FirstTalk India

FirstTalk India https://www.youtube.com/
जो इण्डिया में हुआ, वो FirstTalk India पर दिखा!
(3)

फर्स्ट टॉक इंडिया फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है। यह सिर्फ एक न्यूज़ चैनल नहीं है बल्कि एक मिशन है दबे कुचले और आम जन की आवाज सत्ता तक पहुंचाने का। दद्दा कसम मिलेगा मारक मजा।

सड़कें ईद अल फ़ित्र की तैयारी के लिए सजाई जा रही है।सऊदी अरब के राज्य में !
09/04/2024

सड़कें ईद अल फ़ित्र की तैयारी के लिए सजाई जा रही है।
सऊदी अरब के राज्य में !

Eid_Al-Fitr prayer timings in the cities of the Kingdom of Saudi Arabia 🇸🇦🌙: Mecca 6:20 Madina 6:19 Riyadh 5:50 Buraidah...
09/04/2024

Eid_Al-Fitr prayer timings in the cities of the Kingdom of Saudi Arabia 🇸🇦🌙:

Mecca 6:20

Madina 6:19

Riyadh 5:50

Buraidah 6:00

Dammam 5:35

Abha 6:11

Tabuk 6:28

Hail 6:08

Jazan 6:12

Arar 6:08

Najran 6:05

Al-Baha 6:14

Sakaka 6:12

बिलरियागंज निवासी मौलाना ताहिर मदनी साहब के लड़के, बाबू जावेद व फौव्वाद का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे में घायल हो...
05/04/2024

बिलरियागंज निवासी मौलाना ताहिर मदनी साहब के लड़के, बाबू जावेद व फौव्वाद का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे में घायल होने की खबर बेचैन करने वाली है। हादसे में घायल हुए लोगो को अल्लाह ताला शिफा अता फरमाए।

इस सड़क हादसे में अब्दुल करीम के इंतकाल की बेहद अफसोसनाक खबर मिली है। अल्लाह अब्दुल करीम के घर वालों को सब्र-ए-जमील अता करे और उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मुकाम अता फ़रमाए!

 ी_पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली जमानत6 महीने बाद जेल से आएंगे बाहरसुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने दी जम...
02/04/2024

ी_पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली जमानत
6 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर
सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने दी जमानत
दिल्ली के कथित शराब घोटाले के केस में जेल में थे बंद

5 बार मऊ से विधायक रहे मुख़्तार अंसारी साहब के इंतकाल के बाद आज   अध्यक्ष जनाब Asaduddin Owaisi साहब के साथ उनके घर पहुं...
31/03/2024

5 बार मऊ से विधायक रहे मुख़्तार अंसारी साहब के इंतकाल के बाद आज अध्यक्ष जनाब Asaduddin Owaisi साहब के साथ उनके घर पहुंच कर साहबजादे उमर अंसारी साहब से मुलाकात कर ताजियत पेश की।

मुकेश अंबानी ने गुजरात टाइटन को हार्दिक पांड्या को दोगुनी कीमत में वापस देने का ऑफर दिया...😂🤣
31/03/2024

मुकेश अंबानी ने गुजरात टाइटन को हार्दिक पांड्या को दोगुनी कीमत में वापस देने का ऑफर दिया...😂🤣

 #निंदनीय 😑राष्ट्रपति जी खड़े है और प्रधानमंत्री बैठे है वाह क्या सीन है ये राष्ट्रपति का अपमान है
31/03/2024

#निंदनीय 😑
राष्ट्रपति जी खड़े है और प्रधानमंत्री बैठे है
वाह क्या सीन है

ये राष्ट्रपति का अपमान है

बिहार में एक ही दिन में 94 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक की नौकरी खत्म : सत्र के आखिरी दिन इन शिक्षकों पर आई शामत, नौकरी से ...
30/03/2024

बिहार में एक ही दिन में 94 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक की नौकरी खत्म : सत्र के आखिरी दिन इन शिक्षकों पर आई शामत, नौकरी से हटाने का अचानक आदेश हुआ जारी

https://firsttalkindia.blogspot.com/2024/03/blog-post_29.html
29/03/2024

https://firsttalkindia.blogspot.com/2024/03/blog-post_29.html

फर्स्ट टॉक इंडिया यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है। यहां सिर्फ एक न्यूज़ चैनल नहीं है बल्कि एक मिशन है दबे कुचले और आ....

