E-Bhojpuri Sansar

E-Bhojpuri Sansar भोजपुरी संसार पत्रिका का डीजिटल स्वरूप।
(1)

30/03/2024

आज मैंने किसी को नमस्कार किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
क्या भविष्य में मुझे उन्हें नमस्कार करना चाहिए। बताइए ना प्लीज़।

पिछले 20 सालों में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली रवि किशन की फ़िल्म महादेव का गोरखपुर को .!                           भोजपुरी फिल्...
29/03/2024

पिछले 20 सालों में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली रवि किशन की फ़िल्म महादेव का गोरखपुर को .!

भोजपुरी फिल्मों के बदलते इतिहास की पटकथा लिखी जा चुकी है, और यह पटकथा लिखी है मेगास्टार रवि किशन की फ़िल्म महादेव का गोरखपुर ने । पिछले दो दशकों में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड इस फ़िल्म में तोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है । अभी रिपोर्ट लिखे जाने तक कलेक्शन डिटेल में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जब से भोजपुरी सिनेमा का यह तीसरा दौर शुरू हुआ है तब से लेकर अबतक इतनी बड़ी ओपनिंग किसी भी फ़िल्म को नहीं मिल पाई थी , और यह कारनामा महादेव का गोरखपुर ने कर दिखाया है । देशभर में लगभग 200 सिनेमाघरों और अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फ़िल्म ने भोजपुरी और हिंदी भाषा मे अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है , और अभी इसे तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होना बाकी ही है । फ़िल्म मुख्यतः भोजपुरी भाषा मे ही बनी है और इसे अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा । महादेव का गोरखपुर भोजपुरी फ़िल्म इतिहास में अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म बनने की राह पर चल पड़ी है । यह एक ऐसी पहली भोजपुरी फ़िल्म भी बन गई है जिसकी डबिंग करके दक्षिण भारत की भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है । फ़िल्म को मिली बड़ी ओपनिंग पर खुशी व्यक्त करते हुए इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता मेगास्टार रवि किशन कहते हैं कि अब दर्शकों के अंदर बदलाव आ चुका है और भोजपुरी फ़िल्म मेकर्स को इस बदलाव को समझना होगा। आप जब अच्छी फिल्में बनाएंगे तो महादेव की कृपा से लोग फ़िल्म देखने जरूर आएँगे । हमने एक बेहतरीन कहानी के ऊपर फ़िल्म बनाई और आज इस फ़िल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार से हम अभिभूत हैं । हम आगे भी इसी तरह से और प्रयास करेंगे और हमें उम्मीद है कि आगे भी दर्शक हमें इसी तरह से प्यार और आशीर्वाद देते रहेंगे ।
रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन्स और वाया फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महादेव का गोरखपुर के लेखक हैं साई नारायण वहीं फ़िल्म का निर्देशन किया है मशहूर निर्देशक राजेश मोहनन ने । सिनेपोलिस द्वारा देश विदेश में बड़े पैमाने पर रिलीज की जा गई इस फ़िल्म को अमेरिका के 12 थियेटरों में भी रिलीज किया गया है । महादेव का गोरखपुर फ़िल्म के निर्माता हैं प्रितेश शाह और सलिल शंकरन , वहीं फ़िल्म के सह निर्माता हैं अरविंद सिंह व अमरजीत दहिया, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शंकर नारायण। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं अरविंद सिंह, संगीत निर्देशन किया है अगम अग्रवाल और रंजिम राज ने । इस फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं अखिलेश राय । यह जानकारी रवि किशन के निजी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

27/03/2024

रूसल बाड़ी मन से अबकी फगुआ में
बोलत बाड़ी टन से अबकी फगुआ में।
साड़ी, लूगा लड़िकन के जामा-कुरता
धऽ लेली उ सन से अबकी फगुआ में।
सोऽचत बानी रंगिये दी ऊपर से नीचे
अइठल बाड़ी तन से अबकी फगुआ में।
सुनिके दुइये दिन के छुट्टी ऊ बोलली
फगुआ खेली धन से अबकी फगुआ में।
मान-मनउवल कइला पर ऊ घन्टा भर
खेले लगली दन से अबकी फगुआ में।
- मनोज श्रीवास्तव

इतिहास में पहली बार रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर अब हिंदुस्तान के साथ-साथ अमेरिका में भी रिलीज हो रही है 29 मार्च...
19/03/2024

इतिहास में पहली बार रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर अब हिंदुस्तान के साथ-साथ अमेरिका में भी रिलीज हो रही है 29 मार्च से।

