Muslim express

Muslim express जब हम बोलेगे इंकलाब आएगा

"मरहूम इलियास आजमी साहेब "मुझे न तो मरहूम से कोई रस्म वो राह थी, और न ही उनके खानदान के लोगों से। मैं भी पैदाइशी सियासी ...
06/06/2023

"मरहूम इलियास आजमी साहेब "
मुझे न तो मरहूम से कोई रस्म वो राह थी, और न ही उनके खानदान के लोगों से। मैं भी पैदाइशी सियासी शुऊर रखता था। अपने नाना मरहूम शेख मुख्तार अहमद की सोहबत में कम उमरी में ही सियासी सूझ बूझ पैदा हो गई थी। वर्ष १९७६ से वर्ष १९८२ तक का ज़माना हमारे गांव संजरपुर और आस पास के गांव तथा आजमगढ़ जिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था। उस समय इलियास आजमी साहेब शायद मुस्लिम मजलिस से मुनसलिक थे। उस समय संजरपुर का निजामुद्दीन होटल और सरायमीर का युनुस टी स्टॉल सियासत का गढ था। उसी दौरान इलियास आजमी साहेब से मिलने, उन्हें सुनने और समझने का मौका मिला। क्या गजब की जहानत, तत्कालीन विषयों की अच्छी पकड़, उस वक्त रुस की अफगानिस्तान पर जबरइयत चल रही थी, मुस्लिम मजलिस उस का पुरजोर विरोध कर रही थी । आज़मी साहेब उस मुहिम का हिस्सा थे। उस के पहले उन के द्वारा एमरजेंसी का पुरजोर विरोध किया जा रहा था। एमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में मुस्लिम मजलिस, जनता पार्टी के साथ थी। मरहूम मुस्लिम मजलिस के बाद में आल इंडिया सदर भी रहे। लेकिन आजमगढ़ ने कभी मरहूम को नहीं सराहा। ये आजमगढ़ की बदनसीबी थी। मरहूम को दो बार लोकसभा में जाने का मौका मिला वो भी दुसरी जगहों से, लेकिन आजमगढ़ की मोहब्बत नहीं छूटी। मरहूम ने सियासत और समाज पर बहुत सारी किताबें हिन्दी और उर्दू में लिखी है। हिन्दी की "इन्सान और देवता" उर्दू में "मुसलमानो की सियासत जख्म और इलाज" काफी सराहनीय है। १९७७ में जब जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो उस के मुखिया राम नरेश यादव जी बने। जब की उस समय यादव जी आजमगढ़ लोक सभा से एम पी निर्वाचित हुए थे। मुख्यमंत्री बनने के कारण लोक सभा सीट खाली हो गई , जिस पर बाद में उपचुनाव हुआ। जनता पार्टी की सरकार में मौलवी मसूद खां साहब पी डब्लू डी मंत्री बने। उस समय मुस्लिम मजलिस जनता पार्टी के सरकार में शामिल थी। उस वक्त आजमगढ़ में बहुत सारे काम हुए, जिस में मरहूम का बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन १९७८ के आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में जो कि एक ऐतिहासिक महत्व का चुनाव था, जिस के परिणाम ने कांग्रेस को पुनर्जीवित किया। उस समय हम भी जनता पार्टी और मुस्लिम मजलिस के खिलाफ मोहसिना किदवई के पक्ष में पुरजोर प्रचार कर रहे थे। क्यों कि इंदिरा जी हम लोगों के साथ थी। उसी समय बाल्य अवस्था में इन्दिरा जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वो आजमगढ़ में १७ दिनों तक कैम्प की। डॉ शंकर दयाल शर्मा उस चुनाव के प्रभारी थे। उस समय हम लोगों ने कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं को पैदल गांव गांव दौड़ाया था। प्रचार में मरहूम से भी कहा सुनी हुई थी। बाद में नौकरी में आने के बाद मरहूम से वास्ता नहीं रहा। क्यों कि वो आजमगढ़ छोड लखनऊ और हरदोई सिफट हो गए थे। २०१४ में एक बार लखनऊ में मुलाकात हुई थी।
खुदा बख़्शे बहुत सी खूबियां थी मरने वाले में।
शहाब कौसर
‌ जिला जज बिहार

