The Live Updates

The Live Updates The Live Update एक ऐसा News Portal है जो आपके शहर और पूर?

25/10/2022
बिजनेसमैन एटलस रामचंद्रन का 80 साल की उम्र में देहांत -------------------------------------------------------
03/10/2022

बिजनेसमैन एटलस रामचंद्रन का 80 साल की उम्र में देहांत
-------------------------------------------------------

मोहाली के ढाबे पर हमले के बाद पंजाबी सिंगर अल्फाज की हालत स्थिर, आरोपी गिरफ्तार-----------------------------------------...
03/10/2022

मोहाली के ढाबे पर हमले के बाद पंजाबी सिंगर अल्फाज की हालत स्थिर, आरोपी गिरफ्तार
--------------------------------------------------------------------

सिंगर हिरदेश सिंह उर्फ ​​हनी सिंह ने बताया कि पंजाबी सिंगर अल्फाज उर्फ ​​अमनजोत सिंह पंवार पर हमला हुआ है. रैपर ने घटना को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और कहा कि हमला शनिवार को किया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर है।

एक ढाबे के बाहर बनूर लांडरां हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े होने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे गायक घायल हो गया। आरोपी की पहचान रायपुर रानी, ​​पंचकुला, हरियाणा निवासी विक्की के रूप में हुई है, जिसे मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, गायक शनिवार रात मोहाली के लांडरां रोड पर एक ढाबे (स्थानीय भोजनालय) में गया था। बाद में ढाबा मालिक के साथ विवाद के बाद आरोपी के साथ उसका झगड़ा हो गया। आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है और वह भागने की कोशिश कर रहा था तभी अल्फाज उसकी कार के पास पहुंचा। आरोपी और उसके साथियों ने कथित तौर पर गायक पर हमला किया और भाग गए।

विशाल और उसके साथियों के खिलाफ मोहाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।मोहाली के ढाबे पर हमले के बाद पंजाबी सिंगर अल्फाज की हालत स्थिर, आरोपी गिरफ्तार

17/09/2022
महात्मागांधी काशी विद्यापीठ एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास आशापुर छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक     ...
15/09/2022

महात्मागांधी काशी विद्यापीठ एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास आशापुर छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक


✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔

वाराणसी। समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास महात्मागांधी काशी विद्यापीठ एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास आशापुर में संचालित है। दोनो छात्रावासों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में नये छात्रों का प्रवेश दिया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी जी०आर०प्रजापति ने बताया कि छात्रावासों में नियमानुसार 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों तथा 30 प्रतिशत स्थान सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रो का प्रवेश लिया जाना है।उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति/सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ावर्ग के ऐसे छात्र जो जनपद वाराणसी के किसी भी विद्यालय/महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय मे

अध्ययनरत है तथा इन छात्रावासों में प्रवेश लेना चाहते है, सम्बन्धित छात्रावास कार्यालय से प्रवेश हेतु आवेदन फार्म प्राप्त कर 30 सितम्बर तक जमा सम्बन्धित छात्रावास कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।

हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला obc रेज़र्वैशन बढ़ाया , स्थानीय नीति मे की बदलाव        ✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔...
15/09/2022

हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला obc रेज़र्वैशन बढ़ाया , स्थानीय नीति मे की बदलाव



✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔

रांची: झारखंड में बुधवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने दो महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं. एक स्थानीय नीति में 1932 का खतियान का प्रावधान किया गया है और दूसरा आरक्षण नीति में फेरबदल कर ओबीसी का कोटा बढ़ाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) हुई. कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
झारखंड : महिला का दावा मुस्लिम शख्स ने खुद को हिंदू बताकर उससे की शादी, ऐसे खुला राज
झारखंड : महिला का दावा मुस्लिम शख्स ने खुद को हिंदू बताकर उससे की शादी, ऐसे खुला राज
झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
Jharkhand Teacher Vacancy 2022: झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 3100 से अधिक टीचरों की होगी बहाली
Jharkhand Teacher Vacancy 2022: झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 3100 से अधिक टीचरों की होगी बहाली
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के मंडरा रहे खतरे के बीच बुधवार को प्रदेश में ‘स्थानीयता' तय करने के लिए 1932 के खतियान को आधार बनाने का निर्णय लिया है.
सरकार ने इसके साथ ही राज्य की सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों (OBC) को मौजूदा 14 प्रतिशत के बजाय 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है, साथ ही एसी एवं एसटी वर्ग के आरक्षण में दो-दो प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया. सरकार के फैसले पर अमल होने के साथ राज्य में ओबीसी, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) का कुल आरक्षण बढ़कर 77 प्रतिशत हो जाएगा.