मुख्तार अंसारी की मौत का आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है।
28/03/2024

मुख्तार अंसारी की मौत का आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है।

Mukhtar Ansari: बांदा अस्पताल में मुख्तार अंसारी की हुई मौत | Breaking News
28/03/2024

Mukhtar Ansari: बांदा अस्पताल में मुख्तार अंसारी की हुई मौत | Breaking News

03/03/2024

समाजवादी पार्टी ने पीडीए खाट चौपाल कर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना मुबारकपुर आजमगढ़ , ,

सपाई बोले भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी और गुंडा गर्दी की सभी हदें पार कर दी है। किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सब परेशान हैं।
बतादें की ज़िले के मुबारकपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम लक्षनपुरा में शनिवार को 12 बजे समाजवादी पार्टी के द्वारा पीडीए खाट चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामसमुझ विश्वकर्मा और संचालन पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव ने सांसद निरहुआ को लेकर कहा की आज़मगढ़ की जनता इस बार बड़ी बेसबरी से निरहुआ का इंतेज़ार कर रही है की निरहुआ से हिसाब किताब करेंगे क्योंकि कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने कार्यकाल में आज़मगढ़ के लोगों का अपमानित करने का काम किया ,कभी आज़मगढ़ के लोगों को गुंडा कहा ,कभी आज़मगढ़ के लोगों को बड़बोला कहा और उन्होंने ने जो आज़मगढ़ के लोगों को सपने दिखाए थे की आज़मगढ़ को फ़िल्म सिटी बनाएंगे नौजवानों को नोकरी देंगे यह सब वादा उनका हवा हवाई रहा अब यहाँ की जनता उनका इंतजार कर रही है। अखिलेश ने कहा की भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है जब लोकतंत्र कमजोर होगा तो देश भी कमजोर हो जाएगा। जाति धर्म के नाम पर लोगो को लड़कर फिर से सत्ता की गद्दी हासिल करना चाहते है। भाजपा सरकार सिर्फ जनता को गुमराह करके वोट लेना चाहती है इनको जनता की सुख सुविधा को लेकर कोई चिंता नहीं है इनसे सावधान रहने की जरूरत है और 2024 में इन्हे हटाने का संकल्प ले कर जाएं।
आज देश गर्दिश में चल रहा है। समाजवादी पार्टी और पीडीए ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, हम सभी को एकजुट होकर बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
इस अवसर पर चंद्रदेव यादव पूर्व मंत्री बहादुर यादव,विजयपाल यादव,इंद्रजीत यादव,जयराम ,राम अवध,इसरार अहमद,फहद,पूर्व प्रधान ओमप्रकाश,सूबेदार यादव ,कुनाल मौर्य जिलाध्यक्ष छात्र सभा आदि लोग मौजूद रहे।

FirstTalk India

02/03/2024

बाइक सवार ने बाइक पर रखा सर ,उसके बाद हो गई मौत

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर बाज़ार में शनिवार दोपहर 12:00 बजे एक व्यक्ति द्वारा बाइक से कहीं जा रहा था कि उसे कुछ तबियत खराब लगी तो उसने अचानक से बाइक खड़ी करके बाइक पर सर रखा । लोगों को लगा कि चक्कर आया होगा लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है। जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओझौली निवासी रमेश 40 वर्ष पुत्र गोबरी शादी में बाजा बजाने का काम करता था वह आज कहीं से इब्राहीमपुर बाज़ार में 12:00 बजे पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी करके इस पर झुक गया काफी देर हो जाने के बाद शंका होने पर ग्रामीणों ने देखा तो वह बाइक पर मरा पड़ा था स्थानीय बाजार वासियों ने परिजन व पुलिस को सूचना दी परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मृतक एक पुत्र व एक पुत्री का पिता बताया जाता है मृतक की पत्नी बबीता द्वारा थाने में तहरीर भी दिया गया है।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़ #मुबारकपुर

