समाजवादी पार्टी ने पीडीए खाट चौपाल कर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना मुबारकपुर आजमगढ़ , ,
सपाई बोले भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी और गुंडा गर्दी की सभी हदें पार कर दी है। किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सब परेशान हैं।
बतादें की ज़िले के मुबारकपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम लक्षनपुरा में शनिवार को 12 बजे समाजवादी पार्टी के द्वारा पीडीए खाट चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामसमुझ विश्वकर्मा और संचालन पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव ने सांसद निरहुआ को लेकर कहा की आज़मगढ़ की जनता इस बार बड़ी बेसबरी से निरहुआ का इंतेज़ार कर रही है की निरहुआ से हिसाब किताब करेंगे क्योंकि कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने कार्यकाल में आज़मगढ़ के लोगों का अपमानित करने का काम
बाइक सवार ने बाइक पर रखा सर ,उसके बाद हो गई मौत
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर बाज़ार में शनिवार दोपहर 12:00 बजे एक व्यक्ति द्वारा बाइक से कहीं जा रहा था कि उसे कुछ तबियत खराब लगी तो उसने अचानक से बाइक खड़ी करके बाइक पर सर रखा । लोगों को लगा कि चक्कर आया होगा लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है। जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओझौली निवासी रमेश 40 वर्ष पुत्र गोबरी शादी में बाजा बजाने का काम करता था वह आज कहीं से इब्राहीमपुर बाज़ार में 12:00 बजे पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी करके इस पर झुक गया काफी देर हो जाने के बाद शंका होने पर ग्रामीणों ने देखा तो वह बाइक पर मरा पड़ा था स्थानीय बाजार वासियों ने परिजन व पुलिस को सूचना दी परिजन व पुलिस मौके पर पह
#मुबारकपुर आज़मगढ़
बाहर से मरीजों को खरीदनी पड़ती है दवा ,सरकारी अस्पताल में लगा गन्दगी का ढेर
मुबारकपुर आजमगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में मरीजों को बाहर से दवा लिखी जाती है।एक दो दवा अस्पताल से देकर खाना पूरी कर अधिक दवा बाहर से खरीद कर इलाज चल रहा है। गन्दगी का ढेर देख मरीज का स्वास्थ्य ठीक होने के बजाय बिगड़ता जान पड़ रहा है।विचौलिये सक्रिय हैं।मरीजों के इलाज के नाम पर उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर सरकारी अस्पताल पर उपचार के नाम पर धन उगाही का खेल चल रहा है। जब अस्पताल खुद रोगी हो तो उसका उपचार कौन करेगा। और वह स्थानिया लोगो का कहना है की वार्ड ब्वाय उर्मिला के जगह पर लड़का ड्यूटी कर रहा है।बृहस्पतिवार को मरीज जहीर इमाम, कासिम, सज्जाद, मोहम्मद अली विनोद यादव ने बताया कि पर्ची कटाने के बाद डाक्टर ने र
मुबारकपुर आज़मगढ़
सबाकॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े ही धुमधाम से मनाया गया...
आजमगढ़
मंगलवार को सबा कॉन्वेंट स्कूल में 20वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और स्कूल की नई शाखा भटौरा शाखा का उद्घाटन भी किया
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पे सेक्रेड हार्ट स्कूल के निर्देशक श्री हरि कृष्णा बरनवाल, सम्मानीय अतिथि सैय्यद अनीसुल हक़ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने तरह-तरह के प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया जिसमें मां बाप बड़े अनमोल, बॉयज पिरामिड, मंगल पांडे, सवित्री बाई फुले ,हॉरर शो, शोले 2 आदि प्रमुख रहे।
सेक्रेड हार्ट के डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।
स्कूल के प्रबंधक अफरोज अहमद ने कहा कि मेरी ये कोशिश रहती है कि छात्रों की अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के अंदर देश भक्ति की भावना भी जगाई जाए ताकि
नवागत अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को संभाला नगरपालिका मुबारकपुर का पदभार।
