाल भईया) व कई फिल्म के कलाकर उपस्थिति रहे । और सबने फिल्म को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए शुभकामनाए दी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक हेमराज वर्मा हैं है। डी ओ पी विकास पाण्डेय है ।इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ओमी व अजय विश्वकर्मा है मुख्य सहायक निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राघव पाण्डेय, शशांक कुमार,अनामिका तिवारी, संजय पांडेय,समर्थ चतुर्वेदी, कृष्णा यादव , साहब लालधारी है । पी आर ओ अरविंद मौर्या हैं। बाकी कुछ कलाकर और टीम का चयन प्रक्रिया चालू है और इस फिल्म की शूटिंग बहुत ही जल्दी उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय जगहों पर की जाएगी। और जैसे कि इस फिल्म का टाइटल शिव शक्ति है इससे लग रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर और पारिवारिक है। फिल्म के निर्देशक हेमराज वर्मा ने कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । जिसमें से कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसे सिनेमा प्रेमियों बहुत प्यार दुलार दिया । निर्देशक हेमराज वर्मा हमेशा नई और अलग टाइप का कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं जो दर्शकों के दिल में घर बना लेती हैं।

भोजपुरी फ़िल्म "दुबई रिटर्न जीजा जी" का फर्स्ट लुक हुआ आउटलखनऊ - भोजपुरी के इस दौर में अच्छी-अच्छी फिल्मों का निर्माण हो ...
26/07/2022

भोजपुरी फ़िल्म "दुबई रिटर्न जीजा जी" का फर्स्ट लुक हुआ आउट

लखनऊ - भोजपुरी के इस दौर में अच्छी-अच्छी फिल्मों का निर्माण हो रहा है जो फुल परिवारिक ड्रामा बेस्ट होती है इसी कड़ी में ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और डिवाइन फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म दुबई रिटर्न जीजा जी का आज फर्स्ट लुक आउट हुआ और अच्छी बात यह है कि आज इस फिल्म के निर्मात्री ज्योति पाण्डेय का जन्मदिन है यह भी कह सकते हैं कि ज्योति पाण्डेय के जन्मदिन पर इस फिल्म के पोस्टर को आउट किया गया है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी बहुत ही लाजवाब है जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है क्योंकि फिल्म के पोस्टर देखकर ही पता चल रहा है की फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। फ़िल्म की मेकिंग बहुत उम्दा हुई है और फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस सहित कई रमणीय जगहों पर की गई।
फिल्म की निर्मात्री ज्योति पाण्डेय है और निर्देशन अतुल पाण्डेय ने किया है उन्होंने कहा फिल्म दुबई रिटर्न जीजा जी मेरी एज ए निर्देशक मेरी पहली फिल्म है मैंने पूरी कोशिश की है बेहतरीन फिल्म बनाने की जो आप सभी दर्शकों का मनोरंजन कर सके मुझे उम्मीद है आप सभी को मेरा पहला प्रयास पसंद आएगा। फ़िल्म छायांकन समीर सैयद कर रहे है और फ़िल्म का लेखन किया है धर्मेंद्र सिंह ने,प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर,स्टिल पंकज सक्सेना और आर्ट चंदन। फ़िल्म को संगीत से सजाया है भरत चौहान ने और गीत लिखे है आर आर पंकज,भरत चौहान,चित्रांगद मिश्रा ने। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में चांदनी सिंह,इशांत कुमार सिंह,संजय पाण्डेय, गौरी शंकर सिंह,धर्मेंद्र सिंह,रुद्रप्रताप सिंह ,नरेंद्र गुप्ता आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।

चरगांवा के ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह के आशिर्वाद एवं सहयोग से भोजपुरी सिंगर मधुबन निषाद के पुत्र नीरज निषाद का बहुत धूमधा...
26/07/2022

चरगांवा के ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह के आशिर्वाद एवं सहयोग से भोजपुरी सिंगर मधुबन निषाद के पुत्र नीरज निषाद का बहुत धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।

