आखिर लखनऊ के इस परिवार के साथ ऐसा क्या हुआ जिसे सुनकर लोगों की आंखों में आए आशू
तस्वीर में नजर आ रहे यह व्यक्ति इस्माइल अंसारी है लखनऊ के रहने वाले हैं बता दें कि पेशे से यह मजदूर है ठिलिया चलते हैं। सामान ढोकर इधर से उधर पहुंच जाते हैं। तमाम तरह की कठिनाइयां के बीच भी अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। इस्माइल अंसारी ने निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और मेहनत कर अपने परिवार को रूखी सूखी जो मिला वह खिलाई लेकिन कोई गलत काम नहीं किया। इतनी जद्दो जहद इतनी कठिनाइयों के बीच इस्माइल के हौसले नहीं टूटे और पिछले 10 सालों से हर 10 15 दिन में 20सियो किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को इंसानियत का पैगाम भी देते हैं हाथ में तिरंगा और बदन पर पैगाम लिखकर हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते नजर आते दिख जाते हैं इनके हौसले को लखनऊ के लोग सलाम भी करते हैं लेकिन आज इस्माइल अंसारी क्यों मजबूर है क्या ऐसा हो गया की स्माइल टूट गया। जी हां आपको बता दें कि इस्माइल अंसारी
प्रशासन ने रोका तो आवास के बाहर अखिलेश यादव ने किया जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण
उत्तर प्रदेश का मुस्लिम ओवैसी या अखिलेश अब किसकी तरफ
kya समाजवादी पार्टी में नहीं बची वह बात जो नेताजी के जमाने में थी। क्या है कार्यकर्ताओं का कहना।
बीजेपी से नाराज स्वामी जी kyu भड़क गए गुस्से में क्या कहा देखिए।
2024 चुनाव को लेकर जनता की क्या है राय देखिए।
#2024 चुनाव सर्वे लखनऊ, #Lucknow क्या है लोगों की राय देखिए।
#loksabhaelection2024 #rahulgandhi #narendramodi #publicopinion #publicreaction #graundreport #bjp #bhartiyajantaparty #congress #akhileshyadav #mamtabanerjee #nitishkumar #laluyadav #up #uttarpradesh #lucknow #lucknowuttarpradesh #akmnews #avadhkamaan
इस तरह की और खबरे देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल अवध का मान को सब्सक्राइब कर ले और हमारे फेसबुक पेज अवध का मान ऑफिशियल को फॉलो कर ले
इस चैनल पर दिखाए गए वीडियो में लोगो के निजी विचार है।
Who will become the next Prime Minister of India
2024 Public Survey
2024 opinion poll