Janshakti Bharat TV

Janshakti Bharat TV दलाली चमचागिरी से हटकर जनशक्ति भारत टीवी
देश दुनिया की खबरों को कराते है रूबरू गाँव गली सच्ची हकीकत !

सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के तहत केंद्रीय टीम ने काकोरी ब्लॉक के गांवों का लिया जायज़ालखनऊ, 4 मार्च  2023राष्ट्रीय ...
04/03/2023

सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के तहत केंद्रीय टीम ने काकोरी ब्लॉक के गांवों का लिया जायज़ा

लखनऊ, 4 मार्च 2023
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से चल रहे सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान की हकीकत जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम ने शुक्रवार को काकोरी ब्लॉक के दसदोई और पठानखेड़ा गांवों का भ्रमण किया |
केन्द्रीय टीम ने दसदोई गाँव के बेचालाल सहित कई ग्रामीणों के घरों में जाकर उनसे फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन की जानकारी ली | सभी ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है |
केन्द्रीय टीम ने आशा कार्यकर्ता चांदनी से गाँव में दवा खिलाए जाने की जानकारी ली | आशा कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने दवा का सेवन करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में समझाने के बाद में दवा का सेवन कर लिया था |
काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप कुमार भार्गव ने बताया कि टीम आईडीए अभियान से पूरी तरह संतुष्ट थी | उन्होंने अभियान में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की | चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले टीम जनपद के अन्य ब्लॉक में आईडीए अभियान को देख चुकी है |
केन्द्रीय टीम में राज्य कीट विज्ञानी डा. विपिन कुमार, हेमंत नेगी, राम कुमार श्रीवास्तव और राहुल कुमार सिंह थे | इसके अलावा भ्रमण के दौरान काकोरी के बीसीपीएम प्रद्युम्न कुमार मौर्य, मलेरिया इंस्पेक्टर सीमा शुक्ला, आशा कार्यकर्ता और एएनएम उपस्थित रहे |
बताते चलें कि जनपद में 10 फरवरी से सात मार्च तक आईडीए अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर फ़ाईलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है |

*नुक्कड़ नाटक के जरिये समझाई फाइलेरिया की गंभीरता**बचाव के लिए साल में एक बार दवा सेवन का दिया सन्देश* *स्वास्थ विभाग के ...
27/02/2023

*नुक्कड़ नाटक के जरिये समझाई फाइलेरिया की गंभीरता*
*बचाव के लिए साल में एक बार दवा सेवन का दिया सन्देश* *स्वास्थ विभाग के तत्वावधान में सीफार के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन!
लखनऊ, 27 फरवरी 2023 |
नुक्कड़ नाटक के जरिये फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर सेवन करने के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया | स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) के सहयोग से आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने सोमवार को शहरी मलिन बस्ती कंघी टोला, हाता सितारा बेगम और हाता रानी कटरा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाइलेरिया की गंभीरता के बारे में बताया । इससे बचाव के लिए साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान दवा जरूर खाने का अनोखे अंदाज में सन्देश दिया |
नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने लोगों को बताया कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होती है |यह आनुवंशिक नहीं है और पुरुष व महिला किसी को भी हो सकती है | इसका कोई इलाज नहीं है | फाइलेरिया बीमारी को हाथी पाँव भी कहा जाता है | यह हाथ और पैर, पुरुषों के अंडकोष, महिलाओं के स्तनों और जननांगों को प्रभावित करती है | फाइलेरिया रोधी दवा सेवन मेंही इससे बचाव है | नुक्कड़ नाटक देखने के बाद दवा का सेवन करने वाले हाता सितारा बेगम निवासी मोहर्रम अली ने कहा कि फाइलेरिया के बारे में जानकारी नहीं थी । नाटक देखने के बाद पता चला कि जानकारी के अभाव में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | जब सरकार बीमारी से बचाव के लिए घर पर दवा खिला रही है तो हम क्यों न खाएं, इसलिए हमने दवा का सेवन किया |एएनएम रेनू ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का मंचन प्रभावी रहा । नुक्कड़ नाटक देखने के बाद हाता सितारा बेगम में तुरंत ही सात लोगों ने, दो लोगों ने हाता रानी कटरा और एक ने कंघी टोला में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया |
तीनों शहरी मलिन बस्तियों के लगभग 250 लोगों ने नुक्कड़ नाटक को देखा |
नुक्कड़ नाटक के मंचन के दौरान क्षेत्र की एएनएम और आशा कार्यकर्ता फाइलेरिया रोधी दवा लेकर मौजूद थीं उन्होंने स्वयं लोगों को दवा का सेवन कराया |
जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल (आईडीए) दवा खिलाने का अभियान 10 फरवरी से शुरू हुआ था जो सात मार्च तक चलेगा | सभी से अपील है कि आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य कर्मी दवा खिलाने आयें तो दवा का सेवन जरूर करें | आईडीए अभियान के तहत लगातार दो साल तक साल में एक बार फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है | यदि किसी कारणवश दवा खाने से वंचित रह गए हैं तो पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दवा का सेवन करें | इसी क्रम में बक्शी का तालाब ब्लॉक के तीन प्राथमिक विद्यालय बेलवा, इंदौरा बाग प्रथम और द्वितीय के कुल 285 विद्यार्थियों और स्कूल के स्टाफ ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया | इस दौरान आशा कार्यकर्ता बृजरानी का फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य उमेश और सियाराम ने दवा खिलाने में सहयोग किया | इस दौरान प्रधानाध्यापक कुसुम अजीत, सुमन, लता विनीता कुमारी, सन्ध्याक कश्यप, नीलम शुक्ला, शुचित गौतम, हबीब विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे | साढ़ामऊ क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी का घर-घर जाकर दवा खिलाने में सहयोग फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य बिटटो देवी और रामकली ने किया|