भोजपुरी, हिंदी , तमिल , तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में बनी मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर के रीलीजिंग की घोषणा हो गई है । मेगास्टार रवि किशन अभिनीत ये फ़िल्म आगामी 29 मार्च से एकसाथ देश विदेश में प्रदर्शन को पूरी तरीके से तैयार है । ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यरूप से भोजपुरी में बनी किसी फिल्म को इतने बड़े व्यापक रूप में पैन इंडिया के साथ साथ विदेशों में भी रिलीज करने की तैयारी हो रही है । अभी हाल फिलहाल इस फ़िल्म को बिहार में 72 , उत्तरप्रदेश में 52, पश्चिम बंगाल और आसाम के 23 थियेटर में सिनेपोलिस द्वारा रिलीज किया जा रहा है , इस फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्मी क्रिटिक्स का कहना है कि अपने रीलीजिंग के समय तक यह फ़िल्म सम्भवतः 500 थियेटर में रिलीज हो सकती है , जिसकी प्लानिंग सिनेपोलिस द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है। आप सभी ने इस दुनिया में पर्दे पर भगवान के भक्त तो बहुत देखे होंगे लेकिन असल ज़िन्दगी में किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सरेआम खड़े होकर हर हर महादेव का उद्घोष करने वाले स्टार सिर्फ इकलौते रवि किशन ही हैं । रवि किशन फ़िल्म जगत से लेकर संसद भवन तक मे हर जगह अपने आराध्य को याद करते हुए जय जयकार करते रहते हैं। उसी शिवभक्त मेगास्टार रवि किशन की एक बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर अब थियेटर में व्यापक रूप से प्रदर्शित होने जा रही है । आगामी लोकसभा चुनावों में महादेव भक्त रवि किशन इसबार पुनः गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में भी हैं। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि गोरखपुर वास्तव में शिव जी की ही नगरी है और इस फ़िल्म में महादेव प्रभु की जिस तरह से भक्ति स्तुति की गई है वो अवर्णनीय है । फ़िल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । जिसमें महादेव की गोरखपुर के प्रति आस्था भी बखूबी दिखाई गई है । महादेव का गोरखपुर एक बेहद ही शानदार फ़िल्म बनी है और इसमें दर्शकों को भरपूर आनंद भी मिलेगा । ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि किसी भोजपुरी फ़िल्म को रीलीजिंग के लिए इतना बड़ा बैनर सिनेपोलिस सामने आया है । इसे एक सकारात्मक संदेश और बेहतरीन पहल के रूप में भविष्य में देखा जाएगा।
रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन्स और वाया फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महादेव का गोरखपुर के लेखक हैं साई नारायण जिनकी लिखी फ़िल्म का निर्देशन किया है दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक राजेश मोहनन ने । सिनेपोलिस द्वारा रिलीज की जा रही इस फ़िल्म के सेटेलाईट राइट्स जी टीवी नेटवर्क ने पहले ही खरीद लिया है । रवि किशन अभी संसद के साथ साथ फिल्मी बाजार में भी हॉट केक बने हुए हैं, अभी हाल फिलहाल उनकी कुछ प्रदर्शित फिल्मों/वेबसिरिज ने तहलका मचाया हुआ है । अभी उनके अभिनय में आमिर खान प्रोडक्शन की फ़िल्म लापता लेडीज और नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेबसिरिज मामला लीगल है ने पब्लिक में जमकर सुर्खियां बटोरीं हैं । दोनों ही फिल्मों में रवि किशन के काम की जमकर तारीफ पब्लिक और फिल्मी क्रिटिक्स ने किया है । इसलिए भी दर्शकों को उम्मीद है कि यह फ़िल्म महादेव का गोरखपुर भी उनकी बेहतरीन फ़िल्म ही होगी और इसके प्रति भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है । महादेव का गोरखपुर फ़िल्म के निर्माता हैं प्रितेश शाह और सलिल शंकरन , वहीं फ़िल्म के सह निर्माता हैं अरविंद सिंह, अमरजीत दहिया, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शंकर नारायण। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं अरविंद सिंह, संगीत निर्देशन किया है अगम अग्रवाल और रंजिम राज ने । इस फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं अखिलेश राय । यह जानकारी रवि किशन के निजी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

मेरे मित्र भाई निशीथ जोशी के संपादन में देहरादून से नवोदय टाइम्स का उत्तराखण्ड संस्करण प्रारंभ हो गया। यह अत्यंत आनंद का...
18/03/2024

मेरे मित्र भाई निशीथ जोशी के संपादन में देहरादून से नवोदय टाइम्स का उत्तराखण्ड संस्करण प्रारंभ हो गया। यह अत्यंत आनंद का विषय है। इसके लिए हार्दिक बधाई❤️ Nisheeth Joshi

मित्रों यह श्रीनगर, कश्मीर के लाल चौक पर चुपके से खिंची गई तस्वीर है। अब वहाँ तिरंगा 🇮🇳 दिखाई देता है और चाहे जितनी तस्व...
14/03/2024

मित्रों यह श्रीनगर, कश्मीर के लाल चौक पर चुपके से खिंची गई तस्वीर है। अब वहाँ तिरंगा 🇮🇳 दिखाई देता है और चाहे जितनी तस्वीर खिचिये। जय हिन्द 🇮🇳

आज मैं सैयद खेलडी गाँव अलवर राजस्थान की पहाड़ियों पर हूँ। आपको यहीं से नमस्कार 🙏।
06/03/2024

आज मैं सैयद खेलडी गाँव अलवर राजस्थान की पहाड़ियों पर हूँ। आपको यहीं से नमस्कार 🙏।

महात्मा गांधी संस्थान, मारीशस में संबोधित करते हुए। चित्र पुरानी है पर न भूलने वाला है ये पल।🙏।
04/03/2024

महात्मा गांधी संस्थान, मारीशस में संबोधित करते हुए। चित्र पुरानी है पर न भूलने वाला है ये पल।🙏।

दिल्ली में आज मित्रों ने ज़ोरदार स्वागत किया।
27/02/2024

दिल्ली में आज मित्रों ने ज़ोरदार स्वागत किया।

स्मृति : मेरे परिवार के मध्य जो बुज़ुर्ग शख़्स बैठें हैं वह एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। इन्हें कोटिशः नमन।यदि आप इन...
08/02/2024

स्मृति : मेरे परिवार के मध्य जो बुज़ुर्ग शख़्स बैठें हैं वह एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। इन्हें कोटिशः नमन।यदि आप इन्हें जानते हैं तो कृपया नाम बताइये?

विनम्र श्रद्धांजलि-
14/01/2024

विनम्र श्रद्धांजलि-

दीपिका चिखलिया और अनूप जलोटा ''हिन्दुत्व'' लेकर आ रहे हैं मास्क टीवी ओटीटी पर .!                      " हिंदुत्व " यह सु...
13/01/2024

दीपिका चिखलिया और अनूप जलोटा ''हिन्दुत्व'' लेकर आ रहे हैं मास्क टीवी ओटीटी पर .!