गोरखपुर - देशी खाटी गवाईया के रूप में अपने आप को स्थापित कर चुके भोजपुरी सिंगर मधुबन निषाद गोरखपुरिया के पुत्र नीरज निषाद का जन्मदिन चरगांवा के ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह के आशीर्वाद एवं सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर में भोजपुरी इंडस्ट्री कई कलाकर और कई राजनैतिक दल के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नीरज के चिरायु एवं सफलता हेतु आशीर्वाद प्रदान किए। यह नीरज निषाद का बईसवा जन्मदिन है पर पहली बार इतना भव्य जन्मदिन मनाया गया है। इस शुभ अवसर पर हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान मधुबन निषाद ने बताया गया कि हमारे ग्राम सभा लोग और मेरे मित्र सब लोगो ने हमें बहुत ही सपोर्ट करते है। जैसे अभिताभ निषाद(जिला पंचायत सदस्य) , अरुण निषाद,आकाश निषाद ,अजय निषाद, महेश सिंह, कलीम खान, महेंद्र सिंह, फिल्म डायरेक्टर मिलन मंजोशी,कासीम भाई, अनिकेत निषाद, मनोज मधेशिया, विष्णु चौधरी, गोलू कनौजिया, सुमित सिंह । और आप को बता दू कि खास करके चरगांवा के ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह भैया का प्यार और आशीर्वाद हम पे और हमारे परिवार पर हमेशा बना रहता है और हम उन्हें तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं आगे भी इसी तरह के हमारे और हमारे परिवार के ऊपर लगातार अपना प्यार एवं आशीर्वाद बनाए रखेंगे साथ ही सभी मित्रगण एवं सभी ग्राम वासियों को तहे दिल से शुक्रिया हमारा मान सम्मान बढ़ाने के लिए एवं सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। पी आर ओ अरविन्द मौर्य

"असो देवघर घुमा दी" सावन का एलबम जय गणेश म्यूजिक से लांच प्रयागराज - सावन का महापर्व, त्योहारों का सिलसिला जारी है। चारो...
24/07/2022

"असो देवघर घुमा दी" सावन का एलबम जय गणेश म्यूजिक से लांच

प्रयागराज - सावन का महापर्व, त्योहारों का सिलसिला जारी है। चारो तरफ खुशिया का माहौल बना हुआ है। सावन पर्व पर भोले बाबा पूजन व अर्चन होता है। भक्त फल फूलो से काँवर सजा के जल लेकर भोले बाबा पर जल चढ़ाते हैं । उमा शंकर गुप्ता व सपना जौनपुरिया का सावन गीत "असो देवघर घुमा दी" हैं जो खूब पसन्द किया जा रहा है, गाने की रिकॉर्डिंग जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो प्रयागराज में हुई है, एलबम गाने की म्यूजिक निर्देशक श्याम कमल यादव है व निर्देशक हिमांशु यादव व प्रोडक्शन हेड अरविंद यादव है, इस गाने को जय गणेश म्यूजिक डिजिटल प्लेटफॉर्म से लांच किया गया है आप सब सुने और अपना प्यार आशीर्वाद दें ।

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में हुआ "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022" का सफल आयोजन अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, ए...
21/07/2022

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में हुआ "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022" का सफल आयोजन

अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, एसीपी बाजीराव महाजन,
डॉ परीन सोमानी, आरती नागपाल, एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, अनिल नागरथ, डिज़ाइनर डॉ भारती छाबड़िया, दिलीप सेन, सुजाता मेहता, कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी सहित कई हस्तियां रहीं उपस्थित