*एक नेता ऐसा भी*  ❤️✍️ *हजरत इलियास आज़मी नहीं रहे           इलियास आजमी साहब का जन्म 22 अगस्त 1934 ईस्वी को सदरपुर बरौली...
06/06/2023

*एक नेता ऐसा भी* ❤️✍️ *हजरत इलियास आज़मी नहीं रहे
इलियास आजमी साहब का जन्म 22 अगस्त 1934 ईस्वी को सदरपुर बरौली फूलपुर आजमगढ़ में हुआ था,यह आजादी की लड़ाई का सक्रिय दौर था!
देश में जब 1946 में चुनाव चल रहे थे बंटवारे की बातें हो रही थी तब आप मदरसे के छात्र थे 12 वर्ष उम्र थी परंतु एक प्रतिभावान छात्र होने के नाते किताबों के साथ राजनीति पर गहरी नजर थी!.. यही 12 वर्ष की उम्र थी जब आपके अंदर राजनीतिक सोच पैदा हो गई! कुरान हाफिज होने के बाद आपने राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया, देश में लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने लगे!.. बटवारा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इसका असल गुनाहगार कौन शायद आप से पहले कोई नहीं समझ सका!

आप रोजी कमाने के लिए मुंबई चले गए सन् 1951 में आपने मुंबई से भी आगे कोई कारोबार किया था उस वक्त आंबेडकर भी मुंबई में कार्यरत थे उनकी गतिविधियों को बहुत करीब से देखा!
आजादी के बाद देश की भलाई वाले संगठन और तमाम समाज सुधारकों व नेताओं के साथ जुड़े रहे!.. फिर लखनऊ के मशहूर डॉक्टर अब्दुल जलील फरीदी साहब के साथ आए और सन 1968 में लखनऊ की बारादरी में पेरियार, विंदेश्वरी प्रसाद मंडल, बौद्ध भिक्षु व और प्रमुख समाज सुधारक व नेताओं को बुलाकर पहला दलित, मुस्लिम और पिछड़ों का सम्मेलन कराया!.. यहीं से देश में इस तरह की राजनीति की शुरुआत हुई! काशीराम ने जब पुणे में इस सम्मेलन और इस संबंध में छपे विचारों को पढ़ा तो उनके मन में एक बदलाव आया और उन्होंने समाज के लिए कुछ करने को सोचा!

आजमी साहब फरीदी साहब का दाहिना हाथ थे, जेपी आंदोलन के समय आपने ही प्रस्ताव रखा था जब वह पास हो गया तो पूरे देश में मजलिस की चर्चा हुई और आंदोलन भी सफल हो गया! आप गरीबों, वंचितों, दलितों, मुसलमानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए पूरे देश की यात्रा करते थे!.. सन 1979 में मौलाना मौदूदी की मौत पर आपने सैकड़ों साथियों को सिर्फ 1 दिन में व्यवस्था कराकर उनके नमाजे जनाजा में शामिल कराया था!.. आप मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे!.. पूरे देश के कोने कोने में सभाएं करते थे हैदराबाद के सलाहुद्दीन ओवैसी आप की कद्र करते थे और लगातार 40 साल तक अपने चुनाव प्रचार में आपको बुलाते रहे! आजम खान जब बच्चे ही थे तब आप रामपुर के मोहल्लों में मीटिंग करते थे खान साहब आपको उस समय सिर्फ नेता ही नहीं मानते थे गुरु भी मानते थे!