29/02/2024

#मुबारकपुर आज़मगढ़
बाहर से मरीजों को खरीदनी पड़ती है दवा ,सरकारी अस्पताल में लगा गन्दगी का ढेर
मुबारकपुर आजमगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में मरीजों को बाहर से दवा लिखी जाती है।एक दो दवा अस्पताल से देकर खाना पूरी कर अधिक दवा बाहर से खरीद कर इलाज चल रहा है। गन्दगी का ढेर देख मरीज का स्वास्थ्य ठीक होने के बजाय बिगड़ता जान पड़ रहा है।विचौलिये सक्रिय हैं।मरीजों के इलाज के नाम पर उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर सरकारी अस्पताल पर उपचार के नाम पर धन उगाही का खेल चल रहा है। जब अस्पताल खुद रोगी हो तो उसका उपचार कौन करेगा। और वह स्थानिया लोगो का कहना है की वार्ड ब्वाय उर्मिला के जगह पर लड़का ड्यूटी कर रहा है।बृहस्पतिवार को मरीज जहीर इमाम, कासिम, सज्जाद, मोहम्मद अली विनोद यादव ने बताया कि पर्ची कटाने के बाद डाक्टर ने रोग की जांच कर अस्पताल से दवा देने की खाना पूरी कर अधिक दवा बाहर के मेडिकल हाल से खरीदने को कहा। इस प्रकार बाहर के मेडिकल हाल से रोगी दवा का कमीशन बनता है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य को लेकर योजना बनाती है। योजना का लाभ बिचौलिए गटक जा रहे है। इतना ही नहीं अस्पताल के चारों तरफ गन्दगी से वहां पर रूकने से दम घुटने लगता है। इस सम्बन्ध प्रभार देख रहे डिप्टी सीएमओ सी पी गुप्ता का कहना है कि यहां पर मानवीय संवेदना के आधार पर काम हो रहा है। जबकि मरीज का कहना है कि धन उगाही का खेल चल रहा है।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

28/02/2024

मुबारकपुर आज़मगढ़

सबाकॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े ही धुमधाम से मनाया गया...
आजमगढ़
मंगलवार को सबा कॉन्वेंट स्कूल में 20वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और स्कूल की नई शाखा भटौरा शाखा का उद्घाटन भी किया
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पे सेक्रेड हार्ट स्कूल के निर्देशक श्री हरि कृष्णा बरनवाल, सम्मानीय अतिथि सैय्यद अनीसुल हक़ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने तरह-तरह के प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया जिसमें मां बाप बड़े अनमोल, बॉयज पिरामिड, मंगल पांडे, सवित्री बाई फुले ,हॉरर शो, शोले 2 आदि प्रमुख रहे।
सेक्रेड हार्ट के डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

स्कूल के प्रबंधक अफरोज अहमद ने कहा कि मेरी ये कोशिश रहती है कि छात्रों की अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के अंदर देश भक्ति की भावना भी जगाई जाए ताकि आगे चल कर देश का नाम रौशन कर कर सकें।

कार्यक्रम में गुफरान अहमद, शाहिद जमाल, सबा कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल शगूफा नाज़, सबा कॉन्वेंट स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अंसर नेयाज़ी, सबा कॉन्वेंट स्कूल भटौरा ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल कविता सुब्बा, हेना परवीन, सैय्यद वजीउल हक, शमीम अख़्तर,जावेद असलम अहमद रज़ा, डाक्टर जावेद ,सय्यद जयाउल हक़,सय्यद रजाउल हक़ आदि उपस्थित रहे।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

28/02/2024

नवागत अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को संभाला नगरपालिका मुबारकपुर का पदभार।