https://theliveupdates.in/?p=22
09/08/2022

https://theliveupdates.in/?p=22

वाराणसी।वैश्य समाज उत्तर प्रदेश एक सामाजिक संस्था है, जिसका गठन उत्तर प्रदेश में करोड़ों की संख्या में भागीदारी .....

ओलिंपिक व कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीत भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाली वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू जी ...
08/08/2022

ओलिंपिक व कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीत भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाली वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू जी को जन्मदिवस की अशेष बधाई व शुभकामनाएं।

Tulsidas Jayanti 2022: आज है तुलसीदास जयंती, जानें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातेंआज गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई जा...
04/08/2022

Tulsidas Jayanti 2022: आज है तुलसीदास जयंती, जानें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें

आज गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई जा रही है. आज श्रावण मास की सप्तमी तिथि है. इस वर्ष तुलसीदास जी की 523वीं जयंती मनाई जाएगी. उन्हें विश्व के श्रेष्ठम कवियों में गिना जाता है. भगवान श्री राम की भक्ति में लीन गोस्वामी तुलसीदस (Goswami Tulsidas Ji) जी ने श्री रामचरितमानस के साथ 12 महान ग्रंथों की रचना की.
हिंदू मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है कि तुलसीदास जी भगवान राम और हनुमान जी से मिले थे. लोकप्रिय किंवदंती के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी ने तुलसीदास जी को राम चरित्रमानस दिखने में मदद की थी. बताया जाता है कि गोस्वामी तुलसीदास का जन्म बचपन में कष्टों से भरा रहा. तुलसीदास जी की माता की मृत्यु के बाद उनके पिता ने उन्हें त्याग दिया था.

गोंडा शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,लाखों का सामान सहित नई मोटरसाइकिल जलकर हुई खाकबिजली विभाग की घोर लापरवाही आई सामने,व्य...
01/08/2022

गोंडा

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,लाखों का सामान सहित नई मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक

बिजली विभाग की घोर लापरवाही आई सामने,व्यापारी का मीटर हर दिन करता था शार्ट

शिकायत के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नही पहुंचा ठीक करने

मसकनवा गोंडा:-मसकनवा बभनान मार्ग पर स्थित सरकारी देशी शराब दुकान के बगल खुले कौशल बर्तन भंडार एवं ज्वैलर्स की दुकान में रात्रि करीब एक बजे शार्ट सर्किट से दुकान में रखी प्लास्टिक में आग पकड़ ली।
पीड़ित व्यापारी प्रभुनाथ कौशल ने बताया कि बिजली मीटर खराब चल रहा था।जिसकी शिकायत विद्युत उपकेंद्र मसकनवा पर दिया था।लेकिन मामले को गंभीरता से न लेते हुए एक भी बिजली कर्मी दुकान पर नहीं पहुंचा।जिसका खामियाजा पीड़ित
व्यापारी को आग लगने के रूप में भुगतना पड़ा।पीड़ित ने बताया कि आग जब ज्यादा बढ़ गई तभी बगल खड़ी हीरो कंपनी की नई गाड़ी भी आग की चपेट में आ गया।गनीमत यह रही कि पेट्रोल से भरी बाइक की टंकी फटी नही।आनन फानन में मोहल्लेवासियों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति को जगाकर घर के बगल से बाहर निकाला गया।तब जाकर घरवासियों की जान बची।छपिया पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है।आग की लपेट में दुकान में रखे फैंसी प्लास्टिक,सिल्वर,स्टील के बर्तन सहित दुकान में खड़ी हीरो स्पलेंडर प्लस यूपी43ए डब्लू 2183 भी जलकर खाक हो गई।रानीजोत के लेखपाल बृजेंद्र जयसवाल ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है।रिपोर्ट भेज दी गई है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है।घटना स्थल पर चौकी प्रभारी मसकनवा को भेजा जा रहा है।।