" हिंदुत्व " यह सुनते ही जो आपके मन मस्तिष्क में पहला ख्याल आता है वही आपका हिंदुत्व के प्रति लगाव साबित करता है । इस हिंदुत्व के बल पर इस देश मे ना जाने कितने लोगों की रोजी रोटी भी चल रही है तो कोई इस हिंदुत्व को दिनरात अपशब्द बोलकर भी सुर्खियों में रहना चाहता है। इसी हिंदुत्व की असली ताकत को जनमानस के बीच लेकर आने का एक सार्थक प्रयास मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा किया गया है । जिसे जल्द ही दर्शकों तक पहुँचाया जाएगा। टीवी धारावाहिक रामायण से ''हिंदुस्तान'' के हर घर मे अपनी खास पहचान बना चुकी दीपिका चिखलिया उर्फ रामायण की सीता हिंदुत्व का अलख जगाने हर घर में जल्द ही दस्तक देने वाली हैं । आगामी कुछ दिनों में जल्द ही यह हिंदुत्व मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा । जिसमें दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा जैसी शख्सियतें हिंदुत्व की ताकत बताते हुए नज़र आएंगे ।

आमतौर पर हमारे देश भारत मे हिंदुत्व की बात करना भी कुछ लोगों को सांप्रदायिकता लगती है जबकि वही लोग दिन रात किसी अन्य धर्म की टोपी पहने अपने आप को सेक्युलर साबित करते रहते हैं । यह इस देश की विडंबना ही कही जाएगी कि जिस देश मे 110 करोड़ हिन्दू वास करते हैं उसी देश मे हिंदुत्व के बारे में बात करना अपराध कैसे हो गया यह भी समझ से परे ही है । अब इसी परिपाटी के टूटने का समय आ चुका है और हिंदुत्व अब हर घर मे शान से अपनी पहचान उजागर करने को तैयार है । इसी हिंदुत्व का अलख जगाने मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा , रामानंद सागर की रामायण से घर घर माता सीता के रूप में हिंदुत्व का अलख जगा चुकी दीपिका चिखलिया बहुत जल्द ही मास्क टीवी ओटीटी पर प्रसारित होने वाले हिंदुत्व में नजर आएंगे ।

इस हिंदुत्व की बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि हमने तो उस दौर में हर घर मे भगवान और हिंदुत्व को पहुंचाया था जिस दौर में भारत मे सेक्युलरिज्म चरम पर था। अब तो ख़ैर हालात भी उतने मुश्किल नहीं रहे । हमें गर्व होना चाहिए अपनी हिंदुत्व वाली संस्कृति पर। यह वसुधैव कुटुम्बकम वाली परंपरा है और हमें अपनी हिंदुत्व वाली परम्परा का निरंतर निर्वहन करते रहना है ।

इस हिंदुत्व के ट्रेलर में एक जगह अनूप जलोटा का सम्वाद सबको अपनी ओर आकर्षित करता है कि दुनिया मे बाकी धर्मों की छोड़ो ,जब हम हिन्दू हैं और यदि हम इस देश से निकाले गए तो यहाँ से विस्थापित होने के बाद क्या दुनिया मे दूसरा कोई दूसरा देश है जो हमें शरण दे सके ? जहाँ हम जाकर स्वेच्छापूर्वक रह सकें ? यह सवाल उन सबके लिए करारा तमाचा है जो यह कहते आये हैं कि हिंदुत्व की बात करना बेमानी है । इस मसले पर खुद अनूप जलोटा बताते हैं कि हाँ हमारे द्वारा फ़िल्म में बोला गया सम्वाद भले ही फिल्मी है लेकिन यह वास्तविकता में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना फ़िल्म में ।

फ़िल्म हिंदुत्व के निर्देशक करण राजदान ने एक सवाल के जवाब में बताया कि हमारे पास जब इस विषय को लाया गया तभी हमने निर्णय ले लिया था कि इस विषय पर हम दुनिया के सामने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाकर लाएंगे । हिंदुत्व सिर्फ हमारी फ़िल्म नहीं है , यह 110 करोड़ हिंदुओं की पीड़ा और संवेदना है । जब हम अपने ही देश में हिंदुत्व की बात नहीं करेंगे तो क्या दुनिया के उन 56 देशों में जाएंगे जहाँ की काफिरों को उनका मजहब नहीं स्वीकारने पर सर कलम करने का फतवा जारी किया जाता है ? हिंदुत्व हमारी असली पहचान है , और इसे ज़िंदा रखना ही होगा ।

टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व के निर्माता हैं चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट । इस हिन्दुत्व के निर्देशक हैं करण राजदान । फ़िल्म में श्वेता राज के लिखे गीत पर संगीत दिया है रवि शंकर ने ,जिन्हें सुरों में पिरोया है दलेर मेहदी, अनूप जलोटा, मधुश्री, दिव्या कुमार, और मास्टर सलीम ने । इस हिंदुत्व के कलाकार हैं, आशीष शर्मा , सोनारिका भदौरिया, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव । चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट बताती हैं कि बहुत अरसे बाद देश मे एक ऐसी फिल्म आ रही है जिससे कि हमारे पूरे समाज को गर्व होगा । इस देश मे सबकी बात होती आई है लेकिन कोई हिंदुत्व की बात नहीं करता था, अब हमारे देश मे हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रतीक श्री राम का मंदिर भी बन रहा है और अब देश मे बहुत जल्द ही हर घर मे हिंदुत्व की भी बात होगी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर प्रेजेंट करना अद्भुत कदम है -पाखी हेगड़े ।             ...
09/01/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप को टूरिस्ट प्लेस के तौर पर प्रेजेंट करना अद्भुत कदम है -पाखी हेगड़े ।

