NYAY Today News

NYAY Today News अब अन्याय नहीं न्याय होगा ,
आवाज उठेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ
फोलो करे –instagram,YouTube , Wattsaap Group

लखनऊ में इवेन्ट कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने व पुलिस अभिरक्षा से फरार रूपये 50,000/-का पुरस्कार घोषित अभियुक्त वि...
11/12/2024

लखनऊ में इवेन्ट कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने व पुलिस अभिरक्षा से फरार रूपये 50,000/-का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विराज अरविन्द त्रिवेदी गिरफ्तार !

बीपीएससी प्रदर्शन के बाद बिगड़ी खान सर की तबियत अस्पताल में भर्ती।
08/12/2024

बीपीएससी प्रदर्शन के बाद बिगड़ी खान सर की तबियत अस्पताल में भर्ती।

Big Breaking News अब भारत में नए डिजाइन के पैन कार्ड जारी!!भारत में अब नए डिजाइन के पैन कार्ड जारी किए जाएंगे ये पैन कार...
07/12/2024

Big Breaking News
अब भारत में नए डिजाइन के पैन कार्ड जारी!!
भारत में अब नए डिजाइन के पैन कार्ड जारी किए जाएंगे ये पैन कार्ड पहले से अधिक आधुनिक और सुरक्षित होंगे!!
नया स्वरूप देखने में आकर्षक होगा और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं सरकार जल्द ही इसे लागू करेगी!!

07/12/2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर बीकेटी विधानसभा क्षेत्र की...
07/12/2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर बीकेटी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा बीकेटी विधानसभा में अन्य विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया।

पुष्पा 2 ने आते ही मचाया भौकाल 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर 3 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड पुष्पा: द रूल ने पहले दिन के कलेक्शन स...
07/12/2024

पुष्पा 2 ने आते ही मचाया भौकाल 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर 3 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड पुष्पा: द रूल ने पहले दिन के कलेक्शन से ये बता दिया है कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन किसका है भले ही 'पुष्पा' ढाई अक्षर का हो, लेकिन फिल्म में अल्लू अर्जुन के तेवर जबरदस्त हैं।

दुबग्गा में अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट लगभग आधा दर्जन लोग घायल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी !!...
06/12/2024

दुबग्गा में अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट लगभग आधा दर्जन लोग घायल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी !!

05/12/2024

ajmer dargah king khan story : चादर गए Sharukh Khan के साथ दरगाह पर ऐसा क्या हुआ !

Ajmer Sharif Dargah Controversy : एक तरफ आस्था है एक तरफ विवाद आस्था इतनी कि हर- जाति हर धर्म हर आम औरहर खास का सर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (khwaja moinuddinchishti) की अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer sharif dargah)पर सजदे के लिए झुकता है लेकिन विवाद (Ajmer sharif dargahcontroversy) ये कि दावा किया जा रहा है कि आज जहां गरीबनवाज दरगाह ( garib nawaz dargal) है अतीत में वहां एक शिव मंदिर (Shiy temple) था.

यूपी के फिरोजाबाद में राकेश ने सोने चांदी की दुकान कर रखी है राकेश की दुकान पर एक लड़का सॉल ओढ़कर आया फिर कमर में लगा तम...
05/12/2024

यूपी के फिरोजाबाद में राकेश ने सोने चांदी की दुकान कर रखी है राकेश की दुकान पर एक लड़का सॉल ओढ़कर आया फिर कमर में लगा तमंचा निकाला राकेश पर तान दिया लड़के ने बैग दिया और कहा- गल्ले में जितना माल है भर दो लड़के ने बताया वो आर्थिक तंगी से परेशान है इसलिए ये काम कर रहा है !

बेगानी की शादी में फ्री का खाना खाने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र पकड़े गए तो चली गोलियां और बारूद बम !           ...
04/12/2024

बेगानी की शादी में फ्री का खाना खाने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र पकड़े गए तो चली गोलियां और बारूद बम !

ओझा जी को अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल!!
03/12/2024

ओझा जी को अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल!!

03/12/2024

राजस्थान में अजमेर की एक कोर्ट ने उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है जिसमें दावा किया गया है कि ख्वाजा मोइनुद्ीनचिश्ती की दरगाह एक शिव मंदिर के ऊपर बनी है. हिंदू सेना के राष्ट्रीयअध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने रिटायर्ड जज हरबिलास सारदा की क़िताब समेतमंदिर होने के तीन आधार बताए हैं. जबकि, अजमेर दरगाह की अंजुमन कमिटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने याचिका को 'सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टंट' बताया है. इस पूरे विवाद के बाद अभी अजमेर में कैसा है। माहौल और विवाद पर क्या कह रहे हैं यहां आने वाले श्रद्धालु?

रिपोर्ट: अभिनव गोयल
वीडियोः दैनिक लखनऊ
Credit: बीबीसी


राजधानी लखनऊ थाना मड़ियांव के बिठौली तिराहे पर अजीज नगर पुलिस चौकी के सामने ट्रक ने किया एक्सीडेंट मौके पर युवक की मौत ट...
01/12/2024

राजधानी लखनऊ थाना मड़ियांव के बिठौली तिराहे पर अजीज नगर पुलिस चौकी के सामने ट्रक ने किया एक्सीडेंट मौके पर युवक की मौत ट्रक वाला सीतापुर की तरफ वाली रोड से हुआ फरार!!

आज एक दिसंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा दिल्ली से पटना यूं कहे तो पूरे देश तक में बढ़े रेट सुबह-सुबह ही एलपीजी...
01/12/2024

आज एक दिसंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा दिल्ली से पटना यूं कहे तो पूरे देश तक में बढ़े रेट सुबह-सुबह ही एलपीजी ग्राहकों को झटका लगा एलपीजी सिलेंडर आज से 18.50 रुपये महंगा हो गया है।

चंद्रशेखर आजाद का बयान: देश को नफरत की आग में झोंकने का षड्यंत्र* आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सां...
29/11/2024

चंद्रशेखर आजाद का बयान: देश को नफरत की आग में झोंकने का षड्यंत्र*

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अजमेर दरगाह को लेकर फैल रहे विवाद पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 1991 के पूजा स्थल कानून के अनुसार, 15 अगस्त 1947 के बाद किसी भी धार्मिक स्थल के स्वरूप में बदलाव नहीं किया जा सकता, फिर भी नफरत फैलाने वाली ताकतें इसे नजरअंदाज कर रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुत्व के एजेंडे को पूरा करने के लिए संविधान और कानून की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि वह इस कानून की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए और ऐसे मामलों में सख्त आदेश दे।

आजाद ने सभी समुदायों से संयम बरतने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी जरूरत पड़ने पर सड़क, संसद और अदालत में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

त्रिपाठी और सैयद सोहेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी नाबालिग के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर प्रसारित करने के मामले में अदाल...
29/11/2024

त्रिपाठी और सैयद सोहेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी नाबालिग के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर प्रसारित करने के मामले में अदालत ने चित्रा त्रिपाठी और सैयद सोहेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं.

28/11/2024


Address

Lucknow
226021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NYAY Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share