देव भट्टाचार्य रामनगर औद्योगिक एसोसिशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने   चंदौली। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन का चुनाव, चुनाव अधिका...
01/08/2022

देव भट्टाचार्य रामनगर औद्योगिक एसोसिशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने

चंदौली। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन का चुनाव, चुनाव अधिकारीश्री उमेश सिंह जॉइंट कमिश्नर, उद्योग की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रबंध समिति के कुल 21 पदों पर चुनाव हुआ,जिसमें 14 पदाधिकारी व सदस्य निर्विरोध चुने गए ।
संरक्षक के पद में श्री कृष्ण गोपाल सिंह,अध्यक्ष के रूप में पुनः देव भट्टाचार्य को निर्विरोध चुना गया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री जितेंद्र कुमार सिंह व चंदेश्वर जयसवाल, उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह व दिनेश राय महामंत्री सतीश गुप्ता, सचिव श्यामसुंदर केजरीवाल , संयुक्त सचिव परेश कुमार सिंह व वीरेंद्र कुमार यादव मंत्री श्याम किशोर अग्रवाल व पवन जयसवाल संगठन मंत्री अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष पंकज बिजलानी अन्य सात प्रबंध समिति के सदस्य राजेश कुमार जायसवाल ,प्रशांत कुमार गुप्ता, राकेश अग्रवाल, योगेश जैन , भरत जोतवानी, संजय लखवानी, ओम प्रकाश जायसवाल, चुने गए ।
चुनाव प्रक्रिया सैकड़ों उधमीयो के मध्य संपन्न हुआ,चुनाव उपरांत अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने नई टीम को बधाई देते हुए संगठन के विस्तार व संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन इस समय पूर्वांचल का सबसे बड़ा मजबूत संगठन है इसलिए संगठन के पदाधिकारियों का दायित्व बहुत ज्यादा है ।
एसोसिएशन पूर्वांचल के हर एक उधमी का साथ देने वह हर संभव मदद करने के लिये तत्पर रहेगा।
ज्वाइंट कमिश्नर उमेश सिंह ने एसोसिएशन के समस्त नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।
उधमियों में मनोज तिवारी जगन्नाथ घोष, राम सिंह, अखिलेश यादव,रामसागर, अरविंद सिंह, संजय लखवानी, सुरेंद्र राय,जितेंद्र पांडे ,सुनील जैन, शांतिलाल जैन, प्रशांत गुप्ता, आर एस विश्वकर्मा, जय प्रकाश पांडे , अविनाश रूँगटा, अनूप साहू, सत्यवीर साहू, आशीष गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल, रविंद्र बहल, आदि थे

 : ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वरिष्ठ वकील अभय नाथ यादव का हुआ निधन, हार्ट अटैक बनी वजह।
01/08/2022

: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वरिष्ठ वकील अभय नाथ यादव का हुआ निधन, हार्ट अटैक बनी वजह।

*छात्रों ने लमही में देखा कठपुतली नृत्य, की सार्थक परिचर्चा           वाराणसी। मुंशी प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर रविवार क...
31/07/2022