05/11/2022

*ब्रेकिंग न्यूज*

*जनपद उन्नाव*

*बिछिया सीएचसी का मामला*

*जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ग्रामीण क्षेत्रों की CHC को पीपीपी मॉडल पर चलाने की कवायद तेज कर रहे हैं*

*वही बिछिया सीएचसी में डाक्टर की जगह मरीजों का ईलाज चपरासी कर रहे हैं*

*इस विषय में बिछिया सीएचसी प्रभारी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो बताया जवाब भी सूने*

*सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा विडियो*
👇👇👇👇👇

19/09/2022

मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

जमकर हो रही अवैध वसूली थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के घंटाघर पर बने अवैध टैम्पो स्टैण्ड में

हिस्ट्रीशीट अपराधियों की फ़ौज कर रहीं टैम्पो स्टैण्ड से अवैध वसूली

अवैध वसूली से अजीज़ आकार गरीब टैम्पो ड्राइवर हुए लामबंद पहुंचे

एसीपी कलेक्टर गंज शिखर की चौखट पर न्याय की आस लेकर

एसीपी कलेक्टर गंज शिखर को गरीब टैम्पो ड्राइवरों ने सुनाया अपना दुखड़ा

दिया लिखित में प्रार्थना पत्र जिसमें कई अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर के नाम किए उजागर

एसीपी कलेक्टर गंज शिखर को प्रार्थना पत्र देने के बाद मीडिया को बताया किस तरह से

कुंवर सिंह (नान), नफीस, शेरा, आदित्य, सब्बीर ऊर्फ संजय आदि लोग गरीब टैम्पो ड्राईवरो से कर रहें वसूली

नहीं देने पर जान से मारने तक की देते है धमकी और नहीं चलाने दे रहें टैम्पो

अब गरीबों की सुनती है या नहीं कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस

या देना पड़ेगा अपराधियों को ऐसे ही वसूली मौत के शाहे में रहकर

प्रार्थना पत्र में नाम जत शेरा के ऊपर कई सालों पहले लग चुका है रेप का आरोप, और इनमें से कुछ लोग जा चुके है जेल सुने वीडियो में

*बाराबंकी! दीवार के नीचे दबकर वृद्ध महिला की मौत मचा कोहराम**आवास का सपना देखती रह गई वृद्ध महिला कच्ची दीवार गिरने से म...
19/09/2022