देर शाम आजमगढ़ जनपद के नपा मुबारकपुर पहुँचे नवागत अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर उन्होंने कहा की क्षेत्र में सफाई, प्रकाश सहित पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, ही मेरी प्राथमिक होगी जिसके लिए पूरी निष्ठा एंव बिना किसी भेदभाव जनहित में कार्य शासन कि मंशा के अनुरूप करने का प्रयास करूंगा ताकि नगरवासियों को मूलभूत सुविधा समय से पूर्व उपलब्ध कराया जासके। उन्हेंने कहा मुबारकपुर नपा कार्यालय आने के बाद मुझे 16 नाराज़ चल रहे सभासदों के बारे में जानकारी हुई है जिसके चलते 10 माह से विकास कार्य रुके हुए थे प्रयास होगा कि सभी सभासदों के साथ सामंजस्य बनाकर सरकार कि मंशा के अनुरूप जनहित के सभी विकास कार्य किए जायेंगे।
चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम ने कहा कि मुझे इस बात का दुःख ज़रू
मुबारकपुर आज़मगढ़ में पुलिस परीक्षा पेपर लीक के विरुद्ध में लगे मुर्दाबाद के नारे पुलिस परीक्षा रद्द करी जाने की मांग की गई
पुलिस परीक्षा पेपर लिक के विरोध में छत्रों ने किया सड़क पर विरोध प्रदर्शन और सड़क पर उतरे छत्रों ने सरकार से मांग की है पुलिस परीक्षा रद्द करके पुलिस परीक्षा री एgज़ान कराई जाए
पुलिस परीक्षा री एग्जाम के समर्थन में आये छात्रआनंद कुमार सर्वेश यादव अमरचंद यादव राधेश्याम यादव अमरचंद यादव दीपक राहुल मनोज राकेश अभिषेक राजेश संजय नागेंद्र कुमार सूरज कुमार प्रमोद यादव प्रदीप यादव अनिल चौहान उत्तम शर्मा धनंजय पाल
मुबारकपुर आजमगढ़
नगरपालिका मुबारकपुर मे विकास कार्य न होने पर नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ महिलाऔ का फुटा गुस्सा
नगरपालिका मुबारकपुर के खिलाफ महिलाऔ का फुट गुस्सा
नगरपालिका क्षेत्त के वार्ड न '6 अमिलो लगभग वर्षो से गन्दे जल जमाव को लेकर स्थानिय लोगो ने अधिशाषी अधिकारी से लेकर पालिकाध्यक्ष तक कई बार चक्कर काटते रहे लेकिन गन्दे जलजमाव की निकासी के लिए कोई नाले का निर्माण नही हो सका महिलाऔ ने आरोप लगाया की हमलोग लगातार नगरपालिका का चक्कर लगाते रहे और क ई बार पालिकाध्यक्ष से मिले परन्तु पालिकाध्यक्ष तनिक भर बात सुनने को रवादार न हुए अगर गन्दे जल जमाव का समाधान नही हुआ तो हम महिलाए बाध्य होकर नगरपालिका मे प्रदर्शन करेगी।उन्होने नगरपालिका मे प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी की समस्या की माग की इसमे मुख्य रूप से दर्गावती,उर्मिलादेवी,अनीता,री
*मुबारकपुर आजमगढ़*
जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा आजमगढ़ द्वारा 1500 सौ महिलाओं को किया सम्मानित,,,,,,,,,
शक्ति नारी अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान रोडवेज के प्रांगण में सोमवार को 11बजे आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी मुबारकपुर अरविंद जयसवाल तो अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह ने किया।
उपस्थित महिला जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने आप लोगों के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर निकाय मुबारकपुर में कुल 71 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चूका है जिसमें चार लाख साठ हजार तक के अनुदान दिया जा रहा यह कहीं न कहीं मोदी जी योगी जी का कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रेम चन्द आज़मी वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी रोजगार के साथ ही सुरक्षा कि गारंटी देती है आप निर्भय होकर अपना र
#मुबारकपुर_आजमगढ
*मुबारकपुर-में-निकाली-गई-श्रीराम-शोभा-यात्रा*
विश्व हिन्दू परिषद मुबारकपुर नगर में शनिवार को गाजा बाजा के साथ श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें मुबारकपुर नगर व आसपास के गाँव से भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।यात्रा में जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर रोड वेज पर पहुँचकर संपन्न हुई।
आगामी 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा अमिलो डीह बाबा के स्थान से निकाली गई शोभायात्रा का नेतृत्व नगर संचालक विजय वर्मा,नगर कारवां अनिल अग्रवाल ,भाजपा ज़िला मंत्री विभा बरनवाल, आदि ने किया। यह शोभायात्रा अमिलो से आरंभ होकर अलीनगर बवाली मोड़, कटरा ,पुरादीवान,नगरपालिका रोड, समौधी होते