*छात्रों ने लमही में देखा कठपुतली नृत्य, की सार्थक परिचर्चा


वाराणसी। मुंशी प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर रविवार को डीएवी पीजी कॉलेज के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में छात्रो का दल प्रेमचन्द के गांव लमही के शैक्षणिक भ्रमण पर गया। यहाँ प्रेमचन्द को याद करने का अर्थ विषयक चर्चा में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार राम के नेतृत्व में साहित्य अनुरागी अध्यापकों और विद्यार्थियों के समूह ने प्रेमचन्द की स्मृति में उनके घर और गांव का भ्रमण किया और रचनात्मक सम्वाद के जरिये प्रेमचन्द की महत्ता का स्मरण किया।
जन्मस्थली पर चर्चा में विद्यार्थियों के समूह ने ग्रामीण जनों से बात करके प्रेमचन्द की साहित्यिक प्रतिछवियों की पड़ताल की और प्रेमचन्द की स्मृति पर सार्थक चर्चा आयोजित की। चर्चा की शुरुआत करते हुए डीएवी पी जी कॉलेज छात्र अध्ययन समूह ने प्रेमचन्द को आज के समय समाज के आलोक में समझने समझाने की जरूरत पर बल दिया। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों जनों के साथ कठपुतली नृत्य के माध्यम से प्रेमचन्द की कलात्मक प्रस्तुति का भी अवलोकन किया। प्रेमचन्द को याद करने का अर्थ विषयक चर्चा में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. राकेश कुमार राम ने कहा कि प्रेमचन्द को याद करना आज के दौर में सामाजिक विषमता और आर्थिक संकट से जूझ रहे मध्यवर्ग के संघर्ष को याद करना है। उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द जातीय उत्पीड़न और आर्थिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले लेखक हैं इसलिए उनकी चेतना को आज के संदर्भ में विचार करने की जरूरत है। संवाद कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ समीर कुमार पाठक ने प्रेमचन्द को नए ढंग से पढ़ने की बात की । उन्होंने प्रेमचन्द को हिंदी समाज के वैचारिक तार्किकता और सामाजिक तरक्की पर बल देने वाला महत्त्वपूर्ण लेखक बताया। डॉ. विश्वमौलि ने छात्र छात्राओं को प्रेमचन्द से जुड़ी स्मृतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रेमचन्द को याद करने का अर्थ है , होरी, सूरदास, मुन्नी, धनिया और बंशीधर जैसे सामान्य जनों के मूल्यबोध को बचाना।
प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर छात्र समूह ने लमही में आए विभिन विद्वानों प्रो. रामकीर्ति शुक्ल, प्रो. वी के शुक्ल, प्रो. आफताब अहमद आफ़क़ी, डॉ. अभय कुमार ठाकुर , प्रो. राधेश्याम दुबे, प्रो. विनय बहादुर सिंह, प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल, प्रो. लालजी, प्रो. ओ एन सिंह के विचारों को भी सुना और सार्थक बातचीत की। छात्रो के दल में मुख्य रूप से विवेकानन्द मिश्र, नीरू, अमरनाथ कुमार, उदय भास्कर, नितीश कुमार, आदर्श पाण्डेय , भास्कर तिवारी, अर्पण क्रिकेट्टा, उदित त्रिपाठी, आदित्य शुक्ल, शिवम शुक्ल,दीपक राय आदि ने रचनात्मक भागीदारी की। सहयोग पूर्व छात्र उज्ज्वल कुमार सिंह का रहा।

मजबूत संगठन के जरिए राजभर के दिल्ली के सदन में पहुंचने की तैयारी         भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरका...
31/07/2022