हमारा देश भारत विविधताओं से परिपूर्ण है और यहाँ एक से बढ़कर एक सांस्कतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधनों का जबरदस्त तालमेल है । हमारी संस्कृति और प्राकृतिक संरचनाओं का अद्भुत तालमेल इतना जबरदस्त है कि यदि यह अपनी सम्पूर्णता को दुनिया के सामने लेकर आये तो इसे निहारने के लिए सारी दुनिया के पर्यटक हमारे यहां आने लगे । यह बात अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने मुम्बई में एक समारोह में कही। उन्होंने भारतीय संस्कृति और यहां की प्राकृतिक समृद्धि को इंगित करते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे आइलैंड्स किसी भी विदेशी पर्यटन स्थल से किसी भी मायने में कमतर नहीं हैं । हमें बस जरूरत है यहां की खूबियों को पहचानने की और इसे दुनिया के सामने लाने की । हमारे देश मे तो प्रकृति ने इतनी बेहतरीन संरचनाये बनाई हैं कि हमारे यहां तीनो ऋतुएँ पाई जाती हैं और हर ऋतु में आपको अलग अलग जगहों पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक नज़ारे देखने को मिलेंगे । हमारे लक्षद्वीप में प्रकृति का इतना अद्भुत नज़ारा है कि यह सिर्फ आइसलैंड का समूह नहीं लगता बल्कि यह एक पुरातन परंपरा का जीवंत उदाहरण है जिसे आज भी वहाँ के लोगों ने जीवंत रखा हुआ है । यह विरासत लक्षद्वीप के लोगों की भावनाओं का प्रमाण है । इसे हम जाकर देखकर, इसकी अद्भुत सुंदरता को खुद में संजोकर भी अपनेआप को गौरवशाली महसूस करेंगे । हम यही चाहते हैं कि हमारे देश मे मौजूद ऐसे ऐसे पर्यटन स्थलों को हम बढ़ावा दें जिससे लोग अपने देश का पैसा देश मे ही खर्च कर खुद के देश को समृद्ध करें । हमें अपनी विरासत को अलग अलग रूप में दुनिया के सामने लाना होगा। हम अपने प्रधानमंत्री जी की लक्षद्वीप यात्रा से काफी प्रभावित हैं , और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यहां जाने का मौका मिलेगा । Sanjay Bhushan

मेगास्टार रवि किशन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का टीज़र 12 जनवरी को होगा रिवील .!        फ़िल्म जगत के भगवान ...
09/01/2024

मेगास्टार रवि किशन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का टीज़र 12 जनवरी को होगा रिवील .!

फ़िल्म जगत के भगवान के भक्त तो बहुत देखे होंगे लेकिन किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर हर हर महादेव का उद्घोष करने वाले सिर्फ इकलौते रवि किशन ही हैं । रवि किशन फ़िल्म जगत से लेकर संसद भवन तक मे हर जगह अपने आराध्य को याद करते हुए जय जयकार करते रहते हैं। उसी शिवभक्त मेगास्टार रवि किशन की एक बहुप्रतीक्षित फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का टीज़र 12 जनवरी को रिलीज़ के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि इस फ़िल्म में महादेव शिव जी की जिस तरह से भक्ति स्तुति की गई है वो अवर्णनीय है । फ़िल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । जिसमें महादेव की गोरखपुर के प्रति आस्था भी बखूबी दिखाई गई है । महादेव का गोरखपुर एक बेहद ही शानदार फ़िल्म बनी है और जल्द ही फ़िल्म दर्शकों तक भी पहुचाई जायेगी ।

आम्रपाली दुबे की म्यूज़िकल फ़िल्म माँ भवानी से फिर से फ़िल्मी जगत में धमाका करने आ रहे हैं अभय सिन्हा , पंकज तिवारी व रजन...
28/12/2023

आम्रपाली दुबे की म्यूज़िकल फ़िल्म माँ भवानी से फिर से फ़िल्मी जगत में धमाका करने आ रहे हैं अभय सिन्हा , पंकज तिवारी व रजनीश मिश्रा।