#फर्स्ट_टॉक_इंडिया_आज़मगढ़ ज़िले के मुबारकपुर पुलिस को 50 लाख रुपये के साथ पांच हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहौर अंडर पास के निकट शुक्रवार को मुबारकपुर थाना पुलिस ने पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लाख रुपए, फ़र्जी आधार कार्ड, चार पहिया वाहन कार बरामद । पुलिस ने दावा किया है कि हवाला कारोबारियों के पास से बरामद फ़र्जी आधार कार्ड से ये लोग हवाला कारोबार करते हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार के दिशा निर्देश में उपनिरीक्षक तुलसी प्रसाद अपने हमराही पुलिस बल के साथ सठियांव अंडर पास के पास चेकिंग कर रहे थे कि खास मुखबिर की सूचना के आधार पर मुबारकपुर बाजार से बमहौर की तरफ चार पहिया वाहन से हवाला का कारोबार करने वाले शाहगढ की तरफ जा रहे है। पुलिस ने बमहौर अंडरपास के पास पहुंच कर उक्त वाहन का आने का इंत
#मुबारकपुर_आजमगढ
#राम_मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय पर्व को संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग*
मुबारकपुर थाना परिसर में सोमवार को 2:00 बजे दिन में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पीस मीटिंग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांव से धर्मगुरु ग्राम प्रधान व सम्मानित व्यक्तियो ने भाग लिया
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर शांति के मध्य नजर थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने पीस मीटिंग में सरकार के गाइडलाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न हो तो पुलिस को सूचित करें पुलिस जनता का सहयोग करने के लिए 24 घंटा उपलब्ध है शांति सौहार्द के वातावरण में स्वच्छता अभियान च
मऊ मुहम्मदाबाद गोहना
*मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना स्थित #किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल ने फीडबैक के जरिए अभिभावकों से ली जानकारी*।
शिक्षा जगत में सीबीएसई बोर्ड की तमाम शिक्षण संस्थाएं आकर्षक स्कूल बनाकर अपने आप को ऊंचा दिखाने की होल लगी है ऐसे तमाम स्कूल बिल्डिंग से आकर्षित हाव भाव से अपनी सुंदरता दिख रहे हैं लेकिन फीस इतनी महगी होने से आम आदमी के बच्चे ऐसे स्कूल में पढ़ने से कोसों दूर रहते हैं
लेकिन कुछ ऐसे भी स्कूल हैं जो बच्चों के प्रति काफी सहानुभूति रखते हैं उनका मकसद सिर्फ शिक्षा ही प्रदान करना होता है इसी उदेश्य को लेकर डॉक्टर प्रवीण कुमार मद्धेशिया ने किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल खोलकर आसपास के क्षेत्र में शिक्षा का बढ़ावा दिया है और फीडबैक के जरिए लोगों से राय भी जानी
#फर्स्ट_टॉक_इंडिया #cibindianews #मुबारकपुर_आजमगढ #muhammadabaad #azamgarhup50 #uptaknews #kingsedeninternationalschool
सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे और उन के बहुत करीबी साथी स्वतंत्रता सेनानी। कर्नल निज़ामुद्दीन के गांव ढकवा मुबारकपुर के रास्ते की बहुत ज्यादा खस्ता हालत कई सालो से ऐसा ही है इस का ज़िम्मेदार कौन ??
FirstTalk India FirstTalk India #फर्स्ट_टॉक_इंडिया #cibindianews #मुबारकपुर_आजमगढ #azamgarhup50 #muhammadabaad #ravishkumarofficial #maunathbhanjan #aajtaknews #uptaknews #yogiadityanathgovernment #dmazamgarh #cmouttarpradesh #akhileshyadavsamajwadiparty #nirahua
#रिपोर्टर_तौसीर_अहमद_खान_आजमगढ़
आजमगढ़ में सुबह - सुबह पुलिस और लुटेरे बदमाशों से मुठभेड़ , दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार ,पैर में लगी गोली। दो दिन पूर्व मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर रोड अंडरपास के नजदीक तमंचा सटाकर बाइक और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।
मुबारकपुर थाने की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो और आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जो बम्हौर के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था वह मोहम्मदाबाद मार्ग से आ रहे हैं किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं .इसी दौरान सुबह 6 बजे दरियाबाद पुल इब्राहीमपुर निकट के पास चेकिंग के दौरान बाइक आती दिखी। पुलिस ने जब दोनो संदिग्ध बाइक को रूकने का इशारा किया तो भागने लगे। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में दोनों बदमाशों के दाहिने
#रिपोर्टर_तौसीर_अहमद_खान_आजमगढ़ !
मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या, एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का किया गया गठन, घर से डेढ़ सौ मीटर दूर मिला शव
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में बुधवार की सुबह टहल रहे शाहगढ़ निवासी 62 वर्षीय अजय कुमार मोदनवाल की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एसपी अनुराग आर्य एसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारियों ने काफी गहनता से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
अजय कुमार मोदनवाल की शाहगढ़ बाजार में मिठाई की दुकान और घर है। वह शादी विवाह में लोगों के यहां भोजन बनाने का काम भी करते थे, प्रतिदिन की तरह सुबह शाहगढ़ बाजार में चौराहे के पास टहल ही रहे थे कि बदमाशों ने गोली मार क
#रिपोर्टर_कलीम_आजमी_आजमगढ़
#Headline: कलेक्ट्रेट पर मुस्लिम महिलाओं ने शुक्रिया मोदी भाईजान के नाम से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
Anchor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर मुस्लिम महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित शुक्रिया मोदी भाईजान के नाम से पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को भेजा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची थीं।
VO: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इस्माइल फारुकी ने बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव के योजनाओं को कार्यान्वित किया है। उससे सभी समाज को बराबरी से लाभ मिला है। किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ है। मुस्लिम समाज की आबादी करीब 22 फिसदी है लेकिन योजनाओं में उसकी हिस्सेदारी करीब
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में देर रात एक बाघ जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस आया. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. ये बाघ एक घर की दीवार पर चढ़ गया और वहां आराम से बैठ गया.
#मुबारकपुर_आजमगढ रिपोर्टर कलीम आजमी
क्षेत्राधिकारी सदर अन्डर ट्रेनिंग आईपीएस शुभम अग्रवाल ने
मुबारकपुर थाना परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे क्षत्राधिकारी सदर अन्डर ट्रेनिंग आईपीएस शुभम अग्रवाल और जनता की फरियाद सुनी। 22शिकायती प्रार्थनापत्र आए और कुल सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। और शेष सभी प्रार्थनापत्र का निस्तारण जांच कर किए जाने का आदेश दिया।
मुबारकपुर थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें सी ओ सदर अन्डर ट्रेनिंग आईपीएस पहुंच कर जन शिकायती प्रार्थनापत्र को सुना और मौके पर जमीन विवाद से संबंधित कुल 22प्रार्थनापत्र आए। इनमें से सात का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया । अवशेष सभी 15प्रार्थनापत्र का निस्तारण जांच कर करने का आदेश दिया ।उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष और पूरी पारद
मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ आजमगढ़
#Lamp_Lighting&Oath-Ceremony
किंग्स इडेन नर्सिंग कॉलेज में G.N.M-- E.N.M के बच्चों ने किया शपथ समारोह मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ के रहे। मऊ आजमगढ़
मऊ आजमगढ़ जनपद के सीमा क्षेत्र कस्बा मोहम्मदाबाद गोहना में बहुचर्चित शिक्षण संस्था किंग्स ईडेन नर्सिंग कॉलेज में बच्चे और बच्चियों ने अपने कर्तव्यों को सच्ची एवं निष्ठा पूर्वक निर्वाह करने की शपथ ली इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मऊ के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टर के साथ-साथ G.N.M अर्थात नर्स का एक बहुत बड़ा महत्व होता है मरीजों की हर समय साथ निभाने का कार्य करते हैं मैं इन बच्चों से अपेक्षा करता हूं कि यह इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। इसी दौरान कॉलेज के प्रांगण में कई तरह के कार्यक्
हुजूर हाफिज-ए-मिल्लत ने मानवता का पाठ पढ़ाया उनहोने इन्सानियत का बड़ा योगदान दिया-मौलाना बदरे आलम मिस्बाही
मुबारकपुर आजमगढ़
हाफिजे मिल्लत के दो दिवसीय सालाना उर्स के आज दुसरे दिन जुम्मे की नमाज बाद 3,00बजे मौलाना बदरे आलम मिस्बाही ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हुजूर हाफिज मिल्लत का नाम अब्दुल अजीज मोहद्दिस है और वे मुरादाबाद जिले के भोजपुर के रहने वाले थे।वह मुबारकपुर में संस्थान की स्थापना किए जहां हर तरह की शिक्षा दी जाती है।इस धार्मिक शिक्षण संस्थान में जो शिक्षा हासिल करता है वह एक नेक सच्चा नागरिक बनता है। मजहब इस्लाम मानवता का पाठ पढ़ाता है।यही पैगाम हुजूर हाफिज-ए-मिल्लत ने भी दिया। उन्होने आगे यह भी कहा कि अरबी यूनिवर्सिटी अल जामियातुल अशरफिया मुबारकपुर के वह संस्थापक हैं। वह ईल्म का बाग लगा कर लोगों को इससे लाभ पहुंचाने का काम किया। उन