मजबूत संगठन के जरिए राजभर के दिल्ली के सदन में पहुंचने की तैयारी


भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर ने बलिया के रसड़ा में स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय पर वर्तमान जिला पंचायत सदस्यों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ जनपद के सभी विंग्स की मीटिंग रविवार को बुला ली। अपने कार्यकर्ताओं के हौसले को बुलंद करते हुए सुभासपा प्रमुख श्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2024 के लोक सभा का चुनाव नजदीक है और हम अपने मजबूत संगठन के जरिए दिल्ली के सदन में जाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारा संगठन पहले के अपेक्षा और भी मजबूत हो गया है। हमारा मजबूत संगठन हमारी शान है। हम अपने कार्यकर्ताओं और लोगों के सम्मान का ख्याल रखते हुए आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। राजभर के संगठन को कमजोर आंकना ठीक नहीं होगा । उत्तर प्रदेश में राजभर की पार्टी ने 118 और बलिया- में 11 जिला पंचायत जीता है तथा बहुत प्रत्याशी 500 से 800 वोटों के अन्तर से चुनाव हारे हैं। अभी श्री ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में राजनीति का केंद्र बिंदु बने हुए हैं और लगातार सुर्खियों में हैं।
सूत्रों से खबर है कि भाजपा राजभर को अपने खेमे में लेने के लिए तैयार हो गई है। जिसकी पहल सीधे अमित शाह जी कर रहे हैं।
इसी मीटिंग में सुभासपा जिलाध्यक्ष श्री सुग्रीव राजभर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिक यादव ,प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, रजनीश श्रीवास्तव प्रदेश प्रमुख महासचिव, शिवेद्र बहादुर सिंह प्रदेश महासचिव, रूद्र प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र चौधरी ,कुंजन राजभर, पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष विच्छेलाल राजभर, प्रदेश अध्यक्षा उमरावती सिंह, मनियर चेयरमैन प्रत्याशी रविंदर हठी, दिनेश वर्मा,अवधेश यादव आदि तमाम सुभासपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा का पेपर हुआ लीक,चार साल्वर गिरफ्तार #लेखपाल  #परीक्षा  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPS...
31/07/2022

यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा का पेपर हुआ लीक,चार साल्वर गिरफ्तार
#लेखपाल #परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आज लेखपाल भर्ती के मुख्य परीक्षा वाराणसी समेत यूपी के विभिन्न शहरों में आयोजन किया गया। यूपी एसटीएफ ने रविवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों से सॉल्वर सहित चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। अभ्यर्थियों के कब्जे से ब्लूटूथ, ईयर बड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुआ।

एसटीएफ वाराणसी यूनिट के एएसपी विनोद कुमार सिंह के अनुसार उदय प्रताप कॉलेज, भोजूबीर परीक्षा केंद्र से रामगढ़ चुनार निवासी अभ्यर्थी पुष्पेंद्र सिंह, आर्य महिला पीजी कॉलेज चेतगंज से सॉल्वर बलिया के रसड़ा कमसीपुर निवासी राजनारायण यादव, बलिया के बांसडीह जयनगर निवासी अभ्यर्थी कृष्णा यादव और रामप्यारी रस्तोगी इंटर कॉलेज बांसफाटक से प्रतापगढ़ रानीगंज निवासी अभ्यर्थी दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले की जांच में और गिरफ्तारियां हो सकती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि हर बार पेपर लीक कैसे हो जा रहा है? पेपर लीक करने वालों को डर क्यों नहीं लग रहा है? किसकी सह पेपर लीक कराया जा रहा है। ऐसे अपराधियों की सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।

पत्रकारिता के भीष्म पितामह  संपादकचार्य  विष्णु राव पराड़कर   के जीवनी पर बन रहे धारावाहिक क्रांति लेखा को दूरदर्शन पर द...
29/07/2022