ललई सिंह, रामस्वरूप वर्मा जैसे लोग आपके साथ ही थे!.. चौधरी चरण सिंह से आपने 1980 में कहा था आंख बंद करके जिसे टिकट दे दोगे वह जीत जाएगा, चौधरी साहब बहुत प्रभावित हुए थे आपसे.. लेकिन आपने अपने लिए टिकट की बात नहीं की!

सन 1984 की घटना पर आपने पैदल यात्रा की थी और एक भाषण में कही बात( कि जब तक सरकार नहीं गिर जाती मैं घर नहीं जाऊंगा) सही साबित हुई थी!

सन 1980 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चल रहे थे आप तो एक जन नेता थे चुनाव लड़ने का कोई मन नहीं था परंतु आपके साथियों की किसी से कुछ बहस हो गई तो आपने फूलपुर से ताल ठोक दी चुनाव में सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही नहीं किया बल्कि बहुत कम अंतर से हारे!.. फिर आप कुछ बनने के लिए संघर्ष नहीं कर रहे थे आपका मकसद तो कुछ करने का था सोच व्यापक थी फिर से देश में सक्रिय हो गए!.. ऐन वक्त पर फिर 1985 में चुनाव लड़े... और ऐसी पृष्ठभूमि बनाई आज लगभग उसी क्षेत्र में उनका एक साथी लगातार चुनाव जीत रहा है!.. अपने विरोधी दल को तो शुरुआत में ही अपने जिले में साफ कर दिया था तब से आज तक नहीं जीत सका!

इस बीच बनने वाली तमाम पार्टियों और संगठनों में भूमिका निभाई!.. काशीराम का जन, धन और संसाधनों से साथ देकर उन्हें मान्यवर बना दिया! बसपा पार्टी की स्थापना में हर संभव सहयोग किया, कदम कदम पर साथ दिया! क्योंकि उस वक्त आप जन नेता थे!.. काशीराम साहब की आज़मी साहब से गहरी दोस्ती थी!

उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट थी शाहाबाद जिसमें हरदोई की तीन और खीरी की दो विधानसभा शामिल थी! कर्नल बशीर जैदी यहां से पहले सांसद बने थे उसके बाद यह सीट इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेई,राजीव गाँधी, चौधरी चरण सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की पसंदीदा थी और यह धारणा बन चुकी थी कि यहां से कोई मुसलमान चुनाव नहीं जीत पाएगा!.. आप हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करते थे इसी सीट को चुना और 1991 में जनता दल से ताल ठोक दी, नई जगह थी, लोगों के दिल में आप के भाषणों की गूंज सुनाई पड़ने लगी, लोग आपके विचारों से प्रभावित हुए!.. इसी वर्ष मेरा जन्म हुआ था!.. मेरे घर पर भी आप के कार्यकर्ता रुकते थे, बहुत कम अंतर से आप चुनाव हारे लेकिन गरीब जनता और विद्वान आपसे प्यार करने लगे!

चूंकि काशीराम साहब से आपकी गहरी दोस्ती थी, उन्होंने आपसे न कह कर आपके बेटे अरशद सिद्दीकी से कहा आजमी साहब अपनी पार्टी(बसपा ) से चुनाव लड़ लें!... 1996 में आजमी साहब बसपा से चुनाव लड़े और अच्छे वोटों से जीत गए! अब लोकसभा को एक विद्वान सांसद मिल चुका था, आपने तमाम अनछुए मुद्दों को सदन में उठाकर अटल बिहारी बाजपेई, एच डी देवगौड़ा जैसे तमाम नेताओं का दिल जीत लिया, खीरी और हरदोई के लिए नवोदय और केंद्रीय विद्यालय पास कराए! इस बीच आपने कई ऐतिहासिक काम कराए, आप सही काम के लिए पार्टी से बंधे नहीं थे!