कहते हैं कि जब इंसान के मन मस्तिष्क में तनाव होता है तो कई बार उसे दवाओं से नहीं बल्कि संगीत की धुन से आराम मिलता है , इसे शायद म्यूज़िकल थेरेपी भी कहते हैं । कुछ इसी प्रकार के ही संगीत बनाने वाले जब आपके किसी फ़िल्मी प्रोजेक्ट को अपना सर्वस्व सौंप कर समर्पित हो जाएं तो फिर क्या कहना!भोजपुरी फ़िल्म इतिहास में पहली बार प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता अभय सिन्हा, सबसे बड़े संगीतकार सह निर्देशक रजनीश मिश्रा और जानी मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की तिकड़ी एक नए म्यूज़िकल फ़िल्म में फिर से एक साथ नज़र आयेंगे। अभय सिन्हा इस फ़िल्म को प्रेज़ेनटर हैं, जबकि इसके निर्माता हैं पंकज तिवारी । फ़िल्म की शूटिंग आज से मड आइलैंड के ममता बंगलों में शुरू हुई है । "माँ भवानी" इस फ़िल्म के टाइटल से ही ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फ़िल्म अपने विषय में दैवीय शक्ति की उपासना कर रही है लेकिन वास्तव में इस फ़िल्म में क्या है यह तो सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। हाई बजट की इस फ़िल्म की सबसे खास बात यह है कि इसके हर सीक्वेंस को संगीत के माध्यम से पिरोया गया है और इसके गीत संगीत को भी विशेष तौर पर हर सीन शॉट के हिसाब से ढाला गया है ।
यह पहली बार है की "यशी फ़िल्मस के बैनर तले किसी फ़िल्म में आम्रपाली दुबे लीड में अभिनय कर रही हैं। इसके बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे कहती हैं कि मैं बहुत ही समय से यशी फ़िल्मस की किसी फ़िल्म को लीड करना चाहती थी, इस इंडस्ट्री का यह सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है और अभय जी, पंकज जी इस इंडस्ट्री के सबसे पुराने मेकर्स में शुमार हैं, रजनीश जी एक बेहतरीन संगीतकार के साथ सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं , इन्होंने लंदन से लेकर हिंदुस्तान तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है , इनके साथ काम करने का मौक़ा बहुत संघर्षों के बाद ही नसीब होता है और फिर हमें तो लीड करने का मौका मिला है, इसमें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगी। यह फ़िल्म मेरे फ़िल्मी कैरियर की सबसे बड़ी फ़िल्म साबित होगी।
आज से इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू होने पर फ़िल्म के लेखक, निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा कहते हैं कि हमने फ़िल्म के गीत संगीत का काम पूरा कर लिया था और यह चाहते थे कि साल के आखिर में कुछ बहुत बड़ा धमाका करें, तो इससे बड़ा अवसर और क्या हो सकता था। हम यशी फ़िल्मस की इस बड़ी सगीतमय फिल्म माँ भवानी की शूटिंग आम्रपाली जी के संग करना शुरू कर दिए हैं । आगे इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में ही एक महीने तक चलने वाली है । हम पूरी फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में ही करने वाले हैं । हम एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं जिसमें गीत संगीत के साथ बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर फोकस किया गया है ।
विदित हो कि इस फ़िल्म की मेकिंग में करोड़ो रूपये खर्च होंगे , जहाँ एक तरफ बेहतरीन गीत संगीत बनाया गया है वहीं इस फ़िल्म में तगड़ा एक्शन भी आपको देखने को मिलेगा । एक संगीत प्रधान विषय, जिसमें एक बेहतरीन एक्शन का भी स्कोप हो और उसमें भी तगड़ा इमोशन का डोज़ हो ऐसी फ़िल्म भला कौन मिस करना चाहेगा ।
इस फ़िल्म को लेकर इस फ़िल्म के प्रेजेंटर निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं कि हम एक ऐसी फ़िल्म बनाना चाहते थे कि जिसमें हमारी अभिनेत्री ही फ़िल्म को लीड करे लेकिन उसे महिला प्रधान जैसा टाइटल ना मिले। उसके लिए सालों की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद इस कहानी को हमने फ़िल्म के लिए अप्रूव किया । आज हमारी इस फ़िल्म में अभिनेत्री ही सबकुछ है और आपको इस फ़िल्म को देखने के बाद अपनी संस्कृति पर गर्व होगा, यह लगेगा कि आप एक बेहतरीन कन्टेन्ट के साथ बेहतरीन मेकिंग वाली अच्छी भोजपुरी फ़िल्म का आनंद उठा रहे हैं । यह फ़िल्म ऐतिहासिक फ़िल्म होगी।
फ़िल्म मां भवानी के सारे राइट्स अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में ही बिक चुके हैं। यह पहली बार ही है जब किसी भोजपुरी फ़िल्म के राइट्स प्री-प्रोडक्शन स्टेज में बिक चुके हों, क्योंकि यहां तो फ़िल्म बनने के कई कई सालों तक मेकर्स को उचित मूल्य नहीं मिल पाते। फ़िल्म माँ भवानी के निर्माता पंकज तिवारी ने बताया कि फ़िल्म में आम्रपाली दुबे के साथ स्मृति सिन्हा, अवधेश मिश्रा, अनिता रावत और खुशबू यादव भी अभिनय करते नज़र आएंगे। यह सारी जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला द्वारा मुंबई से दी गयी है।

खेसारी और उदित नारायण के साथ काम कर चुके संगीतकार मुन्ना दुबे के मुम्बई आवास में हुई लाखों रुपये की भयँकर चोरी .!       ...
28/12/2023

खेसारी और उदित नारायण के साथ काम कर चुके संगीतकार मुन्ना दुबे के मुम्बई आवास में हुई लाखों रुपये की भयँकर चोरी .!

सारी दुनिया को अपनी संगीत की धुन पर नचाने वाले संगीतकार मुन्ना दुबे के साथ एक भयंकर अनहोनी हो गई है । मुन्ना दुबे के मुम्बई आवास पर बीते दिनों चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखों की नकदी , गहने समेत कई महंगे आइटम लेकर चंपत हो गए । इस बावत संगीतकार मुन्ना दुबे ने मुम्बई के गोरेगाँव थाने में FIR ( 0774/2023) दर्ज कराया है जिसमें घटना से सम्बन्धित शिकायत की गई है । मुन्ना दुबे मुम्बई के गोरेगाँव स्थित मोतीलाल नगर 1 में पहाड़ी गोरेगाँव में रहते हैं । पिछले 19 तारीख को वे रात्रि में घर पर नहीं थे , वापस जब वे 20 दिसम्बर को घर पर पहुँचे तो घर की हालत देखकर सन्न रह गए । उनकी सोने की तीन अंगूठी, दो चेन समेत 50, 000 नकद और टाइटन की घड़ी समेत कई आइटम घर से मिसिंग मिले । घर की स्थिति देखकर उन्हें चोरी के बारे में पुलिस में रिपोर्ट करने का निर्णय लिया और गोरेगाँव पुलिस चौकी में चोरी की घटना के बारे में fir दर्ज कराया ।
विदित हो कि मुन्ना दुबे बॉलीवुड , भोजपुरी , और मराठी में एक जाने माने गायक संगीतकार हैं । उनके द्वारा कम्पोज किये गए कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं , वे आज भी भोजपुरी , और हिंदी फिल्मों में गीत संगीत लगातार दे रहे हैं । मूल रूप से मुन्ना दुबे बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं । अपने गीत संगीत में रुचि के चलते उन्होंने पटना , बनारस में भी काफी दिनों तक गीत संगीत से लोगों का मनोरंजन किया था , फिर उन्होंने इस फील्ड में कैरियर को बड़ा आयाम देने के लिए मुम्बई का रुख किया और आज वे बड़े संगीतकार के रूप में फ़िल्म जगत में जाने जाते हैं।

मित्र जहाँ भी हो तुम्हें कोटिशः नमन 🙏
25/12/2023

मित्र जहाँ भी हो तुम्हें कोटिशः नमन 🙏

23/12/2023

कृपया फॉलो एवं शेयर करें। Manojnama Manoj Srivastava Manoj Bhawuk Mauritius

स्वतंत्रता सेनानियों को कोटिशः नमन 🙏
19/12/2023

स्वतंत्रता सेनानियों को कोटिशः नमन 🙏

कोटिशः नमन-
18/12/2023

कोटिशः नमन-

सलमान खान और खेसारी लाल यादव के साथ अभिनय कर चुके फिल्म अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई में निधन दिल का दौरा पड़ने से   ...
18/12/2023

सलमान खान और खेसारी लाल यादव के साथ अभिनय कर चुके फिल्म अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई में निधन दिल का दौरा पड़ने से .!