देर शाम आजमगढ़ जनपद के नपा मुबारकपुर पहुँचे नवागत अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर उन्होंने कहा की क्षेत्र में सफाई, प्रकाश सहित पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, ही मेरी प्राथमिक होगी जिसके लिए पूरी निष्ठा एंव बिना किसी भेदभाव जनहित में कार्य शासन कि मंशा के अनुरूप करने का प्रयास करूंगा ताकि नगरवासियों को मूलभूत सुविधा समय से पूर्व उपलब्ध कराया जासके। उन्हेंने कहा मुबारकपुर नपा कार्यालय आने के बाद मुझे 16 नाराज़ चल रहे सभासदों के बारे में जानकारी हुई है जिसके चलते 10 माह से विकास कार्य रुके हुए थे प्रयास होगा कि सभी सभासदों के साथ सामंजस्य बनाकर सरकार कि मंशा के अनुरूप जनहित के सभी विकास कार्य किए जायेंगे।
चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम ने कहा कि मुझे इस बात का दुःख ज़रूर है कि दस माह का समय बीत गया जिसके लिए क्षेत्र कि जनता बधाई के पात्र है कि जनता ने धैर्य से काम लिया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हर अँधेरे के बाद उजाना ज़रूर होता है।
अब निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम ने कहा कि दस महीने से पूर्व अधिशासी और सभासदों के विवादों से घिरे होने के विकास कार्य बाधित रहा लेकिन सरकारी धन पूरी तरह सुरक्षित है नवागत ई ओ के आने पर विकास कार्य तेज़ी से कराये जायेंगे।
इस मौके पर नपा अवर अभियंता महावीर भारती, अम्मार अदीबी, राजन चौधरी, रागिब मसूद, आमिर फहीम, जमाल अशरफ, हाफ़िज़ एकलाक़ सहित सभी सभासदगण मौजूद रहे।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

20/02/2024

मुबारकपुर आज़मगढ़ में पुलिस परीक्षा पेपर लीक के विरुद्ध में लगे मुर्दाबाद के नारे पुलिस परीक्षा रद्द करी जाने की मांग की गई
पुलिस परीक्षा पेपर लिक के विरोध में छत्रों ने किया सड़क पर विरोध प्रदर्शन और सड़क पर उतरे छत्रों ने सरकार से मांग की है पुलिस परीक्षा रद्द करके पुलिस परीक्षा री एgज़ान कराई जाए
पुलिस परीक्षा री एग्जाम के समर्थन में आये छात्रआनंद कुमार सर्वेश यादव अमरचंद यादव राधेश्याम यादव अमरचंद यादव दीपक राहुल मनोज राकेश अभिषेक राजेश संजय नागेंद्र कुमार सूरज कुमार प्रमोद यादव प्रदीप यादव अनिल चौहान उत्तम शर्मा धनंजय पाल

19/02/2024

मुबारकपुर आजमगढ़

नगरपालिका मुबारकपुर मे विकास कार्य न होने पर नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ महिलाऔ का फुटा गुस्सा

नगरपालिका मुबारकपुर के खिलाफ महिलाऔ का फुट गुस्सा

नगरपालिका क्षेत्त के वार्ड न '6 अमिलो लगभग वर्षो से गन्दे जल जमाव को लेकर स्थानिय लोगो ने अधिशाषी अधिकारी से लेकर पालिकाध्यक्ष तक कई बार चक्कर काटते रहे लेकिन गन्दे जलजमाव की निकासी के लिए कोई नाले का निर्माण नही हो सका महिलाऔ ने आरोप लगाया की हमलोग लगातार नगरपालिका का चक्कर लगाते रहे और क ई बार पालिकाध्यक्ष से मिले परन्तु पालिकाध्यक्ष तनिक भर बात सुनने को रवादार न हुए अगर गन्दे जल जमाव का समाधान नही हुआ तो हम महिलाए बाध्य होकर नगरपालिका मे प्रदर्शन करेगी।उन्होने नगरपालिका मे प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी की समस्या की माग की इसमे मुख्य रूप से दर्गावती,उर्मिलादेवी,अनीता,रीना,पुष्पा,मन्जू,रादासी,गीता,दुख्खी,गुड्डीया,रीता ,शितला,जगवन्ता,मीना,प्रभा देवी एव रेनू सहित कई महिलाए उपस्थित रही।
FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

'दंगल' की 'छोटी बबीता फोगाट' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार थ...
17/02/2024

'दंगल' की 'छोटी बबीता फोगाट' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनके रोल को काफी प्यार मिला था.