1998 में पुनः चुनाव हुए अब काशीराम साहब की बात कम चलती थी सो टिकट काट दिया गया!.. मुलायम सिंह यादव जी स्वयं आपसे मिले दो कार्यक्रमों में बड़ी इज्जत दी और लखीमपुर के एक बड़े कार्यक्रम में बिना पूछे बिना बताए शाहाबाद से आपके चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया आपने मना किया कि सपा यहां से नहीं जीत सकती मैं हार जाऊंगा, आपके बेटे ने कहा कोई बात नहीं अब्बा लड़ लो पैसा ही खर्च होगा!

1999 में भी आप किसी दूसरे दल से लड़े सपा की हकीकत आपको पहले से मालूम थी करीब जाकर और देख लिया!

2004 में मायावती जी जान गई कि आजमी साहब ने ही खीरी और हरदोई में बसपा को प्राणवायु दी है तो टिकट का अधिकार इनका है लिहाजा फिर टिकट दिया और आप चुनाव जीते!.. सपा ने आपको हराने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी बाबू खान को आप की टक्कर में लड़ा दिया लेकिन नहीं हरा पाई !... आपके सदन में पहुंचने से ही 2004 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक आयोग बना, विश्वविद्यालयों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की बात हुई, मदरसों के आधुनिकीकरण की बात हुई और शिक्षामित्र की तर्ज पर अध्यापकों की भर्ती के लिए रास्ता खुला!.. सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग बना, गांव गांव तक बिजली पहुंचाने की बात की, सस्ता गल्ला देने की आवाज उठाई.. कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर अटल बिहारी बाजपेई जी से मर्द की तरह हाथ मिलाने को कहा और बहस में उन्हें निरुत्तर कर दिया, बाजपेई जी काफी प्रभावित हुए अपने कमरे में बुलाकर प्रशंसा की!.. अनुच्छेद 341 पर सबसे पहले सदन में आवाज उठाई! आतंकवाद,महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों को हल करने का तरीका भी बताया!.. क्षेत्र के विकास कार्यों में तो रिकॉर्ड कायम कर दिया!.. लोहिया के बाद जनता के मुद्दों पर सबसे ज्यादा बोलने वाले सांसद का गौरव प्राप्त किया!.. सेकुलरिज्म और कम्युनलिज्म का सही अर्थ समझाया और कौन वास्तव में क्या है यह बताया!.. राष्ट्रवाद क्या है और कैसे मजबूत होता है इस पर विचार व्यक्त किए!.. फर्जी एनकाउंटर सरकार क्यों कराती है इस पर सबकी आंखें खोल दी!

2009 में फिर टिकट काटकर खीरी से लड़ाया गया मात्र 4000 वोटों से चुनाव हारने के कारण आवाज सदन में ठहर गई और सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग आज तक वही ठहरा है!

फिर अन्ना आंदोलन से जुड़े... आम आदमी पार्टी बनाने में अहम योगदान दिया संजय सिंह जैसे व्यक्ति को हर तरह की मदद दी, शायद आपके अलावा वहां कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं था, आपके मार्गदर्शन में पार्टी बनी और आगे बढ़ी परंतु जब वह अपनी नीतियों से हटकर तानाशाही की तरफ बढ़ी तो आपने पार्टी छोड़ दी!..और अब कभी चुनाव न लड़ने का इरादा कर लिया!

आपने पेरियार रामा स्वामी नायकर, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों पर किताबें लिखी इसके अलावा राजनीति पर मुसलमानों की सियासत जख्म और उनका इलाज, संप्रदायिकता कुलीन तंत्र की जरूरत, हरिजनों की मुरव्वत व इंसान और देवता जैसी दर्जनों किताबें और सैकड़ों लेख लिखे!.. ईरान की संसद पर हुए हमले पर आपने अपना लेख लिखा तो ईरान में उसका अनुवाद कराकर बटवाया गया आपको वहां भी लोकप्रियता मिली!