मुम्बई - अवार्ड समारोह के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने आज 20 जुलाई 2022 को भव्य रूप से "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022" का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन लोगों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, एसीपी बाजीराव महाजन,डॉ परीन सोमानी, आरती नागपाल, एक्शन डायरेक्टर और एक्टर टीनू वर्मा, अनिल नागरथ, डिज़ाइनर डॉ भारती छाबड़िया, दिलीप सेन, सुजाता मेहता, कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। सिमरन आहूजा ने शानदार एंकरिंग की। दीप प्रज्वलित करने के बाद प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर अभिजीत राणे ने कहा कि डॉ कृष्णा चौहान को हम सब मोटिवेट करने आए हैं। पिछले 4 साल से वह लोगों को सम्मान दे रहे हैं। वह निर्माता निर्देशक भी हैं उनके नए प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत बहुत बधाई। डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़ ने कहा कि मैं डॉ कृष्णा चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें इस बेहतरीन कार्यक्रम में बुलाया। वह 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन किट बांटा बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को दिया। आयुर्वेदाचार्य प्रकाशजी टाटा, जो मध्यप्रदेश के थे, उन्होंने डॉ कृष्णा चौहान को धन्यवाद कहा कि इन्होंने राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 का सफल आयोजन किया। युवा बिज़नसमैन योगेश ने भी डॉ कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा किया। शीरीं फरीद ने अपना डांस पेश किया जो सभी को पसन्द आया। राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें ,डॉ सुनील साठे, आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा जी, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, दिव्यांशु चौधरी, राजकुमार शर्मा, अजय मिश्रा, रूपा बावेश दोषी, ऋषभ पवार, सागर विश्वडिया, दीनदयाल मुरारका का नाम उल्लेखनीय है। इन्हें अवार्ड देने के बाद बेहतरीन डांसर सिया द्वारा डांस परफॉर्मेंस पेश किया गया जिनके नृत्य को सभी ने सराहा और तालियां मिलीं।
सिया को यहां अवार्ड भी मिला, शीरीं फरीद को भी सम्मान से नवाजा गया। सुंदरी ठाकुर, डॉ भारती छाबड़िया, सोशल वर्कर आराधना सोलंकी को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से नवाजा गया। इस अवसर पर आराधना सोलंकी ने डॉ परीन सोमानी व दिलीप सेन का विशेष सम्मान किया। एक्टर श्यामलाल जी (भय्या जी स्माइल फेम), सोमस क्रिएशन, योगेश भान, नाफ़े खान, सुजाता मेहता, एसीपी बाजीराव महाजन, पुनीत वोरा, असमा कपाड़िया सोशल एक्टिविस्ट, डॉ अर्चना देशमुख को भी सम्मानित किया गया। डॉ एसके टांक की ट्रॉफी राजू टांक ने ली। पंकज भट्ट, राजकुमार शर्मा, प्रभु मंगलदास, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, अनिल नागरथ, ऋषभ पवार, कॉमेडियन वीआईपी, एहसान कुरैशी, ज़ीनत एहसान कुरैशी, जय कुमार व प्रयागराज के पत्रकार हिमांशु यादव को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 मिला। इस अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान ने कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी सम्मान से नवाजा।
गौरतलब बात है कि डॉ कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं, जो दूसरे साल होने जा रहा है।
आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म आत्मा डॉट कॉम की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने नेक्स्ट पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम "ज़िक्र तेरा" हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म "आत्मा डॉट कॉम" नेक्स्ट माह फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।

आदर्श जैन के निर्देशन में फिल्म "दिल सच्चा चेहरा झूठा" की शूटिंग सोनभद्र में शुरूप्रदीप पांडेय चिंटू ने आखिरकार कह ही दि...
17/07/2022

आदर्श जैन के निर्देशन में फिल्म "दिल सच्चा चेहरा झूठा" की शूटिंग सोनभद्र में शुरू