12/02/2024

*मुबारकपुर आजमगढ़*
जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा आजमगढ़ द्वारा 1500 सौ महिलाओं को किया सम्मानित,,,,,,,,,

शक्ति नारी अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान रोडवेज के प्रांगण में सोमवार को 11बजे आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी मुबारकपुर अरविंद जयसवाल तो अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह ने किया।
उपस्थित महिला जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने आप लोगों के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर निकाय मुबारकपुर में कुल 71 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चूका है जिसमें चार लाख साठ हजार तक के अनुदान दिया जा रहा यह कहीं न कहीं मोदी जी योगी जी का कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रेम चन्द आज़मी वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी रोजगार के साथ ही सुरक्षा कि गारंटी देती है आप निर्भय होकर अपना रोजगार करें
उक्त कार्यक्रम जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा आजमगढ़ द्वारा किया गया था अरविंद कुमार पाण्डेय, राम गोपाल शहर मिशन प्रबन्धक डुंडा अधिकारियों द्वारा शमसा, उषा देवी भीम ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह, रीना देवी आदि महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विभा वरनवाल,प्रेम चन्द आज़मी जी रामनरेश चौहान मण्डल अध्यक्ष,गनेश साहनी,अजित राजभर, दुर्गेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

ये है जयपुर की अकबरी मस्जिद जो बादशाह अकबर के सेनापति मानसिंह के आमेर किला के सामने है! बादशाह अकबर, मानसिंह के जीजा थे ...
09/02/2024

ये है जयपुर की अकबरी मस्जिद जो बादशाह अकबर के सेनापति मानसिंह के आमेर किला के सामने है!
बादशाह अकबर, मानसिंह के जीजा थे और राजा भारमल के दामाद, इसलिए उनका ससुराल अक्सर आना-जाना होता था, तो उनके नमाज पढ़ने के लिए यहां मस्जिद बनाई गई थी!

जिलाअधिकारी के आदेश पैथालॉजी सोनोग्राफी सेंटर को शीज कर जड़ा ताला,*मुबारकपुर*  *आजमगढ़*   जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के ...
03/02/2024

जिलाअधिकारी के आदेश पैथालॉजी सोनोग्राफी सेंटर को शीज कर जड़ा ताला,
*मुबारकपुर* *आजमगढ़* जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में स्थित सोनोग्राफी सेंटरों पर जिलाधिकारी के आदेश पर एडिशनल सीएमओ व सगड़ी एसडीएम अतुल गुप्ता की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया है। वहीं डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक सोनोग्राफी सेंटर को सीज भी कर दिया गया है। अन्य सेंटर के संचालक ताला बंद कर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सगड़ी एसडीएम अतुल गुप्ता और एडिशनल सीएमओ उमाशरण पांडेय ने शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजकर तीस मिनट पर जिलाधिकारी के आदेश पर जीयनपुर कस्बा में आजमगढ़ रोड़ पर स्थित श्रीकृष्णा सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारा गया है। इस दौरान सेंटर में अल्ट्रासाउंड व सोनोग्राफी की मशीन के साथ सोनोग्राफी सेन्टर पर ताला बंद करके सीज कर दिया गया है। छापामारी के दौरान रेडियो लाजिस्ट डॉक्टर देवभद्र सिंह मौके पर नहीं थे वहीं मौजूद मरीजों ने बताया कि डॉक्टर के साला की दुर्घटना में मौत हो गई जिसमें डाक्टर चले गए वहीं डाक्टर का इंतजार करते कई मरीज मौजूद रहे वहीं छापेमारी के दौरान स्टाफ फरार हो गया एक महिला कर्मचारी मौजूद रही एसडीएम और एडिशनल सीएमओ की छापेमारी की सूचना मिलते ही जीयनपुर कस्बा में स्थित पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया है। सोनोग्राफी सेंटर धड़ाधड़ बंदकर संचालक भागने के सफल रहे हैं। कृष्णा सोनोग्राफी सेन्टर की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने एसडीएम सगड़ी और सीएमओ को आदेश दिया था। कि जांच कर कार्यवाही की जाए अधिकारियों के जांच के दौरान जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय पुलिस बल और ग्रामीणों की मौजूदगी में सोनोग्राफी सेन्टर को सीज करा दिया गया है। एसडीएम सगड़ी ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर को सीज करा दिया गया है। जांच होगी और गलत तरीके से संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। किसी को भी मरीजों के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नही दी जायेगी, इस कार्यवाही से सोनोग्राफी सेन्टर संचालकों में हडकंप मचा हुआ हैं। उसी कड़ी में शाम को एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता और एडिशनल सीएमओ उमाशरण पांडेय ने बिलरियागंज में स्थित कमला सोनोग्राफी पर छापेमारी की, इस दौरान कमी पाएं जाने पर कमला सोनोग्राफी को भी सीज कर दिया गया है। वही इस कार्यवाही से सोनोग्राफी सेंटर संचालकों में दहसत फैली हुई है।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