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब आपने कहा भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो भाजपा भी चौक गई, योगी जी से कहा अरे आप मुख्यमंत्री बनोगे... तब किसी ने सोचा तक न था!.. लगभग हर चुनाव से पहले परिणाम बता देते थे, 2022 के चुनाव में कहा सपा चाहे सर के बल खड़ी हो जाए 150 का आंकड़ा नहीं पार करेगी !ऐसी ही बात 1991 में आजम खान साहब से भी कही थी!

एनआरसी और सीएए आंदोलन के बाद कुछ लोगों ने पार्टी बनाकर आजमी साहब को उसका नेता चुना आपने उसका नाम पीपुल्स जस्टिस पार्टी रखा, पूछने पर कहा यही फार्मूला है जो सही मायने में समाजवाद (यानी फरीदीवाद और अंबेडकरवाद) लाएगा!..और अभी तक मैं गैरों के झंडे तले रहा हूं अब अपने झंडे में मरूंगा!
उम्र ज्यादा होने के बाद भी हर चुनाव में सक्रिय रहते थे लोगों की मदद करते थे नियमित लेख लिखते थे!.. मैं भी नियमित आपसे मिलता रहता था! बचपन से ही अगर किसी का भाषण पसंद था तो आप थे, फिर किसी का लेख और किताब पसंद आई तो आप हैं, किसी का व्यक्तित्व पसंद आया तो आप हैं, किसी को वास्तविक गुरु और नेता माना तो आप हैं!

मेरे एक मित्र की तबीयत खराब थी मैं उसको लेकर बेचैन था तभी आप की बीमारी की खबर मिली मैं और बेचैन हो गया! दिल्ली आने को सोच ही रहा था कि आप की मौत की खबर मिली जो मेरे लिए एक सदमा जैसी थी, फिर चमत्कार हुआ आपकी सांसे चल पड़ी...आखिर 5 जून सुबह 4:00 बजे सदा के लिए यह चांद डूब गया! मैं परेशान हो गया ग़म में डूब गया, तबीयत खराब हो गई!.. बहुत उम्मीद थी आपसे, आप हमारे बारे में दूर का सोचते थे.. काफी स्नेह करते थे! आप के हजारों शागिर्द हैं आपने सबके लिए कुछ न कुछ सोचा और किया.. आप तो नेता बनाते थे!.. हम आपके विचारों को आगे बढ़ाएंगे, आप अमर हैं क्योंकि आपके विचार जिंदा रहेंगे!.. आप सही मायने में सच्चे इंसान थे, 100% मुसलमान थे और एक विचारक, लेखक, दार्शनिक, इतिहासकार, समाजशास्त्री, स्पष्टवक्ता और राजनीतिज्ञ के साथ जननेता थे! आप नेताओं के नेता थे!.. विभिन्न सरकारों में मंत्री बनने जैसे बड़े-बड़े पदों का ऑफर ठुकरा दिया, सच कहने में आलोचना और तारीफ करने में कभी पीछे नहीं हटे! टिकट, पद किसी चीज का कभी लालच नहीं किया वही किया जो सही हो, जनहित में हो! जाति धर्म का कभी कोई भेद नहीं माना!
( विस्तृत कभी किताब में लिखूंगा आपके बारे में इंशाल्लाह, हालांकि इससे पहले अपनी एक किताब में आपके बारे में लिख चुका हूं जिसे आपने सराहा भी था)

मैं अगर अल्लाह ने चाहा तो चेला (शागिर्द )का हक अदा करूंगा! सब करूंगा जो आपकी सोच थी, आपका नाम जिंदा रखूँगा!

आपका चेला कभी लालची, झूठा, नहीं हो सकता! कर्तव्यहीन, पद टिकट का लोभी, पैसे का पकड़ू, भ्रष्ट, धोखेबाज, फरेबी, वादा खिलाफ, स्वार्थी, सिर्फ अपने लिए जीने वाला और परिवारवादी व जातिवादी नहीं हो सकता!.. आप अमर हैं!