प्रदीप पांडेय चिंटू ने आखिरकार कह ही दिया काजल राघवानी से "दिल सच्चा चेहरा झूठा

जाने माने निर्देशक आदर्श जैन के कुशल नेतृत्व में भोजपुरी फिल्म 'दिल सच्चा चेहरा झूठा' की शूटिंग विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भव्य मुहूर्त करके शुरू की गई। इस फिल्म को सुलझी हुई निर्मात्री अचला जैन व यामिनी जैन द्वारा निर्मित की जा रही है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शको को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है।

फिल्म के केंद्रीय भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और सपना चौहान नजर आएंगी। उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।
खास बात बता दें कि इस फिल्म में पदम् श्री अनूप जलोटा भी भक्तमय गीत के साथ दर्शकों को मन विभोर करते नज़र आएंगे। फिल्म के कहानी के बारे में निर्देशक आदर्श जैन ने कहा कि ये कहानी बहुत ही अच्छी है जोकि आप सभी दर्शकों को आपके पुरानी यादों को ताजा कर देगी। साथ ही एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमली ड्रामा से भरपूर फिल्म है। बाकी आप सभी को फिल्म देखने के बाद सब पता चल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म आदर्श जैन फिल्म सोशल वेलफेयर ट्रस्ट व आदर्श जैन फिल्मस हर्बल आयुर्वेदा बैनर प्रस्तुत भव्य पैमाने पर पुरानी भोजपुरिया परंपरा, रीति-रिवाजों को समेटे हुए खाँटी माटी की महक से भोजपुरिया दर्शकों को ओत प्रोत करने के लिए बनाई जा रही है। भोजपुरी फिल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा की निर्मात्री अचला जैन व यामिनी जैन हैं। कुशल निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं निर्देशक आदर्श जैन। इस फ़िल्म के पटकथा, संवाद आदर्श जैन का ही है। इस फिल्म के निर्माण में विशेष सहयोग धीरेंद्र त्रिपाठी कर रहे हैं। छायांकन रमेश कुमार का है। लाईन प्रोड्यूसर सन्तोष वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक अरविन्द मौर्या हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, पदम श्री अनूप जलोटा, संजय पाण्डेय, मनोज टाईगर, देव सिंह, बीना पाण्डेय, सपना चौहान, रोहित सिंह मटरू, अभिनव तिवारी, आदि हैं।

मंगलवार के दिन करिये प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन
12/07/2022

मंगलवार के दिन करिये प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन

दिल्ली: संसद के नये भवन के शीर्ष पर स्थापित कांस्य से बने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (ऊँचाई-21 फीट ,9500 किलो -वजन) का PM नर...
11/07/2022

दिल्ली: संसद के नये भवन के शीर्ष पर स्थापित कांस्य से बने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (ऊँचाई-21 फीट ,9500 किलो -वजन) का PM नरेंद्र मोदी ने विधि विधान से किया अनावरण,

शीतकालीन सत्र में संसद भवन के शुभारम्भ होने की प्रबल संभावना है।

आम्रपाली,रितेश और विक्रांत की फिल्म 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग गोरखपुर में शुरूभोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल एक्ट्रेस आम्...
05/07/2022

आम्रपाली,रितेश और विक्रांत की फिल्म 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग गोरखपुर में शुरू

भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, लोकप्रिय सिंगर व सुपर स्टार रितेश पांडेय और फिटनेस आइकॉन के नाम से प्रसिद्ध विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग जोर शोर से यूपी के गोरखपुर में शुरू हो गया है. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल, निर्देशक प्रेमांशु सिंह व लेखक मनोज कुशवाहा है और फिल्म का निर्माण भोजपुरी फिल्मों की अग्रणी निर्माण कंपनियों में से एक रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. फिल्म बेहद सामाजिक और पारिवारिक है. इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है.