Kya Bolti Dongri ki Public Look at the fandom of Munawar 😍
29/01/2024

Kya Bolti Dongri ki Public
Look at the fandom of Munawar 😍

Congratulations Munawar Faruqui Faruqui for this victory. Your journey truly inspired many. 🥳🏆FirstTalk India       Bein...
28/01/2024

Congratulations Munawar Faruqui Faruqui for this victory. Your journey truly inspired many. 🥳🏆

FirstTalk India Beingsalmankhan

 #मुबारकपुर_आजमगढ                                                          ,                                            ...
21/01/2024

#मुबारकपुर_आजमगढ , रेशमी नगरी मुबारकपुर क्षेत्र के अमिलो स्थित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के मंडल कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक कर मंथन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का मजबूती के साथ संगठन कार्य कर रहा था लेकिन कुछ मतभेद होने के कारण कुछ साथी नाराज थे जिसको उलझा दिया गया है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत एक परिवार है सारे लोग अपने हैं परिवार में थोड़ा ऊंचा नीचा होता है जो आपस में बैठकर हल कर लिया जाता है सभी लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों का सम्मान करते हुए गिला शिकवा दूर कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कटिबध होकर पूर्ण रुप से कार्य करेंगे सभी लोगों ने सर्व समिति से पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव को पुनः जिला अध्यक्ष पर सहमति जताई बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रदेश मंत्री विनोद कुमार सिंह पूर्वांचल प्रभारी कलीम आज़मी ,पूर्वांचल संयोजक विपिन ओझा मंडल, अध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी जिला कार्यवाहक प्रभारी, मोहम्मद शाहिद आज़मी मंडल, उपाध्यक्ष फैजान अहमद मंडल उपाध्यक्ष , जिला उपाध्यक्ष सरफुद्दीन आज़मी, जिला सचिव मेराज आलम, तौसीर अहमद ,इस्तखार अहमद, पूनम जिला संयोजक महिला, डॉक्टर शाहनवाज मंडल उपाध्यक्ष ,गोविंद शर्मा कई अन्य सदस्य गण मौजूद रहे
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

20/01/2024

#मुबारकपुर_आजमगढ

*मुबारकपुर-में-निकाली-गई-श्रीराम-शोभा-यात्रा*

विश्व हिन्दू परिषद मुबारकपुर नगर में शनिवार को गाजा बाजा के साथ श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें मुबारकपुर नगर व आसपास के गाँव से भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।यात्रा में जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर रोड वेज पर पहुँचकर संपन्न हुई।
आगामी 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा अमिलो डीह बाबा के स्थान से निकाली गई शोभायात्रा का नेतृत्व नगर संचालक विजय वर्मा,नगर कारवां अनिल अग्रवाल ,भाजपा ज़िला मंत्री विभा बरनवाल, आदि ने किया। यह शोभायात्रा अमिलो से आरंभ होकर अलीनगर बवाली मोड़, कटरा ,पुरादीवान,नगरपालिका रोड, समौधी होते हुए रोडवेज़ चौराहा सहित पूरे नगर में भ्रमण किया शोभायात्रा में पुरुष महिला युवा बुज़ुर्ग बच्चे अपने हाथोँ में भगवा झण्डा लिए हुए जय श्री राम का नारा लगा रहे थे । जय श्री राम के नारों से नगर गूंज उठा शोभायात्रा का समापन रोडवेज स्थित राम जानकी मंदिर पर हुआ। इस अवसर पर सुदामा गौड़ , हरिराम,विवेक शर्मा , मनोज जयसवाल, राजू गौंड़, रवि यादव, अलोक यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया #फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़