*अब जिंदगी भर उस शख्स की तलाश रहेगी मोबीन!*
*अब हमें अपने अक्स में ही दिखेगा उस्ताद हमारा!*
🌸🌸🌸🤲🙏🤲🌸🌸🌸
आपका शागिर्द - *मोबीन गाज़ी कस्तवी*
9506197546

02/06/2023

पूर्व लोकसभा सांसद मर्दे मुजाहिद इलियास आज़मी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के icu मे एडमिट है आप लोग उनकी सेहत के लिए दुआ करें

जब हम बोलेगे इंकलाब आएगा

  आजमगढ़ उप चुनाव में bsp उम्मीदवार गुड्डू जमाली के पक्छ में  वोटो की अपील करने आरहे है अकबर अहमद डम्पी पूर्व सांसद इलिया...
15/06/2022

आजमगढ़ उप चुनाव में bsp उम्मीदवार गुड्डू जमाली के पक्छ में वोटो की अपील करने आरहे है
अकबर अहमद डम्पी पूर्व सांसद
इलियास आज़मी पूर्व सांसद

01/06/2022

सेक्युलर राजनैतिक दल पर बैठे मुसलमानो को इसी तरह गिराने की कोशिश करती है

01/06/2022

सेक्युलर दलों पर ज़बरदस्ती बैठे मुसलमानो को गिराने की कोशिश करती है

16/05/2022

मध्य प्रदेश के नीमच शहर के दरगाह की दीवार पर मूर्ति स्थापित करने के बाद भीड़ द्वारा कोर्ट मोहल्ला में एक धार्मिक स्थल को आग लगाने के बाद नीमच, मध्य प्रदेश में कर्फ्यू लग गया

भीड़ ने एक धार्मिक स्थल में आग लगाई, मूर्ति स्थापित कर मुसलमानों के घरों पर पथराव किया
न्यूज़ क्लिक पत्रकार द्वारा

03/05/2022

कल #सरायमीर #आजमगढ़ में भयानक ऑक्सिडेंट विडिओ आया सामने
मृतक ईद का सामान लेने निकला था 17 साल उम्र बताई जा रही बीएससी अनीस के सामने सिटी कलेक्शन का बताया जा रही है

27/04/2022

"सुप्रीम कोर्ट "इंसाफ का मंदिर" है
और #मंदिर में, केवल "मंदिर वालों" की सुनवाई हो रही है" ✍️✅
#जहाँगीर_पूरी
#बुलडोजर

भईय्या मुसलमानों की जान माल की हिफाजत के लिये दुआ करने उमरह पर निकले हुए हैं।और साथ में 32 जुम्मन विधायक भी हैं जो उमरे ...
19/04/2022

भईय्या मुसलमानों की जान माल की हिफाजत के लिये दुआ करने उमरह पर निकले हुए हैं।
और साथ में 32 जुम्मन विधायक भी हैं जो उमरे के सारे अरकान पूरा करवाएंगे।😌

फ्लैट के रेट में अब लखनऊ में प्राइम लोकेश  पर घर लेने के लिए संपर्क करे स्थान ओमैक्स सिटी बिजनौर रोड शहीद पथ  कांटेक्ट न...
02/04/2022

फ्लैट के रेट में अब लखनऊ में प्राइम लोकेश पर घर लेने के लिए संपर्क करे स्थान ओमैक्स सिटी बिजनौर रोड शहीद पथ कांटेक्ट नो 9621955858, 9369492892

23/01/2022

शर्मनाक, क्रूर, अमानवीय इंसानियत और कानून के मुंह पर तमाचा। हमारे लखीमपुर खीरी की ये घटना जिसमे एक नाबालिक बच्चे की मोबाइल चोरी के आरोप में मृत्यु। परिवार का आरोप है पुलिस कस्टडी में मार से मृत्यु हुई है। दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो, हम इस परिवार के साथ है इस तरह की घटनाएं समाज में पुलिस का भय उत्पन्न करती है और लोगो का कानून से भरोसा खत्म करती है।