*बाराबंकी! दीवार के नीचे दबकर वृद्ध महिला की मौत मचा कोहराम*
*आवास का सपना देखती रह गई वृद्ध महिला कच्ची दीवार गिरने से मौत*
*तिमाही परीक्षा : कृष्णा ने हासिल किया प्रथम स्थान प्रबंधक ने किया सम्मानित*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक तरुणमित्र मे रामसनेहीघाट संवाददाता पंकज शुक्ला की कलम से प्रकाशित*

*👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇*

आखिर दलित परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत का जिम्मेदार कौन??उन्नाव! जनसंदेश टाइम्स
19/09/2022

आखिर दलित परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत का जिम्मेदार कौन??
उन्नाव! जनसंदेश टाइम्स

155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद और 5 अभियोग पंजीकृत हुए:-रवि शंकरहरदोई,  जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया है क...
04/08/2022

155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद और 5 अभियोग पंजीकृत हुए:-रवि शंकर

हरदोई, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि शासन की मंशा तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गिरिराज सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ज्योत्सना शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार एवम पुलिस टीम द्वारा मय आबकारी स्टाफ के साथ थाना सुरसा के अंतर्गत स्थित ग्राम बरगदिया, केहरमऊ थाना कासिमपुर के ग्राम जरियारी, थाना लोनार के ग्राम सवायजपुर कंजरपुरवा, थाना मल्लावा के ग्राम नेवादा परस में दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान लगभग 155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवं लगभग 320 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में 5 अभियोग पंजीकृत किए गए!

*अपनी ड्यूटी के कर्तव्यों के साथ उन्नाव पुलिस के यातायात प्रभारी अरविंद पांडे की मानवता को सलाम**उन्नाव: यातायात प्रभारी...
08/04/2022

*अपनी ड्यूटी के कर्तव्यों के साथ उन्नाव पुलिस के यातायात प्रभारी अरविंद पांडे की मानवता को सलाम*

*उन्नाव: यातायात प्रभारी अरविंद पांडे ने अपनी ड्यूटी के दौरान राह चलते बुजुर्ग पर सड़क चलते हुए एक्सीडेंट हो जाने पर बुरी तरह घायल व्यक्ति को तुरंत गोद में उठाया उठाया और किनारे ले जाकर तुरंत उपचार हेतु अस्पताल ले गए यही है मानवता यही है सामाजिकता यही है कर्तव्य परायणता जो सभी मनुष्यों में होनी चाहिए व्यक्तिगत तो सभी जीते हैं दूसरों को कष्ट को अपना बना लेना ही जिंदगी है अरविंद जी आप पर उन्नाव पुलिस को नाज है।*

31/03/2022

लखनऊ

हज कमेटी के चेयरमैन बने मोहसिन रज़ा,

मोहसिन रज़ा ने हज कमेटी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला.

* #सफीपुर सीएचसी प्रभारी का पॉलिटिक्स कनेक्शन   के "ऑपरेशन_हेल्थ में सीएचसी प्रभारी ने कहा अस्पताल वालो को खाने कमाने दो...
11/02/2022

* #सफीपुर सीएचसी प्रभारी का पॉलिटिक्स कनेक्शन के "ऑपरेशन_हेल्थ में सीएचसी प्रभारी ने कहा अस्पताल वालो को खाने कमाने दो* * *
* #उन्नाव #करप्शन_पर_वार #उन्नाव_मांगे_इंसाफ *

https://youtu.be/ULqwOgUYI_E

श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल पर मेहरबान सीएचसी प्रभारीलोक सचेतक-उन्नाव। सफीपुर में बेखौफ होकर जनमानस की जान से हो...

*यूपी कांग्रेस का उन्नति विधान*हमारी प्रतिज्ञाएँ हैं कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ बिजली बिल हाफ़, कोरोना काल का बकाया साफ़ ...
09/02/2022

*यूपी कांग्रेस का उन्नति विधान*

हमारी प्रतिज्ञाएँ हैं कि

किसानों का क़र्ज़ माफ़

बिजली बिल हाफ़, कोरोना काल का बकाया साफ़

गन्ने का दाम 400रु/क्विंटल, गेहूं-धान 2500रु/क्विंटल

कोरोना की आर्थिक मार दूर करने के लिए हर परिवार को 25,000
कोई भी हो बीमारी, 10 लाख तक मुफ़्त होगा इलाज सरकारी