बॉलीवुड और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों फिल्में कर चुके मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का मुम्बई के कांदिवली में उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लगभग 72 साल के थे और विगत 46 सालों से फ़िल्म जगत में सक्रिय थे । बृजेश त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान , सलमान खान, रजनीकांत सहित तमाम बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था । भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के दोनों दौर को काफी नजदीक से देखा और महसूस किया था । उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी, रवि किशन , दिनेश लाल यादव , पवन सिंह व खेसारी लाल यादव सहित तमाम लोगों के साथ काम किया था । उनके अचानक यूँ हीं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है । उनके निधन पर फ़िल्म अभिनेता सह गोरखपुर से सांसद रवि किशन कहते हैं कि बृजेश त्रिपाठी जी के साथ हमने लगभग 100 फिल्में किया था ।
फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला बृजेश त्रिपाठी के इस असामयिक निधन से काफी दुःखी हैं , वो कहते हैं कि बृजेश त्रिपाठी जी हमारे सबसे खास लोगों में शुमार थे, उन्होंने हमें शुरुआती दिनों से प्रोत्साहित किया था उनका चले जाना भोजपुरी फ़िल्म जगत से एक युग के चले जाना है । मैं विशेष तौर पर उनके निधन से आहत हूँ । ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को स्वर्ग से सर्वोच्च सम्मान से सुशोभित करें ।

फ़िल्म फ़िदा का आइटम सॉंग प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया!                   बनारस और आसपास के लोकेशन्स...
02/12/2023

फ़िल्म फ़िदा का आइटम सॉंग प्रदीप पाण्डेय चिंटू और नीलम गिरी पर फिल्माया गया!

बनारस और आसपास के लोकेशन्स पर आजकल फ़िल्म फिदा की शूटिंग बड़े ही जोर शोर से जारी है, अभी कुछ दो तीन दिन पहले ही फ़िल्म का फाइट सीक्वेंस शूट किया गया था जिसमें बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के जाने माने फाइट मास्टर एस मल्लेश ने एक्शन मास्टर का काम किया था । और अब इस फ़िल्म के गानों की शूटिंग की जा रही है । बीती रात फ़िल्म के आइटम नम्बर की शूटिंग की गई जिसमें अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ मे अभिनेत्री नीलम गिरी के ऊपर बेहद ही प्यारा आइटम नम्बर शूट किया गया । इस गाने की कोरियोग्राफी सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने किया है । अभिनेत्री नीलम गिरी ने बताया कि यह एक बेहतरीन फ़िल्म बन रही है और हमारे ऊपर फिल्माया गया गाना भी बहुत जबरदस्त बना है । चिंटू ने बेहद संजीदगी से इस फ़िल्म को निभाया है और आज जो गाना शूट हुआ उसमें कानू मुखर्जी ने बहुत बेहतरीन स्टेप के साथ हमलोगों को परफॉर्म कराया है । कुल मिलाकर निर्देशक दिनकर कपूर एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं ।
रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । प्रोडक्शन हेड हैं आशीष दुबे, कला पक्ष देख रहे हैं अमर गुप्ता ,लाइन प्रोड्यूसर हैं सिद्धांत सिंह । फ़िल्म फिदा आर्टिस्ट की बात किया जाए तो प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव ,आरोही रावत ,नीलम गीरी , राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह ,सनी ओझा ,वैष्णवी चावला,स्वैगी सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

नवाबों की नगरी लखनऊ में आज आखिरी बार यश कुमार ने डिम्पल सिंह से कहा " देखो मगर प्यार से " .!               भोजपुरी फ़िल्म...
02/12/2023

नवाबों की नगरी लखनऊ में आज आखिरी बार यश कुमार ने डिम्पल सिंह से कहा " देखो मगर प्यार से " .!

भोजपुरी फ़िल्म जगत के डायनेमिक स्टार यश कुमार की आगामी फिल्म देखो मगर प्यार से की शूटिंग कल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरी हो गई । लगभग 1 महीने से लखनऊ और इसके आसपास चली शूटिंग में एक खूबसूरत त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों पर आधारित फिल्म का रैप अप कल सुबह ही हो गया। यश कुमार इस फ़िल्म में श्रुति राव व डिम्पल सिंह के साथ त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धों में उलझे हुए नज़र आएंगे। वैसे भी आमतौर पर यश कुमार लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं तो अब देखना यही है कि इस फ़िल्म में वे किस प्रकार के त्रिकोणीय प्रेम सबन्धों को उजागर करने वाले हैं ।
आलम ब्रदर्स द्वारा बन रही भोजपुरी फ़िल्म देखो मगर प्यार से का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही मुम्बई में शुरू होने वाला है । चूंकि फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही थी , इसलिए इस फ़िल्म में नावबियत की झलक भी आपको बखूबी देखने को मिलेगी । यश कुमार अभिनीत इस फ़िल्म में उनके को स्टार हैं श्रुति राव,डिम्पल सिंह, अनूप अरोरा,जय प्रकाश, नीलम पांडेय,विजय गोस्वामी, कादिर शेख, राज द्विवेदी,फारुख अंसारी,दिनेश लहरी, कलामुद्दीन, प्रभा यादव,भारत सिंह । रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म देखो मगर प्यार से के निर्देशक हैं महमूद आलम, यह फ़िल्म एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्धो पर आधारित फिल्म है। यश कुमार को केंद्रबिंदु में रखकर लिखी गई कहानी इनके इर्दगिर्द ही घूमती रहती है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस तरह की कहानी में निर्देशक यश कुमार को किस प्रकार से संतुलन दे पाते हैं। फ़िल्म देखो मगर प्यार से की कहानी लिखा है एस के चौहान व संदीप कुशवाहा ने, फ़िल्म के गीत जाहिद अख्तर प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं जिन्हें संगीतब्द्ध किया है प्रमोद गुप्ता ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफी किया है मण्डल ने ।