मुलायम सिंह की बहु अखिलेश के छोटे भाई की बीवी अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हुई है
19/01/2022

मुलायम सिंह की बहु अखिलेश के छोटे भाई की बीवी अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हुई है

देश में कोरोना महामारी के बाद हॉस्पिटल की कमी को देखते हुए शकील आज़मी  ने मोहम्मदी की जनता को इलियास आज़मी  चैरिटबल हॉस्पि...
17/01/2022

देश में कोरोना महामारी के बाद हॉस्पिटल की कमी को देखते हुए शकील आज़मी ने मोहम्मदी की जनता को इलियास आज़मी चैरिटबल हॉस्पिटल का शिल्यानस किया उस कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी फिल्म अभिनेता शज़द खान मौजूद थे

14/01/2022

बसपा समर्थक का जनता के नाम पैगाम

14/01/2022

शिवराम गौतम विधानसभा अध्यछ मोहम्मदी लखीमपुर बसपा राष्ट्रीय अध्यछ के जन्म दिन पर जनता के नाम सन्देश

14/01/2022

दिनेश पाल जिला महा सचिव बसपा लखीमपुर बसपा राष्ट्रीय अध्यछ के जन्म दिवस पर सम्बोधन

07/01/2022
07/01/2022
हाउस ड्राइवर कतर के लिएसैलरी 1200+200सऊदी लाइसेंस 1400+200कतर लाइसेंस 1700+200कांटेक्ट 9369492892
13/11/2021

हाउस ड्राइवर कतर के लिए
सैलरी 1200+200
सऊदी लाइसेंस 1400+200
कतर लाइसेंस 1700+200
कांटेक्ट 9369492892

जब हम बोलेगे इंकलाब आएगा

सऊदी  पैकेज के लिए संपर्क करेंMob 9369492892
03/11/2021

सऊदी पैकेज के लिए संपर्क करें
Mob 9369492892

जब हम बोलेगे इंकलाब आएगा

31/10/2021

#आज़म न सही #आज़मी आए है
इस बार बकरा 🐐 न मिला ,तो मेंढक🐸 पकड़ लाए है !!
जय अखिलेश जय जवानी जय यदुवंशी

30/09/2021

आज दिनांक 29 सितम्बर, 2021 को शाहाबाद, हरदोई के पूर्व सांसद श्री इलियास आज़मी जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आ...

23/09/2021

बहुत ही अदब के साथ उलेमा हज़रत से Tariq shamim साहेब का सवाल

20/09/2021

Samajwadi Party के नये नये नेता बने पुराने शायर @शज़ादा कलीम एक मज़दूर अपने दो हज़ार के लिए दो महीने से दर दर भटक रहा है मांगने पार्टी धमकिया मिल रही बेचारे मज़दूर को

09/09/2021

मीर जफ़र “हैदराबादी ”क़ौम मिल्लत की गुजरात जेल से क्यादत करवाएगा

09/09/2021

हैदराबाद के कायदे मिल्लत को उत्तरप्रदेश मे अतीक अहमद जैसा माफिया ही मिला था जिससे हमारी रहबारी करायेगे
गुजरात जेल मे बंद अतीक को मुस्लमान मदरसा कांड मे कभी माफ़ नहीं कर सकते
हैदराबादी नवाब साहेब को जवाब देना ही पड़ेगा
आपका का राजनितिक आका कौन है

09/09/2021

Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen के असदउद्दीन ओवैसी युथ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाज़िम अली का ओवैसी पर आरोप मुस्लमान क्यों ओवैसी को वोट दे

08/09/2021

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muslim express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muslim express:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All

You may also like