इससे पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त गोरखनाथ मंदिर परिसर में सांसद व सुपरस्टार रवि किशन के हाथों सम्पन्न हुआ. उन्होंने इस फिल्म के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बाबा का प्रदेश है, जहाँ कला और कलाकारों का सम्मान होता है. इसलिए आज फिल्म उद्योग के लिए यूपी पहली पसंद बन गया है. वहीं, धीरे धीरे हमारा गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग के हब बनती जा रही है, जो अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं. इसलिए हम जनता से आग्रह करेंगे कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो. आप जरुर देखिएगा. उन्होंने फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल की भी तारीफ की और कहा कि निशांत बहुत जीवट वाला इंसान है. उसकी मेहनत जरुर रंग लाएगी.

वहीं, निशांत ने उनकाआभार जताया और कहा कि रवि किशन का आशीर्वाद हमारी फिल्म के लिए बेहद ख़ास है. अब हम और उत्साह के साथ फिल्म पर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म 'दाग एगो लांछन' में मुख्य भूमिका भोजपुरी की सबसे बड़ी व लोगो की चहेती आम्रपाली दुबे हैं, जो कहानी के केंद्र में हैं. उनके साथ रितेश पांडेय,विक्रांत सिंह राजपूत,रक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला, रंभा सहनी,निशा तिवारी,बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है. फ़िल्म के सह निर्माता सुशांत उज्जवल, छायांकन मनोज कुमार सिंह,पी आर ओ रंजन सिन्हा लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय है.

विनोद मिश्रा ने अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों का दिल जीताप्रयागराज - काफ़ी फिल्मों और सिरियल्स में अपने अभिनय का लोहा मनव...
05/07/2022

विनोद मिश्रा ने अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों का दिल जीता

प्रयागराज - काफ़ी फिल्मों और सिरियल्स में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता विनोद मिश्रा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों को जीता है।
हाल ही में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की "फ़िल्म डोली सजा के रखना" का ट्रेलर SRK म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसमे विनोद मिश्रा खेसारी लाल यादव के पिता के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाया है और कही पर भी ऐसा नही लगा है कि यह रील है।
बात अभिनय की करें तो इनका अभिनय हमेशा ही कमाल का रहा है,हर बार की तरह इस फ़िल्म में तो बहुत ही उम्दा अभिनय किया है, जिसने भी ट्रेलर देखा उसने विनोद मिश्रा के अभिनय की तारीफ़ की क्योंकि इस ट्रेलर में बाप बेटे की ऐसी केमेस्ट्री दिखाई गई जो कहीं कहीं आपको हंसाती है तो कहीं कहीं रुलाती है ,इनकी केमेस्ट्री को देखकर यही कहा जा सकता है अगर ऐसी ही केमेस्ट्री आगे भी रही तो भविष्य में जनता को एक से बढ़कर एक फ़िल्में देखने को मिलने वाली हैं..
अभी तक इस ट्रेलर को 4.1 मिलियन से ज़्यादा लोगो ने देखा और प्यार दिया है उससे यही उम्मीद की जा सकती है की फ़िल्म रिलीज होगी तो दर्शको को बहुत पसंद आयेगी और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पायेगी। उम्मीद है ये जोड़ी इस फ़िल्म की तरह आगे भी कमाल की फिल्में लेकर आएगी।
विनोद मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मैंने हमेशा ही बेस्ट करने की कोशिश की है लेकिन मुझे लगता है अब तक जो भी मैंने सीखा है वो सब लगा दिया इस फ़िल्म में मैंने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है, शायद उसी का नतीजा है जो इस किरदार पर लोगो का ख़ूब प्यार मिल रहा है और मैं इसके लिए सभी दर्शकों एवं फ़िल्म के निर्माता रौशन सिंह-शर्मिला सिंह, निर्देशक रजनीश मिश्रा,फ़िल्म के हीरो खेसारी लाल यादव एवं समस्त सदस्य को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
बता दें इस फ़िल्म का निर्माण किया है SRK एंटरटेनमेंट ने और मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव,आम्रपाली दुबे,रक्षा गुप्ता,विनोद मिश्रा आदि कई कलाकार नज़र आयेंगे।

Address

Lucknow
226018

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Living News India Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share