19/01/2024

#फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़ ज़िले के मुबारकपुर पुलिस को 50 लाख रुपये के साथ पांच हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहौर अंडर पास के निकट शुक्रवार को मुबारकपुर थाना पुलिस ने पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लाख रुपए, फ़र्जी आधार कार्ड, चार पहिया वाहन कार बरामद । पुलिस ने दावा किया है कि हवाला कारोबारियों के पास से बरामद फ़र्जी आधार कार्ड से ये लोग हवाला कारोबार करते हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार के दिशा निर्देश में उपनिरीक्षक तुलसी प्रसाद अपने हमराही पुलिस बल के साथ सठियांव अंडर पास के पास चेकिंग कर रहे थे कि खास मुखबिर की सूचना के आधार पर मुबारकपुर बाजार से बमहौर की तरफ चार पहिया वाहन से हवाला का कारोबार करने वाले शाहगढ की तरफ जा रहे है। पुलिस ने बमहौर अंडरपास के पास पहुंच कर उक्त वाहन का आने का इंतज़ार करने लगी। कि चार पहिया वाहन कार से आते कुछ लोग दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर वे गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे थे कि पुलिस ने उनका पीछा कर के कुछ दूर पर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गये लोगों में मुहम्मद अंजर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ककरहटा थाना कोतवाली आज़मगढ़ व मुहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद इरफ़ान पता उपरोक्त के पास से कैस 50 लाख रुपया बरामद पाया गया। उक्त गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि बरामद रुपये अब्दुल मन्नान पुत्र एहरार पता उपरोक्त, नजीब अख्तर पुत्र नसीम अख्तर निवासी कटरा मुबारकपुर व आफताब पुत्र फजलू रहमान निवासी इसरौली, थाना सरायमीर को देने के लिए ले जाया जा रहा था। अंजर और आसिफ की निशानदेही पर उक्त अन्य तीनों लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से यह पता चला कि उक्त सभी लोग सामुहिक रूप से हवाला का काम करते हैं। हवाला के रुपये आज़मगढ़ सहित गोरखपुर, बहराइच, देवरिया, अयोध्या, मऊ, जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों में खपाते हैं। आफताब की विदेश में जान पहचान है, आज़मगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद हवाला कारोबारियों के सरगना हैं। इनके पास से बरामद नगदी के अलावा फर्जी आधार कार्ड, चार पहिया वाहन के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया #मुबारकपुर_आजमगढ

15/01/2024

#मुबारकपुर_आजमगढ
#राम_मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय पर्व को संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग*

मुबारकपुर थाना परिसर में सोमवार को 2:00 बजे दिन में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पीस मीटिंग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांव से धर्मगुरु ग्राम प्रधान व सम्मानित व्यक्तियो ने भाग लिया
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर शांति के मध्य नजर थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने पीस मीटिंग में सरकार के गाइडलाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न हो तो पुलिस को सूचित करें पुलिस जनता का सहयोग करने के लिए 24 घंटा उपलब्ध है शांति सौहार्द के वातावरण में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई करें और आपसी स्वभाव एवं भाईचारा के वातावरण को कायम रखें कोई भी ऐसा कृत न होने दे जिस किसी भी प्रकार का विवाद हो सके इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रभूषण पांडेय, एस आई तुलसी प्रसाद, प्रधान जमाल अहमद राजू यादव आरिफ खान संजू यादव सभासद समसु जमा, मनोज जायसवाल गोपाल जयसवाल अनिल अग्रवाल विवेक शर्मा राजू गौड़ भाजपा अध्यक्ष सुदामा गौड़ आदि सहित तमाम गण मान्य लोग उपस्थित रहे
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया #मुबारकपुर_आजमगढ

14/01/2024

Address

Lucknow
226022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FirstTalk India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FirstTalk India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All