6 अगस्त को शाम 5 PM पर #LPCPS के MD सुशील कुमार के साथ सच्ची बात #Editor_In_Chief स्वाधिका मिश्रा के साथ
#DainikDarshan
#स्वाधिका
#SachiBaat
सरकार को उन संस्थाओं की मदद करनी चाहिए जो सही मायने में #NGO के माध्यम से अच्छा काम कर रहे हैं । #NGO फंड में भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए
#DainikDarshan
#SachhiBaat
#womensupportingwomen
एक ऐसा चैनल जिसका सीधा सम्बन्ध उन लोगों की आवाज बनना है जो देश से प्यार करते है,
#womensupportingwomen
#dainikdarshan
#Eshika
#SachhiBaat
दैनिक दर्शन स्वागत करता है रतन सिस्टर का गोरखपुर की पावन धरती पर
#DainikDarshan
#dainikdarshan
#registertoday
#Gorakhpur
जगजीत सिंह की गायकी को समझने का मतलब जिंदगी समझना, दिखावे की दुनिया मे सादगी समझना यह बहुत ही सुनहरा अवसर है किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए की वह अपने तरीके से इस महान विभूति को स्वरांजली दे
#registeryourself
#dainikdarshan
#Gorakhpur
बलरामपुर गार्डन में बीसवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला : आठवां दिन
दलित साहित्य और स्त्री विमर्श की किताबों का अनूठा समन्वय
लखनऊ, 29 सितम्बर। बलरामपुर गार्डन अशोक मार्ग पर चल रहे 11 दिवसीय 20वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आज आठवां दिन भी रौनक भरा रहा। ज्ञानकुम्भ थीम पर आधारित निःशुल्क प्रवेश वाला यह मेला गांधी जयंती के दिन विदा हो जायेगा। मेले में हर किताब पर कम से कम 10 प्रतिशत और विभिन्न स्टालों पर 75 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
मेले में आए पुस्तक प्रेमी दिव्यरंजन कहते हैं समालोचकों और साहित्यकारों ने अपनी दृष्टि से साहित्य को दलित साहित्य, स्त्री विमर्श जैसे कई खेमों में बांट रखा है, पर आम पाठकों का इस विभाजन से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें या तो अपने मनपसंद लेखक की किताब चाहिए या वह जो उन्हें यहां पसंद आ जाय।
मेले में दलित विमर्श की किताबों के कई स्टाल हैं। सम्यक प्
गोरखपुर देने जा रहा स्वरांजलि उस महान व्यक्तित्व को जिनके गाये गीत सिर्फ गीत नहीं बल्कि मानवीय मूल्य की अभिव्यक्ति भी है, हम बात कर रहे हैं जगजीत सिंह जी की उनके पुण्यतिथि के अवसर पर 8 अक्टूबर को #ShamEGhazal कार्यक्रम होना है जिसमे गोरखपुर के उन लोगो को सम्मानित करेंगे जो ग़ज़ल गायकी मे अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते है
तो अभी https://dainikdarshan.com पर रजिस्टर कर सकते है!
ज्यादा जानकारी के लिए
नमन, अंशुमान, गौरव एवं रवि से संपर्क कर सकते है
+91 95809 69796, +91 78003 60790, +91 85450 73148, +91 72380 46214
#jagjitsinghghazals
#auditions2023
जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत "क्षमता संवर्धन" पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व डीआईजी श्री हरीश कुमार एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉलेज के यशस्वी प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इटावा की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के बारे में विचारों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री हरीश कुमार जी ने अपनी किताब इटावा कल आज और कल के माध्यम से इटावा के इतिहास पर साहित्यिक, सामाजिक विरासत के विषय पर चर्चा की उन्होंने देश की स्वतंत्रता में इटावा की अहम भूमिका का वर्णन करते हुए कई स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उनके किए गए कार्यों की सराहना कर
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मे अहम् मुद्दा हो सकता है बेरोजगारी
#MadhyaPradesh
#unemployment
#MadhyaPradesh
#PositivePolitics
Mood of Madhya Prasesh
#PositivePolitics
Khargone
#MadhyaPradesh
आप सभी का स्वागत है, 19 फरवरी 2023 को रॉयल दरबार तारामंडल
#Atributetojagjitsingh
#SwartheSoulofMusic
#JagjitSingh
#auditions
#12Feb