पत्रकारिता के भीष्म पितामह संपादकचार्य विष्णु राव पराड़कर के जीवनी पर बन रहे धारावाहिक क्रांति लेखा को दूरदर्शन पर दिखाने के लिए जागृति फाउंडेशन ने वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील की है। संस्था के महासचिव रामयश मिश्र ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री से दूरदर्शन पर धारावाहिक को दिखाने की मांग की है । । गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक शिवचरण पाठक को ज्ञापन दिया । प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदी पत्रकारिता के युगपुरुष संपादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर के जीवन पर आधारित धारावाहिक क्रांति लेखा को दूरदर्शन पर प्रसारित करने के लिए अनुमति दिलाने की मांग करते हुए वाराणसी के सांसद से अपील की गई है कि वह आजादी के अमृत महोत्सव में कलम के सिपाही बाबू विष्णु राव पराड़कर के जीवन पर आधारित क्रांति लेखा धारावाहिक को दूरदर्शन पर प्रसारण के लिए अनुमति दिलाने की कृपा करें । जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में अतरंगी टीवी चैनल पर प्रसारित टीवी श्रृंखला "परशुराम" के निर्माता दिलीप सोनकर का अगला अतिमहत्वाकांक्षी धारावाहिक " क्रान्ति लेखा " के निर्माण की योजना पिछले वर्ष बनाई जा चुकी है |इस धारावाहिक को दूरदर्शन के ज़रिए हिंदुस्तान के लोगों तक पहुंचे, इस बाबत इसे प्रसारित करने के लिए दूरदर्शन महानिदेशालय , नई दिल्ली से अनुमति मांगी गई है| टीवी श्रृंखला "क्रान्ति लेखा " में संंपदाकाचार्य बाबू राव विष्णु पराड़कर को जीवन्त किया जाएगा |इसके निर्माण और प्रसारण में हो रही देरी का कारण दूरदर्शन के उच्चाधिकारियों के उदासीनता प्रमुख कारण है | रामयश मिश्र ने बताया की धारावाहिक के निर्माण की सारी तैयारियां प्राय: प्रोडक्शन हाउस ने पूरी कर ली हैं | दूरदर्शन पर प्रसारण के लिए पिछले साल ही आवदेन किया गया था | इस धारावाहिक निर्माण के लिए कई मर्तबा केंद्रीय सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय को अवगत भी कराया जा चुका गया है | इस टीवी श्रृंखला में बाबूराव विष्णु पराड़कर जी के जीवन और उनके आंदोलनों को केंद्रित किया गया है | पराड़कर जीे के ऐतिहासिक योगदान को देखते हुए इस टीवी श्रृंखला का नाम "क्रान्ति लेखा "किया गया है | निर्माता काशी निवासी दिलीप सोनकर ने भी वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वह दूरदर्शन पर इसके लिए जगह दिलाने की कृपा करें।
ज्ञातव्य हो कि बाबूराव विष्णु पराड़कर हिन्दी के जाने-माने पत्रकार, साहित्यकार एवं हिन्दी सेवी थे। उन्होने हिन्दी दैनिक 'आज' का सम्पादन किया। भारत की आज़ादी के आंदोलन में अख़बार को बाबूराव विष्णु पराड़कर ने दोधारी तलवार की तरह उपयोग किया।इस धारावाहिक में इतिहास के कई रहस्यमयी पन्नों से दर्शक रूबरू होगें

29/07/2022

गुजरात मे जहरीली शराब से 50 लोगों की मौत कई लोगों की हालत गंभीर

29/07/2022

काँग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को कहा राष्ट्रपत्नी
मच गया हंगामा !

 #नोएडा सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो व्यक्ति गिरफ्तार    #अपराध नोएडा में साइबर अपराध थाने की...
28/07/2022

#नोएडा सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो व्यक्ति गिरफ्तार
#अपराध

नोएडा में साइबर अपराध थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती कर उसे कीमती गिफ्ट देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक महिला समेत दो कथित ठगों को गिरफ्तार किया है.आरोपी दक्षिण अफ्रीकी मूल के नागरिक हैं. उत्तर प्रदेश साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 37 में रह रहीं आईटी कंपनी की एचआर मैनेजर ने साइबर अपराध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की. उसने खुद को बेल्जियम का नागरिक बता उससे दोस्ती की और कुछ समय बाद उसे कीमती उपहार भेजने का वादा किया1

सिंह के अनुसार कुछ दिन बाद एक महिला का फोन युवती (एचआर मैनेजर) के पास आया कि उसका कीमती उपहार आया है, जिसमें कीमती उपहार, डॉलर आदि हैं. उसने उससे कहा कि वह सीमाशुल्क विभाग से है और सीमा शुल्क अदा कर करके अपना सामान ले लें.
ठगों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन आदि बरामद किए. सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे इंस्टाग्राम/ फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर विभिन्न लोगों से दोस्ती करते हैं तथा पीड़ित को विश्वास में लेकर विदेश से कीमती उपहार भेजने का झांसा देते हैं. सीमाशुल्क आदि के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करते हैं.

28/07/2022

Welcome to The Live Updates
अपने शहर की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए अभी The Live Updates के पेज को follow करें
धन्यवाद !

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Live Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Live Updates:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All