महिलाओं को 40% टिकट

लड़कियों को स्मार्ट फ़ोन और स्कूटी

हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ़्त
महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा

आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000रु मानदेय

वृद्धा-विधवा पेंशन: 1000रु

नए सरकारी नौकरियों में 40% नौकरियाँ लड़कियों को

*आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई: प्रति एकड़ 3000रु मुआवज़ा*

*गोधन न्याय योजना: 2रु/ किलो गोबर ख़रीदा जाएगा*

छोटे और मझोले उद्योग:

*MSMEs के traditional clusters को develop किया जाएगा: Bronze, Leather…*

श्रमिक और कर्मचारी:

*Outsourcing बंद और संविदाकर्मियों का phase wise नियमतिकरण*

*सफ़ाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा: नियमतिकरण से उनको सम्मानजनक मानदेय व अन्य सुविधाओं के लाभ मिलेगा*

*रसोईया का मानदेय: 5000रु/माह*

शहरी विकास:

*झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार दिया जाएगा: झुग्गी वाली ज़मीन आपके नाम*

ग्रामीण विकास

*ग्राम प्रधान का वेतन: 6000रु/माह*

*चौकीदारों का वेतन: 5000रु/माह*

सेहत:

*स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में 5% की बढ़ोत्तरी*

*कोरोना के दौरान जान गँवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख रु का मुआवज़ा*

शिक्षक:

*शिक्षकों के ख़ाली कुल 2 लाख पदों को भरा जाएगा*

*एड हॉक शिक्षकों और शिक्षमित्रों का अनुभव व सेवा के अनुसार नियमतिकरण*

सामाजिक न्याय:

*अनुसूचित जाति के छात्रों व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा*

*Most Backward Castes के लिए आरक्षण Sub Quota*

*निषादों को नदियों के संसाधनों पर अधिकार*

दिव्यांग:

*दिव्यांग पेंशन: 3000रु/माह*

संस्कृति:

*प्रयागराज और वाराणसी में माँ गंगा को समर्पित उत्सव*

*भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश*

पुलिस:

*महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग की अनुमति*

रिटायर्ड सैन्यकर्मी:

*पूर्व सैनिकों के लिए एक विधानपरिषद की सीट*

बारिश होते ही पानी मे बह गईं छह माह पूर्व बनी पक्की सड़क उन्नाव! औरास के अजीजनगर गाँव के पास से निकली शारदा नहर  पुल के प...
20/09/2021

बारिश होते ही पानी मे बह गईं छह माह पूर्व बनी पक्की सड़क उन्नाव! औरास के अजीजनगर गाँव के पास से निकली शारदा नहर पुल के पास बलसिंह खेड़ा जाने वाला मार्ग आजादी के बाद अभी छे माह पूर्व ही बनाया गया था जिसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत जी ने किया था लगभग दो किलोमीटर डामर युक्त मार्ग बलसिंह खेड़ा गाँव के थोड़ा आगे पानी के तेज बहाव के कारण बीचो बिच कट गया जिससे बलसिंह खेड़ा से अल्दी जाने वाला मार्ग बधित हो गया है ग्रामीणों को काफ़ी आने जाने मे समस्या हो रही है मूसलाधार बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी !

जनशक्ति भारत टीवी के राज्य संवाददाता शिवम रावत की रिपोर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश!

देखे पूरी रिपोर्ट समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर !
दिनांक.18.9.2021!

09/08/2021

सभी साथियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है की आपका पसंदीदा चैनल। जनशक्ति भारत टीवी बहुत जल्दी ही आप सभी के आशीर्वाद स्नेह से आप सभी के बिच में आने वाला है होंगी हर मुद्दे की बात, देश प्रदेश की खबरे , गाँव से लेकर हर गली शहर की खबरे।। दलाली व चमचागिरी से हटकर जनशक्ति भारत टीवी (आईना सच का )

Address

Lucknow
लखनऊउत्तरप्रदेश!खबरेंसबसेतेजगाँवसेगवरनेन्सतक!जनशक्तिभारतटीवी!आईनासचका!

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janshakti Bharat TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janshakti Bharat TV:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other TV Channels in Lucknow

Show All