हम आ भोजपुरी स्टार रवि किशन (ई फोटो आठ बरिस पहिले के ह, आज फेसबुक इयाद करउलस ह ll Manoj Srivastava  Manojnama  @फ़ॉलोअर्...
02/12/2023

हम आ भोजपुरी स्टार रवि किशन (ई फोटो आठ बरिस पहिले के ह, आज फेसबुक इयाद करउलस ह ll Manoj Srivastava Manojnama @फ़ॉलोअर्स Media Charcha

प्रदीप पांडेय चिंटू एक प्रशिक्षित फाइटर की तरह एक्शन कर रहे हैं - फाइट मास्टर एस मल्लेश .!                 उत्तरप्रदेश क...
01/12/2023

प्रदीप पांडेय चिंटू एक प्रशिक्षित फाइटर की तरह एक्शन कर रहे हैं - फाइट मास्टर एस मल्लेश .!

उत्तरप्रदेश के बनारस में इनदिनों फ़िल्म फिदा की शूटिंग जोर शोर से जारी है । बनारस के नवीन मंडी पहड़िया में फ़िल्म का फाइट सीन शूट हुआ । यहाँ के स्थानीय मेयर ने आज क्लैप शॉट के साथ शूटिंग की शुरुआत कराई । मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि बनारस जैसे जगह पर फिल्मों की बहुतायत मात्रा में शूटिंग से यहां रोजगार के मौके बढ़े हैं और यहां के युवाओं में फिल्मों के प्रति सकारात्मक क्रेज बढ़ा है । प्रदीप पांडेय चिंटू द्वारा फाइट सीन की शूटिंग देखकर फ़िल्म के फाइट मास्टर एस मल्लेश ने कहा कि इसी तरह के युवाओं के द्वारा सकारात्मक फिल्मों के करने से युवाओं में कुछ नया कर गुजरने का जोश पनपता है । भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चिंटू जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं उससे आजकल के युवाओं को सीखना चाहिए । मल्लेश ने कहा कि उन्होंने दक्षिण भारत से लेकर हिंदी फिल्म जगत में कई बड़े बड़े अभिनेताओं से एक्शन कराया है , लेकिन इस मामले में युवा प्रदीप पांडेय चिंटू की लर्निंग पावर बहुत जबरदस्त है । चिंटू फाइट के हर सीक्वेंस को बेहद आसानी से समझ जा रहे हैं । हमें इनके साथ काम करके बहुत ही मजा आ रहा है । एस मल्लेश एक बहुत ही बड़े स्तर के एक्शन मास्टर हैं । उन्होंने हिंदी से लेकर दक्षिण भारत की कई बड़ी फिल्मों में अपने एक्शन से लोहा मनवाया है । उन्होंने बताया कि फिदा एक रोमकॉम फ़िल्म के साथ साथ एक्शन से भी लबरेज है । इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू एक त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्ध में पड़े हैं जो कि फाइट का कारण बनता है । आजकल फ़िल्म फिदा के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग ही बनारस में चल रही है ।
रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशन कर रहे हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म फिदा का लेखन किया है वीरू ठाकुर ने , वहीं संगीत निर्देशन किया हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन ने । फ़िल्म का छायांकन कर रहे हैं देवेंद्र तिवारी । फ़िल्म फिदा में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव , आरोही, राजवीर सिंह राजपूत , सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय , नमिता पांडे, विवेक सिंह , सनी ओझा , वैष्णवी भी मुख्य भूमिका में हैं तथा बाकी सहयोगी कलाकर भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं । .bhushan1

जिन्होंने कहा "हम नहीं सुधरेंगे" उन्हें ठिकाने लगाने ले जा रही चाँदनी सिंह .!                      किसी भी इंसान से यदि ...
01/12/2023

जिन्होंने कहा "हम नहीं सुधरेंगे" उन्हें ठिकाने लगाने ले जा रही चाँदनी सिंह .!

किसी भी इंसान से यदि गलती हो जाती है तो सामने वाला उसे सुधरने का एक मौक़ा अवश्य ही देता है , अब यदि उस मौक़े का फ़ायदा उठाकर सामने वाला सुधर गया तब तो ठीक अन्यथा जो सुधरने का मौक़ा दे सकता है वो इंसान आपको निबटाना भी अच्छी तरह से जानता है । ऐसे ही एक वाक़ये में चाँदनी सिंह के पीछे भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने करीब दर्जन भर लोग पड़े हुए थे, चाँदनी सिंह के मना करने के बाद भी जब ये लोग नहीं माने और बोलने लगे की "हम नही सुधरेंगे" तब चाँदनी सिंह ने सबको एक साथ सर पर उठाया और बाँस के खँचोले में लेकर उनको निबटाने चल दी । दरअसल निर्माता आनन्द रूँगटा की फ़िल्म हम नही सुधरेंगे का फ़र्स्ट लुक पोस्टर आज जारी किया गया जिसमें अभिनेत्री चाँदनी सिंह अपने माथे पर सबको उठाए लेकर जा रही हैं । उनके इस खँचोले मे पड़े सभी कलाकारों के चेहरों की भाव भंगिमाएं भी भिन्न भिन्न रूप में दिख रही हैं । कोई मुस्कुरा रहा है, तो कोई कुटिल मुस्कान लिए हुए है , किसी के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं तो कोई सहमा हुआ सा लगता है । निर्माता आनन्द रूँगटा ने फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को लेकर कहा कि जब हमने फ़िल्म की परिकल्पना किया था तभी हमने सोंच लिया था कि कहीं से भी इसको कॉपी पेस्ट जैसा नहीं रखेंगे , हम ऑरिजनल कन्टेन्ट लेकर आएंगे और कुछ नया करेंगे तो फिर हम पोस्टर पर किसी अन्य को कैसे कॉपी कर सकते हैं । इसको लेकर फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी ने यह कहा कि हमने यूनिक कॉन्सेप्ट लिया है तो इसके फ़र्स्ट लुक को भी यूनिक रखना ही हमारा कर्तव्य था। इसको देखकर आप फ़िल्म की कहानी के बारे में सिर्फ प्रिडिक्शन कर सकते हैं, वास्तविकता के लिए आपको फ़िल्म के रीलीजिंग का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा । यह एक क्रिएटिव आइडिया है, और हमलोगों ने जीजान लगाकर इस फ़िल्म को बनाया है । उम्मीद करते हैं कि फ़र्स्ट लुक लोगों को पसन्द आएगा । फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार में हुई है । फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है ।
फ़िल्म निर्माता आनन्द रूँगटा के रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे का निर्देशन किया है निर्देशक सुनील मांझी ने,इस फ़िल्म के लेखक हैं पिंकू दुबे, फ़िल्म हम नही सुधरेंगे के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्थानी व संदीप साजन ने जिसका संगीत निर्देशन किया है जाने माने संगीतकार मधुकर आनन्द व ओम झा ने। फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के नृत्य निर्देशक हैं रिक्की गुप्ता, छायांकन किया है सरफराज खान ने , फ़िल्म के कलाकार हैं चांदनी सिंह, संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कृष भैया ,कुंवर सुधीर सिंह।, वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, गजेंद्र व प्रमोद चोखानी । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे हास्य कलकारों को समेटे इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं । .bhushan1

बनारस की गलियों में आज से खुलेआम रितेश पाण्डेय करने जा रहे हैं भ्रष्टाचार .!                                            ...
28/11/2023

बनारस की गलियों में आज से खुलेआम रितेश पाण्डेय करने जा रहे हैं भ्रष्टाचार .!

"भ्रष्टाचार" इस शब्द के सुनते ही इंसान के मनः मस्तिष्क में कई प्रकार की बातें घुमड़ने लगती हैं, लगता है कि जैसे कोई आपके बगल से कुछ चुरा ले गया और आप टुकुर टुकुर देखते ही रह गए । ऐसे में इंसान अपनी सुध बुध खो देता है । क्योंकि जहाँ जहाँ भ्रष्टाचार होता है वहां इंसानियत जिंदा नहीं रह पाती । अब रितेश पाण्डेय जैसे मंझे हुए कलाकार भी जब इस भ्रष्टाचार का शिकार हो सकते हैं तो फिर बाकी आम इंसान कि तो बात ही क्या करना । भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में उनका साथ देने आ रही हैं प्राप्ति शुक्ला । अभी विगत दिनों में ही उनका एक पोस्टर वायरल हुआ था जिसमें रितेश पाण्डेय एक स्कूटी पर बैठे हुए चेहरे पर तनाव लेकर जा रहे थे और पीछे पूरी भीड़ उनके पीछे पड़ी हुई नज़र आ रही थी । दरअसल में उस दिन रितेश पाण्डेय की आगामी फिल्म भ्रष्टाचार का फर्स्टलुक पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिसकी शूटिंग आज से बनारस में शुरू हो रही है । फर्स्टलुक पोस्टर पर रितेश पाण्डेय स्कूटी पर बैठे थे और उनके चेहरे पर तनाव साफ साफ देखा जा रहा था , वहीं बैकग्राउंड में काफी भींड़ और आगजनी की तस्वीरें दिखाई दे रही थीं। यह देखकर ही लग रहा था कि फ़िल्म में काफी हो हंगामा होने वाला है । अब देखते हैं कि वास्तव में इस फ़िल्म में किस प्रकार का भ्रस्टाचार होने जा रहा है और रितेश पाण्डेय किस कदर इस भ्रष्टाचार से निबट रहे हैं। क्योंकि आज 23 नवम्बर से उनकी भ्रस्टाचार की लड़ाई बनारस में शुरू हो गई है । फ़िल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है जो लगभग एक महीने तक चलेगी ।
यशस्वी फ़िल्म क्रिएशन व यशस्वी इंफ्राहाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म भ्रष्टाचार के निर्माता हैं संजय गुप्ता । वहीं संजय गुप्ता के लिखे इस भ्रष्टाचार का निर्देशन कर रहे हैं एच एस पवन । फ़िल्म के गीत लिखे हैं सन्तोष पूरी व आशुतोष तिवारी ने जिन्हें संगीत से सजाया है सन्तोष पूरी व अजय वर्मा ने । जिनके बनाये संगीत पर नृत्य निर्देशन करने वाले है लक्की विश्वकर्मा । रितेश पांडेय सङ्ग इस फ़िल्म में प्राप्ति शुक्ला, संजय पाण्डेय विनीत विशाल, अयाज़ खान, अजय पाठक व शान चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं। शांति प्रोडक्शन के ( तहत ) सहयोग से इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में किया जाएगा जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं । इस भ्रष्टाचार के प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं अजय पाठक । सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं विजय यादव , इपी हैं जुबेर शाह व बृजेश टाइगर। कला पक्ष देख रहे हैं राम कुमार व प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला ।

Address

15-A, Smart Village, Vinay Nagar, Krishna Nagar
Lucknow
226023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when E-Bhojpuri Sansar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to E-Bhojpuri Sansar:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Magazines in Lucknow

Show All

You may also like